Category: India

  • अब बिना Train टिकट के SL में करें सफर – TTE और प्रशासन कोई नहीं रोकेगा आपको..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे के ऐसे कई नियम हैं जो लोगों को पता ही नहीं होते हैं, ऐसे ही एक नियम के बारे में हम यहां आज चर्चा कर रहे हैं. इस नियम के अनुसार आप रेलवे के स्‍लीपर कोच या एसी कोच में बड़े आराम से यात्रा कर सकते हैं. सिर्फ आपके पास कोई भी सरकारी आइडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए यानी कि आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी. हालांकि यह नियम बहुत पुराना है, लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता तक नहीं होता है. टीसी आपसे इस स्थिति में किसी भी तरह का कोई भी जुर्माना नहीं वसूल सकेगा, .

    बस टीसी को दिखा दें ये SMS

    बस टीसी को दिखा दें ये SMS : आपके मोबाइल नम्बर पर सीट और बर्थ नंबर का मैसेज है और टिकट कंफर्म है तो फिर रेलवे इसे वैलिड टिकट मानता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी होती है जैसे एसएमएस (SMS) उन्हीं यात्रियों के मामले में वैध रहता है, जिन्होंने आईआरसीटीसी (IRCTC) या ऑनलाइन टिकट को बुक कराया हो. जिन लोगों ने काउंटर से टिकट खरीदा है, उन्‍हें यह सुविधा नहीं मिलती है.

    काउंटर टिकट ( Counter Ticket ) वाले फिर क्‍या करें?

    काउंटर टिकट ( Counter Ticket ) वाले फिर क्‍या करें? अगर आपने काउंटर से टिकट खरीदा है और आपके पास टिकट नहीं है, तो यात्री को कुछ शर्त पूरी करने पर यात्रा करने की अनुमति दे दी जाती है. उस शख्‍स को टीसी के सामने ये बात साबित करनी होगी कि वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट को खरीदा है. हालांकि, उसके बाद भी उस यात्री की समस्‍या खत्‍म नहीं होती है. उसे टिकट का दाम और जुर्माना भी देना पड़ता है. इसके अलावा यह बात भी जान लीजिए कि यदि टिकट एयर कंडीशन वाले क्लास का है तो GST अलग से वसूला जाएगा.

    E-टिकट ( E-Ticket ) कब से हुआ लागू?

    E-टिकट ( E-Ticket ) कब से हुआ लागू? आज के समय में E-टिकट (e-ticket) से भी काम चल जाता है, लेकिन किसी जमाने में ऑनलाइन टिकट खरीदने पर भी प्रिंट आउट की मांग कर दी जाती थी यानी जिस यात्री के पास प्रिंट आउट नहीं होता था. उसे बेटिकट माना जाता था और उस पर फिर चालानी कार्रवाई भी होती थी. साल 2012 में रेल मंत्री ममता बनर्जी के समय E-टिकट वालों के लिए टिकट का प्रिंट आउट ऑप्‍शनल कर दिया यानी अगर आपके पास प्रिंट आउट नहीं भी है तो भी आपको कोई दिक्‍कत नहीं आने वाली है.

    [rule_21]

  • भारत ने कर दिया खेला – रूस से सस्ते में तेल खरीद कर अमेरिका को महंगे में बेच रहा..


    डेस्क : रूस से तेल की खरीद पर रोक लगाने के बाद अमेरिका ने देश में तेल की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए भारत की तरफ रुख किया है. मार्केट सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल ऑयल ट्रेडर्स Vitol और Trafigura दोनों ने भारतीय रिफाइनरी नायरा एनर्जी से 10 से 15 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से एक-एक कार्गो वैक्यूम गैस ऑयल (VGO) भी खरीदा है.

    अगर सूत्रों की मानें तो दिसंबर में यह कार्गो भारत के वादीनार पोर्ट से अमेरिका या यूरोप जायेगा. VGO एक प्रकार का कच्चा तेल है जिससे गैसोलिन और डीजल से बनाया जाता है. इससे पहले Aframax tanker Shanghai Dawn ने भी Reliance इंडस्ट्रीज के जामनगर पोर्ट से कम से कम 80 हजार टन VGO खरीदा था. यह खेप अक्टूबर माह के अंत में या नवंबर माह की शुरुआत में अमेरिका पहुंचा था.

    पिछले साल की तुलना सप्लाई कई गुना बढ़ी :

    पिछले साल की तुलना सप्लाई कई गुना बढ़ी : पिछले साल की तुलना में इस साल भारत ने अमेरिका को बहुत ही अधिक मात्रा में वैक्यूम गैस oil की आपूर्ति की है. मई 2021 में जहां अमेरिका ने भारत से सिर्फ एक कार्गो VGO खरीदा था. वहीं, इस साल 2022 अमेरिका ने अभी तक कई खेप कार्गो VGO ऑयल खरीद चुका है.

    [rule_21]

  • अब जेल से बाहर आएंगे राजीव गांधी के हत्यारे – सुप्रीम कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश


    डेस्क : सुप्रीम कोर्ट ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित 6 आरोपियों को रिहा करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि दोषियों के जेल में अच्छे आचरण के कारण रिहाई का आदेश दिया जा रहा है। इससे पहले मई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पाने वाले दोषी पेरारिवलन को भी रिहा करने के आदेश दिये थे।

    शुक्रवार को यह बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या करने के सभी 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश भी दिये। इन्हीं दोषियों में नलिनी और आरपी रविचंद्रन भी शामिल हैं जिन्होंने राजीव गांधी की हत्या साजिश रची थी।

    राजीव गांधी की हत्या के सभी 6 दोषियों के बारे में यह फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने टिप्पणी की कि जेल में बंद दोषियों एस नलिनी, जयकुमार, आरपी रविचंद्रन, रॉबर्ट पियास, सुथेंद्रराजा और श्रीहरन के अच्छे आचरण के चलते जेल से रिहा किया जाता है। जेल में उनका आचरण अच्छा पाया गया और उन सभी ने जेल में रहने के दौरान विभिन्न क्षेत्र में डिग्रियां भी हासिल की थी।

    एक दोषी की भी पहले हो चुकी है रिहाई :

    एक दोषी की भी पहले हो चुकी है रिहाई : न्यायालय ने कहा कि तमिलनाडु कैबिनेट भी 9 सितंबर 2018 को दोषियों की रिहाई की सिफारिश कर चुकी है। गौरतलब यह है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हमले की जांच के बाद 7 लोगों को दोषी पाया गया। जिसमें एक दोषी पेरारिवलन को मौत की सजा सुनाई गयी थी लेकिन, मई महीने में उसे भी सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई के आदेश दे दिये थे।

    [rule_21]

  • Irfan Pathan ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की बोलती की बंद – कह दी दिल चुभने वाली बात..


    डेस्क : T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद टीम इंडिया स्वदेश वापस लाैट आई है, लेकिन हार पर चर्चा जारी है. इसी बीच ट्विटर पर इरफान पठान का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें इरफान पठान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खिंचाई कर रहे हैं. असल में, इरफान पठान पाक पीएम के एक ट्वीट के जवाब में लिखते हैं, कि आपका ध्यान अपने देश को बेहतर बनाने पर नहीं है.

    आपको बता दें कि भारत की हार के बाद पाक पीएम शरीफ ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, ”इस रविवार को 150/0 बनाम 170/0 के बीच मुकाबला है.” पीएम शरीफ के इस ट्वीट में ये लिखा गया था कि भारतीय टीम को जिन दो टीमों ने 10 विकेट से हराया उनके बीच रविवार को फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पिछले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 152/0 का स्कोर बना कर हराया था, बीते गुरुवार को इंग्लैंड ने 170/0 का स्कोर बनाया और भारत से जीत कर T20 फाइनल में पहुंचे थे.

    इरफान पठान ने लिखा- आपमें हममें यही फर्क है :

    इरफान पठान ने लिखा- आपमें हममें यही फर्क है : इरफान पठान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के इसी ट्वीट पर दो दिन बाद जवाब देते हुए लिखा, “आपमें और हममें फर्क है. हम आपकी खुशी से खुश हैं और आप दूसरे की तकलीफ से. इसलिए खुद के देश को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है.” इससे पहले भी इरफान पठान ने लिखा था, “पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ‘ग्रेस’ वो आपके बस की बात नहीं है

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब ट्रेन में जिंदगीभर करें फ्री में सफर, नही लगेगा कोई रूपए, जानें – कैसे ?


    Indian Railway : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं पेश की है। रेलवे से कम पैसों में अधिक दूरी तय कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेन सफर मुफ्त में की जा सकती है। बतादें कि यात्रियों को यह सुविधा पिछले 74 सालों से मिल रही है। लेकिन आज भी इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है तो आइए आज ट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    इन रूटों से गुजरती है ट्रेन

    इन रूटों से गुजरती है ट्रेन

    इस रेलवे ट्रेन का नाम ‘भगड़ा-नंगल ट्रेन’ है। यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चलती है। यह ट्रेन भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा नंगल से भाखड़ा के बीच चलाई जाती है। अगर आपका भी भाखड़ा-नंगल डैम घूमने का प्लान है तो आप इस ट्रेन में फ्री में सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

    ट्रेन की सीट है मनमोहक

    ट्रेन की सीट है मनमोहक

    इस ट्रेन में रोजाना करीब 800 यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन में सफर के दौरान रास्ते में कई छोटे-छोटे गांव होते हैं जहां लोग सफर करते हैं। इसमें कर्मचारी, पर्यटक और स्कूली छात्र भी यात्रा करते हैं। यह ट्रेन डीजल इंजन से चलती है। इस ट्रेन में एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। इसका इंजन एक बार चालू होने के बाद भाखड़ा से वापस आने के बाद ही बंद होता है। इसके अंदर बैठने के लिए लकड़ी के बेंच भी हैं।

    ट्रेन का टाइम -टेबल

    ट्रेन का टाइम -टेबल

    [rule_21]

  • Train Ticket खो जाए तो न हों परेशान – रेलवे देता है डुप्लीकेट टिकट, जानें – कैसे मिलेगा?


    Indian Railway : भारत में रोजाना लाखों लोग रेल में सफर करते हैं. इसीलिए रेल को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है. इंडियन रेलवे कम किराए में लोगों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाता है. लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए तो आज यह भारतीयों का सबसे पसंदीदा साधन भी है. रेलगाड़ी में यात्रा करने के लिए टिकट लेना अनिवार्य है. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी जुर्माना भी भरना पड़ता है. बहुत से रेलयात्रियों के साथ ऐसा भी होता है कि वो टिकट तो लेते हैं, लेकिन वो गुम हो जाता है.

    अगर आपका भी रेल टिकट कही खो जाए तो आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. टिकट गुम होने पर रेलवे यात्री को डुप्‍लीकेट टिकट भी जारी करता है. अलग-अलग श्रेणी के लिए डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने के नियम और फीस भी अलग-अलग हैं. टिकट गुम होने पर सबसे पहले यात्री को टिकट चेकर के पास जाना चाहिए और उसे टिकट गुम होने की सूचना भी देनी चाहिए. यात्री टिकट काउंटर पर जाकर भी डुप्‍लीकेट टिकट (Duplicate Rail Ticket) बनवा सकता है.

    देनी होगी ये फीस

    देनी होगी ये फीस

    मनीकंट्रोल वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने की प्रक्रिया को बड़े विस्‍तार से बताया गया है. डुप्‍लीकेट टिकट को बनवाने के लिए यात्री को पैसे देने पड़ते हैं. सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के लिए डुप्लीकेट टिकट आपको 50 रुपये में मिल जाएगा. इनसे ऊपर की श्रेणी के लिए के डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने के लिए आपको 100 रुपये तक देने होंगे. अगर रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कंफर्म टिकट गुम हो जाता है तो किराये का 50 प्रतिशत भुगतान करना होता है.

    [rule_21]

  • माता सीता और भगवान राम पर Vikas Divyakirti ने कह दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस..


    Vikas Divyakirti : देश में कई यूपीएससी की तैयारी कराने वाली संस्था है। लेकिन आज सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस के मालिक, शिक्षक और सभी अभ्यर्थियों के चहेते विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti ) विवादों में घिर गए हैं। विवाद उनके एक वीडियो क्लिप वायरल होने पर हुआ है। उन्हें लोगों के आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

    इस वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti ) द्वारा श्री राम और माता सीता से जुड़े कुछ बात अपने बच्चों को कहा जा रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। लोगों का आरोप है कि श्री राम और माता सीता का अपमान विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti ) ने किया है। वहीं एक ऐसा तबका भी सोशल मीडिया पर मौजूद है जो इनका जमकर समर्थन कर रहे हैं।

    विकास दिव्यकीर्ति के (Vikas Divyakirti ) समर्थको का कहना है कि इस वीडियो के कुछ हिस्सों को वायरल किया जा रहा है जबकि पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया। विकास दिव्यकीर्ति इस वीडियो में जो कह रहे हैं वह ग्रंथ में अंकित है। इस बात को मेंशन भी उन्होंने किया। लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचकों ने सिर्फ शुरुआत के कुछ सेकंड काटकर वीडियो वायरल कर दिया।

    ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेंडिंग करने लगा। वहीं शाम के समय उनके समर्थन में उतरे लोग ट्विटर पर धमक पहुंचे और #isupportvikashdivyakriti ट्रांडिंड 1 नंबर पर करने लगा। समर्थकों का कहना है कि वीडियो के कुछ हिस्सों को चलाया गया है जो की बात पूरा ना होने की वजह से आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है। लेकिन उस शब्द के अगले ही पल विकास दिव्यकीर्ति ने यह कहा है कि इस ग्रंथ में इस बात को कहा गया है और यह उनका कहना है। बल्कि वीडियो में कहा देखा जा सकता है कि उन्होंने साफ-साफ कहा है कि ये कवियों का मानना है।

    [rule_21]

  • BJP के कई नेता अब निर्दलीय से लड़ेंगे चुनाव? टिकट नहीं मिलने से हैं नाराज..


    न्यूज डेस्क : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर बवाल मची हुई है। भाजपा के बड़े संख्या में कार्यकर्ता और कुछ नेता नाराज चल रहे हैं। जिनमें से कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

    पार्टी की ओर से 160 कैंडीडेट्स की घोषणा की गई है, हालांकि 22 और उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। बता दें कि बड़ोदरा बागोरिया विधानसभा सीट के लीडिंग विधायक मधु श्रीवास्तव ने बगावत कर लिया है। इन्होंने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं भाजपा ने इसी पर अश्वनी पटेल को टिकट दिया है।

    राधनपुर और गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों की बात करें तो भाजपा ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, क्योंकि माना जा रहा है कि अगर वह राधनपुर से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को दोबारा टिकट देती है तो स्थानीय नेता और पूर्व विधायक इसका विरोध करेंगे।

    इसके अलावा मेहसाणा निर्वाचन क्षेत्र से मुकेश द्वारकादास पटेल को मैदान में उतारने का पार्टी नेतृत्व का निर्णय भी कई लोगों को रास नहीं आया। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जसुभाई पटेल ने समर्थकों से परामर्श करना शुरू कर दिया है और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।

    सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

    सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

    वहीं महुवा के मौजूदा विधायक आर.सी. मकवाना के कार्यकतों में काफी रोष है, उनके विधायक को टिकट न मिलने पर इस्तीफा दिया। बोटाद निर्वाचन क्षेत्र से घनश्याम विरानी को नामित करने के पार्टी के फैसले का सैकड़ों नेता विरोध कर रहे हैं। गणपत कजारिया और सैकड़ों समर्थक गांधीनगर में पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय पहुंचे और सौरभ पटेल को फिर से टिकट देने के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे हैं।

    भाजपा ने कमिटी के सदस्यों का किया गठन

    अब बीजेपी उत्तल पुथल को शांत करने के लिए कंट्रोल कमिटी के सदस्यों का गठन कर ली है। मेरी जानकारी के मुताबिक भावनगर में गोहिल राजपूत पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं इसकी वजह यह बताई जा रही है कि क्षेत्र से पार्टी राजपूती मितवा रुको नामांकित नहीं की है।

    [rule_21]

  • अब चीन की बोलती बंद करेगी Indian Railway – सीमावर्ती क्षेत्र से भूटान तक बिछेंगी पटरियां..


    Indian Railway : देश के उत्तर पूर्वी भाग में रेल नेटवर्क के विस्तार में इंडियन रेलवे जुटा है. इसके लिए इंडियन रेलवे नॉर्थ ईस्ट तक पटरियां बिछाने की योजना भी बना रहा है. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा तक सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ने हुए पटरियां बिछाने की योजनाए बना रहा है. न्यूज एजेंसी ANI में एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे का प्लान है पड़ोसी देश भूटान तक रेलवे ट्रैक बिछाने का ताकी इन इलाकों में पहुंच को भी आसान किया जा सके.

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे चीन की सीमा पर भालुकपोंग से तवांग साथ ही सिलपाथर से अलॉन्ग वाया बामे तक रेलवे लाइन भी बनेगी. यह रेलवे लाइन तैयार होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों को भी जोड़ेंगी. इंडियन रेलवे की माने तो रेलवे ने परियोजनाओं के लिए स्थान सर्वेक्षण का भी काम जोर-शोर से शुरू कर दिया है. आपको बता दें, कि रेलवे लाइन के निर्माण हो जाने से इन क्षेत्रों का सामरिक महत्व काफी बढ़ जाएगा. क्योंकि रेलवे के जरिए ही सीमावर्ती क्षेत्रों तक काफी कम समय में पहुंचा जा सकता है.

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने रेलवे को लेकर यह बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन की ओर से अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर क्षेत्रों में नई रेलवे परियोजनाओं के निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है. इस नयी योजना के तहत भालुकपोंग से तवांग और सिलापाथर से अलॉन्ग वाया बामे रेलवे लाइन बिछाने की भी योजना है.

    जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि भारत का चीन के साथ सीमा विवाद लगा हुआ है. ऐसे में यहां रेलवे लाइन के होने से इलाके का सामरिक महत्व और बढ़ जाएगा और कनेक्टिविटी में भी आसानी होगी. यह रेलवे लाइन कम समय में सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने का काम करेगी.

    [rule_21]

  • Nitin Gadkari ने कहा – देश के आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का ऋणी..


    डेस्क : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आर्थिक सुधारों के जरिए देश को नई दिशा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंगलवार को प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिए देश उनका हमेशा ऋणी है। नितिन गडकरी ने यहां आयोजित ‘TIOALपुरस्कार 2022’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों ने भारत को एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया।

    ‘भारत देश मनमोहन सिंह का ऋणी’ :

    ‘भारत देश मनमोहन सिंह का ऋणी’ : उन्होंने पोर्टल ‘Taxindiaonline’ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ”उदार अर्थव्यवस्था के कारण देश को एक नई दिशा मिली। उसके लिए देश मनमोहन सिंह का ऋणी है।” नितिन गडकरी ने मनमोहन की नीतियों से 90 के दशक में महाराष्ट्र की सड़कों के लिए पैसे जुटाने में मिली मदत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की तरफ से शुरू किए गए आर्थिक सुधारों की वजह से वह महाराष्ट्र के मंत्री रहने के दौरान इन सड़क परियोजनाओं के लिए धन जुटा पाए थे।

    ‘देश को हैं उदार आर्थिक नीति की जरूरत’ :

    ‘देश को हैं उदार आर्थिक नीति की जरूरत’ : नितिन गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को एक उदार आर्थिक नीति की जरूरत है जिसमें गरीबों को भी लाभ पहुंचाने की मंशा हो। उन्होंने कहा कि उदार आर्थिक नीति किसानों एवं गरीबों के लिए ही है। उन्होंने उदार आर्थिक नीति के माध्यम से देश का विकास करने में चीन को एक बेहद अच्छा उदाहरण बताया। नितिन गडकरी ने भारत के संदर्भ में कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए देश को अधिक पूंजीगत निवेश की भी जरूरत होगी।

    [rule_21]