Category: Indian Cricket Team

  • टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli की बहन ने लिखा इमोशनल पोस्ट


    भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर गुरुवार को खत्म हो गया. इस मुकाबले के बाद स्टेडियम में मौजूद तमाम भारतीय खिलाड़ी और फैंस बेहद निराश और भावुक दिखाई दिए. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहन ने इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है.

    सेमीफाइनल में मिली करारी हार-

    सेमीफाइनल में मिली करारी हार- भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां 13 नवंबर को उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने क्रमशः 80 और 86 रनों की पारी खेली और दोनों ही नाबाद पवेलियन लौटे.

    विराट की बहन ने शेयर किया यह पोस्ट-

    विराट की बहन ने शेयर किया यह पोस्ट- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के शेयर की है. अपनी इस स्टोरी में उन्होंने विराट और भारतीय टीम के लिए एक खास संदेश लिखते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने अपने भाई की तारीफ करते हुए टीम का भी हौसला बढ़ाया है. भावना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आपने अपना वहां सर्वश्रेष्ठ दिया, फीनिक्स की तरह उभरकर आप सामने आए, हमें आप पर गर्व है. हम ऐसी स्थिति में टीम का और ज्यादा समर्थन करते हैं, क्योंकि हमें पता है कि मुश्किल वक्त में हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए.”

    जमकर बोला कोहली का बल्ला-

    जमकर बोला कोहली का बल्ला- भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई हो, लेकिन विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने 6 पारियों में कोहली ने कुल 296 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रही. इसी के साथ विराट कोहली टी20 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

    [rule_21]

  • Arshdeep Singh: इस कीर्तिमान से महज 4 विकेट दूर है अर्शदीप सिंह, इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए तरसते है गेंदबाज


    Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इस युवा गेंदबाज ने सबका दिल जीत लिया है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. अगर अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में 4 और विकेट लेते हैं तो वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ वह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड-

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अर्शदीप सिंह चार मुकाबलों में 9 विकेट चटका चुके हैं. 6 नवंबर को जिम्बाब्वे में के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर वह 4 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे-

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे- अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो, उनके नाम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 13 विकेट हो जाएंगे. और वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. टी20 क्रिकेट विश्वकप के एक सीजन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम है. साल 2007 में उन्होंने 12 विकेट झटके थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर इरफान पठान है. उन्होंने साल 2007 में इरफान पठान ने 10 विकेट लिए थे.

    [rule_21]

  • T20 WC : टीम मैनेजमेंट पर Mohammed Shami ने दिया बड़ा बयान, बोले- “टीम से बाहर था लेकिन..


    Mohammed Shami : एक साल के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टी20 टीम में वापसी की है. वर्ल्ड कप 2022 के लिए शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. वापसी करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हाल ही में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन मानसिक रूप से तैयार थे. साथ ही शमी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और उनके बीच अच्छा संवाद बना रहा.

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका-

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका- 32 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammad Shamj) ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला यूएई में हुए वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. जिसके बाद यह तय किया गया कि वह टेस्ट और वनडे मुकाबले ही खेलेंगे. जसप्रित बुमराह के फैक्चर, दीपक चहर को लगी चोट और युवा गेंदबाज आवेश खान की खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट को टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए शमी को वापस बुलाना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, “यह सब तैयारी पर निर्भर करता है. टीम मैनेजमेंट हमेशा आपको तैयार रहने के लिए कहता है.”

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी-

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी- मोहम्मद शमी ने बताया, “जब टीम को आप ही आवश्यकता होगी, आपको बुलाया जाएगा और आपको हमेशा से तैयार रहने के लिए बताया जाता है. अगर आपने मेरी वीडियो देखे हो तो मैंने कभी अभ्यास नहीं छोड़ा था. मैं लगातार अभ्यास कर रहा था.” इंग्लैंड दौरे के बाद से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से शमी हिस्सा नहीं ले पाए.
    मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट के अनुकूल ढलना हमेशा आसान नहीं होता है. यह निर्भर करता है कि टीम से आपका तालमेल कितना है. मैं पिछले टी-20 विश्वकप के बाद से ही टी20 खेल रहा हूं. और यह सही है कि एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास की जरूरत होती है. इसके साथ ही अभ्यास बनाए रखना भी जरूरी है.”

    [rule_21]

  • पंत-द्रविड़ ने लगाए ठुमके, ऑस्ट्रेलिया में Team India ने जमाया रंग, Video वायरल


    Team India: T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 4 दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है. हाल ही में अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, हेड कोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौज मस्ती करते, घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल-

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल- BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट पहने हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन (Paddy Opton) ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है.

    टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस पूरे वीडियो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि इस वीडियो में आप भारतीय बल्लेबाज को अपनी कमर पर हाथ रख डांस करते हुए देख सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) बॉल गेम खेलते हुए अधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल अपने अलग अंदाज से इस वीडियो को खास बना रहे हैं. इन सब पलों से अलग हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है.

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला:

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला: बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है. इस मुकाबले को इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है. यह मुकाबला इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ खेलना है. वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.

    [rule_21]

  • T-20 World Cup : भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा – बुमराह के बिना भी खतरनाक है भारत की गेंदबाजी


    T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. इस साल टीम इंडिया भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बिना वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जो पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट बेहद खतरनाक है.

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप-

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर(Sanjay Bangar) का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों को अपनी बल्लेबाजी रणजीत पर दोबारा विचार करने पर मजबूर करेगा उन्होंने कहा कि बुमराह के अनुपस्थिति में उन्हें उम्मीद है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी या फिर दीपक चहर उनकी कमी को पूरा कर सकेंगे.

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर –

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर – स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘लाइव क्रिकेट’ में बात करते हुए संजय बांगर ने कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम से बुमराह के अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को एक लचीले गेंदबाज से भी वंचित किया जाएगा, जो टी20 वर्ल्ड कप के खेल के किसी भी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा,“तो भारत को के लिए एक बड़ा झटका लेकिन फिर भी एक की जगह दूसरे खिलाड़ी को बेहतर बनाने का मौका है. उम्मीद है कि शायद उनकी जगह दीपक चाहर और अर्शदीप ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में एक छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं.”

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए है Jasprit Bumrah


    ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

    एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,“जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी समय है. हमें इंतजार करना चाहिए और जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहना चाहिए.”

    इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से वह एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी उनके फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. दर्द की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं.

    बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह तय नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं और अगर जाते हैं तो क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेल पाने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं.

    [rule_21]

  • Bumrah और Jadeja हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI


    टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी बदल जाएगी. आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 पर जो टीम इंडिया को ट्रॉफी जिता सकते हैं.

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI-

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI- भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे और के तौर पर भारतीय टीम नंबर पांच पर हार्दिक पांडे को बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती हैं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज और खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है वही नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षय पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अक्षय पटेल गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देगें.

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका-

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका- स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. चहल के पास लेग स्पिन गेंदबाज़ी की वेरिएशंस है. वह विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हषर्ल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

    [rule_21]