Category: IPL

  • क्या भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में लेना चाहिए हिस्सा? Ravi Shastri ने दिया यह जवाब


    Ravi Shastri : कई क्रिकेट फैंस और क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी विदेशी लीग में हिस्सा लेना चाहिए. हालांकि अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसकी इजाजत नहीं देता है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लीग आईपीएल में भी कई देशों के क्रिकेटर ऐसा लेते हैं इस पूरे मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय रखी है पूर्व कुछ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को विदेशी अली का हिस्सा बनने की कोई आवश्यकता नहीं है.

    द्रविड़ के साथ जताई सहमति-

    द्रविड़ के साथ जताई सहमति- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ की हां में हां मिलाई है. उन्होंने राहुल द्रविड़ की राय को दोहराया है कि बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं है. रवि शास्त्री ने कहा, “हमें कहीं और देखने की बजाय अपने देश पर ध्यान देने की जरूरत है.” ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी अन्य देश के खिलाड़ियों के मुकाबले नुकसान में है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग लीग में हिस्सा लेते हैं. भारतीय क्रिकेटर बिग बॉस या अंतरराष्ट्रीय लीगों में शामिल नहीं हो पाते.

    घरेलू क्रिकेट ही काफी है-

    घरेलू क्रिकेट ही काफी है- वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों के लिए सिस्टम में बने रहने और मौके हासिल करने के लिए पर्याप्त घरेलू है. इसके अलावा आपको भारत-ए के दौरे मिलते हैं और कई ऐसे अन्य दौरे मिलते हैं जहां आपके पास भविष्य में एक समय पर खेलने वाली दो भारतीय टीमें हो सकती है.

    आईपीएल में भी मिलते हैं मौके-

    आईपीएल में भी मिलते हैं मौके- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “टीम इंडिया के क्रिकेटर आईपीएल में भी खेल रहे हैं उन्हें पर्याप्त मौके मिलते हैं, घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में भारत में भी उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है जिसमें काफी मौके मिलते हैं.”

    [rule_21]

  • पाक क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने प्रीति जिंटा के साथ शेयर की सेल्फी, बताया ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस, फैंस ने किया ट्रोल


    एशिया कप में भारतीय टीम का सफर अब खत्म हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि सुपर-4 में भारत अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. लेकिन सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराकर जीत हासिल की. और जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया.

    इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रीति जिंटा के साथ सेल्फी शेयर की है.

    मोहम्मद आमिर ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि वह प्रीति जिंटा के बहुत बड़े फैन हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड में मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. बता दें मोहम्मद आमिर फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जमैका तल्लावाह का हिस्सा है.

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका और सेंट लूसिया किंग्स का मैच देखने पहुंची थी. बता दें कि आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स की मालकिन है. मुकाबला देखने पहुंची प्रीति जिंटा के साथ मोहम्मद आमिर ने सेल्फी खिंचाई.

    प्रीति जिंटा के साथ सेल्फी शेयर करते हुए मोहम्मद आमिर ने लिखा, “बॉलीवुड से मेरी ऑल टाइम फेवरेट है, प्रीति जिंटा.” हालांकि उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘क्या आईपीएल टीम पंजाब किंग्स से खेलोगे?’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ‘आईपीएल में नहीं लेंगे भाई.’ बहरहाल प्रीति जिंटा के साथ मोहम्मद आमिर की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

    [rule_21]