Category: Ishan kishan

  • शतक से चूकने के बाद भी निराश नहीं हुए Ishan Kishan, दिया दिल जीतने वाला बयान


    Ishan Kishan : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल की और श्रृंखला 1-1 से बराबर भी की.

    279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. महज 7 रनों से wag अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए. इसके बाद वह मैदान पर काफी मायूस दिखाई दिए. लेकिन मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

    खेली 93 रनों की जबरदस्त पारी-

    खेली 93 रनों की जबरदस्त पारी- अपने होम ग्राउंड रांची में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 93 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस पारी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया. 84 गेंदों का सामना करते हुए 110 के स्ट्राइक रेट से ईशान ( Ishan Kishan) ने 93 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले. अगर वह अंत तक पिच पर टिके रहते तो टीम इंडिया को यह मैच अपने दम पर ही जीता देते लेकिन यह नहीं हो पाया और वह 7 रन से शतक से चूक गए.

    दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया-

    दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया- पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शतक से चूकने को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह शतक नहीं लगा पाए. लेकिन वह इस बात से खुश है कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

    ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया लेकिन खुश हूं कि मेरी टीम ने मैच जीत लिया. किसी नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. यह दूसरी टीम पर भी दबाव बनाने की बात थी, कि अगर वह मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं. जब भी गेंद मेरे सीने के पास थी मैं उसे खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने ऐसा करने के लिए पहले कभी नहीं सोचा था.”

    [rule_21]

  • इस भारतीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है इंटरनेट सेंसेशन, कातिलाना तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Ishan Kishan) का टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन भले ना हुआ हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी फेमस है. युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हंडिया की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होती है. ईशान किशन की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और एक मॉडल है.

    भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हंडिया साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया फाइनललिस्ट रह चुकी है. और 2018 में में सुपरनैचुरल इंडिया का खिताब जीत चुकीं हैं. बता दें अब तक ईशान किशन और अदिति हंडिया ने अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. ईशान किशन को अक्सर अदिति के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है. कई खबरों में दावा किया गया है कि अदिति ईशान की गर्लफ्रेंड है. ईशान किशन के साथ अतिथि की तस्वीरें 3 साल पहले उनके जन्मदिन पर जमकर वायरल हुई थी. मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों के दौरान भी अदिति ईशान किशन को सपोर्ट करने पहुंची थी.

    अदिति ने इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की और फिर सेंट जेवियर कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया. अदिति पेशे से एक मॉडल है जो उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों से भी पता चलता है. वह पेशे से एक मॉडल है इसलिए अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें अदिति के ग्लैमरस होने की कहानी बयां करते हैं.

    ईशान किशन और अदिति हंडिया ने अब तक अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की उपलब्धियों के बारे में अदिति हंडिया के एक पोस्ट ने उनके कनेक्शन की लगभग पुष्टि कर दी थी. जब ईशान किशन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैप हासिल की थी. तब अदिति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप समारोह का एक वीडियो शेयर किया था.

    [rule_21]