Category: jamui news

  • CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक, JDU नेता ने कर दी ऐसी हरकत, पुलिस ने धर दबोचा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर एक बार चूक हुई है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. जिसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में जेडीयू नेता पर कार्रवाई की. फिलहाल जदयू नेता को पुलिस हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि जब सीएम जमुई पहुंचे ही थे कि उनका स्वागत करने कतारबद्ध हुए जेडीयू नेता ने सीएम की गाड़ी पर फूलों का माला फेंक दिया.

    दरअसल इस साल बारिश कम होने के वजह से बिहार के कई जिलों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. जिसका जायजा लेने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर, लखीसराय और जमुई के क्षेत्रों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में सूखे का जायजा लेने मुख्यमंत्री अलीगंज जा रहे थे. तभी सिकंदरा चौक के पास जेडीयू नेता अनुज कुमार सिंह ने उनकी गाड़ी पर मामला फेंक दिया. अनुज सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को गया में खराब मौसम की वजह से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही पटना लौट गए.

    बता दें कि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हो चुकी है. इसी साल मई 2022 में जब मुख्यमंत्री सुपौल जाने के लिए निकले थे. तभी पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास नीतीश कुमार के काफिले में दूसरा वाहन घुस गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. वहीं अप्रैल 2022 में नालंदा में सीएम जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने बम फोड़ दिया था. दरअसल वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया था. इतना ही नहीं इससे पहले 27 मार्च 2022 को भी पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था.

    The post CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक, JDU नेता ने कर दी ऐसी हरकत, पुलिस ने धर दबोचा appeared first on Live Cities.

  • बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा

    लाइव सिटीज जमुई: जिले भर में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता की जय के खूब नारे लगाए. मुख्य समारोह जमुई मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया था. जिसकी वजह से विशिष्ट अतिथियों को ही समारोह स्थल तक आने की अनुमति थी. झंडोत्तोलन समारोह के दौरान स्टेडियम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

    मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमुई जिला हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है. उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसे समय-सीमा के भीतर पूरा किए जाने का संकल्प लिया. उन्होंने जनमानस से जिले में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की. सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने मुख्य समारोह में राष्ट्रगान गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं इसी विद्यालय के बेटों ने रोचक बैंड बजाकर खूब वाहवाही लूटी.

    सीआरपीएफ 215 , एसएसबी , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 11, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने प्रभावकारी परेड का प्रदर्शन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई. समारोह के दौरान जमुई के पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा , डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह , डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, डीपीआरओ शशांक कुमार , एएसडीएम प्रकाश रजक, वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके अलावे अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. शफीक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी  आशीष कुमार सिंह , डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीआईओ राकेश कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा सहित जिले के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

    मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के पश्चात जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पहले समाहरणालय तथा बाद में  बाबा साहब अंबेडकर स्थल तथा दुखहरण स्मारक भवन  पर , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने डीएसपी कार्यालय में , एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय में , जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने जिला परिषद कार्यालय में , अम्बेडकर स्थल पर जिलाधिकारी ने, दुखहरण स्मारक भवन में समाहर्त्ता ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवशाली बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावे जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं भवनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई.

    The post बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा appeared first on Live Cities.