Category: Jasprit Bumrah

  • Sanjana Ganeshan : ‘चप्पल जैसी सकल’, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. पीठ में चोट के चलते जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए थे. वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से एंकरिंग करती हुई नजर आ रही है. बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर है और वह आईसीसी के साथ जुड़ी हुई है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने संजना गणेशन की खूबसूरती पर सवाल उठाया, जिस पर बुमराह की पत्नी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.

    हाल में संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. उनकी इस पोस्ट पर एक ट्रोलर ने ऐसा कमेंट किया, जिसे देखकर संजना भड़क गई और उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. संजना गणेशन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह एडिलेड के मैदान पर नजर आ रही है. इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैम आप इतनी खूबसूरत भी नही हो, लेकिन बुमराह को कैसे पटा लिया? इस ट्रोलर के कमेंट को देखकर संजना गणेशन भड़क गई और उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा, “खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो उसका क्या? संजना गणेशन का यह कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

    महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली संजना गणेशन खेल प्रेजेंटर हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के अलावा कई अन्य सीरीज को भी होस्ट कर चुकीं हैं. मार्च 2021 में जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने शादी की थी. इन दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. संजना स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं और वह पहले से मॉडलिंग में भी खूब नाम कमा चुकीं हैं. साल 2014 उन्होंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने फाइनल मुकाबले तक सफर तय किया था.

    [rule_21]

  • T-20 World Cup : भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा – बुमराह के बिना भी खतरनाक है भारत की गेंदबाजी


    T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. इस साल टीम इंडिया भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बिना वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जो पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट बेहद खतरनाक है.

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप-

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर(Sanjay Bangar) का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों को अपनी बल्लेबाजी रणजीत पर दोबारा विचार करने पर मजबूर करेगा उन्होंने कहा कि बुमराह के अनुपस्थिति में उन्हें उम्मीद है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी या फिर दीपक चहर उनकी कमी को पूरा कर सकेंगे.

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर –

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर – स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘लाइव क्रिकेट’ में बात करते हुए संजय बांगर ने कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम से बुमराह के अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को एक लचीले गेंदबाज से भी वंचित किया जाएगा, जो टी20 वर्ल्ड कप के खेल के किसी भी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा,“तो भारत को के लिए एक बड़ा झटका लेकिन फिर भी एक की जगह दूसरे खिलाड़ी को बेहतर बनाने का मौका है. उम्मीद है कि शायद उनकी जगह दीपक चाहर और अर्शदीप ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में एक छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं.”

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए है Jasprit Bumrah


    ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

    एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,“जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी समय है. हमें इंतजार करना चाहिए और जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहना चाहिए.”

    इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से वह एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी उनके फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. दर्द की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं.

    बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह तय नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं और अगर जाते हैं तो क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेल पाने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं.

    [rule_21]

  • Bumrah और Jadeja हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI


    टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी बदल जाएगी. आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 पर जो टीम इंडिया को ट्रॉफी जिता सकते हैं.

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI-

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI- भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे और के तौर पर भारतीय टीम नंबर पांच पर हार्दिक पांडे को बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती हैं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज और खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है वही नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षय पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अक्षय पटेल गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देगें.

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका-

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका- स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. चहल के पास लेग स्पिन गेंदबाज़ी की वेरिएशंस है. वह विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हषर्ल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

    [rule_21]

  • IND vs AUS: ‘देश के लिए खेलना मजाक है?’ जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किए जाने पर भड़के फैंस


    तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. मोहाली में हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी. 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर 211 रन बनाए. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस बुमराह को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

    एशिया कप 2022 में चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं ले पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने इस ओर इशारा किया है कि वह दूसरे व तीसरे टी-20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.

    भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (71*) और केएल राहुल (55) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि 209 रनों के विशाल लक्ष्य को डिफेंड करने में भारतीय असफल रही. डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. ऐसे में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी टीम को खल रही है और फैंस बुमराह की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

    [rule_21]

  • श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा दावा, शाहीन-बुमराह नहीं T20 World Cup में सफल होगा यह गेंदबाज


    ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्वकप पर सब की बनी हुई है. टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Murlidharan) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा सफल होने वाले गेंदबाज का नाम बताया है. हालांकि उसमें जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) का नाम शामिल नहीं है.

    रॉयल चैलेंज डॉट कॉम पर श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज वानिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर बात करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा,“वह एक जबरदस्त टी20 गेंदबाज है. पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में लेग स्पिनर के पास फिंगर स्पिनरों की तुलना में अधिक मौके होंगे. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना प्रतिद्वंदी टीम के लिए मुश्किल होगा. आपको उनके खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा.”

    अगले महीने होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मुथैया मुरलीधरन ने युवा लेग स्पिनर वानिंदू हसरंगा के लिए बड़ी सफलता की भविष्यवाणी की है. साथ ही यह भी कहा है कि वह विपक्षी टीम के लिए घातक साबित होंगे. हाल ही में एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह तीन स्थानों पर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडर की सूची में सातवें स्थान से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

    एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में 9 विकेट झटके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 विकेट शामिल है. उन्होंने श्रीलंका को छठी बार एशिया कप खिताब विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

    [rule_21]