Category: JDU BJP

  • ‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी’, बिहार से दिल्ली तक हलचल तेज, CM बोले-इसी में लगा हूं, बीजेपी का पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस मामले में दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी पीछे नहीं हैं. जेडीयू के प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बीजेपी का मसला छाया रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक बीजेपी पर ही हमलावर रहे हैं. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी. वहीं ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी की शुरुआत दो सीट से हुई थी और वो वहीं पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान को बीजेपी ने हास्यास्पद दावा बताया है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा.

    CM नीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है. वहीं सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई, मैं स्वंय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था पर उनके आग्रह पर तैयार हो गया. क्योंकि शुरू से ही बिहार का विकास मेरी प्राथमिकता रही है.

    मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 50 नहीं 400 सीट से ज्यादा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है. नीतीश कुमार पीएम का सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी हकीकत में बदलने वाला नहीं है. नित्यानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों के साथ हाथ मिलाया है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि अगले आम चुनाव में जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने पर जदयू के कई नेता- कार्यकर्ता नाराज हैं. विधायक भी दबाव और मजबूरी में नीतीश कुमार के साथ हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. दूसरे राज्यों की तो बात छोड़िए पड़ोस के झारखंड में एक भी विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी 28 वर्षों में अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकी. 2014 में जब अकेले कोशिश की तो 40 में 36 सीट पर जमानत जब्त हो गई थी. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है.

    The post ‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी’, बिहार से दिल्ली तक हलचल तेज, CM बोले-इसी में लगा हूं, बीजेपी का पलटवार appeared first on Live Cities.

  • अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी नेताओं ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय राज्य मंत्री से लेकर पूर्व मंत्रियों ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि CM नीतीश कुमार सिर्फ डमी हैं. सरकार का रिमोट कंट्रोल तो भ्रष्टाचार के सम्राट और जेल से निकले लालू प्रसाद यादव के पास है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार किया है. जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

    केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे कानून मंत्री बना दिया. जो चावल घोटाला में संलिप्त है, उसे कृषि मंत्री बना दिया गया. सरकार की बानगी देखिये. इसी से पता लग जायेगा कि आखिर ये किस प्रकार की सरकार है. हालांकि बात जब उठी तो कानून मंत्री से इस्तीफा दिलवाया गया. तो ये इस्तीफा तो झांकी है, सरकार का इस्तीफा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कहते थे. आज उनके इर्दगिर्द चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचारी ही भरे पड़े हैं. अब क्या करेंगे. इसलिए हम उन्हें डमी CM बता रहे हैं.

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि माननीय ललन जी, अगर धनबल से विधायक टूटते हैं तो आपने राजद के आधा दर्जन से अधिक विधान पार्षद तोड़ने के लिए कितने करोड़ खर्च किए थे. राष्ट्रीय जनता दल फिर से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सके इसके लिए आपने कितने पैसे देकर एएमआईएम के विधायकों को राजद की सदस्यता दिलाई थी. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो यह है कि लोजपा के विधायक जो ईमानदारी से आपके साथ गया उस पर भी आप पैसे लेने का इल्जाम लगा रहे हैं.

    पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जो दल भाजपा को अछूत मानती थी आज देश की जनता ने उन्हें अछूत कर दिया. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा का मंत्र है बूथ जीतो, चुनाव जीतो और हम उसी मंत्र पर काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में नौ अगस्त को एक नई सरकार का गठन किया गया है वो जन भावनाओं के विपरित है जिसके कारण बिहार के लोगो में गुस्सा और भय का माहौल है. बिहार की जनता ने एनडीए को सत्ता दी थी लेकिन ये सरकार जनभावनाओं के खिलाफ बनी है. जिसका परिणाम ये है कि मात्र सत्रह दिनों के अंदर यहां के विधि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है.

    The post अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला appeared first on Live Cities.

  • ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई अब काव्य वार में बदल चुकी है. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर कविता के माध्यम से तंज कसते हुए उन्हें कुर्सी कुमार बताया था. जिसके जवाब में जेडीयू ने भी कविता के जरिए बीजेपी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी के नीतीश कुमार पर व्यंग्य वाले कविता का जवाब जेडीयू ने भी कविता से ही दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी लिखी एक कविता से जहां नीतीश कुमार का बचाव किया है, वहीं बीजेपी पर तंज भी किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की. नीरज कुमार ने लिखा है कि रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं, षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं, जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं, CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं, सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं, न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं, आपदा में सबका मददगार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. 45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं
    षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं
    जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.
    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं

    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं,
    CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं
    सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं
    आपदा में सबका मददगार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कविता के माध्यम से महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज किया था. अरविंद कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया-बेबस और लाचार हूं. मैं ही सरकार हूं लेकिन नीतीश कुमार हूं. हत्यारे लुटेरे बलात्कारियों अपराधियों को दे रहा रोजगार हूं इसलिए कुर्सी कुमार हूं. यूपीए में रहूं या एनडीए में रहूं फिर भी मैं ही सरकार हूं इसलिए नीतीश कुमार हूं. हत्यारों घोटालेबाजों अपराधियों का मनोबल अब बढाता हूं. इसलिए अब मैं प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कहलाता हूं.

    The post ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो appeared first on Live Cities.