Category: kaimur news

  • कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के अधवार गांव निवासी चंद्रशेखर साह का पुत्र संत साह बताया जाता है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर एनएच 30 को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि मृतक संत साह अपने गांव अधवार से मछनहटा साइकिल से जा रहा था. मछनहटा गांव के समीप स्थित एक होटल पर खाना बनाने का कार्य करता था. जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया.

    इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. जाम की सूचना पर मोहनिया पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम को हटवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. लोगों द्वारा मुआवजा को लेकर सड़क को जाम किया गया था. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

    सोने के दौरान सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम

    कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बौरई गांव में रात में सोने के दौरान सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बौरई गांव निवासी 62 वर्षीय रामविलास शाह बताए जाते हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है और बौरई गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किकि रामविलास शाह अपने बेटी के ससुराल कुदरा गए हुए थे. जहां खाना खाने के बाद वे बेटी की ससुराल में ही चारपाई पर सो गये थे सोने के दौरान ही उनके पैर में जहरीले सांप ले काट लिया. अभी कोई कुछ समझ पाता उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बेटी एवं उनके ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा झाड़-फूंक के लिए रामविलास शाह को ले गए. जहां झाड़-फूंक के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद रामविलास शाह के शव को परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया. इस घटना की जानकारी होते ही उनकी सभी पुत्रियां एवं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

    The post कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • कैमूर: तेजस्वी यादव के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड, बीजेपी ने ऐसा क्यों कहा

    लाइव सिटीज कैमूर: मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह कैमूर पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जनोन्मुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को पुनः धोखा दिया है.यह धोखा बिहार को 2005 से पूर्व वाले उसी अनिश्चितता के दौर में ले आया. अब सिर्फ अराजकता का आलम है और जनता में इस शासन के खिलाफ जबरदस्त रोष है.

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमें इस बात का कष्ट है कि सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे अहंकार की बलि बनना पड़ा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010, 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनावों में आये जनादेश नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गई. लगातार तीन बार अपने गठबंधन के साथियों को धोखा देने का अद्भुत रिकार्ड नीतीश कुमार ने अपने नाम किया है.

    लालू यादव के पीछे-पीछे घूमनेवाले एक साधारण नेता बनकर रह जाते नीतीश कुमार

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2010 में राजद को मात्र 23 सीटों पर सिमटा दिया था. परन्तु नीतीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन बनाकर राजद को पुनः जीवित कर दिया. एनडीए की साख बनाने में भाजपा नेतृत्व की भूमिका बेहद विस्तृत और प्रभावशाली रही है. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, प्रमोद महाजन से लेकर आज नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बिहार में हमेशा निर्णायक रहा है. नीतीश कुमार की पहचान तब बनी जब अटल जी के सरकार में केंद्र में मंत्री बने और अटल जी के अगुवाई में देश में ऐसी सरकार बनी थी. जिसने विकास के कई प्रतिमान स्थापित किये.

    बीजेपी नेता ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के गठबंधन के सभी दलों को सम्मान किया और उन सभी की क्षेत्रीय पहचान को मजबूत किया जो हमारे साथ थे और क्या किसी भी व्यक्ति को इसमें शंका है कि आप उसके सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं. अटल जी की सरकार में आपको खुलकर काम करने की आजादी मिली. तभी आपकी साख स्थापित हुई वरना आपकी पहचान लालू यादव के पीछे-पीछे घूमने वाले एक साधारण नेता से ज्यादा नहीं थी.

    बिहार एक बार फिर अराजकता, परिवारवाद व अंधेरे चल गया

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार का जननेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया और अब नीतीश कुमार भाजपा को धोखेबाज कह रहे हैं. बिहार की जनता को अमन चैन और और विकास पसंद है और विगत आठ लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के परिणामों ने इसको साबित किया है. इस बार के नीतीश कुमार के राजनीतिक कलाबाजी ने बिहार का मार्ग पुनः अराजकता, परिवारवाद और अंधेरे में धकेल दिया है जहां से बिहार का विकास बेपटरी तो हुआ ही है साथ-साथ एक और पीढ़ी को राजद के हाथों बर्बाद होना तय कर दिया है.

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने मौलिक विचारधारा के साथ आगे भी प्रवाहमान रहेगी और हमारा संकल्प कभी अन्यथा नहीं जाता. इसका उदाहरण 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम अपने नेतृत्व और विचारधारा के बल पर पुनः जनता का आशीर्वाद पाकर 2024 और 2025 में सरकार बनायेंगे. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आपका भविष्य क्या होगा, इसका आकलन जरूर कर लीजिएगा.

    The post कैमूर: तेजस्वी यादव के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड, बीजेपी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार

    कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के मोहनिया शहर के समेकित चेकपोस्ट पर एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स की टीम ने एक डीसीएम ट्रक से 447 पेटी में रखे गये 12,375 बोतल शराब जब्त किया. डीसीएम ट्रक पर भूसी लोड था और उसी भूसी के बीच में छिपाकर शराब ले जाया जा रहा था. जिसे एंटी लीकर टीम ने समेकित चेकपोस्ट से शराब लदे डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक राजस्थान के साइयो का तला आडेल गांव निवासी रूपा राम का बेटा इसरा राम बताया जाता है.

    शराब लदे डीसीएम ट्रक का नंबर यूके 05 सीए 0831 है. यूपी की ओर से आ रही ट्रक को जब एंटी लिकर टास्क फ़ोर्स एवं मोहनिया थाना द्वारा जांच किया गया तो पाया गया कि ट्रक में भूसी लोड है. जिसके बाद बाद पुलिस ने ट्रक के भूसी के अंदर जांच किया तो पाया ट्रक के अंदर शराब है. जांच में आईबी ब्रांड के 447 पेटी शराब पाया गया. 447 पेटी में 12 हजार 375 बोतल शराब लोड पाया गया. जिसके बाद डीसीएम ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सौंप दिया गया.

    पकड़ी गयी शराब में आइबी ब्रांड के 750 एमएल का 150 पेटी, आइबी ब्रांड के 375 एमएल के 147 पेटी एवं आइबी ब्रांड के 180 एमएल के 150 पेटी शराब है. कुल कुल 12 हजार 375 बोतल शामिल है. पुलिस को गिरफ्तार चालक ने बताया कि चेकपोस्ट पार करने के बाद बताया जाता कि शराबा लदे ट्रक को कहां लेकर जाना है. यह ट्रक इलाहबाद से ट्रक लेकर आ रहा था. जिस पर बोरी में भूसी लोड किया गया था.

    चारपहिया वाहन से 11 पेटी शराब जब्त

    कैमूर जिले के मोहनिया शहर के डडवा ओवरब्रिज पर यूपी 65 एसी 4500 नंबर की मारूती सुजकी वैगनार एलएक्स एक लग्जरी वाहन से मोहनिया थाने की पुलिस ने 11 पेटी शराब जब्त किया गया है. 11 पेटी में पुलिस ने 495 बोतल शराब जब्त किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. वहीं चारपहिया वाहन देशी शराब का 11 कार्टून पकड़ा गया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा.

    बता दें कि एंटी लीकर एवं मोहनिया पुलिस को सूचना मिली कि एक लग्जरी वाहन से शराब लेकर चेकपोस्ट पार किया है और वह मोहनिया शहर में प्रवेश किया है. जिसके बाद वाहन का पीछा किया गया. जिसके बाद चारपहिया वाहन डड़वा के ओवरब्रिज के पास पकड़ाया. जब तक पुलिस वाहन को पकड़ती तब तक चालक भागने में सफल रहा. जब्त किये गये शराब पेटी में लेमन ब्लू देशी शराब के 200 एमएल का 11 कार्टून शराब बरामद किया गया. पेटी में 495 पीस शराब है.

    The post बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पहुंचा कैमूर पुलिस के सिपाही सहित दो लोगों को गर्दनीबाग की पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये दोनों आरोपी कैमूर जिला बल का सिपाही चिंटू कुमार व पाटलीपुत्र गोलंबर स्थित फोर मेडी इमरजेंसी अस्पताल में कार्यरत गार्ड राकेश कुमार सिंह है. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार से सोमवार को रंगदारी नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार सुरेश यादव को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर गर्दनीबाग पुलिस ने दुकानदान को मुक्त कराने हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पास से दिव्यांग दुकानदार से जबरन लिये गये 1540 रुपये, चार मोबाइल फोन व एक प्लसर बाइक को गर्दनीबाग की पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार कैमूर पुलिस का सिपाही मूल रूप से नवादा के कौआकोल के बरौम गांव का रहनेवाला है जबकि राकेश मूल रूप से भोजपुर जिले के तरारी के भखुरा गांव का रहनेवाला है. इसकी पुष्टि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है.

    बता दें कि दोनों आरोपी चितकोहरा बाजार में दिव्यांग पान व गुटखा दुकानदार सुरेश यादव की गुमटी पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों ने अपने को इनकम टैक्स विभाग का पुलिस बताया और दुकानदार पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए दुकान के गल्ले से 1540 रुपये निकाल लिये और अधिक पैसे की मांग करने लगे. जब दुकानदार ने पैसे देने से इन्कार किया तो दोनों ने जबरदस्ती दुकानदार को अपनी बाइक पर बैठकर चितकोहरा गोलंबर की ओर ले गये.

    इधर इस घटना की जानकारी आसपास के दुकदानों ने गर्दनीबाग थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद गर्दनीबाग की पुलिस ने दुकानदार की खोजबीन की और इस दौरान चितकोहरा गोलंबर के पास ही दुकानदार को मुक्त कराते हुए चिंटू व राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह कि इस दौरान चिंटू अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए गर्दनीबाग पुलिस से भी बकझक कर लिया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी. जहां उसके खिलाफ एफआइआरर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

    The post बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले में सर्पदंश, पानी में डूबने व आकशीय बिजली से कुल 38 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट को माने तो जिले में इस वर्ष अब तक सर्पदंश की घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर पानी में डूबने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावे आकाशीय बिजली से जिले में अब तक 16 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं. कुल मिलाकर 38 लोगों की सर्पदंश, पानी में डूबने व आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है.

    जिला प्रशासन की माने तो आकाशीय बिजली, पानी में डूबने एवं सांप काटने से मृत व्यक्तियों को आपदा विभाग द्वारा चार लाख की राशि दी जाती है. अभी तक जिन लोगों के साथ घटना घटित हुई है. घटना की सूचना अंचलाधिकारी या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त होता है. जिसके बाद आपदा विभाग द्वारा मृत व्यक्ति के आश्रितों को राशि का भुगतान कर दिया जाता है.

    बता दें कि सरकारी स्तर से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें बताया गया कि बारिश के मौसम में सावधान रहें. वहीं सर्पदंश से बचाव के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि सर्पदंश की घटना के बाद लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए. इस अभियान में सरकार का लाखों रुपये खर्च भी होता है. सरकार के जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों की जान को बचाना है. इसके बावजूद लोग असमय मौत के गाल में समा जा रहे हैं.
    इसका खामियाजा मृतकों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.

    सरकार के जागरूकता अभियान के तहत बताया जाता है कि बरसात के दिनों में बिजली चमकने की संभावना हो तो पेड़ के नीचे नहीं जायें और खुले आसमान के नीचे भी नहीं रहे. तुरंत पक्के मकान के नीचे रहे या सुरक्षित स्थान ढूंढ लें. इधर जिला प्रशासन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष 16 व्यक्तियों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न तालाब एवं पोखरा में डूबने से भी 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं छह लोगों की सर्पदंश से मौत हो चुकी है. ऐसी घटनाओं के बाद मृतकों के आश्रितों को आपदा विभाग द्वारा आर्थिक सहायता की जाती है.

    The post बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत appeared first on Live Cities.

  • बिहार: इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक होगा एडमिशन

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): इंटर में दाखिले के लिए बोर्ड ने अंतिम तिथि 18 अगस्त तक निर्धारित किया था. कैमूर जिले के इंटर के वैसे छात्र-छात्रा जिन्होंने प्रथम सूची जारी होने के बाद इंटर में निर्धारित किये गये 18 अगस्त तक की तिथि तक एडमिशन नहीं कराया हैं. वैसे छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब इंटर के प्रथम सूची के छात्र छात्राओं का नामांकन 25 अगस्त तक होगा. इस बारे में बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि में बदलाव करते हुए 25 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है.

    18 अगस्त तक निर्धारित अंतिम तिथि तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्र-छात्रा 25 अगस्त तक इंटर में नामांकन करा सकते हैं. एडमिशन के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं का ओएफएसएस पोर्टल पर प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन का इंट्री किया जायेगा. उपरोक्त मामले को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि में बढ़ोतरी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं इंटर स्तरीय कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किया है

    बता दें कि इंटर में एडमिशन कराने के लिए छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था. किये गये ऑनलाइन आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट विभाग द्वारा इंटरनेट पर प्रकाशित कर दिया गया. जिसमें जिन छात्र छात्राओं का नाम है. वैसे छात्र छात्रा को 18 अगस्त तक इंटर में एडमिशन कराने का निर्देश निर्गत किया गया था. इधर एक बार फिर 18 अगस्त की अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए इंटर में एडमिशन के लिए 25 अगस्त तक तिथि निर्धारित कर दिया गया है.

    The post बिहार: इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक होगा एडमिशन appeared first on Live Cities.

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के दुर्गावती प्रखंड के राजद कार्यालय पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह यादव एवं संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया. अभिनंदन सभा में कई राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी. वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारे आती है जाती है लेकिन जो नीति बनाई जाती है वह समाज के हित में बनाई जाती है.

    भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रखंड चाहे जिले का कोई भी कर्मी अगर जलेबी की तरह टेढ़ा है तो उसे सीधा कर देंगे क्योंकि भ्रष्टाचारी कर्मी पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा. वहीं कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचारी कर्मी का बचाव करेगा तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा. मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं कहूंगा लेकिन विकास के क्षेत्र में कम से कम जो भी काम करूंगा ईमानदारी के साथ करूंगा. मेरा मानना है कि 100 के बजाय 50 ही काम करिए लेकिन जो भी करिए ईमानदारी एवं लोकतंत्र के हित में करिए.

    अभिनंदन सभा के अंत में उन्होंने कहा कि बिहार इस समय सूखे की स्थिति से निपट रहा है. यह भीषण अकाल है. 1966 से भी बड़ा यह अकाल है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की रोपनी हुई है, उन्हें भी और जो खेत परती है उसे भी मुआवजा देने का हमारी सरकार काम करेगी. इतना ही नहीं अगली खेती के लिए बीज एवं खाद भी देने का हम काम करेंगे. बिहार में जो कृषि नीति बनाने जा रहे हैं उसका पूरा देश अनुसरण करेगा. वही यूरिया की किल्लत को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह सारी समस्याएं उत्पन्न हुई थी. मेरे द्वारा स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों को बोल दिया गया है कि ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें नहीं तो दंड भुगतने के लिए तैयार रहें.

    वहीं सुधाकर सिंह ने कहा की सभी कृषि मंडियों को विकसित किया जाएगा ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके. इस समारोह में मुखिया संघ अध्यक्ष दुर्गावती सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पंकज दुबे, प्रखंड प्रमुख दुर्गावती सुशील गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख छविलाल राम, डूमरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह, कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव, हरिओम तिवारी, बिरेंद्र सिंह, सुनिल सिंह, लियाकत खां, आरजू खां, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.

    The post भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा appeared first on Live Cities.

  • कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस की एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया. इस दौरान टीम ने शराब के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन की जांच की जा रही थी. तभी यूपी की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी, तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है. इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को मोहनिया थाने को सौंप दिया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

    45 बोतल शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

    गुरुवार की रात कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 पीस शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. एक धंधेबाज के पास से पुलिस ने 20 बोतल शराब जब्त करते हुए बाइक को बरामद किया. पकड़ाया शराब धंधेबाज रामगढ़ के इसरी गांव का अशोक शर्मा है. इसके अलावे रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ देवहलिया रोड पर डहरक पुलिस के पास से 25 पीस शराब के साथ रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.

    हर दिन शराब धंधेबाजों समेत शराबियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज से लेकर नशेड़ी भी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात रामगढ़ पुलिस ने एक तरफ जहां अशोक शर्मा को 20 पीस शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को 25 बोतल शराब के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

    The post कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री का शपथ लेते ही समर्थकों में जश्न का माहौल है. काफी संख्या में उनके समर्थक तरुण कुमार सिंह के अलावे कैमूर से उनके सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए पटना पहुंचे थे. वहीं रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़, नुआव एवं दुर्गावती में भी राजद समर्थकों के द्वारा जश्न मनाया गया. सबसे बड़ी बात है कि रामगढ़ विधानसभा के विधायक समाजवादी सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं. इस सीट पर समाजवाद का परचम लहराता रहा है और इस सीट से जीते हुए विधायक मंत्री बन कर बिहार में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.

    दरअसल इस सीट पर लगातार एक ही परिवार के समाजवादी विचारधारा के विधायक मंत्री रहे हैं. सबसे पहले सच्चिदानंद सिंह फिर जगदानंद सिंह इसके बाद जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह मंत्री बन कर अपने परिवार की विरासत को बचाने में कामयाब रहे हैं. बीच-बीच में कभी यह सीट दूसरे के हाथ लगी भी तो विधायक तक ही सिमट कर रह गई. वहीं इस सीट से राजद के टिकट पर जीते जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह एक बार फिर मंत्री बनकर अपनी विरासत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. उनके मंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में इस बात की खुशी है कि रामगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विकास की लहर दौड़ेगी.

    रामगढ़ विधानसभा के विधायक जगदानंद सिंह जब कभी मंत्री हुआ करते थे तो रामगढ़ विधानसभा का नाम विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में लिया जाता था. उनके द्वारा रामगढ़ विधानसभा में कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास का कार्य किया गया. इसी कड़ी में उनके पथ पर चलते हुए सुधाकर सिंह विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा करके लोगों की एक-एक समस्या को सुनते थे और उसके निराकरण के लिए सरकार में नहीं होते हुए भी पत्र लिखकर के समस्या का निराकरण करते थे. लेकिन अचानक बिहार में सरकार ने पलटी मारा और राजद गठबंधन की सरकार बनी जिसमें पहली बार विधायक बने सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया है. जिससे लोगों में काफी खुशी है. लोगों को उम्मीद है कि जिस रामगढ़ में विकास की गति कुछ वर्षों से रुकी हुई थी फिर दोबारा रामगढ़ में विकास की लहर दौड़ेगी और विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में रामगढ़ का नाम लिया जाएगा.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल appeared first on Live Cities.