Category: Kapil Dev

  • टीम इंडिया की लगातार जीत से भी नाखुश है Kapil Dev, कहा- ‘अभी बहुत खामियां हैं’


    Kapil Dev : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी मात दी. शुरुआती दो मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं.
    अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल्स के लिए वह लगभग क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इतने प्रभावित नहीं है. टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखते हुए कपिल देव ने बड़ी चेतावनी दी है.

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि टीम की गेंदबाज़ी में अभी भी कहीं ना कहीं कमी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “ गेंदबाजी बेहतर हो गई है, बल्लेबाजी में मुझे लगता है टीम इंडिया और रन बना सकती थी. लेकिन अंतिम 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया. देखें ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं और इसलिए स्पिनरों को भी थोड़ा सा फायदा मिल रहा है. लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि हमारे पास गेंदबाजी की कमी है.”

    आगे बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहा गेंदबाजी करनी है. खास करके इस तरह के मुकाबलों में नो बॉल या वाइड बॉल नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मुकाबला जीतने की भी जरूरत है. तो मैं बस यही कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आई जिसमें सुधार की जरूरत है.

    [rule_21]

  • Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए कपिल देव, आलचकों की लगाई क्लास


    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) लॉर्ड्स में तीसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग कर आउट किया था. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात कहकर लगातार दीप्ति की आलोचना कर रहे हैं. लॉर्ड्स वनडे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था. लेकिन दीप्ति शर्मा के मांकडिंग के बाद गोस्वामी को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली. बहरहाल इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत बटा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों का मानना है कि दीप्ति शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया.

    मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात-

    मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात- अब इस पूरे मामले पर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी प्रतिक्रिया दी है. कपिल देव ने कहा है कि इस तरह के हालात में ज्यादा डिबेट होने की बजाय एक सामान्य नियम होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ कर बाहर निकलते हैं तो शॉर्ट-रन करार देना चाहिए. अब भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी इस पर अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को मैंने कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब बल्लेबाज ने चेतावनी को अनसुना कर दिया तब मैंने ऐसा किया था, क्योंकि बार-बार वह ऐसा कर रही थी.

    हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं-

    हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं- इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हमने जो किया वह नियमों के खिलाफ नहीं था, बल्कि नियमों के मुताबिक सही था. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को बार-बार चेतावनी देने के अलावा अंपायर से भी इस बात की शिकायत की थी. लेकिन सब ने मेरी बातों को ज्यादा तबज्जों नहीं दी. जिसके बाद मजबूरन मैंने ऐसा किया. मैंने जो भी क्रिकेट के नियम के मुताबिक सही था. इसमें कुछ गलत नहीं है. गौरतलब है आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी.

    [rule_21]