Category: KL Rahul

  • KL Rahul- Athiya Shetty: गर्लफ्रेंड अथिया के साथ एडिलेड में शॉपिंग करते दिखे केएल राहुल, वीडियो वायरल


    KL Rahul-Athiya Shetty : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया है. बता दें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इन दिनों टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के मुकाबलों के दौरान अथिया शेट्टी को कई बार केएल राहुल को चीयर करते हुए देखा गया.

    राहुल के साथ शॉपिंग करते दिखी अथिया शेट्टी-

    राहुल के साथ शॉपिंग करते दिखी अथिया शेट्टी- सोशल मीडिया पर केएल राहुल अथिया शेट्टी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों को एडिलेड में शॉपिंग करते हुए देखा गया है. बता दें कुछ मीडिया खबरों के अनुसार भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल अगले साल जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ शादी कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह कपल महाराष्ट्र में शादी करेंगे.

    वायरल हो रहा है यह वीडियो-

    वायरल हो रहा है यह वीडियो- बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से 2 महीने पहले खबर आई थी कि केएल ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि वह अगले साल जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और इसके बाद महाराष्ट्र में केएल राहुल और अथिया शेट्टी सात फेरे लेंगे.

    राहुल को जमकर चीयर कर रही हैं अथिया-

    राहुल को जमकर चीयर कर रही हैं अथिया- भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों परिवार की आपसी सहमति से यह दोनों अगले साल जनवरी में शादी कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अथिया शेट्टी जमकर केएल राहुल को चीयर करते हुए नजर आई. केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी कर लो है और वह अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिला रहे हैं.

    [rule_21]

  • T20 WC: क्या SA के खिलाफ केएल राहुल की जगह Risabh Pant को मिलेगा मौका? कोच ने दिया यह बयान


    India vs South Africa: वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, और अब सबकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की और कई सवालों के जवाब भी दिए.

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होने वाले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) या ऋषभ पंत (Risabh Pant) किसे शामिल किया जाएगा? इस सवाल पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने जवाब देते हुए कहा, “ओपनिंग जोड़ी को लेकर अभी के लिए कोई बदलाव नहीं होने वाला है. हम लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं ले सकते हैं. दो मैच एक छोटा सैंपल है. पर्थ में लोकेश राहुल ही खेलेंगे.” साथ ही बल्लेबाजी कोच ने यह भी कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और उन्हें जल्द ही मौका दिया जाएगा.

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है-

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजों को पर्थ की पिच भी सपोर्ट करेगी. हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम ने कहा है कि टीम इंडिया के पास 4 गेंदबाज है और उन्होंने अभी तक पिच नहीं देखी है. पिच का मुआयना करने के बाद ही अंतिम एकादश का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा टीम, “टीम पर्थ में प्रैक्टिस के लिए इसलिए आई थी ताकि परिस्थितियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा जा सके. हम सभी जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है.”

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर-

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर- बल्लेबाजी कोच ने कहा अगर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उनका मकसद पर्थ की पिच पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा. भारतीय कोच ने बातचीत करते हुए कहा, “हम खुद को हर तरीके से तैयार रखना चाहते हैं. भारतीय खिलाड़ी रन बनाना चाहते हैं और हम इसमें लगातार अच्छा कर रहे हैं.” बारिश की वजह से कम ओवरों में मैच होने की परिस्थिति के सवाल पर भारतीय कोच ने कहा कि टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयारी कर रही है.

    [rule_21]

  • भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा, राहुल नहीं ये खिलाड़ी ODI वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर


    वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अगले साल भारत करेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीब (Saba Karim) ने बड़ा दावा किया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर पर भविष्यवाणी की है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत-

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत- पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा,“शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की टीम में जगह पक्की हो गई है. उन पर हर समय दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है. एक या दो मुकाबले ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे. मुझे लगता है कि सेलेक्टर ने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन को अगले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में ओपनिंग बल्लेबाजी सौंपी जाएगी. गौरतलब है रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी अब तक टीम इंडिया के लिए हिट साबित हुई है.

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर-

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर- शिखर धवन मौजूदा टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उनका सारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर ही है. रोहित शर्मा की वनडे टीम में गैरमौजूदगी में शिखर धवन कप्तान की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताएं हैं. जब शिखर अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं.

    [rule_21]

  • Shane Watson ने की भविष्यवाणी, ये खतरनाक बल्लेबाज जिताएगा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप


    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बड़ा दावा किया है. शेन वॉटसन का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) जब आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर वॉटसन चाहते हैं इस महीने के आखिर में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का यह सलामी बल्लेबाज इस तरह से बल्लेबाजी करें. केएल राहुल को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन अब शेन वॉटसन उनके समर्थन में आए हैं.

    शेन वॉटसन ने कही यह बात-

    शेन वॉटसन ने कही यह बात- केएल राहुल पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने कहा,“केएल राहुल मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको खेलते हुए देखना मुझे काफी पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी तब करते हैं जब वह आक्रामक होकर खेलते हैं. वह खेल को आगे बढ़ाते हैं और उस पर नियंत्रण रखने की कोशिश नहीं करते हैं.”

    तेजी से रन बनाने की छमता-

    तेजी से रन बनाने की छमता- आगे बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा, “मुझे उन्हें उस वक्त बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करते हैं कि उनके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे.”

    धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रही है आलोचना-

    धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रही है आलोचना- एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान केएल राहुल को धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 107 रनों का लक्ष्य मिला था जिसमें बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए थे. पीटीआई से बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना होगा.

    [rule_21]

  • टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, कहा,“राहुल तीसरे नंबर पर आएगा तो कौन-सा पहाड़ टूट जायेगा”


    टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है. लगभग हर टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ जहां भारत- पाकिस्तान के बीच सीरीज जारी है वही दूसरी ओर पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम आमने-सामने हैं. पहले टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी.

    208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया को बॉलिंग यूनिट को जमकर लताड़ लगाई साथ भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल खड़े उठाएं हैं.

    पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि अगर बैटिंग ऑर्डर फेल हो रहा है तो ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा से करवाएं, क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं किया है, केएल राहुल को वन डाउन भी भेजा जा सकता है.

    दानिश कनेरिया ने कहा अगर केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर लेंगे तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा. बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय अलग अलग राय रख रहे हैं. कुछ का मानना है विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं कुछ केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी के पक्ष में हैं.

    पिछले दिनों केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे थे जिसपर उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इसे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम के 20 ओवरों में 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं.

    [rule_21]

  • विराट कोहली के ओपनिंग करने की अटकलों पर रोहित शर्मा ने लगाया विराम, किया यह चौंकाने वाला खुलासा


    टी20 क्रिकेट विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम सही संयोजन तलाशने की कोशिश करेगी. एशिया कप में उपकप्तान केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे ओपनर के तौर पर बने रहेंगे.

    टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“ आपके लिए ऑप्शन उपलब्ध होना हमेशा अच्छा होता है. वर्ल्ड कप में जाने के लिए यह जरूरी है कि टीम में लचीलापन हो. यानी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई दिक्कत ना रहे. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करे. जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो ऐसा नहीं होता है, जो एक समस्या है.”

    कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा,“हम अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की क्वालिटी को समझते हैं. वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं, लेकिन हां यह हमारे लिए एक विकल्प (विराट कोहली ओपनिंग) है. हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे क्योंकि हमारे पास तीसरा ओपनर नहीं है. आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कप्तान ने कहा,“आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए विराट ने ओपनिंग की है और उन्होंने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया है. यह निश्चित तौर पर हमारे लिए एक ऑप्शन है.”

    भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “एशिया कप के आखिरी मैच में हम विराट के खेलने के तरीके से खुश थे(अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर) लेकिन केएल राहुल भी ओपनर है. वह विराट टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. मैं बस यह साफ करना चाहता हूं कि हम अपनी प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट है. हमें कोई भी भ्रम नहीं है, हमें पता है कि केएल राहुल हमारे लिए क्या करते हैं. वह एक क्वालिटी प्लेयर है और हमारे लिए बहुत अहम है. टॉप ऑर्डर में उनका होना हमारे लिए बहुत जरूरी है.”

    [rule_21]