Category: LALU YADAV

  • सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वो नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हालांकि इस बीच उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार के दोनों दिग्‍गज नेताओं से उनके निजी संबंध काफी अच्‍छे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी और जदयू पर हमलावर रहे सुशील मोदी के बयान को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

    सुशील मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से आज भी मेरे व्‍यक्तिगत संबंध अच्‍छे हैं. लालू यादव आज भी मेरी बहुत इज्‍जत करते हैं. वहीं पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की अपहरण केस में जमानत याचिका खारिज होने पर सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते थे कि कार्तिक सिंह अपराधी हैं, फिर भी उन्हें इतने दिनों तक मंत्री बनाए रखा.

    सुशील मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्तिक सिंह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उम्मीद है बिहार पुलिस अविलंब कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन जिसने कानून हाथों में लिया उसे कानून मंत्री बनाकर रखा. क्या नीतीश कुमार को मालूम नहीं था कि उनके ऊपर वारंट है? मोदी ने कहा कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने उन्हें 25 दिन तक मंत्री बनाए रखा. लालू यादव ने कहा था सुशील मोदी झूठा है और कार्तिक कुमार निर्दोष है. अब कोर्ट ने उनकी बेल को खारिज कर दिया.

    बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. वहीं कार्तिक सिंह के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने पर भी सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि अपराधी पर कार्रवाई करने में सीएम नीतीश कुमार को 25 दिन लग गए. शपथ लेने से पहले ही देख लेना चाहिए था कि क्‍या आरोप है.

    The post सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. केसीआर राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले बुधवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कितीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटकता और नीतीश कुमार की भूमिका 2024 में क्या हो सकती है? इसपर चर्चा हुई है.

    पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार ने केसीआर को खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.

    वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत हो. बिहार गरीब, पिछड़ा राज्य है. केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. खुद से बिहार के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है करेगी. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिजनों व आग लगने से तेलंगाना में मारे गए बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को यहां आकर मुआवजा देने के लिए के चंद्रशेखर राव का धन्यवाद. राज्यों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. वहीं तेजस्वी ने कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा.

    बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गलवान घाटी में शहीद बिहार के पांच जवानों के परिजनों और तेलंगाना में एक हादसे में मारे गए बिहार के 12 मजदूर के परिवार को तेलंगाना सरकार की तरफ से सहायता राशि दी गई. इस कार्यक्रम में तेलंगाना और बिहार के सीएम के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत दोनों प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए.

    The post नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत? appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

    CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

    भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
    सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.

  • इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. दरअसल 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी सुप्रीमो को बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं मिला. इसी वजह से उन्हें इस मामले में बरी करने का फैसला लिया गया है. हाजीपुर सिविल कोर्ट की तरफ से लालू यादव को ये बड़ी राहत दी गई है. आज हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में लालू यादव की पेशी हुई, जहां कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई.

    दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इससे पहले साल 2009 में भी चुनाव के दौरान लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था. लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें 6 हजार के जुर्माने के साथ बरी कर दिया था. अब इस 2015 वाले मामले में भी लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. यहां सबूतों के आभव में छोड़ने का फैसला किया गया है.

    The post इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत appeared first on Live Cities.

  • बिहार: हाजीपुर कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पेशी, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट में पेश आना है. ऐसे में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लालू यादव दोपहर 3 बजे के करीब हाजीपुर व्यवहार न्यायालय पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव पटना से हाजीपुर के लिए निकल चुके हैं. वहीं उनके वकील श्याम बाबू राय ने भी इसकी पुष्टि की है. दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था.

    The post बिहार: हाजीपुर कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पेशी, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति

    लाइव सिटीज पटना: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द सिंगापुर जा सकते हैं. लालू यादव को सिंगापुर ले जाने की तैयारियां शुरू हो गई है. सिंगापुर ले जाने के लिए डॉक्टरों से सलाह ली गई है. बताया जा रहा है कि परिवार में भी इसके लिए सहमति बन गई है. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है. लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.

    The post पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब…

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि जब लालू यादव सुशील मोदी का कुछ बिगाड़ नहीं पाए तो अब रामानंद यादव क्या कर लेंगे. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने तो यहां तक कहा दिया कि रामानंद यादव में दम है तो सुशील मोदी जब से पैदा हुए हैं तब से लेकर अब तक की उनकी सारी संपत्ति की जांच करा लें. वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि लालू यादव तो कुछ कर नहीं पाए.

    बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव ने सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. इस सवाल पर बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि रामानंद यादव में दम है तो सुशील मोदी जब से पैदा हुए हैं. तब से लेकर अब तक की उनकी सारी संपत्ति की जांच करा लें. कुछ भी नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी एक सात्विक नेता रहे हैं मन से बिहार की सेवा किए हैं. साथ ही जीवेश मिश्रा ने कहा कि रामानंद यादव पहले ऊपर दर्ज केस की जांच करा लें, उसके बाद उनको मोदी या अन्य नेता के बारे में इस तरह की बातें कहने का अधिकार है.

    वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कई बार लालू और लालू परिवार के राबड़ी सहित लोगों ने आरोप लगाए हैं. पूरी कवायद कर ली. उसके बाद भी कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि मोदी लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में रहे हैं. उनके ऊपर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी लालू यादव को चारा घोटाले में लम्बाई लड़ाई लड़कर उसको जेल पहुंचाने का काम किया है. अगर उसके ऊपर कोई मामला बनता तो ये लोग छोड़ने वाले नहीं थे. इसलिए मोदी के ऊपर केवल बोलना और आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव तो उनका कुछ बिगाड़ ही नहीं पाए तो रामानंद यादव क्या कर लेंगे.

    बता दें कि बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि असल बाहुबली तो सुशील मोदी हैं जिन्होंने डिप्टी सीएम पद की धाक दिखाकर परिवार के लोगों से जमीन कब्जा करवाया है. रामानंद यादव ने कहा कि सुशील मोदी परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच कराई जाएगी. सुशील मोदी के परिवार के लोगों ने अकूत संपत्ति बनाई है. दरअसल बीते दिनों सुशील मोदी ने दागी और आपराधिक छवि के नेताओं को मंत्री बनाने का आरोप लगाते हुए जिन चार मंत्रियों का नाम लिया था उनमें एक रामानंद यादव भी थे. मोदी ने सुरेंद्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिक कुमार का नाम लेकर कहा था कि ये ऐसे लोग हैं जो बाहर निकलते हैं तो लोगों को डर लगता है.

    The post सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब… appeared first on Live Cities.

  • बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, समर्थकों में खुशी की लहर

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. वहीं अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. एयरपोर्ट पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का जोरदार स्वागत किया. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पटना पहुंचे हैं. लालू यादव दिल्ली से एयरइंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचे हैं. लालू यादव पटना एयरपोर्ट से राबड़ी देवी आवास पहुंचे चुके हैं. वहां पहुंचते ही आरजेडी नेताओं ने आरजेडी सुप्रीमो का जोरदार स्वागत किया. राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, मंत्री अनिता देवी समेत कई मंत्री और नेता पहुंचे हैं.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आए हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. दरअसल राजद-जदयू के एक साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद मंगलवार को राजभवन में मंत्रिपद की शपथ भी दिलाई गई. इसके तुरंत बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. ऐसे में इसके अगले ही दिन बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को दिलचस्प माना जा रहा है.

    बताया जा रहा है कि बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका है. दिल्ली में रहते हुए लालू यादव ने इसकी जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके प्रयास से नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आने के लिए राजी हुए. वहीं नई सरकार बनने से पहले हुए राजनैतिक उठा पटक के बीच राजद के नेता लगातार लालू यादव के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि पार्टी की हर मीटिंग की गतिविधि और फैसले को लालू दिल्ली से कंट्रोल कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव भी दिल्ली गए थे. मीसा भारती के आवास पर तेजस्वी ने लालू यादव से मुलाकात कर राज्य की सियासी हलचल से अवगत कराया था.

    बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही थे.

    The post बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, समर्थकों में खुशी की लहर appeared first on Live Cities.

  • बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोप पर लालू यादव और नीतीश कुमार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया है. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. नीतीश सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी वारंट पर लालू यादव ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. उन्होंने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘झूठा’ आदमी करार दिया. लालू प्रसाद ने सुशील मोदी के आरोपों पर कहा कि सुशील मोदी झूठा आदमी है. ऐसा कोई मामला नहीं है. वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. सीएम नीतीश ने कहा कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है.

    दिल्ली से पटना आने के दौरान लालू यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि हमें तानाशाह सरकार को हटाना है. हमें पीएम नरेंद्र मोदी को हटाना है. दरअसल आरजेडी के एमएलसी और बिहार सरकार में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि कार्तिकेय सिंह पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ लेकिन मंगलवार को बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. कार्तिकेय सिंह का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वहीं कार्तिकेय सिंह ने भी अपने उपर लगे आरोप को गलता बताया है.

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि कार्तिकेय सिंह को इसलिए कानून मंत्री बनाया गया है ताकि आरजेडी नेताओं सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव जैसे लोगों पर जितने भी केस हैं उसको खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय सिंह की क्या योग्यता है. सबसे बड़ी बात है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ वारंट है उसे क्यों मंत्री बनाया गया. अगर सीएम को इस बारे में जानकारी नहीं थी तो अब वह कार्तिकेय को बर्खास्त कर दें. वहीं कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वारंट पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि पटना उच्च न्यायालय इस पर गंभीरता से ध्यान देगा. नीतीश कुमार कुछ तो हिम्मत दिखाइए, मैं अपेक्षा करता हूं कि कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

    बता दें कि साल 2014 में बिहटा थाना क्षेत्र में बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में विधायक अनंत सिंह के अलावा कार्तिकेय सिंह भी आरोपी बनाए गए थे. पहले ऐसी खबर आई कि उन पर वारंट जारी हुआ है और वह फरार चल रहे हैं. कोर्ट ने कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी पर 1 सितंबर तक रोक लगा दी है. मंगलवार को बिहार के कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका 201/22 दाखिल की थी. कोर्ट ने इस केस में 12 अगस्त 2022 को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अगली तिथि 1 सितंबर 2022 तक रोक लगा रखी है.

    The post बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोप पर लालू यादव और नीतीश कुमार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं. साथ में उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी. लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली स्थित आवास से पटना के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकलते ही लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जो भगा देना है. वहीं बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होते ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने उन्हें झूठा बता दिया.

    दिल्ली में लालू यादव से जब 2024 की योजना को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये तानाशाही सरकार है, 2024 में मोदी को हटाना है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. जिसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या वो तो झूठा है. कार्तिकेय सिंह पर ऐसा कोई मामला नहीं है. सब गलत बात है.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो अपने घर से बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. लालू यादव के पटना आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने खुद इसकी जानकारी दी है. लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे.

    बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही हैं.

    The post पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे appeared first on Live Cities.