Category: Latest

  • Train Boarding: रेलवे ने बोर्डिंग को लेकर दी ये बड़ी अपडेट, ट्रेन पकड़ने से पहले करना होगा ये


    Train Boarding update, डेस्क: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यदि आप भी रेगुलर रेल यात्री हैं या अक्सर रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंडियन रेलवे ने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। हाल ही में IRCTC ने ट्रेन में बोर्डिंग(Boarding) से जुड़े एक नियम में बदलाव कर दिया है। तो चलिए आपको बताएं की आपको क्या बदलाव का सामना करना होगा।

    रेलवे ने बदला ये नियम

    रेलवे ने बदला ये नियम : रेलवे के जरिए प्रतिदिन इस्तेमाल किए जाएं वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। IRCTC ने हाल ही में ट्रेन बोर्डिंग(Boarding) से जुड़े नियम में परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन के बाद अब यात्रियों को अपने ट्रेन के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। ओरिजनल रेलवे स्टेशन की जगह पर अपने बोर्डिंग स्टेशन(Boarding station) किसी अन्य जगह से भी बदला जा सकता है। रेलवे इसके लिए न तो आपसे कोई चार्ज करेगा और न ही कोई फाइन लगाएगा।

    कब बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन : वजह  कुछ भी हो पर आप टिकट बुक करने के बाद भी आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल पाएंगे। जैसे की यदि आपका बोर्डिंग स्टेशन (Boarding station) किसी बहुत दूर जगह पर है तो उसे बदलकर करीब की जगह वाले स्टेशन को बोर्डिंग स्टेशन बनाया जा सकता है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा सिर्फ़ उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने टिकट ऑनलाइन IRCTC पोर्टल से बुक हुई होगी। एजेंट की मदद से बुक कराई गई टिकट पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।

    घर बैठे-बैठे बदले बोर्डिंग स्टेशन

    1. सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train पर जाएं।
    2. इसके बाद, अपना लॉग इन और पासवर्ड डालकर ‘Booking Ticket History’ सेक्शन पर जाएं।
    3. अब आपको ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट बदलने का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
    4. अब आपको पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
    5. नए रेलवे स्टेशन वगैरह का नाम डाल देने के बाद इसे सबमिट कर दें
    6. आपको इसके बारे में कंफर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा.

    ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे पहले करना होगा बदलाव : किसी भी यात्री को यदि अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना है तो ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले ये परिवर्तन करना है। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ये चेंज बिलकुल जरूरी समय में करना चाहिए।  क्योंकि अगर एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर बोर्डिंग स्टेशन को लेकर बदलाव कर दिए गए तो फिर पैसेंजर अपने ओरिजनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता।

    वर्ना देना होगा फाइन : बोर्डिंग स्टेशन से जुड़ी सभी जानकारी सिस्टम में अपडेट हो जायेगी। जिसके बाद ही आप अपना स्टेशन बदल सकते हैं। पर याद रहे कि ये प्रक्रिया IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही की जाएगी। साथ ही कोई भी पैसेंजर यदि बोर्डिंग स्टेशन का बदलाव किए बिना किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे फाइन देना पड़ सकता है। इसके वाला केवल एक ही बार बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकता है। बार-बार बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदल सकते हैं।

    [rule_21]

  • Jio और Airtel को टक्कर दे रहा BSNL, 90 दिनों तक Free मिलेगा Data और अनलिमिटेड कॉलिंग…


    डेस्क : BSNL ग्राहकों को 2 शानदार रिचार्ज प्लांस ऑफर रहा है। ये दोनों अलग अलग कीमत में उपलब्ध हैं। ये दोनों प्लांस इतने तगड़े है की ये देश के लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है। BSNL द्वारा दिए जा रहे ये प्लांस प्रीपेड हैं और 30 दिनों और 90 क्रमशः दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

    खबर ये भी है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस साल के अंत में अपनी 4G सेवा शुरू कर देगा। साथ ही 5G की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। आज इस रिपोर्ट में आपको दोनों प्लांस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। साथ ही ये भी बताएंगे की कैसे ये प्लान Jio और Airtel Plans को टक्कर दे रहा हैं।

    269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स

    269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स
    269 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही इसमें बीएसएनएल ट्यून्स भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का सुविधा भी दी जाएगी।

    769 रूपए का प्लान

    769 रूपए का प्लान
    BSNL का 769 रुपये रिचार्ज प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इसमें आपको रोज 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का लाभ मिलता है।

    [rule_21]

  • अब बिजली जाने की टेंशन खत्म करने आया Smart Poratable Generator, घंटों चलाएं TV और Fans


    Portable Power Generator, डेस्क: इस समय कई जगहों में बिजली जाने और पावर कट की समस्या ने केवल आम हो गई है बल्कि बढ़ती जा रही है। कई कई जगहों पर दिन में दो से लेकर 4 घंटे तक बिजली गुल रहती है। अब इन हालातों में TV समेत कई इलेक्ट्रिक की चीजों का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। यदि आपके घर में भी पावर सोर्स नहीं है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    बिजली जाने से और पावर बैकअप न होने से बच्चों की पढ़ाई भी असर करती है। तो आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए हम आपको एक जबरदस्त डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं। आज इस रिपोर्ट में आपोओ बताते हैं एक ऐसे सोलर पावर जनरेटर के बारे में जो न की पोर्टेबल है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज को बैकअप कर सकता है।

    कौन सा है ये जेनरेटर(Power Generator)

    कौन सा है ये जेनरेटर(Power Generator) हम इस रिपोर्ट में आपसे जिस पावर जेनरेटर(Power Generator) की बात कर रहे हैं उसका नाम एसआर पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर(SR Portable Solar Generator) है। शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर आपको ये ₹17999 में मिल जाएगा।

    साइज की बात करने तो ये बेहद छोटा है और इसमें आपको हैंडल भी मिलेगा। इस हैंडल की मदद से आप इसे उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं। चूंकि ये छोटा है और साथ ही इसका वजन भी बेहद कम है तो इसे कहीं भी फिक्स करना बेहद आसान है। आपको कही भी पावर की जरूरत हो आप इसे साथ ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन अप्लायंस को देगा पॉवर सप्लाई

    इन अप्लायंस को देगा पॉवर सप्लाई : यदि इसके पावर सप्लाई कैपेबिलिटी की बात करें तो इस Portable Solar Generator की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी चला तक सकते हैं।

    इतना ही नहीं 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं, साथ ही इस सोलर पावर जनरेटर की मदद से 10 बार से ज्यादा समय तक किसी ड्रोन को भी चार्ज कर सकते हैं। यानी ये पोर्टेबल जेनरेटर आपके घर में इस्तेमाल किए जाने वाले तमाम होम अप्लायंसेज को पावर देने के लिए तैयार किया गया है और एक दमदार प्रोडक्ट है।

    [rule_21]