Category: Local News

  • न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुरगांव गांव में पानी भरे पईन से शुक्रवार को अधेड़ की लाश मिली। मृतक स्व. लक्ष्मी प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र मौलेश कुमार हैं। अधेड़ शौच के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद नहीं लौटें। खोजबीन के दौरान पईन में उनकी लाश मिली। परिजन पैर फिसलने से डूबकर मौत का अंदेशा जता रहे हैं। पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

    इसी तरह सारे थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के समीप टर्निंग पर शुक्रवार की अल सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी महेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र धनंजय प्रभात के रूप में की गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने बताया कि युवक रात में दूसरे गांव नाच देखने गया था। सुबह में बाइक से लौटने के दौरान हादसा में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है।

  • न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…

    कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके के सीमेंट दुकानदार से सक्रिय साइबर फ्रॉडों ने शुक्रवार को 93,724 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित रंजीत वर्मा ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई।
    दुकानदार ने बताया कि मोबाइल नंबर 8482822475 से किसी ने कॉल कर कहा कि 50 बैग सीमेंट सोरहीपुर स्कूल के पास भेज दें। वहीं पेंमेंट कर दूंगा। सीमेंट भेजने पर वहां कोई नहीं मिला। इस कारण सीमेंट लोड ठेला लौट आया।
    कुछ मिनट बाद उसी नंबर से कॉल कर पेमेंट करने के लिए फोन पे नंबर मांगा गया। नंबर देने के बाद फ्रॉड ने बार कोड भेज स्कैन कर एक रुपया जमा करने को कहा। व्यवसायी पुत्र आशीष कुमार ने स्कैन कर एक रुपया जमा कर दिया। कुछ सेकेंड बाद व्यवायी के खाते से 93724 रुपए की निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…

  • न्यूज नालंदा – व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव 4 को, मतदाता सूची में गड़बड़ी…

    व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव चार नवम्बर निर्धारत है। इसके लिए बनायी मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई है। बिहारशरीफ प्रखंड के वियवानी पंचायत के व्यापार मंडल के उम्मीदवार विनोद कुमार यह आरोप लगा रहे हैं। बताया कि चुनाव चार को होना है। इसमें कुल 525 मतदाता है। इन मतदाताओं में 143 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिनके पिता का नाम नहीं है। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा बनाए गए सूची में गड़बड़ी की गई है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी, एसपी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार राज्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना को पत्र लिखकर की गई है। पूर्व में भी ऐसी घटना हुई है। जिसमें अध्यक्ष व प्रबंधक पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने का निर्देश आया था। लेकिन उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

    न्यूज नालंदा – व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव 4 को, मतदाता सूची में गड़बड़ी…

  • न्यूज नालंदा – रेस्टोरेंट संचालक को जख्मी कर तोड़फोड़-लूट, पुलिस बता रही आपसी विवाद…

    दीपनगर थाना अंतर्गत करगिचल चौक के समीप मंगलवार की रात बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी मिर्ची होटल के मालिक प्रशांत प्रकाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पीड़ित 10 हजार रंगदारी नहीं देने पर बट से पिटाई और एक लाख रुपए लूट का आरोप लगा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस आपसी विवाद में घटना बता रही है।
    संचालक ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे करीब दो दर्जन बदमाश दुकान में आकर उनसे दस हजार रंगदारी मांगने लगा। रुपया नहीं देने पर बदमाश तोड़फोड़ करते हुए बट से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। बीच बचाव पर कर्मियों को भी पीटा गया। मारपीट के बाद एक लाख नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि आपसी विवाद में मारपीट हुई। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – रेस्टोरेंट संचालक को जख्मी कर तोड़फोड़-लूट, पुलिस बता रही आपसी विवाद…

  • न्यूज नालंदा – काल ने पांच को लीला, जानें कैसे गई जान…

    दीपनगर थाना अंतर्गत देवधा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर मोहल्ला निवासी धुरी महतो का 30 वर्षीय पुत्र कारू महतो है ।परिजन ने बताया कि लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बीती शाम मोहल्ले के लोगों के साथ कोसुक घाट गया था। देर रात तक वापस घर लौट कर नहीं आया। सुबह पुलिस से मौत की खबर मिली। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि युवक ट्रैक पर बैठ बात कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

    न्यूज नालंदा – काल ने पांच को लीला, जानें कैसे गई जान…

    इसी तरह इसी तरह वेन थाना इलाके के वभनियावां गांव में पानी भरे पईन में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक बड़ी आंट निवासी वार्ड सदस्य छोटू मोची का पुत्र चिकू कुमार है। पिता ने बताया कि उनका पुत्र लोहंडा के दिन प्रसाद खाने का निमंत्रण देने निकला था। जिसके बाद नहीं लौटा। अंदेशा है कि डूबकर उसकी मौत हुई। युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास मंगलवार अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. बृजनंदन प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी बसंती देवी हैं। सड़क पार करने में हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है।
    उधर, हरनौत थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में मंगलवार को शौच गए बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक सुधीर यादव का 10 वर्षीय पुत्र 5वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि बच्चे के मौत की सूचना मिली है।

  • न्यूज नालंदा – डिक्की की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान, बाइक सवार गिरफ्तार…

    रहुई थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मंदिलपुर गांव के समीप कार्रवाई करते हुए 5 किलो गांजा के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि रहुई पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक तस्कर मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जा रहा है। इसी सूचना के अवलोकन में वरीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराते हुए वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके तुरंत बाद ही मोटरसाइकिल सवार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाना लाया गया। तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी विजय यादव के पुत्र रमेश यादव के रूप में की गई है। तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    न्यूज नालंदा – डिक्की की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान, बाइक सवार गिरफ्तार…

  • न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

    छठ महापर्व की महिमा जानने स्पेन के 12 सदस्यीय दल मोरा तालाब छठ घाट पहुंचे । जहां छठव्रती माताओं को अस्तचगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देख काफी आनंदित हुए । टीम के सदस्य रीच , पोलार्क , जोसफ ने बताया कि वे यूट्यूब पर छठ पर्व के महिमा को देखा करते थे । आज जब वे गया और राजगीर घूमने के लिए आ रहे थे तो मोरा तालाब पहुंचे हैं । यहां लोगों को छठ करते देख मन में भक्तिभाव का श्रद्धा उमड़ पड़ा । उन्होंने बताया कि सचमुच में छठ महापर्व को मनाता देख मन श्रद्धा से भर गया । छठव्रती 36 घंटे का उपवास रखकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं । जो अपने आप ही काफी बड़ी बात है यह भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा को दर्शाता है । सचमुच में छठ महापर्व की बहुत बड़ी मान्यता है । अपने देश लौटने पर अन्य लोगों को भी इस महापर्व की चर्चा करेंगे । जिसका वह आज साक्षी बने हैं । जय हो छठी मईया जो भारत के अनेक राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है । टीम के सदस्य लोगों को छठ व्रत करता देख झूमने लगे । वही छठ घाट पर पहुंचे विदेशी मेहमान के साथ सेल्फी लेने के लोगों में होड़ दिखी । मोरा तालाब छठ घाट मंदिर में सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित है ।

    न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

  • न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..

    बिहारशरीफ के बसारबिगहा मोहल्ला के समीप समाजसेवी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा छठ महापर्व के मौके पर छठव्रतियों को केदारनाथ धाम का दर्शन कराया गया । वहीं रंग बिरंगी लाइटों के साथ परीलोक का निर्माण कराया गया था । जिसमें सेल्फी प्वाइंट और परीलोक का घोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी । जो भी इस रास्ते से गुजर रहे थे वे यहां का अदभूत नजारा देख दृश्य को मोबाइल में कैद करने लग जाते थे ।

    न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..

    इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हर साल रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजावट किया जाता है । इस बार कोलकाता और बनारस के कारीगरों द्वारा लाइटिंग और सज्जा किया गया है । इसके साथ ही पारण के बाद जलालपुर समेत दो जगहों पर लोगों के बीच छोला और चाय का वितरण किया गया है । दोनों जगह करीब 5000 लोगों बीच दोनों चीज का वितरण किया जाएगा । इस मौके पर राजेंद्र महतो ,मनोज महतो ,ढल्लू ,राजू चौधरी ,प्रेम कुमार, सुनील महतो, अरविंद कुमार, पवन कुमार ,विवेक कुमार ,अरुण पासवान, रवि कुमार, कुणाल कुमार के अलावे मोहल्ले के कई लोगों ने सहयोग किया ।

  • न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

    महाभारत कालीन भगवान भास्कर के उपासना का केंद्र बड़गांव में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया । छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया । छठ व्रती माताए बाजे गाजे के साथ दोपहर बाद छठ घाटों पर पहुंचने लगी । इसके बाद पवित्र स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार और इष्ट मित्रों की सुख में जीवन की कामना की ।

    न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

    बड़गांव की ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम कुष्ठ रोग से पीड़ित थे । वे यहाँ प्रवास कर भगवान सूर्य की आराधना किए थे । जिससे उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली थी । तब से लेकर बिहार ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से छठव्रती 4 दिनों तक यहाँ प्रवास कर इस महापर्व को करते हैं ।

    इसके अलावे बिहारशरीफ के कोसुक , बाबा मणिराम , सोहसराय सूर्य मंदिर , मोरा तालाब समेत अन्य घाटों पर लोग आस्था में डूबे दिखें |

  • न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….

    छठ महापर्व के तीसरे दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा एतवारी बाजार मोड़ के समीप छठव्रतियों के बीच दउरा पर रखकर प्रसाद का वितरण किया गया । इस मौके पर समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व पवित्रता का पर्व है इसी के उद्देश्य से हर साल समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है । इस साल भी 301 पैकेट छठ के प्रसाद का वितरण किया गया है । जिनके घरों में छठ महापर्व होता है और जो इस रास्ते से माथे पर दउरा रखकर छठ घाट जाते हैं उन्हें प्रसाद दिया जाता है । इस मौके पर संजय कुमार उर्फ मुन्ना जी , वंशी साव, अजय सिंह, नरेश राम, भारतेंदु कुमार ,पप्पू कुमार, अशोक यादव, मुन्ना कुमार ,मुकेश कुमार, मधु किशोर शर्मा, रंजीत साव,कारू कुमार,नरेश कुमार, चंद्रदीप चौधरी, गुड्डू कुमार ,अजीत कुमार ,आशीष कुमार ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया ।

    न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….