शहर का सबसे व्यस्त इलाका नगर थाना क्षेत्र के पुलपर मोड़ के समीप रविवार की रात सक्रिय बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर पुलिस से बेखौफ होकर चोरी की। पुलपर अतिव्यस्त इलाका है। पुलिस चौबीसों घंटे गश्ती का दावा करती है। इसके बाद भी बदमाशों ने न सिर्फ चोरी की बल्कि दुकान का पेड़ा खाकर लस्सी भी पी। इसके अलावा घी व मावे को सड़क पर फेंक दिया। अगली सुबह संचालक गौतम प्रसाद को पड़ोसियों ने दुकान के ताला टूटे होने की सूचना दी। तब घटना का खुलासा हुआ।
दुकानदार ने बताया कि पुल चौराहा के पास उनकी बाबा लस्सी नामक दुकान है। सुबह में पड़ोसियों से ताला टूटे होने की खबर कॉल कर दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे। गल्ला तोड़कर बदमाशों ने 16 हजार नकदी पर हाथ साफ किया। इसके अलावा दुकान में रखा पेड़ा खाकर बदमाशों ने बची हुई लस्सी पी ली। चोर पुलिस से बेखौफ थे। घी और मावा को सड़क पर फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
Category: Local News
-
न्यूज नालंदा – पुलिस से बेखौफ चोर, पुलपर दुकान का ताला तोड़ पेड़ा खा व लस्सी पीकर की चोरी
-
न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…
न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…
रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाचक गांव के पास रविवार की रात दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गया। मृतक सैदल्ली गांव निवसी अजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र विनय चौधरी है। जख्मी रवि कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया।
इसी तरह बेना थाना क्षेत्र के बिरनावां गांव में रविवार की रात शौच गए युवक की तालाब में डूबकर जान चली गई। सोमवार की सुबह शव मिलने पर मौत का खुलासा हुआ। मृतक राजकुमार यादव का पुत्र रणवीर कुमार है। परिजनों ने बताया कि युवक शाम में शौच के लिए निकला था। देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। अगली सुबह तालाब में उपलाई युवक की लाश मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से तालाब में डूबकर युवक की जान गई।
वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के कुरथौर गांव में रविवार की रात महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका राजकिशोर शर्मा की पत्नी कुंदन देवी है। मायके के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
इसी तरह रहुई के डिहरा गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा वासुदेव प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान सोमवार को विम्स में मौत हो गई। परिजन संदिग्ध महिला समेत दो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक की साली नेहा कुमारी व पिता ने बताया कि सुबह में उनलोगों को बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक से कॉल आाया कि रजनीश कुमार इलाजरत था। एक महिला व एक पुरुष उसे जबरन रेफर कराकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल ले गए। परिजन जब पावापुरी पहुंचें तो रजनीश मृत मिला। महिला-पुरुष फरार था। सीसीटीवी मे उनलोगों को संदिग्ध महिला समेत दो का फुटेज मिला। परिवार ने बताया कि उनलोगों को पता चला कि महिला विधवा है। साजिश के तहत युवक की महिला ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। हालांकि, पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है।
वहीं, बिन्द थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर अल्लीपुर गांव के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। सोमवार को उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी 51 वर्षीय रामविलास पासवान है। एक जख्मी का अभी भी इलाज चल रहा है। हादसे के बाद डिहरा गांव में मातम छा गया है। गांव के तीन लोगों की मौत से लोग सदमे में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।
-
न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..
पावापुरी ओपी अंतर्गत स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान सोमवार काे घंटों रणक्षेत्र बन गया। बच्चे की मौत के बाद परिजन आंसू बहाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिन्हें इंटर्न छात्रों और उनके सहयोगियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सबसे शर्मनाक तो यह हुआ कि शव लोड वाहन पर रोड़ेबाजी व लाठी बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..
-
न्यूज नालंदा – लहेरी मोहल्ला महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभांरभ , दीपावली पर ग्राहकों के लिए है खास….
लहेरी मोहल्ला स्थित महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स एन्ड नमकीन के दूसरी शाखा की शुरुआत की गयी ।प्रतिष्ठान का उद्घाटन संचालक मुकेश कुमार के पिता शिवशंकर प्रसाद और माता पुष्पा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया हैं । इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि अम्बेर चौक पर उनकी पहली दुकान है । ग्राहकों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखकर महिला कॉलेज के समीप दूसरी शाखा की शुरुआत की गयी है । जिस तरह ग्राहकों को उस प्रतिष्ठान पर भरोसा और विश्वास है । नए शाखा में भी उन्हें उसी तरह की सुविधा दी जाएगी । हमारे प्रतिष्ठान की खासियत है कि ग्राहकों को शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाई और नमकीन परोसा जाए ताकि एक बार स्वाद चखने के बाद वे बार बार हमारे यहां आ सकें । दीपावली के मौके पर शहरवासियों के लिए कई तरह स्पेशल मिठाई की व्यवस्था की गयी। मौके पर मैनेजर राजीव रंजन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।
न्यूज नालंदा – लहेरी मोहल्ला महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभांरभ , दीपावली पर ग्राहकों के लिए है खास….
-
न्यूज नालंदा – पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एस एम इंटरप्राइजेज की हुई शुरुआत …..
पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एसएम इंटरप्राइजेज की शुरुआत की गयी । शो रूम का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद राजू यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने शो रूम के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ई स्कूटी की मांग दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। इस शो रूम के खुल जाने से आस पास के लोगों को बेहतर स्कूटी खरीदने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इस मौके पर शो रूम के प्रबंधक ने बताया कि इसकी खासियात जान आप इस बाइक को को खरीदने के लिए तुंरत तैयार हो जायेगें | इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील ,ट्यूबलेस टायर,स्मार्ट लॉक अनलॉक वीथ एंटी थेफ्ट फीचर के साथ मात्र 67 हजार में आप इसे अपने घर ले सकते हैं | साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा यहाँ उपलब्ध है | इस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खां , संचालक शिवालक प्रसाद यादव , राकेश कुमार मौजूद थे |
न्यूज नालंदा – पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एस एम इंटरप्राइजेज की हुई शुरुआत …..
-
न्यूज नालंदा – रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी…
सारे थाना अंतर्गत बहादी बिगहा गांव में चोरों ने रिटायर्ड फौजी अलखदेव नारायण सिंह के बंद घर से लाखों के जेवर और नगदी की चोरी कर ली। गृहस्वामी इलाज कराने के लिए 2 महीना से परिवार के साथ दिल्ली में थे। शनिवार को लौटने पर घर में चोरी का खुलासा हुआ।
गृहस्वामी ने बताया कि बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। कमरे में रखा चाबी खोज स्टोरवेल खोल बदमाशों ने 40 हजार नगदी और दो लाख के जेवर की चोरी कर ली। अंदेशा है कि उन्हें जानने वाले ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।न्यूज नालंदा – रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी…
-
न्यूज नालंदा – आधा दर्जन की गई जान, हाइवा से कुचलकर एक साथ दो की मौत…
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। बिंद में हाइवा से कुचलकर एक साथ दो युवकों की जान गई। संबंधित थाना पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
न्यूज नालंदा – आधा दर्जन की गई जान, हाइवा से कुचलकर एक साथ दो की मौत…
भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजेएतबारसराय गांव में शनिवार को खंधा में घास काट रहे किसान की करंट से मौत हो गई। मृतक परमेश्वर गोप के 40 वर्षीय पुत्र अजय गोप हैं। किसान पशुओं के चारा के लिए खंधा में घास काट रहे थे। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई।
मौत नं. 02
छबिलापुर थाना अंतर्गत पथरौरा गांव में रविवार की सुबह करंट से महिला की जान चली गई। मृतका इंदर चौधरी की पत्नी रश्मि देवी हैं। महिला खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई।
मौत नं. 03
नूरसराय थाना क्षेत्र के मनारा गांव में शनिवार को सर्पदंश से मजदूर की मौत हो गई। मृतक छोटे लाल मांझी हैं। अधेड़ गांव के समीप मजदूरी कर रहे थे। उसी दौरान वह सर्पदंश का शिकार हो गए। परिजन अधेड़ को चिंताजक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई।
मौत नं. 4-5
-
न्यूज नालंदा – डीएसपी की अनोखी पहल, शिविर लगाकर हुई खाकी के स्वास्थ्य की जांच… …..
सदर डीएसपी कार्यालय के पास रविवार को मेडिकल कैम्प लगाया गया। डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी की उपस्थिति में कैम्प में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये गये।
डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. आदिल अहमद खान, डॉ. कुमार गौरव व डॉ. सुमन भारती ने लोगों की जांच की। 105 लोगों की निशुल्क चिकित्सा की गयी, साथ ही अन्य जांच किये गये। उसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को स्वस्थ रहने के गुर बताते हुए उचित खानपान की सलाह दी गयी।न्यूज नालंदा – डीएसपी की अनोखी पहल, शिविर लगाकर हुई खाकी के स्वास्थ्य की जांच… …..
-
न्यूज नालंदा – युवती समेत तीन की गई जान, जानें घटना…
नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम, सैर करने निकले युवक की ई रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, उसका दो दोस्त जख्मी हो गया। मृतक जगदीश प्रसाद का 34 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार है। युवक की मौत देर रात इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। गंभीर रूप से जख्मी जितेंद्र कुमार विम्स में इलाजरत है। वहीं, मामूली रूप से जख्मी मनोज साव का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।
न्यूज नालंदा – युवती समेत तीन की गई जान, जानें घटना…
इसी तरह दीपनगर थाना अंतर्गत कोरई गांव के पास शुक्रवार की शाम सिर पर घास लिए सड़क पार कर रहे किसान की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक कोरई गांव निवासी सेवक यादव के 45 वर्षीय पुत्र बिनेश प्रसाद यादव हैं। किसान की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के समीप राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर शनिवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर युवती की मौत हो गई। घंटों बाद मृतका की पहचान सिलाव के कड़ाह गांव निवासी अब्दुल रफीक की पुत्री तरन्नूम खातून के रूप में की गई। मृतका मानिसक रोगी बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है।
-
न्यूज नालंदा – युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर बरसाया रोड़ा, हाथापाई करने पर पुलिस की बल प्रयोग
चंडी थाना क्षेत्र के योगिया मोड़ के पास गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) निर्माण की मांग को लेकर युवाओं ने शनिवार को सड़क पर उपद्रव मचाया। करीब दस बजे युवाओं की टोली मोड़ पर पहुंचकर एसएच 78 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशितों ने सड़क पर खड़े ट्रक का शीशा तोड़कर टायर से हवा निकाल दिया। युवाओं को उत्पात मचाते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगें।
न्यूज नालंदा – युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर बरसाया रोड़ा, हाथापाई करने पर पुलिस की बल प्रयोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहादुरपुर गांव का एक युवक चंडी आने के दौरान योगिया मोड़ के पास वाहन से बाल बाल बच गया। जिसके बाद कुछ युवाओं को बुलाकर योगिया मोड़ के पास ठोकर निर्माण को लेकर सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। सभी युवाओं के हाथ मे डंडा व रोड़ा था। ठोकर निर्माण को लेकर आक्रोशित तोड़फोड़ करने लगें। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।