Category: Local News

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 17 से नुजहत रहमान ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़  

    शुक्रवार को नगरनिगम चुनाव के नामांकन का सिलसिला जारी है । वार्ड संख्या 17 से पार्षद पद के लिए  अतिकुर रहमान की पत्नी नुजहत रहमान ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से उन्होंने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पूर्व से उस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखती हूं। इस बार भी जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । पूर्व में भी वार्ड में सभी तरह के विकास के कार्य किए हैं। इस बार भी विकास ही मेरा मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगी ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 17 से नुजहत रहमान ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़  

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 31 से नीरज कुमार डब्लू ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल ….

    बुधवार को वार्ड संख्या 31 से पार्षद पद के लिए नीरज कुमार डब्लू ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से उन्होंने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछली बार उस वार्ड का प्रतिनिधित्व किया हूँ । हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखकर विकास के कार्य किये गए। इस बार भी जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । पूर्व में भी वार्ड में सभी तरह के विकास के कार्य किए गए हैं। इस बार भी विकास ही मेरा मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगा ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 31 से नीरज कुमार डब्लू ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल ….

  • न्यूज नालंदा – डिजनी लैंड मेले की हुई शुरूआत, आकर्षण बना लंदन ब्रिज ….

    शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में गुरूवार को  बिहार विकास सह डिजनीलैंड मेला की शुरुआत की गयी। मेला का आयोजन  10 अक्टूबर तक होगा। मेले का उद्गाटन संचालक चुनचुन कुमार की पुत्री अदिति कुमारी व  अन्य बच्चों के द्वारा किया गया।

    न्यूज नालंदा – डिजनी लैंड मेले की हुई शुरूआत, आकर्षण बना लंदन ब्रिज ….

    इस मौके पर  आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार का आकर्षण का केंद्र लंदन ब्रिज के साथ बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला के साथ-साथ महिलाओं के घरेलू उत्पाद के सामान है। भदोई का कालीन, शाहारानपुर का फर्नीचर, वनारस की साड़ी, असम का बंबू, किसान चाची का आचार, खेल खिलौने, श्रृंगार के सामान के साथ साथ चटपटे स्वाद के साथ खाने पीने के सामान उपलब्ध है ।

    चुनचुन कुमार ने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि स्थानीय स्तर के वैसे लोगों के उत्पाद को मार्केट उपलब्ध कराना है। जिससे उनके उत्पाद की एक पहचान बन सके। और उनकी रोजगार चल सके। इस अवसर पर पिंकी कुमारी , देवराज कुमार , जितू कुमार , साकेत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा -शहीद पति को पत्नी ने दिया कांधा, दृश्य देख ग्रामीण नहीं रोक सकें आंसू

    नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान नालंदा का एक लाल शहीद हो गया। जिनका पार्थिव शरीर गुरुवार को हेलीकॉप्टर से राजगीर लाया गया। शहीद राजगीर प्रखंड क्षेत्र के चकपर गांव निवासी शिव कुमार सिंह के (34) वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार है। झारखंड के चतरा जिला स्तिथ प्रतापपुर में बूढ़ा पहाड़ी पर नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान 19 सितंबर को 1 गोली पेट मे एवं 2 गोली जांघ में लगने से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए मेडिको अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    न्यूज नालंदा -शहीद पति को पत्नी ने दिया कांधा, दृश्य देख ग्रामीण नहीं रोक सकें आंसू

    पार्थिव शरीर को शहीद की पत्नी जूही कुमारी ने भारी मन से कांधा दिया। इस दृश्य को देख ग्रामीण अपने आंसू नहीं रोक सकें। 1 महीने पहले ही शहीद जवान चितरंजन कुमार अपनी दूसरी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में समाप्त कर वापस झारखंड गए थे। जहां नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा- राजगीर पुलिस ने किया ठगी की दुकान का खुलासा, सहोदर भाई गिरफ्तार, जानें तरीका ….

    सोशल मीडिया पर लोन देने का विज्ञापन दिखाकर ठगी करने का राजगीर पुलिस ने खुलासा किया है। गुरुवार को राजगीर पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के पंडितपुर मोहल्ला निवासी स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार एवं टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 3 मोबाइल, जाली लोन मंजूरी का प्रमाण पत्र, 19 पैन कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुआ। फ्रॉड का एक भाई फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

    न्यूज नालंदा- राजगीर पुलिस ने किया ठगी की दुकान का खुलासा, सहोदर भाई गिरफ्तार, जानें तरीका ….

    ठगी करने वाले अपराधकर्मी फेसबुक और व्हाट्सएप पर धनी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और धनी इंस्टेंट पर्सनल लोन का विज्ञापन देकर ठगी करते थे। जैसे ही ग्राहक लोन लेने के लिए सायबर ठगों को फोन करतें थे। तो उनसे लोन मंजूरी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता था। लोन मंजूरी की फर्जी अप्रूवल लेटर भेजकर प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में रिफंडेबल बताकर 12 सौ से लेकर 25 सौ मोबाइल या पेटीएम पर मांग कर ठगी किया जाता था। साइबर ठग इतने चलाक थे कि ग्राहक को भरोसा दिलाने के लिए कंपनी की ऑफिस का फर्जी फोटो और वीडियो भी भेजते थें। एक बार पैसा आ जाने के बाद उस नंबर को बदमाश ब्लैक लिस्टेड कर देते थे।

  • न्यूज नालंदा – हादसे में शिक्षिका की चली गयी जान , जानें कारण ….

    गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि, पति जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस दंपती को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका शेखपुरा जिला के कराण्डे थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवसी जितेंद्र कुमार की 26 वर्षीया पत्नी बब्ली कुमारी जमुई के चौडीहा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। पति के साथ मायके राजगीर जाने में हादसा हुआ।
    युवक ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाइक से राजगीर स्थित ससुराल जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतका को 5 साल की एक बेटी है।
    थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि फरार ट्रक पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया

    न्यूज नालंदा – हादसे में शिक्षिका की चली गयी जान , जानें कारण ….

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 10  से सोनी कुमारी ने कराया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ ….

    नगरनिगम चुनाव को लेकर गुरूवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में खूब गहमा गमी रही । मेयर पद के लिए 7 तो उपमेयर के लिए तीन  जबकि वार्ड पार्षद के लिए 86 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । गुरूवार को अपने भारी समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 10 से राजा परीक्षित की पत्नी सोनी कुमारी भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।  जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। वार्ड का विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 10  से सोनी कुमारी ने कराया नामांकन, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ ….

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 18  से कुमारी रेणु मेहता ने कराया नामांकन, उमड़ी समर्थकों की भीड़ ….

    नगरनिगम चुनाव को लेकर गुरूवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में खूब गहमा गमी रही । मेयर पद के लिए 7 तो उपमेयर के लिए तीन  जबकि वार्ड पार्षद के लिए 86 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । गुरूवार को अपने भारी समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 18  से दुर्गा प्रसाद की पत्नी कुमारी रेणु मेहता भी अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।  जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। वार्ड का विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 18  से कुमारी रेणु मेहता ने कराया नामांकन, उमड़ी समर्थकों की भीड़ ….

  • न्यूज नालंदा – ऑपरेटर की लापरवाही से 15 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान…

    नगर निगम क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। लोग पेयजल के लिए परेशान है। इलाके की करीब पन्द्रह हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। इस बाबत नगर निगम के पदाधिकारी से भी शिकायत की गई है। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
    बड़ी पहाड़ी इलाका पहाड़ की तलहट्टी में बसा है। यहां बोरिंग नहीं होता है। लोग पम्प हाउस से जलापूर्ति पर निर्भर हैं। पंचाने नदी के किनारे बसे वियावानी गांव स्थित पम्प हाउस से जलापूर्ति की जाती है। पिछले 10-15 दिनों से बड़ी पहाड़ी इलाके में जलापूर्ति प्रभावित है। जिसकी मुख्य वजह वियावानी पम्प हाउस (नया) में नये ऑपरेटरों की तैनाती है।

    न्यूज नालंदा – ऑपरेटर की लापरवाही से 15 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान…

    बड़ी पहाड़ी इलाके के मंसूर नगर, मगध कॉलोनी एवं छोटी पहाड़ी मुहल्ले में जल संकट है। इस समसस्या को लेकर लोगों की दिनचर्या खराब हो गयी है। मोहल्लेवासी पेयजल संकट का जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही को बता रहे हैं।

  • न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

    नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेयर पद के लिए चार तो उपमेयर के लिए दो। जबकि, वार्ड पार्षद के लिए 72 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जैसे ही प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले, उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा। जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर के लिए चार, उपमेयर के लिए दो समेत 72 का नामांकन

    दयानंद प्रसाद, संतोष कुमार भारती, अनिता देवी व परमेश्वर महतो।
    उप मेयर पद के प्रत्याशी
    आईशा शाहीन, निधी सिंह।

    वार्ड पार्षद के प्रत्याशी

    वार्ड नंबर 1 से वीणा कुमारी, सुहाग देवी, 4 से वंदना गुप्ता, आरती देवी, 5 से दिनेश पासवान, विनोद रविदास, 7 से रंजीत कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, 8 से रवींद्र कुमार, 9 से सोनु कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ याकु आलम, मोहम्मद बेताब अली, 10 से पूनम कुमारी, मुन्ना यादव, कृष्णा गोप, 11 से तबस्सुम आरा, 12 से निखत अख्तर, 14 से शबनम आरा, 15 से शिल्पी कुमारी, 17 से आफरीन मोजफार, 20 से नेहा शर्मा, अनिता देवी, 21 से शोभा देवी, 22 से सच्चिदानंद प्रसाद, 23 से सुनिता देवी, पुष्पांजलि कुमारी, 24 से रमेश कुमार, 25 से आकांक्षा मेहता व नूतन सविता ने नामांकन भरा है।
    इसी तरह 26 से रीना महतो, 27 से श्रुति कुमारी, हेमंती देवी, 28 से संजय कुमार, 29 से सुषमा राज, 31 मोहम्मद गौहर अंजुम, 32 से अजीजा खातून, सुनिता देवी, 33 से मुकेश चौधरी, 34 से आरती कुमारी, 35 से धनंजय कुमार, विनय कुमार यादव, 36 से कपिलदेव प्रसाद, 37 से संजय कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, 38 से सरिता कुमारी, उषा देवी, 39 से नुजहत परवीण, वसीमा खातून, अरमान खातून, 40 से साजदा खातून, मोहम्मद सरफराज अहमद, 41 से शमीम, 43 से जहांगीर आलम, मुजाहित, 44 से रंजय कुमार वर्मा, तनुजा देवी, रणवीर कुमार सिन्हा, 46 से चिंटु कुमारी, संजीत पासवान, 48 से बंटी कुमारी, 49 से प्रतिमा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, बेबी सिन्हा, सुमन कुशवाहा, 50 से गुड़िया कुमारी, माखो देवी, धर्मी कुमारी व 51 से अफसाना परवीण ने अपने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया |