Category: Local News

  • न्यूज नालंदा – विचलित करने वाला हादसा ,ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक के सिर में घुसा रड ….

    नूरसराय थाना इलाके के रसलपुर मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए , जिनमे से 6 लोगों को विम्स रेफर किया गया है । जिसमें से तीन की हालत नाजुक है । जख्मी बाइक सवारों में इसी थाना क्षेत्र के दरुआरा निवासी रोहित कुमार , खरुआरा निवासी निरंजन कुमार और अजनौरा निवासी सोहिल कुमार है । जबकि ऑटो पर सवार अजयपुर निवासी आजाद कुमार, रसलपुर निवासी मनीष कुमार और मो गौस है । बताया जाता है कि ऑटो बिहारशरीफ से आजयपुर जा रहा था था इसी बीच अजनौरा से एक ही बाइक पर सवार तीन युवक किसी काम से बिहारशरीफ आ रहा था । इसी बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग के रसलपुर मोड़ के समीप दोनों में भीषण टक्कर हो गया जिससे ऑटो में लगा रड एक युवक के सिर में घुस गया । घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से 6 लोगों को बेहतर इलाज विम्स रेफर कर दिया गया । अस्पताल में करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा । जैसे जैसे घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी मिली वे कलेजा पीटते हुए अपने परिवार का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

    न्यूज नालंदा – विचलित करने वाला हादसा ,ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक के सिर में घुसा रड ….

  • न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बुजुर्ग और विवाहिता की हत्या , जांच में जुटी पुलिस , जानें कारण ….

    रहुई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में भूमि-विवाद में बुजुर्ग की तो राजगीर में एक विवाहिता का शव  मिला है | परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है | रहुई में लाठी-डंडे से पीटकर तो राजगीर में विवाहिता की हत्या पर सस्पेंस बरकार है |  रहुई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मृतक गर्भू पासवान हैं। 42 डिसमील जमीन के लिए गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। इसी खुन्नस में हत्या की गयी। परिजन ने सात लोगों को आरोपित बनाया है। इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस नाद रखने के कारण विवाद में हत्या का दावा कर रही है।

    न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बुजुर्ग और विवाहिता की हत्या , जांच में जुटी पुलिस , जानें कारण ….

    राजगीर थाना इलाके के गिरियक रोड शिव स्थान(कुम्हार टोली) के विकास पंडित उर्फ सोसू पंडित के घर से रविवार की शाम पुलिस ने उसकी पत्नी 22 वर्षीय धर्मशीला देवी का शव बरामद किया। यह हत्या है या आत्महत्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। धर्मशीला व विकास ने ढाई साल पहले लव मैरेज की थी।

    विकास ने अपने भाई की साली से ही शादी की थी। धर्मशीला का मायका पटना का जक्कनपुर-संपतचक है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शटर उठाकर घर में प्रवेश की। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। चौकी पर विवाहिता का शव पड़ा था। घर का दरवाजा पश्चिम साइड से खुला था। लोगों ने बताया कि दिन में पति व पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच लड़ाई हो चुकी थी। विकास पंडित गिरियक रोड शिव गली निवासी उमेश पंडित का पुत्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटना की छानबीन में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि विवाहिता की मौत कैसे हुई।

  • न्यूज नालंदा – बहला-फुसलाकर नाबालिग बच्चियों से वेश्यावृत्ति कराने वाले को कोर्ट ने सुनायी ऐसी सजा ….

    नाबालिग बच्चियों को बहला फुसलाकर वेश्यावृत्ति कराने के मामले में कोर्ट ने धंधे की मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को 10-10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही, 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी किया। बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के एडीजे छह सह विशेष पॉक्सो जज प्रथम आशुतोष कुमार ने धंधे की मास्टरमाइंड स्थानीय थवई मोहल्ला की आश्मीन व बिंद थाना की सुलेखा कुमारी समेत गुलाम सरवर को मानव व्यापार अधिनियम समेत अन्य धाराओं में भी दोषी पाकर तीन साल से लेकर सात साल तक की सजा सुनाई है। साथ ही, जुर्माना भी किया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। कोर्ट ने जबरन धंधे में शामिल दोनों पीड़िता को सात-सात लाख रुपये सहायता राशि पीड़ित प्रतिकर योजना से देने को कहा है।
    मामले में अभियोजन की ओर से स्पेशल पीपी जगत नारायण सिन्हा ने दोनों पीड़िता समेत 19 लोगों की गवाही कराई थी। स्पेशल पीपी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2017 को साढ़े चार बजे स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में राजकुमार रंजन के मकान में वेश्यावृत्ति काम होने की पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद छापेमारी की गई। इसमें मकान के दूसरे तल्ले से दो नाबालिग समेत आरोपित सुलेखा कुमारी व गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया गया था। जबकि, मास्टरमाइंड आश्मीन छत से कूदकर भाग गई। पूछताछ में दोनों नाबालिग लड़कियों ने बहला-फुसलाकर रुपए के प्रलोभन देकर जबरदस्ती वेश्यावृत्ति कराने की बात बताई थी।

    न्यूज नालंदा – बहला-फुसलाकर नाबालिग बच्चियों से वेश्यावृत्ति कराने वाले को कोर्ट ने सुनायी ऐसी सजा ….

  • न्यूज नालंदा – साधु के वेश में ठाकुरबाड़ी में की थी चोरी , ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे 

    पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र में ठाकुरबाड़ी से चांदी का मुकुट और सोने की आंख चोरी हुई थी। चोरी का आरोपित बिन्द बाजार निवासी उदय तिवारी है। उसने साधु का वेश धारण कर ठाकुरबाड़ी में चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस की मदद से घोसवरी थाना की पुलिस ने बिन्द बाजार से एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यवसायी सुनील ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार पर चोरी के जेवर खरीदने के आरोप हैं। उसके पास से 475 ग्राम चांदी भी बरामद की गयी है।
    घोसवरी थानाध्यक्ष संजुम मौआर ने बताया कि पैजना गांव में ठाकुरबाड़ी है। वहां के मुख्य पुजारी दो सेवादारों को छोड़कर अयोध्या चले गये थे। छह सितंबर को आरोपित उदय साधु के वेश में वहां पहुंचा। साधु समझकर सेवादारों ने उसे रहने दिया और खातिरदारी की। रात को उसने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। दोनों को बेहोश कर उसने ठाकुर जी का मुकुट व सोने की बनी चार आंख चुरा ली। सुबह में सेवादारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद आरोपित को जमुई से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर स्वर्ण व्यवसायी को पकड़ा गया। उसने बताया कि जेवर 12 हजार रुपये में बेचे गये थे। बिन्द थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपितों को घोसवरी पुलिस अपने साथ ले गयी है। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

    न्यूज नालंदा – साधु के वेश में ठाकुरबाड़ी में की थी चोरी , ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे 

  • न्यूज नालंदा – हुआ सही अनुसंधान तो खुले चौंकाने वाले राज , जानें मामला …..

    अस्थावां थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, सात अप्रैल को थाना में कोर्ट परिवाद के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया गया था। महिला अनिल चौहान की 25 वर्षीया पत्नी चांदो देवी उर्फ चंचुल कुमारी है। महिला को राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
    सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला के पिता मोहम्मदपुर-बेलदरिया गांव के शौखी चौहान ने दामाद समेत आठ लोगों को आरोपित बनाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। अनुसंधान में पता चला कि महिला की हत्या नहीं हुई है। वह राजस्थान में रह रही है। उसने बीकानेर में गणेश गहलौत से शादी कर ली और अपना नाम बदलकर पिंकी गहलौत रख लिया है। उसे बीकानेर से बरामद किया गया। उसने बताया कि ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर भाग गयी थी। न्यायालय में बयान देकर उसने गणेश गहलौत के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। कोर्ट के आदेश पर उसे बीकानेर जाने की इजाजत दी गयी है।

    न्यूज नालंदा – हुआ सही अनुसंधान तो खुले चौंकाने वाले राज , जानें मामला …..

  • न्यूज नालंदा – राजगीर थानेदार की बड़ी कार्रवाई, जाली नोट का अंतरराज्यीय गिरोह चढ़ा हत्थे …..

    राजगीर थानाध्यक्ष ने पदभार संभालने के तीसरे दिन बुधवार को अंतरराज्यीय जाली नोट सप्लायर गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार दो दिनों से शातिरों की गिरफ्तारी क लिए फिल्डिंग लगाए थे। एसपी अशोक मिश्रा को मिले सूचना के आधार पर डीएसपी प्रदीप कुमार के के नेतृत्व में कार्रवाई कर शातिरों अजातशत्रु किला मैदान से पकड़ा गया। बदमाश यूपी के साथियों को जाली नोट की खेप देने आया था। उनके पास से 100 और 200 का 48 हजार 400 का जाली नोट बरामद हुआ। इसके अलावा 4 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल, 2 पैन कार्ड और आधार कार्ड मिला।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. मुश्ताक अहमद, दारोगा सुजीत कुमार, माया कुमारी यादव समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

    न्यूज नालंदा – राजगीर थानेदार की बड़ी कार्रवाई, जाली नोट का अंतरराज्यीय गिरोह चढ़ा हत्थे …..

    डिलेवरी देना आया था राजगीर
    थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह का सरगना धर्मेंद्र है। सहयोगियों के साथ वह यूपी के बदमाशों को जाली नोटों की डिलेवरी देने आया था। उसी दौरान सभी को पकड़ा गया।

  • न्यूज नालंदा –  हादसे में साला-बहनोई की मौत, जानें मामला ….

    सरमेरा थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग में मीरनगर गांव के पास बुधवार की देर शाम अनियंत्रित कार से कुचलकर साला-बहनोई की मौत हो गयी। मृतक मीरनगर गांव निवासी कृष्ण राम का 30 वर्षीय पुत्र राजेश राम व गोकुलपुर ओपी क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी मसुदन राम है। हादसे के बाद कुछ समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।

    न्यूज नालंदा –  हादसे में साला-बहनोई की मौत, जानें मामला ….

  • न्यूज नालंदा – पहड़तल्ली मोहल्ले में फिर गूंजी बूटों की धमक, नौ माह पहले हुआ था …..

    जहरीली शराब कांड के नौ महीने बाद पुलिस-प्रशासन को एक बार फिर पहड़तल्ली की याद आयी। बूटों की धमक से पहाड़ गूंज उठा। पुलिस-प्रशासन की टीम ने शराब के लिए पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि, उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओ कुमार अनुराग व सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी कर रहे थे।

    न्यूज नालंदा – पहड़तल्ली मोहल्ले में फिर गूंजी बूटों की धमक, नौ माह पहले हुआ था …..

  • न्यूज नालंदा – सीएसपी संचालक को बनाता था निशाना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे….

    पुलिस ने खुदागंज थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालकों से लूटपाट की घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 48 हजार रुपये के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल, बाइक व देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ है। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मंगलवार को हिलसा में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महिला से लूटा गया मोबाइल व रुपया बरामद किया गया है।

    न्यूज नालंदा – सीएसपी संचालक को बनाता था निशाना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे….

    अनुसंधान के बाद इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अमनावां गांव निवासी बंटी कुमार व दीपक कुमार को पकड़ा गया। दोनों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी में इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा, खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन, इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार, आलोक कुमार, जितेन्द्र बहादुर सिंह, वसंत कुमार तिवारी आदि शामिल थे।

  • न्यूज नालंदा – बच्चा चोर बता दो इलाके में युवक की पिटाई, जानें घटना…

    जिले में इन दिनों चोर व बदमाश बताकर नागरिकों के पिटाई की घटना आए दिन हो रही है। ताजा घटना दीपनगर के राणा बिगहा और सोहसराय के लोहगानी मोहल्ले में हुई। दोनों मोहल्ला में बच्चा चोर बताकर युवकों को पीटा गया।

    न्यूज नालंदा – बच्चा चोर बता दो इलाके में युवक की पिटाई, जानें घटना…