करायपरसुराय थाना अंतर्गत बाजार इलाके में स्थित अल्का ज्वेलरी नामक दुकान से हसीना गैंग की दो सुंदरियों ने व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख के जेवर की चोरी कर ली। घटना शनिवार को हुई। दोनों युवती ग्राहक बन पायल व चांदी का ब्रासलेट खरीदने आई थी। उसी दौरान दवा स्प्रे कर दुकानदार को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया। अगले दिन पीड़ित दुकानदार अनूज कुमार ने थाने में केस का आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पीड़ित ने बताया कि दोपहर में उनकी दुकान में एक युवती आई। उसके साथ एक मोटी अधेड़ महिला थी। दोनों पायल-ब्रासलेंट खरीदने की बात कही। वह जेवर दिखाने लगें। फटाफट दोनों जेवर पसंद कर किनारे रख रही थी। कही उनके रिश्तेदार कुछ देर में आयेंगे। तो पैसा देंगे। दुकान में दाखिल होने से पहले दोनों ने कहा था कि अल्का ज्वेलर्स यही है। इससे उन्हें लगा कि दोनों पुराने ग्राहक हैं। उनका पुत्र खाना खाने चला गया। इसके बाद दोनों सोने के जेवर दिखाने को कही। वह तिजोरी से जेवर दिखा रहे थे। उसी दौरान एक पायल देकर बोली काट दीजिए। वह पायल काट रहे थे। उसी दौरान वह अचेत हो गए। घंटों बाद दूसरे ग्राहक द्वारा उन्हें होश में लाया गया। तब सोने के जेवर चोरी होने का पता चला। चोरी गए जेवर की अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है। अंदेशा है कि दवा स्प्रे कर शातिर ने व्यवसायी को अचेत किया। दोनों महिलाओं के हाथों पर काले रंग का स्टार बना था।
थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Category: Local News
-
न्यूज नालंदा – हसीना गैंग की करतूत, व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख का जेवर ले फरार…
-
न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, किसान ने गंवाई जान…
बेना थाना अंतर्गत सिहुली गांव में खेत में काम कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। घटना सोमवार को हुई। मृतक 60 वर्षीय राजबल्लम यादव हैं। वहीं, समीप के खेत में काम कर रही एक महिला आंखों के सामने करंट से झुलसकर मौत देख अचेत हो गईं। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, किसान ने गंवाई जान…
किसान की मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। थानध्यक्ष ने बताया कि पोस्टामार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।