जिले में बदमाशों का हौसला बढ़ा है। इसलामपुर थाना अंतर्गत संडा बाजार में शुक्रवार की रात मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बालू धंधेबाजों ने हमर कर दिया। घटना में दो दारोगा समेत 9 कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। धंधेबाज गया से आ रहे बालू लोड ट्रक व अन्य वाहनों से वसूली कर रहे थे।
सूचना पाकर वाहन मालिक पहुंचे तो मारपीट होने लगी। जिसके बाद पुलिस पहुंच। धंधेबाजों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पर्याप्त संख्या में बलों को बुलाकर जवाबी कार्रवाई कर पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार की। गिरफ्तार बदमाशों में राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार और लालू कुमार शामिल है। धंधेबालों ने वाहन मालिक-कर्मी की पिटाई करते हुए उनसे लूटपाट भी की।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि धंधेबाज गया से बालू लेकर आ रहे ट्रक से वसूली कर रहा था। जिस कारण चालक-धंधेबाज में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मौके से चार बदमाशों को पकड़ा गया। 14 नामजद व 20 अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है।
Category: Local News
-
न्यूज नालंदा – बदमाशों का बढ़ा हौसला: हमला कर दारोगा समेत 9 को किया जख्मी…
-
न्यूज नालंदा – वन पदाधिकारी हत्याकांड: अब भी पुलिस के हाथ खाली, अपराधी तो दूर कारणों का खुलासा नहीं
राजगीर में वन पदाधिकारी की नृशंस हत्या के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अपराधी तो दूर अब तक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच का दायरा बढ़ाने का दावा कर रही है। शुक्रवार को पटना से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। खोजी कुत्ते को घटनास्थल और मृतक के घर के समीप दौड़ाया गया। डॉग स्क्वायड से पुलिस जांच को दिशा मिलने का दावा कर रही है। अपरिहार्य कारणों से फोरेंसिक टीम नहीं पहुंच सकी। अनुमान है एफएसएल टीम शनिवार को आएगी। साक्ष्य नष्ट न हों इस कारण घटनास्थल के समीप घेरा डालकर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इधर, मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
न्यूज नालंदा – वन पदाधिकारी हत्याकांड: अब भी पुलिस के हाथ खाली, अपराधी तो दूर कारणों का खुलासा नहीं
सीएम से पा चुके थे सम्मान
वन पदाधिकारी सीएम नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित हो चुके थें। कर्तव्यनिष्ठा के लिए वेणु वन के विस्तारीकरण समारोह में सीएम ने उन्हें सम्मानित किया था। उनकी सेवाभाव और निष्ठा को देखते हुए रिटायर्ड होने के बाद फिर से उन्हें संविदा पर बहाल किया गया था।नहीं रुक रहें आंसू, परिवार पूछ रहा कातिल कौन
पदाधिकारी 20 साल से राजगीर में तैनात थे। दो साल पहले उन्होंने जगदेव नगर में जमीन खरीदकर मकान बनाया था। जहां पत्नी व छोटे पुत्र के साथ रह रहे थे। बड़ा पुत्र संजीव बेतिया में आरक्षी है। इसी तरह मंझोला पुत्र भी दूसरे शहर में रहकर नौकरी करता था। घर में वह पत्नी व छोटे बेटे के साथ रहते थे। हत्याकांड के बाद से परिवार के आंसू नहीं रुक रहे हैं। पत्नी व पुत्र पुलिस से पूछ रहे हैं कि कातिल कौन है। किस कारण उनके पिता को मारा गया। हालांकि, पुलिस परिवार के सवाल पर चुप्पी साधे है।कर्मियों में शोक के साथ खौफ
पदाधिकारी की नृशंस हत्या से वन विभाग के अन्य कर्मियों में शोक के साथ खौफ देखा जा रहा है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं होने के कारण लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कर्मियों की मानें तो मृतक शालीन स्वभाव के थे। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।पर्यटक स्थल की सुरक्षा पर सवाल
वन पदाधिकारी की नृशंस हत्या से राजगीरवासी खौफजदा हैं। बुद्धिजीवियों ने बताया कि पयर्टक स्थल की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। इलाके में आए दिन आपराधिक वारदात हो रही है। वन पदाधिकारी की हत्या रेल थाना और पदाधिकारियों के आवास के समीप, राह चलते हुए कर दिया गया। जिसकी भनक तक गश्ती पुलिस को नहीं लगी। इस वारदात से लोग दहशत में हैं। पर्यटक सीजन की शुरूआत में नृशंस हत्या का असर पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल पड़ेगा।
सभी बिंदुओं पर जांच का दावा
-
न्यूज नालंदा – सब्जी खरीदने घर से निकले बुजुर्ग की लौटी लाश, जानें हादसा…
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव के समीप बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की महद्दीपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम चरित्र महतो का 70 वर्षीय पुत्र कामता प्रसाद कुशवाहा है।
न्यूज नालंदा – सब्जी खरीदने घर से निकले बुजुर्ग की लौटी लाश, जानें हादसा…
तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बाइक को जप्त करते हुए नंबर के आधार पर वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।
-
न्यूज नालंदा – धड़ाधड़ गिर रही लाश, वनकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या…
न्यूज नालंदा – धड़ाधड़ गिर रही लाश, वनकर्मी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या…
परिजन ने बातया कि बीती शाम सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। सड़क पर गिरा देख एक बच्चे ने आकर घरवालों को इसकी जानकारी दी । आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।
राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।
-
न्यूज नालंदा – इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट, जानें इसकी खूबियां …..
बिहार के माटी लाल इंजीनियरिंग के एक छात्र राजा कुमार केसरी ने एक अनोखा हेलमेट का निर्माण का निर्माण किया है । जिसे पहनने के बाद ही बाइक स्टार्ट होगा । इससे बाइक चोरी का खतरा भी नहीं रहता है । राजा पटना जिले के रहने वाले हैं । फिलहाल वे हाजीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं । पढ़ाई के दौरान ही उन्होनें इस तकनीक का इजात किया है । यातयात पुलिस की मदद से बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर बुधवार को लोगों के बीच हेमलेट और तकनीक के बारे में लोगों को जानकारी दी । उन्होनें बताया कि हेमलेट के अंदर एक चीप सेट किया जाता है इसके साथ ही एक डिवाइस को बाइक में जोड़ा जाता है । इसके बाद ये काम करना शुरू कर देता है । इसमें तीन तरह की खूबियां पाई जा रही है। पहली खूबी यह है कि डुप्लीकेट चाभी से बाइक चोरी करना चाह रहा हैं तो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगा । इससे बाइक चोरी पर भी विराम लगेगा । दूसरी खूबी यह है कि अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन कर बाइक चलाना चाहेंगे तो उसमें लगा सेंसर के कारण बाइक अपने आप बंद हो जाएगी।तीसरी खूबी यह है कि अगर आप मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग चलने की सोच रहे हैं तो बाइक में लगा डिवाइस स्टार्ट होने ही नहीं देगा। इन सभी खूबियों को परिवहन विभाग के द्वारा खूब सराहा जा रहा है। गोवा में 17 से 19 नवंबर तक लगने वाले अंतरराष्ट्रीय आईएनएक्स प्रर्दशनी में ये अपने मॉडल का प्रदर्शन भी करेगें इस प्रदर्शनी में 30 देशों के होनहार छात्र शामिल होगें । अगर हम खर्च की बात करें तो बाजारों में डिवाइस के साथ यह हेलमेट महज 15 सौ से 2000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा । इस मौके पर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लोगों के बीच जानकारी देने के लिए ये पटना से यहाँ आए हैं। इस हेलमेट के कई फायदे हैं इससे सड़क दुर्घटना जान माल का खतरा कम होगा । साथ ही बाइक चोरी पर भी अंकुश लगाया जा सकता है । फिलहाल यह लोगों के बीच जाकर डेमो दिखा रहे हैं और जो भी खामियां लोगों द्वारा बताया जा रहा है उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके इस तकनीक को मान्यता मिलने के बाद ही बाजार में उपलब्ध हो सकेगा । इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद थे ।
न्यूज नालंदा – इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट, जानें इसकी खूबियां …..
-
न्यूज नालंदा – सुबह सुबह किशोर की बेरहमी से हत्या , धारदार हथियार से वार कर तोड़ा……
दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों द्वारा एक किशोर को धारदार हथियार से वार और गला दबाकर बेरहमी से हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है । मृतक राजेश शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है ।
न्यूज नालंदा – सुबह सुबह किशोर की बेरहमी से हत्या , धारदार हथियार से वार कर तोड़ा……
शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक को बेरहमी से पिटायी करने के बाद धारदार हथियार से पेट और सिर में वार कर गला दबाकर हत्या किया गया है । पिटाई के कारण उसका दाहिना हाथ भी टूटा हुआ है ।
घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी । थानाध्यक्ष एस के जायसवाल ने बताया कि हत्या किस कारण से की गई है कारण स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा है । परिजन दुश्मनी की बाद से भी इंकार कर रहे हैं । परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन में जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है ।
-
न्यूज नालंदा – मानो तो मैं गंगा माँ हूं ,कोसुक घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी …..
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपनगर स्तिथ कोसुक घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी । ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य उदय से पूर्व इस नदी में स्नान कर दीप दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । कहा जाता है कि महाभारत कालीन जब भगवान कृष्ण मगध नरेश जरासंध का वध करने राजगीर आए थे तो इस जगह पंचाने नदी में स्नान कर तुलसी का पेड़ लगाकर पूजा अर्चना किए थे। उस वक्त इस क्षेत्र को गोविंद क्षेत्र कहा जाता था । इस कारण आज के दिन यहां भारी संख्या में लोग कार्तिक स्नान कर तुलसी के पौधे का पूजा अर्चना करते है । इस मौके पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें मिट्टी के बर्तन और सुथनी एक प्रकार का फल की खूब बिक्री होती है । दूर दूर से लोग मिट्टी के बर्तन और सुथनी खरीदने पहुंचते है। साथ ही पास के गांव में बाबा चौहरमल का मेला भी लगता है । जिसमें भी लोग दूर दूर से आकर पूजा अर्चना करते है। आज दिन दिन भर यहां कई तरह के खेल तमाशा और झूले भी लगाए जाते हैं । जिसका बच्चे और युवक जमकर लुफ्त उठाते हैं ।
न्यूज नालंदा – मानो तो मैं गंगा माँ हूं ,कोसुक घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी …..
-
न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…
दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार माता-भांजा की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।
न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…
जख्मी गोपाल पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ कारू पांडेय इलाजरत है। परिवार ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार कोसुक घाट देखने गया था । कार्तिक पूर्णिमा को कोसुक में मेला का आयोजन होता है | नदी में स्नान और पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती हैं | जिसमें पूजा कराने के लिए पुरोहित अपना स्थान बनाकर रखते हैं | तीनों इसी मेला में स्थान देखने गए हुए थे | उसी दौरान यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
-
न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..
कार्तिक पूर्णिमा पूर्व शहर के धनेश्वर घाट तालाब में देव दिवाली मनाई गई। वाराणसी से आए पुरोहितों वे विधि विधान से गंगा आरती की जिसका नजारा मनोरम था। तालाब के चारों ओर दीप व रंग बिरंगी लाइट लगाई गई थीं। 8 नवम्बर को ग्रहण लगना है। इसलिए पूर्णिमा के एक दिन पूर्व यह आयोजन हुआ। वाराणसी से आए पुरोहितों की गंगा आरती देख श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हो गए।
न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..
इस मौके पर आयोजन समिति के अधिवक्ता रवि रमण, प्रो. आशुतोष शरण, संजय कुमार, अभिमन्यु, परमेश्वर कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
-
न्यूज नालंदा – सुहाग के बंटवारे के विरोध में तेज़ाब से नहला कर हत्या, जानें वारदात…
वेन थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पैमार नदी से सोमवार को पुलिस महिला की लाश बरामद की। मृतका के गले में दुपट्टा का फंदा कसा था व चेहरा तेजाब से जला। समीप में बोतल मेंतेजाब भी फेंकी थी। मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी राजू कुमार यादव की 30 वर्षीया पहली पत्नी सिंपी कुमारी के रूप में की गई। मायके के परिजन पति व सौतन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
न्यूज नालंदा – सुहाग के बंटवारे के विरोध में तेज़ाब से नहला कर हत्या, जानें वारदात…