Category: Maruti Grand Vitara

  • खूब पसंद आ रही Maruti की मिड-साइज़ Grand Vitara, खरीदने से पहले देखे दमदार फीचर्स..


    Grand Vitara : बीते महीने ही मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी Maruti Grand Vitara की कीमत को लेकर जानकारियां साझा की थी। इस SUV को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया है।

    इसके साथ ही पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड पावरट्रेन का का ऑप्शन भी दिया है जिससे ये और खास बन जाती है। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू जाए दी थी, जिसके बाद खबरें हैं कि अब तक इस एसयूवी के तकरीबन 57,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। साथ ही सितंबर के महीने में कंपनी ने इसके कुल 4,770 यूनिट्स को डिस्पैच किए हैं।

    कंपनी ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को काफी प्रतिस्पर्धी दाम के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। बतौर मिड-साइज़ एसयूवी मारुति की ग्रैंड विटारा मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, हाल ही में लॉन्च टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, आदि जैसी गाड़ियों को बराबर टक्कर देगी। मालूम हो ग्रैंड विटारा को पूरे देश में डिस्पैच करना शुरू कर दिया गया है।साथ ही सितंबर 2022 के महीने में 4,770 यूनिट्स की बिक्री हुई।

    गाड़ी के फीचर्स और डिटेल : मारुति

    गाड़ी के फीचर्स और डिटेल : मारुति के इस मिड साइज़ एसयूवी के कुल 6 वेरिएंट्स है। इसकी बिक्री कंपनी के प्रीमियम NEXA शोरूम से हो रही है। इसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें से एक है 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है।

    ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम के लिए ई-सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इस मॉडल को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज देती है, इसका वीवीटी पेट्रोल इंजन 21.11 किलोमीटर और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज दे सकती है।

    सामने आई जानकारी के अनुसार (लगभग 40 – 45 %) ग्राहकों ने स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को ही चुना। क्योंकि इस वेरिएंट में बेहतर फीचर्स तो है ही है साथ ही ये जबरदस्त माइलेज देता है। ग्रैंड विटारा को ग्राहक मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के मदद से भी घर ले जा सकते हैं। जिसके लिए आपको केवल 27,000 रुपये से शुरु होने वाले मासिक किस्त को चुनना होगा। हालांकि इसके कई अलग-अलग प्लान भी हैं, जिसके बारे में आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • Creta की बढ़ेगी मुसीबत! आ रही Maruti की दमदार Grand Vitara, कीमत होगी आपके बजट में..


    डेस्क : Maruti Suzuki 26 सितंबर को भारत में नई ग्रैंड विटारा लॉन्च करने जा रही है. TOYOTA अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा स्टैंडर्ड माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ अब उतारी जाएगी. इसके ऑल व्हील ड्राइव का एक ऑप्शन भी मिलेगा. SUV के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

    नई ग्रैंड विटारा लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में पॉपुलर SUV KIA सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, ताइगुन और TOYOTA अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी कॉम्पैक्ट SUV को टक्कर देगी. खास बात यह है कि लॉन्च होने से पहले ही इसे 53,000 से ज्यादा लोगों ने बुक भी कर दिया है. बुक होने वाले मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की एक बड़ी हिस्सेदारी है.

    6 वेरिएंट में आएगी यह कार :

    6 वेरिएंट में आएगी यह कार : नई ग्रैंड विटारा कुल 6 वेरिएंट में बाजारों में उपलब्ध होगी, जिसमें चार स्टैंडर्ड पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंटेलिजेंट हाइब्रिड भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा टॉप-स्पेक माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिलेगा, हालांकि, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव ही सिस्टम ही देखने को मिलेगा.

    जानें कैसा होगा SUV का इंजन :

    जानें कैसा होगा SUV का इंजन : माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल में अर्टिगा और XL6 की तरह 1.5-लीटर K15 ड्यूल जेट इंजन मिलेगा, जो 102 Bhp की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आएगी. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन केवल मैनुअल के साथ भी उपलब्ध है. इस बीच स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में एक TOYOTA से लिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 114 Bhp की पावर जनरेट कर सकता है.

    [rule_21]

  • MARUTI नई Grand Vitara लोगो के होश उड़ाने को तैयार, अपने कम कीमत की वजह से दूसरी कारो के लिए बनी मुसीबत


    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Grand Vitara भारतीय कार बाजार में सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक है। ग्रैंड विटारा के 26 सितंबर को भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और यह कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली सबसे प्रीमियम कार होगी। बता दें कि ग्रैंड विटारा को टोयोटा और मारुति सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। टोयोटा इस एसयूवी को अर्बन क्रूजर हाय राइडर के नाम से बेचेगी।

    पावरट्रेन

    पावरट्रेन मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को दो पावरट्रेन – स्मार्ट हाइब्रिड और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड (आईईडी) में पेश किया गया है।

    स्मार्ट हाइब्रिड –

    स्मार्ट हाइब्रिड – स्मार्ट हाइब्रिड एक माइल्ड हाइब्रिड तकनीक पर आधारित है जो ईंधन दक्षता के साथ ड्राइविंग प्रदर्शन को बढ़ाती है। इस तकनीक के तहत इंजन ट्रैफिक सिग्नल जैसी जगहों पर रुक जाता है और कार को बैटरी से बिजली मिलती रहती है। इससे पेट्रोल की खपत कम हो जाती है। वहीं, कार के ब्रेक लगाने से निकलने वाली ऊर्जा को बैटरी में कनवर्ट कर स्टोर किया जाता है और इसका इस्तेमाल कार के टॉर्क और पावर को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

    टॉर्क 141 एनएम है। पूरे सिस्टम द्वारा उत्पन्न अधिकतम शक्ति 115.56 PS (85kW) है।

    टॉर्क 141 एनएम है। पूरे सिस्टम द्वारा उत्पन्न अधिकतम शक्ति 115.56 PS (85kW) है।

    स्मार्ट हाइब्रिड में 1462cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103.06 PS @ 6000rpm अधिकतम पावर पैदा करता है जबकि अधिकतम टॉर्क 136.8 @ 4400 उत्पन्न होता है। स्मार्ट हाइब्रिड या माइल्ड हाइब्रिड को चार वेरिएंट्स – सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया जाता है।

    ट्रांसमिशन 5MT/6AT है जबकि ड्राइव टाइप 2WD/ ALLGRIP (MT only) 2WD है। ALLGRIP SELECT ड्राइवर को चार ड्राइविंग मोड (ऑटो, स्पोर्ट, स्नो और लॉक) में से चुनने की पेशकश करता है। सरल शब्दों में, ALLGRIP SELECT मारुति सुजुकी का AWD सिस्टम है, जो बेहतर ड्राइवर राइड के लिए पेश किया जाता है।

    आयाम

    ईंधन दक्षता

    ईंधन दक्षता ग्रैंड विटारा की ईंधन टैंक क्षमता 45 लीटर है और यह 19.38 किमी/लीटर से 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देगी। एसयूवी की शक्ति, माइलेज और समग्र विनिर्देश एक औसत एसयूवी प्रेमी (20 लाख रुपये के भीतर) के लिए कार खरीदने के लिए पर्याप्त आकर्षक है। अगर मारुति कार की कीमत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच रखती है तो यह वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट साबित हो सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार अपने से ऊपर के सेगमेंट की कई गाड़ियों को टक्कर देगी।

    [rule_21]