Category: minister surendra yadav

  • सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव जैसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार को नीतीश जी ने शर्मसार कर दिया. उन्होंने सुरेंद्र यादव को बाल यौन अपराध, महिला आरक्षण बिल कीकॉपी संसद में फाड़ने वाले, अतुल अपहरण कांड, मेडिकल छात्रों पर फायरिंग, तिलकुट व्यापारियों से हिंसक झड़प, कांग्रेस के पूर्व विधायक की निर्मम पिटाई का आरोपी बताया है.

    सुशील मोदी ने कहा कि 15 जून 2018 को एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित लड़की को मगध मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच हेतु लाया गया. सुरेंद्र यादव सहित 25-30 लोगों ने पीड़ित नाबालिग लड़की जो पुलिस संरक्षण में थी, जबरदस्ती उसे गाड़ी से उतारकर उसका बयान लेना चाहा और इस दौरान उसका चेहरा उजागर कर दिया. यह मामला बाल यौन अपराध से जुड़ा है. इस मामले में सुरेंद्र यादव पर पॉस्को एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज हुआ. सुरेंद्र यादव चार्जशीटेड है, जमानत पर है, चार्ज फ्रेम हो चुका है और मामले का ट्रायल चल रहा है. प्रेम प्रकाश जिसके घर से झारखंड में 2 एके-47 बरामद किया गया उसका संबंध भी सुरेंद्र यादव से है.

    सुशील मोदी ने आगे कहा कि 2006 में प्रेम प्रकाश राजभवन स्टेट बैंक में पदाधिकारी था. चारा घोटाला से जुड़े राजनेताओं की करोड़ों की राशि जो उसे अमानत के तौर पर रखने के लिए दी गई थी, लेकर फरार हो गया. राजनीतिक दबाव में पटना पुलिस हवाई जहाज से प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने बड़ौदा गई. पुलिस उसके छोटे भाई अतुल प्रकाश को गिरफ्तार कर ला रही थी, इस दौरान गया में अतुल प्रकाश को ट्रेन से उतार कर पुलिस कस्टडी से अतुल का अपहरण कर सुरेन्द्र यादव, राज्य मंत्री, एक्साइज ने 4 दिनों तक घर में बंद रख यातनाएं दी. पुलिस ने किसी तरह सुरेंद्र यादव के घर से अतुल को बरामद किया. इस मामले में सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. लंबे समय तक सुरेंद्र यादव को जेल में रहना पड़ा था. इस घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया था।.

    सुशील मोदी ने कहा कि 1998 में लोकसभा में तत्कालीन गृह मंत्री से लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल की प्रति को फाड़ कर पूरे देश में बिहार को शर्मसार किया था. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2011 को मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से झड़प हो गई. सुरेंद्र यादव के निर्देश पर उनके अंगरक्षकों ने गोली चला दी. जिसमें 3 जूनियर डॉक्टरों को गोली लग गई. डॉक्टरों ने पुलिस जीप में आग लगा दी थी. सुरेंद्र यादव को भागना पड़ा. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी का वारंट भी निकला. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव की झड़प गया के तिलकुट व्यापारी से हो गई. यादव एवं उनके अंगरक्षकों ने दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया. तिलकुट दुकानदारों में से कुछ लोगों ने आत्म रक्षार्थ गर्म कड़ाही का तेल सुरेंद्र यादव पर फेंक दिया. यादव बुरी तरह जल गए. उन्हें दुकानदारों के आक्रोश के कारण भागना पड़ा. अगले दिन दुकानदारों ने पूरा बाजार बंद रखा.

    सुशील मोदी ने कहा कि 1991 लोकसभा चुनाव में गया से जीतन राम मांझी कांग्रेस के उम्मीदवार थे. सुरेंद्र यादव ने गया के पूर्व विधायक जय कुमार पालित की बुरी तरह से पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में पालित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ईडी ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 9.26 करोड़ की संपत्ति को 2014 में जब्त कर लिया. 2012 में जहरीली शराब कांड जिसमें 20 लोग मरे थे उसका मंटू अभियुक्त था. ईडी ने देहरादून में दो मकान, गया में मार्केट कंपलेक्स, आलीशान मकान, गया और आसपास 15 प्लॉट जब्त कर लिया. मंटू यादव पर हत्या, अपहरण, रंगदारी के 11 मामले दर्ज थे.

    The post सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल appeared first on Live Cities.

  • मंत्री सुरेंद्र यादव पर अब सुशील मोदी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा-नीतीश कुमार कैसे सुशासन स्थापित करेंगे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री सुरेंद्र यादव के बहाने सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला समेत कई गंभीर आरोप है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि आप ऐसे लोगों को शामिल कर सुशासन कैसे स्थापित करेंगे.

    बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव का आपराधिक छवि है. वह कई गंभीर मामलों में आरोपी है. उन्होंने सुरेंद्र यादव का प्रेम प्रकाश से भी संबंध बताया है. हाल ही में प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 मिला है. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव पर 2018 में नाबालिग लड़की का रेप का आरोप है. चार्ज फ्रेम हो चुका है और ट्रायल शुरू है. उन्होंने कहा कि अतुल अपहरण कांड का भी आरोपी है. सुरेंद्र यादव का प्रेम प्रकाश से भी संबंध है. सुरेंद्र यादव के मामले में जो खुलासा हुआ था उस मामले का खुलासा करने में शिवानंद तिवारी ने अहम भूमिका थी.

    सुशील मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को भी सुरेंद्र यादव ने 1998 में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से लेकर फाड़ दिया था. उन्होंने कहा कि ED ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 26 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया था. जहरीली शराब पीने से जिन बीस लोगों की मौत हुई थी. उस शराब माफिया का संबंध उनके भाई से था. इससे पहले भी सुशील मोदी ने कहा था कि मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार है जिसकी वजह से बिहार में डरावने दिनों की वापसी तय है. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल के एक सहयोगी हैं सुरेंद्र यादव, जिन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया है. उनपर आईपीसी धारा 307 यानी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है. सुशील मोदी ने इन मंत्रियों के बारे में कहा है कि सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिकेय कुमार जैसे विधायक मंत्री बनाये गए, जिनके नाम से इलाके में लोग कांपते हैं.

    The post मंत्री सुरेंद्र यादव पर अब सुशील मोदी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा-नीतीश कुमार कैसे सुशासन स्थापित करेंगे appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री?, भगवान के दरबार में पहुंचा मामला, मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन में सीएम नीतीश कुमार के आ जाने के बाद 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को पीएम बनने की बात कह दी है. दरअसल बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने गृह जिला गयाजी में आगामी 9 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान विष्णु और पवित्र फल्गु नदी को नमन करते हुए कामना की है कि विष्णु भगवान हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.

    बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि फल्गु माता आशीर्वाद दें कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं होंगे तो इस गरीब देश व बिहार राज्य का कल्याण नहीं होगा. पूरा हिंदुस्तान व बिहार देख रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे विश्व में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी को मानने वाले लोग रहते हैं. स्वयं भगवान रामचंद्र, माता सीता, भाई लक्ष्मण गया जी पिंडदान के लिए पहुंचे हैं. स्वर्ग का रास्ता भगवान विष्णु के इसी द्वार से जाता है. मुख्यमंत्री ने फल्गु नदी में पानी लाने की घोषणा की थी और पानी आ गया. इसके लिए हम अपनी ओर से गयावासियों और पंडा समाज की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं.

    बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार का 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मोदी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने भी कह दिया है कि 2024 में 2019 और 2014 वाली स्थिति नहीं रहेगी. हालांकि ने नीतीश कुमार ने 2024 में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर कहा है कि मेरे मन में ये सब कोई बात नहीं है. मेरी चाहत है सभीदल को एक साथ मिलकर चलें. यह अच्छा होगा. केंद्र में पीएम पद की वैकेंसी नहीं होने के सवाल पर सीएम नीतीश कह चुके हैं कि 2024 आने दीजिए. फिर देखिए क्या होता है. पहले सब लोगों को एकजुट करना है.

    The post CM नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री?, भगवान के दरबार में पहुंचा मामला, मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.