Category: motihari news

  • मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को बैंक के 15 लाख रुपए लुटने से बच गए. दरअसल बदमाशों ने हथियार के दम पर पंजाब नेशनल बैंक में 15 लाख की लूट की. अपराधी पैसे लेकर भाग ही रहे थे तभी बैंक के कर्मचारी ने उन अपराधियों पीछा किया. इस बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें घेर लिया. वो गन्ने के खेत में जा छिपे. इसको बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. जब अपराधियों को लगा कि वो अब बच नहीं सकते हैं तो उन्होंने पैसे से भरा बैग आगे किया. फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की.

    दरअसल यह मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के संटहा चौक स्थित पीएनबी बैंक का है. आम दिनों की तरह गुरुवार को भी बैंक में खाताधारक पैसे की जमा-निकासी कर रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियारबंद 6 अपराधी बैंक में घुस गए और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी. कैशियर से पैसा लूट कर जैसे ही अपराधी बैंक से बाहर निकले. बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी, रत्न लाल, राजेश चौरसिया समेत कई बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधियों का पीछे किया. इस दौरान एक लुटेरा पकड़ा गया. खुद को फंसता देख अन्य अपराधी वहां से भाग गए.

    घटना की सूचना अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि एक अपराधी पास के ही गन्ने के खेत में छिपा हैं. इसके बाद एसडीपीओ ने पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से ईख के खेत से बैंक से लूटे 15 लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की पिटाई भी कर दी. घटना के बारे में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इस दौरान बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ रखा था. जबकि दूसरा अपराधी पास के गन्ने की खेत में छिप गए. उन्होंने बताया कि दूसरे अपराधी को लूट के 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

    The post मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो.. appeared first on Live Cities.

  • मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मोतिहारी एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित किया वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया. जबकि बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ पटना ले गई है. रक्सौल थानाध्यक्ष पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने का आरोप है. वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है.

    मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने रक्सौल थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है. वहीं एसपी ने पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है. इन दोनों पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है. पिता ने एसपी को आवेदन देकर पचपकड़ी प्रभारी व जमादार पर आरोप लगाया था. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि पुलिसिंग में खरा नहीं उतरने वाले कर्मी पर कार्रवाई होगी.

    वहीं बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत आरोपी क्लर्क किशोर कुमार मिश्रा एक नियोजित शिक्षक से वेतन रीलीज करने के एवज में घूस मांग रहा था. फिलहाल निगरानी की टीम किशोर कुमार मिश्रा से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बखरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय हेमनपुर में पदस्थापित नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार का वेतन लंबे समय से भुगतान नहीं हो पाया था. किरानी किशोर कुमार मिश्रा के द्वारा दिनेश कुमार से बार-बार पैसे की मांग की जाती थी. दिनेश कुमार से वेतन रिलीज करने के बदले में दस हजार की मांग की गई थी. इस बात की सूचना दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग को दी. सूचना सही पाते ही आज निगरानी ने रंगेहाथ किशोर कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया.

    The post मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई appeared first on Live Cities.