Category: muzaffarpur news

  • मुजफ्फरपुर: महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या, पुलिस भी रह गई हैरान

    लाइव सिटीज अभिषेक: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के बाद पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. इसमें महिला का भाई भी शामिल था और अन्य लोग भी शामिल थे. यह मामला बरुराज थाना क्षेत्र का है. जहां युवक संजीत कुमार लापता हो गया था. जिसको लेकर पुलिस ने छानबीन की लेकिन अगले दिन उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने संजीत कुमार के मोबाइल नंबर की जांच की और महिला से बातचीत की बात सामने आई.

    इसके बाद पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और तब पूरे मामले का उद्भेदन हुआ. पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले एक दूसरे से दोनों प्रेम करते थे लेकिन जब शादी हो गई तो इस बात की भनक महिला के पति को भी लग गई. जिसके बाद परिवार वालों और महिला के भाई ने मिलकर गला दबाकर युवक की हत्या करा दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में महिला और उसके पति के दोस्तों और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

    The post मुजफ्फरपुर: महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या, पुलिस भी रह गई हैरान appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज सभागार में गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम तथा महाविद्यालय की ओर से आयोजित युवा संवाद के मौके पर छात्रों को संबोधित किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बिहार की भूमि प्राचीनकाल से ही ज्ञान शौर्य और सृजनशीलता के लिए बहुत उर्वरक रही है, तथा बिहार ने प्राचीनकाल से ही आगे आकर पूरे देश का मार्गदर्शन किया है. प्रो राय ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित कर ही हम अपनी पुरानी गरिमा वापस पा सकते हैं.

    वहीं मुख्य वक्ता आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है. युवाओं को अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए पुरानी गरिमा प्राप्ति की ओर अग्रसर करना है. हमें बताना होगा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने को आते थे. तब संसाधन भी नहीं था, अब इतने संसाधन हैं, तो कहां कमी है जो हम फिर से उस ओर नहीं लौट पा रहे हैं. भविष्य परिवर्तन के निमित्त युवाओं द्वारा संकल्पित सकारात्मक चिंतन एवं योगदान ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा स्थापित करने का एकमात्र विकल्प है.

    आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अगर हमारे इतिहास की प्रेरणा में ऐसी अद्भुत शक्ति समाहित है, जो बिहार समेत संपूर्ण भारत वर्ष के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. उन्होंने उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से इस मुहिम से जुड़कर बिहार की गौरवशाली अतीत को दुबारा हासिल करने में अपना योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम में प्रो राजीव झा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ साजिदा अंजुम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो टी के डे ने किया. मौके पर प्रो सुनील मिश्रा, प्रो गोपालजी, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ आलोक कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ अर्धेन्दू, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ गुंजन सहित अन्य मौजूद रहे.

    The post मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर: लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर लूटपाट, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 अपराधी गिरफ्तार

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: बिहार में बढ़ते अपराध की खबरों के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार, लूटे गए 25 लाख से अधिक के समान के साथ गाड़ियां बरामद हुई है.

    दरअसल हाईवे पर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने बिहार के चार अलग-अलग जिलों में छापेमारी की. मोतिहारी शिवहर सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की गई. जहां पर पुलिस ने लूटा हुआ सामान और इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

    मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह हाईवे पर लूटपाट करते थे और लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर लूटते थे. उन गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इन अपराधियों का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. पहले भी यह घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

    The post मुजफ्फरपुर: लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर लूटपाट, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज अभिषेक मुज़फ्फरपुर: सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के चोटी को लेकर टिप्पणी के मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में विकास मिश्रा के न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त 2022 मुकर्रर की है. परिवादी देवांशु किशोर ने उपमुख्यमंत्री द्वारा गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में जुर्म दफा 504,506,500 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.

    अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया की भाजपा नेता देवांशु किशोर ने गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जुर्म दफा MP-एमएलए कोर्ट ACJM वेस्ट विकास मिश्रा के न्यायालय में 504,506,500 भा द वि के तहत दर्ज कराया है. जिसे न्यायालय ने सुनवाई के लिए दाखिल कर लिया है. वहीं परिवादी देवांशु किशोर ने बताया कि गिरिराज सिंह के चोटी पर टिप्पणी से काफी दुखी हैं.

    बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर शुरू हुई बहस हिंदुत्व पर आ गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता है. बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयान जैसी चिरकुट हरकतें करने की वजह से ही बीजेपी की ये दुर्दशा है. गिरिराज सिंह ने पलटवार कर इसे हिंदू प्रतीक चिह्नों पर हमला बताया था.

    The post उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 लाख की डकैती, चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे थे अपराधी

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियाबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज की है. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बीबीगंज निवासी बालू गिट्टी के व्यवसायी दिवंगत नलिन रंजन के घर में घुसकर अपराधीयों ने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी की पत्नी सविता रंजन अपने पति के निधन के बाद से पूरा व्यापार देख रही है, उनका निधन पिछले साल कोरोना की वजह से हो गया था.

    बुधवार को करीब ढाई बजे वो कांटी रोड स्थित दुकान में थी, वहीं घर में 20 वर्षीय बेटा और बेहद बुजुर्ग मां थी, तभी अचानक दो व्यक्ति चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे. युवक के मना करने के बाद उसने पानी मांगा और जबतक युवक पानी लाकर देता. दोनों अपराधी घर में घुस गए. पीड़ित महिला के अनुसार अपराधियों ने उनके 100 वर्षीय सास और बेटे को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घर में रखे करीब 40 लाख के ज़ेवर और 10 लाख कैश लेकर फरार हो गए, वहीं घर से जमीन के कागज़त भी लेकर भाग गए.

    घटना की जानकारी के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि करीब 50 लाख की लूट की बात कही जा रही है, मामले की जांच कर रहें हैं. वहीं दिनदहाड़े घर में घुसकर इतनी बड़ी डकैती होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

    The post बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 लाख की डकैती, चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे थे अपराधी appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के देर से पहुंचते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

    लाइव सिटीज अभिषेक: मुजफ्फरपुर में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मीनापुर थाना के पाना पूर ओपी से सौ मीटर की दूरी पर हुई है. घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं घटना के बाद डीएसपी ईस्ट पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. अपराधियों ने उनके पास से पर्स छीन लिया. जिसमें करीब 7 हजार रुपए थे. मृत युवक की पहचान पाना छपरा के 30 वर्षीय ध्रुव कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजन ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. लेकिन एम्बुलेंस तो पहुंच गई, पर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची. जिसे देखते ही परिजन आक्रोशित हो उठे.

    मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई ध्रुव कुमार कल रात पटना से ड्यूटी करके अपने गांव वार्षिक पूजा में शामिल होने आ रहा था. उसे लेट हो गया था तभी रात 10 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी पीछा करते हुए आए और अचानक से घेरकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद सारा सामान लूट लिया. बाइक पर पीछे हमारे चाचा बैठे हुए थे उनका जो भी सामान था उसे लेकर अपराधी भाग गए. चाचा पर भी गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन गोली नहीं होने के कारण अपराधी सफल नही हो पाए और मोबाइल, पर्स और छोटा बैग लेकर वो भाग गए.

    मृतक के भाई ने बताया की उनके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी. इसीलिए हमें किसी पर कोई शक नहीं है. पुलिस जल्द से जल्द हत्या के कारण का पता लगाएं. वहीं इस मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पानापुर ओपी के एक व्यक्ति पटना से घर आ रहे थे. इसी क्रम में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है. घटना करीब 10 बजे रात की है. पुलिस के द्वारा शराब पीकर घटनास्थल पर पहुंचने के आरोप पर डीएसपी ने कहा कि अगर मामला सच पाया जाता है तो दोषी पुलिस वालों को जेल भेजा जायेगा.

    The post मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के देर से पहुंचते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा appeared first on Live Cities.