Category: Nawkothi News

  • स्मृतिशेष लक्ष्मीनारायण सिंह के द्वादशा कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


    नावकोठी बेगुसराय: प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पहसारा में स्मृतिशेष लक्ष्मीनारायण सिंह के द्वादश कर्म के अवसर पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन को उनके आवास पर किया गया। बताते चले कि स्मृतिशेष लक्ष्मीनारायण सिंह 93 वर्ष की आयु थे । सबसे बड़ी बात यह थी कि ये अंतिम समय में भी विज्ञान से काफी जुड़े थे , ये 93 वर्ष की आयु में भी कंप्यूटर पर अपनी रचना लिखते थे ।

    कार्यक्रम के आयोजक उनके सुपुत्र राजनीतिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह थे। इस मौके पर कवि वसम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह ने की। जबकि मंच संचालन कुमार अनिल ने किया । राष्ट्रीय महासचिव प्रलेस व पूर्व विधायक राजेंद्र राजन ने लक्ष्मी बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिनकर के बाद बेगूसराय की धरती पर छंद काव्य लिखने वाला सिर्फ वे ही थे।

    उन्होंने लक्ष्मी बाबू को राजनीति में समाजवादी कहा तो एक साहित्यकार और कवि के रूप में साम्यवादी कहा। उन्होंने कहा कि साहित्य और कविता के माध्यम से जहां एक ओर समाजवादी सरकार के भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। वहीं सांप्रदायिकता पर भी निशाना साधा। समाजवादी आंदोलन के गर्व से पैदाइश लक्ष्मी बाबू  समाजवादी कुव्यवस्था से खिन्न होकर पार्टी से निकलकर स्वतंत्र जीवन जीया।

    एक साहित्यकार और कवि के रूप में कलम से समाज के दबे कुचले, जातिवादी व्यवस्था और ऊंच नीच के फर्क के खिलाफ आग उगला। प्रोफेसर बाल्मीकि सिंह उनके काव्य रचना को पढ़ कर लोगों तक पहुंचाया। लक्ष्मी बाबू की 19 रचनाएं प्रकाशित हुई इसके बारे में भी बताए । इनकी रचनाएं गद्य और पद्य में है। लोगों ने कहा कि इनकी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी इनकी रचनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाय ।

    लेखक राज किशोर सिंह ने कहा कि लक्ष्मी बाबू  बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकार के अलावा राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,  विधायक कुंदन , अमरेद्र कुमार अमर, लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान,अरुण सिंह (जहानाबाद पूर्व सांसद), इंदिरा देवी,जेडीयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ,पूर्व मेयर संजय सिंह, पुष्कर प्रसाद सिंह, कवित्री कुंदन कुमारी,विकाश वर्मा,राजीव रंजन, सहित कई कवि ,साहित्यकार व राजनीतिक पार्टी के नेताओ ने भी श्रद्धांजलि देते हुए अपने बातो को रखा । लोगो ने कहा कि जब भी लक्ष्मी बाबू से मिलने जाते थे और उनका हाल पूछते थे तो वो अपना हाल बताने के बदले बेगुसराय और बिहार का हाल पूछते थे । मौके पर शिवम वत्स, घनश्याम कुमार, मुन्ना सिंह, मुकेश सिंह, भगवान सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

    [rule_21]

  • बीपीएस स्कूल में कराटा प्रतियोगिता का आयोजन , केशव कुमार आए प्रथम


    नावकोठी/बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण उपरान्त पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन आयोजित की गयी।बिहार आईजीका एडभान्स कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंटरनेशनल गो – सोकू -रू कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया गया।

    इस कराटे प्रतियोगिता का उद्धाटन बीपीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार,ग्राम प्रधान राष्ट्रपति कुमार बिड्डू और प्रशिक्षक शिहन सुप्रियो विश्वास ने संयुक्त रूप से की।वहीं मंच संचालन तृप्ति कुमारी ने की।प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित की गयी थी।

    प्रथम पाली 10:30 से 12:30 और द्वितीय पाली 1:30 से 3 बजे तक उसके बाद बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट 3 से 5 बजे तक किया गया।कार्यक्रम समाप्ति उपरांत प्रथम पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के केशव कुमार,तमन्ना कुमारी इंडियन पब्लिक स्कूल बेगूसराय,द्वितीय पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के रघुपति वत्स और सनशाइन पब्लिक स्कूल खगड़िया से कवि कुमार को,तृतीय पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के देव कुमार, इंडियन पब्लिक स्कूल बेगूसराय के आरुषि कुमारी को बीपीएस के प्राचार्य,प्रशिक्षक और शिक्षिका खुशबू कुमारी के द्वारा दिया गया।

    इसमें बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी,इंडियन पब्लिक स्कूल बेगूसराय, सनशाइन पब्लिक स्कूल खगड़िया,सावित्री पब्लिक स्कूल सहरसा और रेसिडेंट पब्लिक स्कूल सारण के बच्चों ने भाग लिया।बीपीएस पब्लिक स्कूल के कराटे ट्रेनर बिहार प्रेसिडेंट विकास कुमार के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के उप प्राचार्य सुशील कुमार,एसएन ठाकुर,संजय कुमार, अमरेश कुमार, रूपम कुमारी एवं सभी शिक्षक और कराटे प्रशिक्षण में भाग ले रहे बच्चे मौजूद थे।

    [rule_21]

  • नावकोठी : ग्राम प्रधान नावकोठी ने क्षेत्र की जनता से की अपील


    नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी प्रधान ने की ग्रामीणों से अपील की। नावकोठी पंचायत के ग्रामप्रधान राष्ट्रपति कुमार उर्फ बिड्डू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ ही शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

    इस महापर्व को शांतिपूर्ण,समाजिक एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नावकोठी पंचायत के मुख्य दो स्थानों बुढ़ी गंडक स्थित माता काली मंदिर घाट एवं शंकर चौक स्थित तालाब के घाटों की साफ सफाई, चुना बिलिचिंग का छिड़काव,घाट जाने वाले मुख्य रास्तों की साफ सफाई,प्रयाप्त मात्रा में रौशनी,वाहन पार्किंग, नियंत्रण कक्ष,नौका, प्रशिक्षित तैराक एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

    अपितु भीड़ अत्यधिक होने के कारण कभी कभी अफ़रा-तफ़री मच जाती है।जिससे आम श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।किसी प्रकार के अफवाहों से बचें एवं किसी भी तरह की जानकारी व परेशानी लिए हमारे मोबाइल नंबर 9199444241 पर अविलंब संपर्क करें हम आपकी समस्या एवं सुझाव का त्वरित निराकरण हेतु प्रयास करेंगे।

    [rule_21]

  • नावकोठी : आत्मनिर्भर ग्राम निर्माण हेतु वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण


    नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कई पंचायतों में सभी विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी सभी वार्ड सदस्यों को दी गई। यह जानकारी प्रखण्ड कार्यालय स्थित विमर्श कक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान दिया गया । जिसमे समसा,हसनपुर बागर,विष्णुपुर,रजाकपुर और नावकोठी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया । यह प्रशिक्षण प्रखण्ड कार्यपालक सहायक अमित कुमार व पंचायत राज प्रतिनिधि निधि प्रिया ने दिया ।

    इसमें सबका योजना सबका विकास के तहत केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और विकास की नई योजनाओं को ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की तकनीकी जानकारी दी गई । सरकार के द्वारा तय किए गए सतत विकास लक्ष्य के मांगों को केंद्र बिंदु में रखकर योजना तैयार करने की जानकारी दी गई।

    गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव, सामाजिक न्याय व सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव तथा सुशासन युक्त गांव के तहत योजना निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण में कहा गया कि समय रहते वित्तीय वर्ष 2023- 24 के ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करके पोर्टल पर अपलोड करने में मदद मिलेगी।

    [rule_21]

  • नावकोठी : फरार आरोपित को गिरप्तार कर भेजा जेल


    नावकोठी (बेगूसराय) : आये दिन थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा शराब कारोबारी सहित सभी अपराधियो नकेल कसा जा रहा । थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के आने से थाना क्षेत्र में शांति बनी हुई है । वही थानाध्यक्ष के द्वारा भी फरार आरोपित पर कारवाई की जा रही है ।

    शुक्रवार को समसा पंचायत के शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। कारोबारी कांडसंख्या 103/20 के प्राथमिकी अभियुक्त बौएलाल महतों के पुत्र धनश्याम महतों था । थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब बेचने के प्राथमिकी अभियुक्त घनश्याम महतो फरार चल रहा था । जिससे गुप्त सूचनानुसार घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इस गिरफ्तारी थानाध्यक्ष समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

    [rule_21]

  • नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी


    नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत डफरपुर पंचायत में वृंदावन और छतौना, नावकोठी में पुरानी दुर्गा स्थान, वैष्णवी दुर्गा स्थान और फील्ड में,गौरीपुर तथा देवपुरा में कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा पूजा की शुरुवात गयी।वहीं प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी घरों में भी भक्तों ने कलश स्थापन के साथ शैलपुत्री की पूजा की। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों के पूजन का विधान हैं, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है। पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप का पूजन होता है।

    शारदीय नवरात्रि का व्रत और पूजन हिंदी पंचांग के अश्विन माह के शुक्ल पक्ष में होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों के पूजन का विधान हैं,जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है। पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप का पूजन होता है।देवी भागवत पुराण के अनुसार माता सती ने प्रजापति दक्ष के यज्ञ विध्वंस के लिए आत्मदाह कर लिए थे। उन्होंने एक बार पुनः मां शैलपुत्री के रूप में पर्वतराज हिमालय के घर जन्म लिए थे।पर्वतराज की पुत्री होने कारण ही इन्हें शैलपुत्री कहा गया। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना और उनका पूजन विधिविधान से किया गया।

    इसके बाद मां शैलपुत्री का पूजन किया गया।माता शैलपुत्री देवी पार्वती का ही एक रूप हैं,जो नंदी पर सवार, श्वेत वस्त्र धारण करती हैं। उनके एक हाथ में त्रिशुल और एक हाथ में कमल विराजमान है।मां शैलपुत्री को धूप,दीप,फल,फूल, माला,रोली,अक्षत चढ़ा कर पूजन किया गया।मां शैलपुत्री को सफेद रंग प्रिय है,इसलिए उनको पूजन में सफेद फूल और मिठाई अर्पित की गयी।मां शैलपुत्री के मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति के धैर्य और इच्छाशक्ति में वृद्धि होती है।मां शैलपुत्री अपने मस्तक पर अर्द्ध चंद्र धारण करती हैं, इसलिए इनके पूजन और मंत्र जाप से चंद्रमा संबंधित दोष भी समाप्त हो जाते हैं।श्रद्धा भाव से पूजन करने वाले को मां शैलपुत्री सुख और शान्ति के साथ समृद्धि प्रदान करती हैं।

    [rule_21]

  • विमर्श कक्ष में बैंकर्स की बैठक आयोजित, बैंक संबंधित कार्य के हुए चर्चे


    नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र के स्थानीय प्रखंड कार्यालय के विमर्श कक्ष में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता जिले से आए अग्रणी बैंक प्रबंधक दीप ज्योति के द्वारा किया गया। जिसमे शाखा कि बिजनेस पारामीटर पर चर्चा की गई ।

    वही सारे शाखा में एनपीए खाता काफी बढ़ गया है, उसको कम किए जाने पर विचार विमर्श किया गया । पीएमईजीपी के तथा प्रत्येक तिमाही में कम से कम 2 आवेदक को ऋण प्रदान करने की बात कही गई । सभी शाखा में सीडी रेसियो बढाने का भी निर्देश दिया गया । पशुपालन और मछली पालन का जो भी आवेदक है उसको 15 दिन के अंदर निष्पादन करने की बात कही ।

    मौके पर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक रूपक कुमार यादव,पीएनबी के शाखा प्रबंधक प्रताप नारायण, दक्षिण बिहार ग्रामीण के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विश्वजीत झा,यूको बैंक शाखा प्रबंधक राहुल कुमार आदि मौजूद थे

    [rule_21]