Category: New Traffic Rule

  • New Traffic Rule : अब बाइक चालक का कटेगा सीधा ₹23000 का चालान, जान लीजिए नया नियम –


    डेस्क : ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर वाहन चालकों की नैतिक जिम्मेबारी है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन हो सके इसलिए नए-नए नियम बनाए जाते हैं। जिसे तोड़ने पर वाहन चालकों के चालान काटा जाता है। इसके चलते आपके जेब पर भारी असर पर सकता है। ऐसे में नए नियमों के तहत एक साथ आपको 23000 रुपये तक का चालान भरना पड़ा सकता है।

    नए नियम के तहत यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं है तो आपको 5000 रुपये फाइन लग सकता है। इनके अलावा RC न रहने पर 5000 रुपये, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी को 2000 रुपये का चालान कट सकता है।वहीं एयर पॉल्यूशन स्टैंडर्ड को तोड़ने के जुर्म में 10000 रुपये का फाइन देना पड़ सकता। बाइक या स्कूटी चालकों का हेलमेटपहना सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ऐसे में हेलमेट के न होने पर 1000 रुपये का चालान कट सकता है।

    अब इन सभी फाइन के राशि को जोड़ दे तो 20 हजार से भी ज्यादा हो जाएगा। एक मामला साल 2019 के दिसंबर महीना में सामने आया था। उस समय एक दिनेश मदान नाम के व्यक्ति का चालान 23 हजार रुपये कटा था। दिनेश मदान कहते हैं कि मेरी स्कूटी की कीमत उस वक़्त 15000 रुपये थी और जुर्माना 23000 हजार लग गया। थोड़ी सी लापरवाही के चलते भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

    कागजात होने के बाद भी इन गलतियों से काटेंगे 2000 रुपये के चालान :

    कागजात होने के बाद भी इन गलतियों से काटेंगे 2000 रुपये के चालान : नए ट्रैफिक नियम के तहत यदि आपके पास पूरे दस्तावेज टाइट है। तब भी 2000 रुपये तक चालान कट जाएगा। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई वाहन चालक चैकिंग दौरान ट्रैफिक पुलिस के दुर्व्यवहार करता है तो उसे नियम 179 MVA के तहत आपका 2000 रुपये तक का चालान कट सकता है। पुलिस कर्मियों के पास इतना अधिकार होता है कि अपने साथ दुर्व्यवहार होने पर चालान काट दे। दूसरी तहफ यह भी है कि यदि कोई पुलिसकर्मी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आपके पास भी अधिकार है कि आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    [rule_21]

  • Traffic Rule : ट्रैफिक पुलिस को Bike से चाबी निकालने का नही है अधिकार, जान लीजिए नया नियम..


    New Traffic Rule : दीवाली की शॉपिंग की जल्दबाजी में कई बार हम अनजाने में ट्रैफिक नियमों को तोड़ देते हैं। जैसे कार का सीट बेल्ट लगाना भूल जाना। या फिर दो पहिया पर हेलमेट पहनना भूल जाना। जल्दबाजी में हम सिग्नल भी ब्रेक कर देते हैं। या इसी तरह की कोई और गलती भी हो जाती है।

    ऐसी स्थिति में कई बार हम पर जुर्माना लग जाता है। कई बार ऐसी गलतियों पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हमारी गाड़ी की चाबी भी निकालने की कोशिश करता है। जबकि ऐसा करने का उसको कोई अधिकार नहीं होता। ट्रैफिक नियम के मुताबिक, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को आपका वाहन सीज करने अधिकार नहीं है। हालांकि, कई लोग इस बात को नहीं जानते। ऐसे में आपको ट्रैफिक से जुड़े इन नियमों का पता जरूर होना चाहिए। हालांकि, इसका यह मतलब भी नहीं कि आप ट्रैफिक नियम को तोड़ना शुरू कर दें।

    ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार नहीं :

    ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार नहीं : इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1932 के तहत कोई ASI स्तर का अधिकारी ही ट्रैफिक वॉयलेशन पर आपका चालान काट सकता है ASI, इंस्पेक्टर को स्पॉट फाइन करने का अधिकार होता है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सिर्फ इनकी मदद के लिए ही होते हैं। उन्हें किसी की भी गाड़ी की चाबी निकालने का कोई अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं वो आपकी गाड़ी के टायर की हवा तक भी नहीं निकाल सकते हैं। कॉन्स्टेबल आपसे गलत तरीके से बात या बदसलूकी भी नहीं कर सकते है। कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको बिना वजह परेशान किया जा रहा है तब आप उसके खिलाफ कार्यवाही भी कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब बाइक-स्कूटर चालकों का कटेगा ₹25000 चालान, जारी हुआ नया नियम..


    Traffic Rule : सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर सरकार परिवहन नियमों में आए दिन बदलाव करते रहती है। जिसके बाद अब लागू हुए नए ट्रैफिक नियम के हिसाब से एक गलती पर आपके जेब को 25000 तक का चूना लग सकता है। बता दें ये नियम स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार समेत अन्य सभी वाहनों के लिए लागू कर दिया गया है।

    दरअसल, सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उल्टी/गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर फाइन को 500 से बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है। साथ ही साथ बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर लगने वाला चालान भी बढ़ कर 5000 हो गया है। इसके अलावा सिट बेल्ट और हेलमेट ना पहने पर चालान 1000 रुपए और फेक और गलत नंबर प्लेट को लेकर चालान पर 3000 रुपए हो चुका है। ऐसी हालातों में हम आपको सभी सावधानियां बरतने को कहेंगे।

    आपको बहुत सावधानी से गाड़ी चलाने की जरूरत है। इस समय सड़कों पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस मौजूद और बड़ी तादाद में नियम का उलंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इस समय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने, नाबालिक ड्राइविंग और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर चालान काटे है।

    इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 332 नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर 41 चालान, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 60 का चालान, नाबालिक ड्राइविंग को लेकर 01 चालान और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों के चालान काटे है।

    किसी नियम उल्लंघन पर कितना चालान :

    किसी नियम उल्लंघन पर कितना चालान : मालूम हो गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म लगाने को लेकर 10000 रुपए का चालान, गाड़ी में पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 1000 रुपए का चालान, नाबालिक ड्राइविंग पर गाड़ी के मालिक का 25000 रुपए चालान देना होगा। इसके अलावा गाड़ी के मालिक को 3 साल जेल, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 5000 रुपए के चालान का भुगतान करना होगा।

    मालूम हो ये चालान की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन कर रही है। जिसके तहत आपको खुद ही से सावधानी बरतें। आप ट्रैफिक चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

    [rule_21]