Category: हिलसा

  • इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिहार शरीफ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मेगा कैम्प लीगल का आयोजन किया गया।

    Mega legal camp organized in Islampur block training buildingइस दौरान अधिवक्ता अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनैतिक व्यवहार निवारण अधिनियम के परिभाषा और दंड अविष्कार निवारण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।

    उन्होंने कहा कि वेश्यावृति पर और नाबालिग बालक एंव बालिका के शोषण पर रोक लगाना है। यदि इस प्रकार की पहली बार गलती करने पर 1 वर्ष की सजा और 2  हजार जुर्माना एवं दूसरी बार गलती किए जाने पर 2 हजार जुर्माना और 5 से 7 वर्ष तक सजा हो सकता है।

    वहीं पीएलवी आलोक कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से कानूनी जागरूकता और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करके बंचितों के बीच खाई पाटने के लिए अखिल भारतीय अभियान और दूसरा हक भी तो है।

    उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जेल एंव बाल देखभाल संस्थानों मे बंद व्यक्तियों को वुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह जिला में 17 से 19 नम्वर तक चलंत लोक आदलत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के मामलो का निष्पादन किया जाएगा।Mega legal camp organized in Islampur block training building 1

    इस अदालत के माध्यम से कमजोर व्यक्ति असहाय, वुजुर्ग, आपदा पीड़ित, महिला, वच्चे, या निम्न आय वाले व्यक्ति इत्यादि किसी का भी न्यायालय में मामला चल रहा है। और पैसो के अभाव में अधिवक्ता रखने में असमर्थ है। न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपसी सुलह समझौत के अधार पर किसी भी प्रकार की समस्या को लोक अदालत मे लाकर निपटारा करा सकते है। जैसे वैंक ऋण,विजली विल, माप तौल, मनरेगा, भू अर्जन, वाहन दुर्घटना क्लेम, आदि छोटे मामले को निष्पादन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि और 19 नबंवर को हिलसा अनुमंडल से जुड़े सभी थाना के मामलों का निष्पादन ब्लॉक कैम्पस हिलसा में होगा।

    इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ अनीता चौधरी, राजस्व पदाधिकारी अजीत कुमार, राजस्वकर्मी इंद्रजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. वालमिकी प्रसाद, मुखियागण, सरपंच, पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षका, कचहरी सचिव, न्याय सचिव, आदि विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

    • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए
    • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू

    The post इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन appeared first on Nalanda Darpan.

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग
    • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल appeared first on Nalanda Darpan.

  • पुनः दुबारा पितोखारी के लाल ने दिखाया अपना जलवा | Pitokhri ke lal ne dikhaya Apna Jalwa dubara

    पितोखारी के लाल ने दिखाया अपना जलवा

    पितोखारी के लाल ने दिखाया अपना जलवा स्वर्गीय जवाहर बिंद जी एक गरीब परिवार से थे जिनको छोटा बेटा राजीव कुमार के कई असफल होने के बाद भी हार नहीं माने आज एक साथ दो सफलता मिला एक पंचायत सचिव और एक BISF का मिला वो पंचायत सचिव पद के पद पर कार्यरत हैं, और BISF में भी फाइनल सफलता प्राप्त किए। राजीव कुमार ने पहला प्रयास में बिहार दरोगा 2446 पद में PT, mains और फिजिकल पास किए लेकिन cut off से अधिक मार्क्स लाने के बाद भी मेरिट नही बन पाया और बिहार पुलिस 11880 पद में भी PT और फिजिकल पास किए लेकिन इनका मेरिट नही बन पाया ।

    राजीव कुमार पंचायत सचिव
    Friends

    राजीव जी और उनके परिवार के सदस्य बहुत हीं निराश हुए फिर भी घरवाले मां , भाई रजनीश, कांग्रेस प्रकाश बहन स्वाती राज (चौलशी ) और मेरे दोस्त हर्ष राज, राहुल ,राहुल पटेल मोनू ,सुजीत , चन्दन, सोनू sir वीरू, नीलेशानंद और सभी दोस्तों ने राजीव को मोटिवेट किए की आप अपना मेहनत जारी रखिए सफलता एक दिन में नही एक दिन जरूर मिलता है । और राजीव कुमार का अंतिम रूप से सफलता जुलाई में ही मिल गया और उनका चयन औरंगाबाद के रफीगंज में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत हैं और 2अगस्त 2022 में BISF का भी फाइनल सफलता प्राप्त हुआ।

    यहां तक पहुंचने में मेरी मां स्वर्गीय जवाहर बिंद और भाई रजनीश कांग्रेस बहन स्वाती राज (चौलशी) मेरे दोस्त हर्ष राज राहुल ,राहुल पटेल मोनू ,सुजीत, सोनू sir, चन्दन, वीरू कुंदन नीलेशानंद, कमलेश मेरे सभी सभी दोस्तों काराजीव कुमार का अपना कोचिंग ( vi to x) class1. R.K Math classes योगीपुर रोड़ खुशी हॉस्पिटल के गली में ।

    2.NEW TARGET POINT अपना गांव पितोखारी राजीव कुमार के शिक्षक जिन्होंने अपना ज्ञान दिए है भाई रजनीश कुमार , अनिल sir ( SI), सत्यमेव क्लास दिलीप sir, IQ Class Ghyanshyam sir , Guddu sir , Rahman sir, online खान sir all सभी भाई बंधु को जिन्होंने अभी तक हमे अपना ज्ञान दिए हैं।

    Thanks all of you

    Full address: नाम राजीव कुमारपिता_ स्वर्गीय जवाहर बिंद , गांव_ पितोखरी,पोस्ट _ रुखाई, थाना_ चंडी, जिला _ नालंदा बिहार