पीड़ित मुन्ना चौधरी ने पुलिस अधिक्षक को आवेदन देकर आरोपी को गिरफतार करने कि मांग। पीड़ित ने बताया कि जब हमलोग सब परिवार ननिहाल में मिला जमीन पर मिट्टी भराने गए तभी पंकज कुमार और संजय माहतो पिस्तौल लेकर आया और जमीन खाली कराने लगा और हत्या करने करने का धमकी देने लगा। मुन्ना चौधरी ने बताया कि हमालोग एफआईआर किया लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफतार नहीं किया गया है और अभी भी हमलोग पावापुरी जाते हैं तो रास्ते में घेर कर केस वापस लेने को कहता है नहीं तो हत्या करने का धमकी देता है। मैं एसपी से साहब से आरोपी पर कार्यवाई करने कि मांग को लेकर आज आवेदन दिया।
Category: News
-
बेटी नही है बोझ! शादी के लिए मिलेंगे 50 लाख का रिटर्न, जानें – कैसे मिलेगा फायदा ?
डेस्क : अब बेटी की शादी में खर्च को लेकर परेशान होना छोड़ दीजिए। वर्तमान में कई ऐसी स्कीम है, जो बेटियों की बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है। इन स्कीमों में कम निवेश पर अधिक रकम दी जा रही है, जिससे बेटियों की शादी या पढ़ाई लिखाई में किसी भी प्रकार से विघ्न बाधा न आए। इसी कड़ी में आपके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है। इस में आप कम अवधि में निवेश कर अच्छा रिटर्न ले सकते हैं। इसमें 500 रुपए से भी कम निवेश किया जा सकता है।
SIP में यदि आप कुछ रूपये हर महीने निवेश करते हैं तो बेटी की शादी के समय यानी 20 साल बाद आपको 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। काम निवेश पर यह रकम काफी बड़ी है। इससे आप शादी में खर्च करने के अलावा बेटी के पढ़ाई लिखाई में भी लगा सकते हैं। वही इससे थोड़ी अधिक निवेश पर आपको 50 लाख भी मिल सकते।
इसके अलावा यदि आप महीने के 1000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको मेच्योरिटी के समय यानी बेटी के शादी के वक्त 20 साल बाद के 20 लाख मिलेंगे। मालूम हो कि यह रकम 12 फ़ीसदी सालाना ब्याज दर पर गणना की गई है।
ऐसे मिलेंगे 50 लाख :
ऐसे मिलेंगे 50 लाख : आपको बता दें कि 7 साल में 50 लाख का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करना होगा। यह गणना 12% की औसत सीएजीआर रिटर्न मान रही है। यह देखा गया है कि लंबी अवधि में इक्विटी बेहतर रिटर्न देती है।
[rule_21]
-
Grand Vitara के आगे फेल हो गई Toyota Hyryder – इस वजह से नहीं खरीद रहे लोग..
डेस्क : मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर इस समय मार्केट की सबसे चर्चित गाड़ियों में से एक हैं। इनके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक कई चीज़ें ऐसी हैं जो दोनों कारों को मारुति सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर बनाया है। पर अगर सेल्स देखें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने बाजी मार ली है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के मुकाबले मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री ज्यादा हो रही है। ग्रैंड विटारा की बिक्री हाइराइडर से दोगुनी से भी ज्यादा है।
2022 के अक्टूबर महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री सबसे ज्यादा है। जिसमें सबसे अधिक क्रेटा की बिक्री हुई। बीते महीने इसके कुल 11,880 यूनिट बिके। इसके बाद दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही, जिसकी 9,777 यूनिट बिकी हैं। उसके बाद मारुति सुजुकी चार्ट ग्रैंड विटारा रही। अक्टूबर में इसके कुल 8,052 यूनिट बिके। वहीं, चौथे स्थान पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कुल 3,384 यूनिट की बिक्री के साथ रही। इन दोनों की बिक्री के आंकड़ों में 4,668 यूनिट का गैप है।
ग्रैंड विटारा की ज्यादा बिक्री का कारण?
ग्रैंड विटारा की ज्यादा बिक्री का कारण?
ग्रैंड विटारा की ज्यादा बिक्री का ये बड़ा कारण हो सकता है कि ग्राहक का विश्वास टोयोटा के मुकाबले मारुति सुज़ुकी ब्रांड पर ज्यादा है। इसलिए भी क्योंकि मारुति की गाड़ियां अच्छी रिसेल वेल्यू के साथ आती हैं। साथ ही, मारुति सुजुकी का सर्विस सेंटर नेटवर्क भी बाकी सभी कंपनियों से ज्यादा बेहतर है और इसकी डीलरशिप भी ज्यादा है।कुछ ऐसा ही देखा गया था टोयोटा अर्बन क्रूज़र के साथ। टोयोटा की इस गाड़ी के मुकाबले लोगों की पसंद मारुति सुजुकी ब्रेजा बनी थी। असल में इसका फैक्टर था कि कि टोयोटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा को खरीदकर अर्बन क्रूजर की बैजिंग के साथ बेचती थी। इस समय फिलहाल, टोयोटा की अर्बन क्रूजर बंद हो गई है।
[rule_21]
-
शानदार मौका! सस्ते में घर और प्रॉपर्टी बेच रही ये Bank, जानें – सभी डिटेल्स..
डेस्क : यदि आपको सस्ते घर या किसी तरह की प्रॉपर्टी लेनी है तो आपके काम की खबर है। देश के सरकारी बैंक आपको यह खास मौका दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और इंडियन बैंक (Indian Bank) आपके लिए खास मौके लेकर आया है।
सस्ते में घर खरीदने का खास मौका सरकारी बैंक आप तक लेकर आया है। सरकारी बैंक (Government Bank) अपनी ओर से आम जनता को सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रही है। इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं।
15 और 16 नवंबर को मिलेगा मौका
15 और 16 नवंबर को मिलेगा मौका
इस बात की जानकारी IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से दी गई है। साथ ही इंडियन बैंक ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। इंडियन बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपकी ड्रीम प्रॉपर्टी बस कुछ ही दूर है। आप इंडियन बैंक के मेगा ऑक्शन में भाग ले सकते हैं। यह ई-ऑक्शन 15 और 16 नवंबर 2022 को किया जाएगा।चेक करें ऑफिशियल लिंक
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
इन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
[rule_21]
-
Royal Enfield की नई Super Meteor 650 की क्या होगी कीमत? जानें – कब हो रही लॉन्च..
डेस्क : Royal Enfield ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA Motorcycle Show में अपनी नई बाइक Super Meteor 650 से अब पर्दा हटा दिया है। देखने में ये बाइक कैसी है? क्या है इसका परफॉर्मेंस और इसमें क्या कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं ये सारी चीजें आज आपको बताएंगे। तो डालते हैं एक
कहां हुई लांचिंग है?
कहां हुई लांचिंग है? Super Meteor 650 को लेकर पहला सवाल यह है कि हुआ क्या है? क्या यह लॉन्च हो गई है? तो फिर इसका जवाब है नहीं। यह सिर्फ पेश हुयी है। Unvield हुयी है। कंपनी ने इसके ऊपर से पर्दा भी हटाया है। कंपनी ने इसके लुक और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भीबदी है। लेकिन अभी तक लॉन्च नहीं किया है।
कहां हुई है ये पेश?
कहां हुई है ये पेश? Royal Enfield ने अपनी Super Meteor 650 को इटली के मिलान में चल रहे EICMA Motorcycle Show में पेश किया है। ये एक तरह से अखाड़ा ही है। जहां कई कंपनियां अपने व्हीकल्स को भी पेश कर रही हैं
कब होगी लांचिंग :
कब होगी लांचिंग : अगर लॉन्च की बात कर रहे हैं तो कई लोग ये पूछ रहे हैं कि कंपनी इसे कब और कहां पर लॉन्च करेगी। तो इसका जवाब है कि Royal Enfield अपनी Super Meteor को इस महीने गोवा में 18 से 20 नवंबर तक होने वाले राइडर मेनिया में लॉन्च कर सकती है।
[rule_21]
-
क्या आप जानते है हवाई जहाज को उड़ाने से पहले इंजन में फेंके जाते हैं मुर्गे, जानिए – इसके पीछे की वजह..
न्यूज डेस्क : आज के समय में भी हवाई जहाज पर चढ़ना कई लोगों के लिए सपनों जैसा है। विमान के जरिए यात्रा सरल और कम समय में पूरी की जाती है। बतादें कि हवाई जहाज से जुड़े कई ऐसी बातें हैं जिसे जान कर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, कोई भी विमान हवा में उड़ान भरता है तो कई सारे दुर्घटनाओं से बचना होता है। एक विमान में भारी संख्या में यात्रियों की जान अटकी रहती है।
हवाई जहाज के हवा में उड़ान भरने के दौरान सबसे अधिक खतरा पक्षियों से होती होता है। किसी पक्षी के विमान के इंजन में टकरा जाने से एक दुर्घटना हो सकते है। इससे बचने के एक विमान के इंजन की टेस्टिंग की जाती है। टेस्टिंग के दौरान विमान के इंजन में चिकन गन के माध्यम से इंजन में मुर्गा फेंका जाता है। इस टेस्टिंग के पिछे एक महत्वपूर्ण वजह है। ये वजह लोगों को शायद ही पता हो।
इंजन में मुर्गा फेंके जाने का कारण
इंजन में मुर्गा फेंके जाने का कारण
कई बार आसमान में उड़ते समय पक्षी विमान से टकरा जाते हैं और इससे बड़े हादसे होते हैं। एक पक्षी की वजह से विमान में बैठे सभी यात्रियों की जान को खतरा होता है, ऐसे में इसे बनाने वाली कंपनी सिमुलेटर का इस्तेमाल करती है ताकि पक्षी के टकराने से विमान का इंजन काम करना बंद न कर दे. वाणिज्यिक विमानों को भी एक इंजन के साथ उड़ान भरने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ ही यह जांचा जाता है कि अगर कोई पक्षी इंजन से टकरा जाए तो क्या स्थिति होगी।
[rule_21]
-
Ration Card : अब रद्द होंगे लाखों लोगों के राशन कार्ड – चेक करे इसमें है आपका भी नाम?
Ration Card : यदि आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, सरकार की ओर से एक लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें ऐसे लोगों को छांटा गया है जो राशन कार्ड के तहत अपात्र हैं। लिस्ट में शामिल लोगों को राशन कार्ड के तहत मुफ्त राशन नहीं दिया जाएगा। देश में ऐसे लाखों अपात्र राशन कार्ड होल्डर हैं। जिनकी संख्या लाखों में है। फिलहाल 10 लाख लोग फर्जी तरीके से राशन का लाभ उठा रहे हैं। इन सभी फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा।
80 करोड़ लोग मुफ्त राशन का ले रहे हैं लाभ :
80 करोड़ लोग मुफ्त राशन का ले रहे हैं लाभ : बता दें कि देश में फिलहाल 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं। लेकिन लिस्ट जारी करते की सरकार की ओर से फर्जी राशन कार्ड धारकों से राशन कार्ड वसूली कर ली जाएगी। इसके बाद अपात्र राशन कार्ड होल्डर को मुफ्त में मिलने वाले अनाज नहीं मिलेगी।
बतादें कि सरकार की ओर से बताया गया कि अपात्र राशन कार्ड धारक को की पूरी लिस्ट उनके डीलर के पास भेज दी जाएगी। इस लिस्ट को देखने के बाद डीलर अपात्र लोगों को राशन देना बंद कर देंगे। इससे पहले डीलर ऐसे लोगों के नाम छांट कर जिला मुख्यालय को भेजेंगे। इस प्रक्रिया के बाद उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ :
ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ : मिली जानकारी के मुताबिक, उन कार्ड धारकों के नाम जो आयकर का भुगतान करते हैं या जिनके पास 10 बीघे से ज्यादा जमीन है, उनके नाम सूची से काट लिए जाएंगे. ऐसे लोगों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुफ्त राशन से कारोबार करते हैं। ऐसे लोगों की पहचान भी कर ली गई है। इन लोगों के कार्ड भी रद्द कर दिए जाएंगे।
[rule_21]
-
अब खुशियां होगी चौगुनी! FD पर मिलेगा 8.50% का रिटर्न, यहां मिल रहा बंपर ऑफर..
डेस्क : यदि आप फिक्स डिपॉजिट करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF SFB) फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए एक अच्छा मौका प्रदान कर रहा है। ESAF SFB की ओर से एक विशेष ऑफर पेश किया गया है। इसके तहत 999 दिनों की एफडी पर शानदार ब्याज दर मिल रहा है। इस स्कीम का लाभ 30 नवंबर 2022 तक लिया जा सकता है। इस स्पेशल एफडी ऑफर में आम ग्राहकों को 8 फ़ीस और 8.50 फीसदी सीनियर सिटीजन को ब्यास दर दिया जा रहा है।
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह, लघु वित्त बैंकों को आरबीआई द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसके अलावा इसमें जमा किए गए पैसे पर DICGC की गारंटी भी है। लघु वित्त बैंक शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले लोगों और किसान-छोटे व्यवसायियों को आसान ऋण प्रदान करना है। ये बैंक बड़ी रकम का कर्ज नहीं देते हैं। इसका दायरा तय होता है और वे इसमें काम करते हैं। इनमें भी आम बैंकों की तरह सेविंग अकाउंट खुलवाए जाते हैं।
ESAF SFB ब्याज दर
ESAF SFB ब्याज दर : बता दें कि बैंक 999 दिनों की स्पेशल FD पर 8% ब्याज दे रहा है। बैंक 7 दिन से 14 दिन की FD पर 4% ब्याज देता है। 15 दिनों से 59 दिनों की FD पर 4.50% ब्याज देता है। 60 दिनों से 90 दिनों के लिए 5% और 91 दिनों से 182 दिनों के लिए 5.25% पर ब्याज उपलब्ध है। 183 दिन से 1 साल की FD पर 5.50%, 1 साल 1 दिन और 2 साल 6.60%, 2 साल से 998 दिन 7.25% और 999 दिनों की FD पर 8 फीसदी ब्याज मिलता है।
[rule_21]
-
टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli की बहन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर गुरुवार को खत्म हो गया. इस मुकाबले के बाद स्टेडियम में मौजूद तमाम भारतीय खिलाड़ी और फैंस बेहद निराश और भावुक दिखाई दिए. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहन ने इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है.
सेमीफाइनल में मिली करारी हार-
सेमीफाइनल में मिली करारी हार- भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां 13 नवंबर को उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने क्रमशः 80 और 86 रनों की पारी खेली और दोनों ही नाबाद पवेलियन लौटे.
विराट की बहन ने शेयर किया यह पोस्ट-
विराट की बहन ने शेयर किया यह पोस्ट- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के शेयर की है. अपनी इस स्टोरी में उन्होंने विराट और भारतीय टीम के लिए एक खास संदेश लिखते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने अपने भाई की तारीफ करते हुए टीम का भी हौसला बढ़ाया है. भावना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आपने अपना वहां सर्वश्रेष्ठ दिया, फीनिक्स की तरह उभरकर आप सामने आए, हमें आप पर गर्व है. हम ऐसी स्थिति में टीम का और ज्यादा समर्थन करते हैं, क्योंकि हमें पता है कि मुश्किल वक्त में हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए.”
जमकर बोला कोहली का बल्ला-
जमकर बोला कोहली का बल्ला- भारतीय टीम भले ही सेमीफाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई हो, लेकिन विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने 6 पारियों में कोहली ने कुल 296 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रही. इसी के साथ विराट कोहली टी20 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
[rule_21]
-
BJP के कई नेता अब निर्दलीय से लड़ेंगे चुनाव? टिकट नहीं मिलने से हैं नाराज..
न्यूज डेस्क : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर बवाल मची हुई है। भाजपा के बड़े संख्या में कार्यकर्ता और कुछ नेता नाराज चल रहे हैं। जिनमें से कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
पार्टी की ओर से 160 कैंडीडेट्स की घोषणा की गई है, हालांकि 22 और उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। बता दें कि बड़ोदरा बागोरिया विधानसभा सीट के लीडिंग विधायक मधु श्रीवास्तव ने बगावत कर लिया है। इन्होंने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं भाजपा ने इसी पर अश्वनी पटेल को टिकट दिया है।
राधनपुर और गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों की बात करें तो भाजपा ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, क्योंकि माना जा रहा है कि अगर वह राधनपुर से ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को दोबारा टिकट देती है तो स्थानीय नेता और पूर्व विधायक इसका विरोध करेंगे।
इसके अलावा मेहसाणा निर्वाचन क्षेत्र से मुकेश द्वारकादास पटेल को मैदान में उतारने का पार्टी नेतृत्व का निर्णय भी कई लोगों को रास नहीं आया। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जसुभाई पटेल ने समर्थकों से परामर्श करना शुरू कर दिया है और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
वहीं महुवा के मौजूदा विधायक आर.सी. मकवाना के कार्यकतों में काफी रोष है, उनके विधायक को टिकट न मिलने पर इस्तीफा दिया। बोटाद निर्वाचन क्षेत्र से घनश्याम विरानी को नामित करने के पार्टी के फैसले का सैकड़ों नेता विरोध कर रहे हैं। गणपत कजारिया और सैकड़ों समर्थक गांधीनगर में पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय पहुंचे और सौरभ पटेल को फिर से टिकट देने के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे हैं।
भाजपा ने कमिटी के सदस्यों का किया गठन
अब बीजेपी उत्तल पुथल को शांत करने के लिए कंट्रोल कमिटी के सदस्यों का गठन कर ली है। मेरी जानकारी के मुताबिक भावनगर में गोहिल राजपूत पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं इसकी वजह यह बताई जा रही है कि क्षेत्र से पार्टी राजपूती मितवा रुको नामांकित नहीं की है।
[rule_21]