Category: News

  • अब पराली से सड़क बनवाएंगे Nitin Gadkari – जल्द आएगी नई तकनीक..


    डेस्क : धान की पराली जलाने (Stubble Burning) से दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई स्‍थानों पर प्रदूषण (Pollution) स्तर काफी खतरनाक हो गया gah। हरियाणा और पंजाब के खेतों में किसानों द्वारा पराली (Parali) में आग लगाने की वजह से राष्‍ट्रीय राजधानी में तो सांस लेना भी दूभर हो गया।

    पर माना जा रहा है कि आने वाले सीजन में शायद इस समस्‍या से निजात मिल जाए। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खुलासा किया है कि उनका मंत्रालय पराली से सड़क बनाने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इसमें पराली का इस्‍तेमाल बायो-बिटुमन (bio-bitumen) बनाने के लिए किया जाएगा।

    मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले मंडला में 1,261 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये टेक्नोलॉजी 2-3 महीनों में आ जाएगी। गडकरी ने कहा कि ‘देश के किसान ऊर्जा पैदा करने में भी सक्षम हैं। हमारे किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बन रहे हैं। वे सड़क बनाने के लिए बायो-बिटुमन और ईंधन बनाने के लिए एथेनॉल का उत्पादन भी कर सकते हैं।’

    क्‍या है बिटुमन?

    क्‍या है बिटुमन? बिटुमेन एक काले रंग का तरल पदार्थ होता है। इसके तारकोल भी कहते हैं। ये कच्चे पेट्रोलियम से प्राप्त किया जाता है। हालांकि ये प्राकृतिक रूप से भी मिलता है। इसका उपयोग इसका प्रयोग सड़क निर्माण, उड़ान पट्टी निर्माण इत्यादि में होता है। सड़कें बनाने में इसका खूब प्रयोग होता है। यह बजरी और पत्‍थरों को चिपकाकर रखता है।

    पराली से ऐसे बनेगा बायो-बिटुमन

    पराली से ऐसे बनेगा बायो-बिटुमन : नितिन गडकरी ने बताया है कि ‘पराली से बायो-बिटुमन खेत में ही बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए ट्रैक्‍टर के पीछे एक मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन ही बायो-बिटुमन बनाएगी। बायो-बिटुमेन का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जा सकता है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि ये नई तकनीक हम दो से तीन महीनों में लॉन्च करने वाले हैं।

    साथ आकर ही निपट सकते हैं प्रदूषण से

    साथ आकर ही निपट सकते हैं प्रदूषण से : राजधानी दिल्ली में प्रदुषण स्तर सबसे अधिक है। इस बारे में गडकरी ने कहा कि ‘इससे निपटना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर निगम और किसान मिलकर कोशिश करेंगे तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है। हमें राजनीति को भूलाकर प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’

    इथेनॉल से हुई बचत

    [rule_21]

  • BSNL यूजर्स का लूटा दिल – केवल 775 रु में 2000GB मिलेगा डेटा प्लान, जानिए – कितनी होगी वैलिडिटी…


    डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जो एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी हैं। BSNL भले ही जो प्राइवेट कंपनियां हैं। उनसे 4G और 5G सर्विस में पीछे हैं। मगर कंपनी बहुत सारे ब्रॉडबैंड प्लांस के मामले में बहुत सी प्राइवेट कम्पनियों से आगे हैं। आज हम BSNL के जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। वह प्लान सीमित समय के लिए हैं। यह प्लान ग्राहकों को बहुत ही किफायती कीमत में मिलता हैं साथ ही ग्राहकों को इसमें बहुत सारे बेनिफिट भी मिलने वाले हैं।

    इस प्लान की कीमत कुल 775 रूपये हैं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी 15 नवंबर 2022 से बंद कर दिया जायेगा। यह जो प्लान बंद होने जा रहा हैं। उससे पहले आप इस सब्सक्रिप्शन को ले भी सकते हैं।

    अगर हम BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 775 रूपये हैं। ये जो प्लान हैं महीने का प्लान नहीं हैं। बल्कि इस प्लान में ग्राहकों को BSNL भारत फाइबर की तरफ से 75 दिनों के लिए सेवा दी जाएगी। जैसा कि ये जो ऑफर हैं यह एक प्रमोशनल ऑफर हैं। इसके लिए आपको अगर इस प्लान का फायदा लेना हैं, तो फिर आपको जल्द से जल्द इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा।

    2TB डाटा मिलेगा मंथली

    2TB डाटा मिलेगा मंथली

    ये जो प्लान हैं इसमें ग्राहकों को 2TB डेटा मंथली मिलेगा। इसके बाद जो डाटा की जो स्पीड हैं। वो घटकर 10MBPS हो जायेगी। कंपनी का ये जो प्लान हैं। उसमें ग्राहकों को OTT का बेनिफिट भी मिलने वाला हैं

    [rule_21]

  • अब Patna से Kolkata के बीच 350KM की स्पीड से चलेंगी Train, जानें – पूरा प्लान..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली और कोलकाता का सफर बड़ी जल्द ही आसान होने वाला है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रस्तावित हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का बिहार में भी सर्वे पूरा हो गया है। पटना से कोलकाता और दिल्ली के बीच 350Kmph की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। बिहार के 3 शहरों में हाईस्पीड ट्रेन के स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें पटना के अलावा बक्सर और गया शामिल हैं। इस रूट पर 2 चरणों में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। खास बात यह है कि हाईस्पीड ट्रेन का पूरा ट्रैक एलिवेटेड होगा

    पटना में स्टेशन के लिए बिहटा एयरपोर्ट और AIIMS के पास 3 जगहें चिह्नित की गई हैं। केंद्रीय टीम ने सर्वेश्रण करने के बाद सूबे के अधिकारियों के साथ DPR पर मंथन किया। अब एलिवेटेड ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। पटना में किस जगह स्टेशन बनेगा, इस पर भी मुहर जल्द लगा दी जाएगी।

    हाईस्पीड ट्रेन संचालित करने का मकसद प्रमुख राज्यों की राजधानियों और धार्मिक स्थल को जोड़ना भी है। इसलिए उसी के हिसाब से रूट तैयार किया जा रहा है। कम समय में ज्यादा दूरी तय करने के उद्देश्य से जापानी तकनीक पर आधारित रेलवे ट्रैक का निर्णय भी किया जाना है। अधिकारियों का यह कहना है कि रेलवे की तरफ से जैसे ही भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया जाएगा, काम भी शुरू हो जाएगा।

    दिल्ली से हावड़ा तक 2 चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

    हाईस्पीड ट्रेन के लिए दिल्ली से हावड़ा के बीच 2 चरणों में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी तक 813 Km का ट्रैक बनाया जाएगा। यही रूट अयोध्या भी जाएगा, जिसकी दूरी बढ़कर 942 Km हो जाएगी। दूसरे चरण में वाराणसी से पटना होते हुए हावड़ा तक का काम भी होगा। ये ट्रैक 718 Km लंबा होगा। वाराणसी से बक्सर होते हुए पटना, गया, आसनसोल, धनबाद, दुर्गापुर और हावड़ा तक एलिवेटेड लाइनें बिछाई जाएगी। इस रूट पर 350 Kmph की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।

    [rule_21]

  • महज ₹15,000 में खरीदें TVS Sports Bike – जानें क्या है तरीका..


    डेस्क : समय चाहे जो भी हो 2 पहिया सेगमेंट बाजार में मंदी देखने को नहीं मिलती है. साथ ही इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड अधिक Milaze देने वाली बाइक का है. इसलिए मार्केट में ज्यादा Milaze देने वाली बाइक के बहुत सारे विकल्प बाजार में मौजूद हैं. इसी सेगमेंट में एक बाइक जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है वह है TVS Sport. इस बाइक की खासियत यह है

    कि इसकी Milaze ज्यादा है, और यह हल्का होने के साथ इसकी कीमत भी बेहद कम है. इस बाइक की X शोरूम कीमत 64,050 रुपये से 68,093 रुपये के बीच है. लेकिन यदि आप कोई बाइक खरीदने के लिए इतने रुपये नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप मात्र 15 से 20 हजार रुपये में भी इस बाइक को खरीद सकते हैं. जी हां! आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ है यूज्ड TVS Sports बाइक के बारे में जो विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

    ज्यादा Milaze देने वाली यह TVS Sport 2015 मॉडल की बाइक है. इस बाइक पर अन्य कोई भी ऑफर अभी मौजूद नहीं है और इस बाइक के लिए 15000 रुपये की डिमांड भी की गई है और यह बिक्री के लिए OLX वेबसाइट पर उपलब्ध है.

    2017 की TVS Sport

    2017 की TVS Sport

    कम कीमत में TVS Sport बाइक का एक और शानदार मौका DROOM वेबसाइट पर मिल रहा है.इस वेबसाइट पर इस बाइक के एड में जानकारी मिलती है कि यह 2017 मॉडल की बाइक है. इस बाइक के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड भी की गई है. इस बाइक को आप फाइनेंस प्लान के जरिये भी खरीद सकते हैं.

    सेकेंड हैंड TVS Sport खरीदने का एक और मौका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म QUIKR वेबसाइट पर मिल रहा है. ये यूज्ड बाइक 2017 मॉडल की है. इस बाइक के लिए 18,000 रुपये की डिमांड भी की गई है. लेकिन इस बाइक अन्य कोई भी ऑफर नहीं उपलब्ध है.

    [rule_21]

  • क्या आप जानते है देश में Bank के खिलाफ भ्रष्टाचार की सबसे अधिक है शिकायतें..


    डेस्क : देशभर में इस साल अक्टूबर माह तक भ्रष्टाचार की सबसे अधिक 20,067 शिकायतें बैंकों के खिलाफ मिली हैं। इनमें से कुल 1,477 अभी लंबित हैं। केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की 6ठी रिपोर्ट यह खुलासा हुआ है।

    सभी तरह की शिकायतों की अगर बात करें तो इसमें भी बैंकिंग प्रभाग ही सबसे ऊपर रहा है। इसके खिलाफ कुल शिकायतों की कुल संख्या 1,60,121 रही है, जिनमें से 12,263 लंबित हैं। केंद्र सरकार के सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवांस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम्स (CPGRMS) के अनुसार, बीते अक्टूबर माह तक 19 मंत्रालय ऐसे रहे हैं जिनके पास 1 हजार से अधिक शिकायतें लंबित हैं।

    आयकर विभाग के पास सबसे अधिक कुल 8,295 शिकायतें और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित कुल 7,081 शिकायतें लंबित हैं। अक्टूबर माह तक देशभर से मिलीं कुल 75,971 शिकायतें अभी लंबित हैं।

    निपटारे के समय में हो सुधार

    निपटारे के समय में हो सुधार : एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबित शिकायतों की संख्या घटी है। अक्टूबर माह तक लंबित मामले 75,971 हैं, जबकि पिछले महीने इनकी कुल संख्या 84,029 थी। वहीं, 35 मंत्रालयों ने शिकायतों के निपटारे के औसत समय को भी कम किया है। शिकायतों के निपटारे में अक्टूबर माह में औसतन 34 दिन लगे।

    [rule_21]

  • इन लोगों को मिलेंगे ₹15000 रुपये, हो गया ऐलान, जानें- कैसे करे अप्लाई?


    डेस्क : केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार (Central and State Government) की तरफ से भी कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा फायदा उस राज्य के निवासियों को मिलता है. देश के लोगों की इनकम और स्मॉल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाए लेकर आ रही है, जिससे देश की अर्थव्यस्था में रफ्तार आये, आज हम आपको एक ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके तहत राज्य सरकार की तरफ से 15000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

    हरियाणा सरकार देगी ये सब्सिडी

    हरियाणा सरकार देगी ये सब्सिडी

    आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम Haryana Manohar Jyoti Yojana 2022 रखा गया है. हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2022 के तहत सूबे के नागरिकों को सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी भी मिलेगी.

    कितनी मिलेगी इसमें सब्सिडी?

    कितनी मिलेगी इसमें सब्सिडी?

    आपको बता दें कि सौर ऊर्जा सिस्टम के लिए कुल 20,000 रुपये का खर्च आता है, जिसमें से सरकार 15000 रुपये तक कि सब्सिडी देती है यानी आपको इस ऊर्जी सिस्टम के लिए 5000 रुपये तक खर्च करने होंगे. आपको पहले सौर ऊर्जा सिस्टम को अपने घर पर स्थापित करना होगा इसके बाद ही आपके खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.

    क्या है इस स्किम का लक्ष्य?

    क्या है इस स्किम का लक्ष्य?

    [rule_21]

  • Bank Strike : बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल – बैंकिंग और ATM सेवाएं होंगी ठप, जानें –


    डेस्क : यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम अगले हफ्ते निपटना है तो आपके काम की है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के सदस्यों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिस वजह से अगले सप्ताह देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि ‘एआईबीईए के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य 19 नवंबर 2022 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखते हैं।’

    क्यों हो रही हड़ताल

    क्यों हो रही हड़ताल
    ये हड़ताल एआईबीईए सदस्यों की मांगों को सपोर्ट करने के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं। हालांकि बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और ऑफिसेज के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में, शाखाओं के साथ साथ ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। ये जानकारी बैंक ऑफर बड़ौदा ने जाहिर की है।

    दरअसल, 19 नवंबर को बैंकों की छुट्टी नहीं है उस दिन तीसरा शनिवार है। मालूम हो महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले होते हैं। तो 19 को बैंक तो खुलेंगे पर हड़ताल के कारण उनमें कामकाज प्रभावित हो सकता है।

    अक्टूबर में भी हुआ ऐलान

    अक्टूबर में भी हुआ ऐलान
    आपको बता दें इसके पहले एआईबीईए के महासचिव सीएम वेंकटचलम ने कहा था कि ‘यूनियन में सक्रिय होने के लिए बैंकरों के लक्षित उत्पीड़न के विरोध में सदस्य हड़ताल करेंगे। हाल ही में उत्पीड़न बढ़ा है। उत्पीड़न के पीछे एक एक साजिश भी बताई गयी है।

    इसलिए एआईबीईए स्तर पर इन हमलों का विरोध, जवाबी कार्रवाई और प्रतिकार किया जा रहा है।’ इतना ही नहीं वेंकटचलम का दावा है कि एआईबीईए यूनियन के सदस्यों को सोनाली बैंक, एमयूएजी बैंक, फेडरल बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सहित उधारदाताओं से बर्खास्त / छंटनी की गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि 3,300 से अधिक क्लरिकल कर्मचारियों का ट्रांसफऱ कर दिया गया है, जो द्विपक्षीय समझौता और बैंक-स्तरीय समझौते के खिलाफ है।

    एआईबीओसी की शिकायत के बाद पीटीआई ने रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने भी विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक द्वारा एचआर प्रेक्टिस के उल्लंघन का आरोप लगाया है और तत्काल कार्रवाई के लिए बैंक के सीईओ से अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है।

    ऐसा न करने पर यूनियन एक्शन ले सकती हैं। 19 दिन शनिवार है और अगले दिन रविवार। इसके चलते बैंक लगातार दो दिन बंद रहेंगे। इस प्रकार से लोगों को दो दिन लगातार बैंक की सेवाओं से दूर रहना पड़ेगा। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा है कि बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने से पहले धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। ऐसे में आप अपने काम ऑनलाइन तरीकों से निपटा सकते हैं।’

    [rule_21]

  • सिर्फ 11 हजार में अपने घर ले जाइए TATA की यह शानदार CNG कार, 1 KM पर ₹2 खर्च आएगा, जानें- खासियत


    न्यूज़ डेस्क: वर्तमान में CNG कारों की मांग तेजी बढ़ी है। सभी कंपनी बाजार में सीएनजी कार उतारने लगे हैं। ऐसे में आप भी कार के शौखिन हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो शानदार मौका है। दरअसल टाटा मोटर्स की ओर से टिआगो हैचबैक के CNG कार का टीजर जारी कर दिया।

    इसके बाद अब इसे खरीदने के लिए बुकिंग भी डीलरशिप स्तर पर चालू कर दी गई है। कोविड और सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत के कारण टाटा कंपनी इस कार को निकालने में विलंब हुई, परंतु कहा जा रहा है कि इसी महीने जनवरी 2022 में इसकी दो सस्ती कारों Tata Tiago और Tata Tigor का CNG वेरिएंट बाजार में लॉन्च होने वाला है। यह दोनों अफोर्डेबल कारें भारत में काफी पसंद की जा रही हैं और इनका सीएनजी वेरिएंट ग्राहकों के लिए ज्यादा सस्ती साबित होगा।

    इसके लिए टाटा मोटर्स की चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। Tiago CNG और Tigor CNG को डीलरशिप के आधार पर 11,000 रुपये से 15,000 रुपये की रिफंडेबल टोकन राशि का भुगतान करके प्री-बुक किया जा सकता है। वर्तमान में, Tata Tiago और Tigor में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह मोटर 86 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

    इन सभी कंपनियों द्वारा सीएनजी वेरिएंट पेश करने का सबसे बड़ा कारण देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमत है और यही वजह है कि ग्राहक अब फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारों को लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारत सरकार भी सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दे रही है क्योंकि वे न केवल किफायती हैं, बल्कि उनके उपयोग से ईंधन के आयात में भी कमी आएगी।

    [rule_21]

  • पटना हाइकोर्ट ने राज्य में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल डीजल से चलने वाली चार चक्का वाहनों को गारंटी वारंटी के साथ सीएनजी में परिवर्तित करने के लिए दायर याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार से जबाब तलब किया है

    आवेदक को भी राज्य में प्रदूषण के बारे में पूरक हलफनामा दायर करने का आदेश दिया।

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने अधिवक्ता शम्भू शरण सिंह की दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।राज्य सरकार के राज्य परिवहन विभाग की ओर से इस केस में जबाब दाखिल कर कोर्ट को बताया गया कि राज्य में फ़िलहाल 47 सीएनजी पम्प स्टेशनों से वाहनों को सीएनजी गैस की आपूर्ति की जा रही है।

    अगले वित्तीय वर्ष में 90 नये सीएनजी गैस पम्प स्टेशनो से वाहनों में सीएनजी गैस की आपूर्ति की जाएगी। गैल, आईओसीएल सहित चार सीएनजी गैस एजेंसी सीएनजी गैस पंप स्टेशन (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) लगाने के काम में जुटी हुई है।

    पटना में 19 सीएनजी पम्प स्टेशनो से वाहनों को सीएनजी गैस का आपूर्ति किया जा रहा है वही अगले वित्तीय वर्ष में 11 नये सीएनजी पम्प स्टेशन को चालू कर दिया जायेगा।

    राज्य के 11 जिलों में सीएनजी गैस पंप स्टेशन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अगले वित्तीय वर्षो में 16 नए जिलों में सीएनजी गैस पम्प स्टेशन लगा दिया जायेगा।

    पटना, गया, मुज्जफरपुर, वैशाली, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, समस्तीपुर, कैमूर, नालंदा तथा बेगूसराय जिलों में 47 सीएनजी गैस पंप स्टेशन से वाहनों में गैस की आपूर्ति की जा रही है।सिर्फ तीन जिला पटना गया और मुज्जफरपुर में जुलाई मध्य तक 25 हजार 314 वाहनों को 21 लाख 61 हजार 831 किलो गैस की आपूर्ति की गई है।

    प्रत्येक माह सीएनजी की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है।सरकार सीएनजी को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। विभाग अपने जबाब में कहा है कि राज्य सरकार पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने की दिशा में हर संभव कार्य कर रही है और सीएनजी गैस को बढ़ावा दे रही है।

    मामले पर अगली सुनवाई अगले 25 जनवरी,2023 को होगी।

  • जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करवाने हेतु दिल्ली जंतर मंतर में होगा होने महारैली

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पूर्णिया  जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार जी के नेतृत्व में 8 नवंबर को बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी 27 नवंबर को ले कर जनसंख्या नियंत्रण कानून को अतिशिघ्र लागू करवाने हेतु दिल्ली जंतर मंतर में होने वाली महारैली के निमित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव सह जंतर मंतर महारैली के राष्ट्रीय संयोजक श्री कृष्ण मुरारी जी का एक

    दिवसीय प्रवास पूर्णिया में हुई। बैठक में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के देवतुल्य कार्यकर्तागन एवं आमजन भी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण मुरारी जी ने सभी से अनियंत्रित जनसंख्या को एक समस्या बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आग्रह किया

    इस बैठक में महिला विंग राष्ट्रीय महासचिव अनिता जी, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग मीनाक्षी सिन्हा जी, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह जी, परितोष भारती जी, प्रदेश संपर्क प्रमुख मनोज हार्दिक जी, पूर्णिया जिला अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा जी, महिला विंग जिला अध्यक्ष सुनीति जी, जिला संरक्षक विनोद सिन्हा जी, जिला महासचिव शुभम झा जी, शांतनु रंजन जी, जिला उपाध्यक्ष अमन भारती जी, निर्भय कुमार जी, महिला विंग उपाध्यक्ष गूंजा बेगानी जी, अनमोल पांडेय जी, पीयूष कुमार जी, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।