Category: News

  • SBI में “जीरो बैलेंस” पर खुलवाएं खाता – FREE मिलेंगी ये 5 सर्विस, घर बैठे उठाएं फायदा..


    न्यूज डेस्क : यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता खुलवाना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए सटीक है। दरअसल, एसबीआई में जीरो बैलेंस पर खाता खुल सकता है। मालूम हो कि पहले मिनिमम बैलेंस की बाध्यता थी जो की अब जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा सकता है। इसके लिए ग्राहक के पास वैध KYC डॉक्युमेंट्स अनिवार्य है। ये सुविधा गरीब तबके को देखते हुए दिया गया है।

    SBI Zero Balance Account

    SBI Zero Balance Account

    ये सुविधा आपको बैंक की हर शाखा में मिल जाएगी। इसमें खाता खुलवाने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसे जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट भी कहा जाता है। इसके अलावा इस खाते में अधिकतम राशि रखने की कोई समय सीमा नहीं है। हालांकि इसमें चेकबुक उपलब्ध नहीं है। बचत खाते से राशि निकालने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा या एटीएम का उपयोग किया जा सकता है।

    खाताधारक मुफ्त में इन सुविधाओं का लें सकते हैं लाभ

    खाताधारक मुफ्त में इन सुविधाओं का लें सकते हैं लाभ

    एक महीना में 4 बात बार खाते से पैसे मुफ्त में निकाल सकते हैं। इसके अलावा आधार के माध्यम से भी पैसा निकालने का विकल्प मिलेगा। वहीं एक Rupay ATM का दिया जाएगा। इस खाते में मैक्सिमम बैलेंस जैसी कोई लिमिट नहीं है। ध्यान रहे कि 2 साल तक खाते में कोई भी ट्रांजैक्शन न होने की स्तिथि में डोरमैट हो जायेगा। लेकिन संबंधित डॉक्युमेंट्स जमा कर अकाउंट को एक्टिव किया जा सकेगा।

    [rule_21]

  • होटल में आपत्तिजनक अवस्था में मिले 5 लड़के और 5 लड़कियां, एक बड़े नेता का है होटल

    कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दुर्गावती के पूर्व प्रखंड प्रमुख के होटल से 5 जोड़ी लड़के और लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए लड़कों के वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके आलावा पुलिस बलों ने होटल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। इधर,पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए होटल का संचालक और मैनेजर दोनों फरार हो गया।

    पुलिस इन दोनों लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।कैमुर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे पुसौली के पास आदित्य होटल नामक प्रतिष्ठान है। जहां पर खाने और ठहरने का व्यवस्था मिलता है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होने के कारण शहर से थोड़ी दूरी पर होने के कारण यहां पर सेक्स रैकेट पिछले एक सालों से चलता आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब होटल में छापामारी किया तो होटल के अंदर बने कमरे से काफी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई और कमरे में 5 जोड़ी लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में बरामद हुए। जिसे पुलिस ने पांचों को हिरासत में ले लिया है । सभी के परिजनों को सूचना देते आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

    बताया जा रहा है कि, कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो दिल्ली से कोलकाता को जोड़ता है। जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई होटल और रेस्टुरेंट बिना लाइसेंस के भी संचालित हो रहे हैं। इसी तरह का एक होटल आदित्य भी था। यहां पर रहने और खाने का भी प्रबंध था । शहर से दूर होने के कारण और सड़क किनारे एकांत जगह पर होने के कारण होटल मालिक और होटल मैनेजर द्वारा पैसे की लालच में होटल को सेक्स रैकेट की आड़ में झोंक दिया गया। जिसकी सुचना पुलिस टीम को मिली और उनके द्वारा छापेमारी की गई। इस मामले को लेकर मोहनिया थाना प्रभारी द्वारा दुर्गावती के पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता जो वर्तमान में आदित्य होटल के मालिक हैं और उनके मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

    होटल के बगल खेती करने वाले लोग बताते हैं यह होटल पिछले एक साल से संचालित है। यहां पर अक्सर लड़के और लड़कियों का झुंड देखा जाता है । इस होटल में एक घंटे के लिए 600 से ₹700 की उगाही किया जाता था। जिससे होटल कि अच्छी कमाई हो रही थी। हम लोगों को बगल में होने के कारण काफी परेशानी होता था लेकिन फिर भी हम लोग कुछ कह नहीं पाते थे। आज पुलिस कार्रवाई हुआ है जरूरी है ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की।

    इधर, इस घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया थाना के एएसआई ने बताया कि पुलिस को वरीय पदाधिकारियों से सूचना मिला था कि मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवस्थित आदित्य रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य हो रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर जब यहां पहुंचा गया तो यहां के उपलब्ध कमरे में 5 जोड़ी लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है । कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। सभी को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। इन लोगों द्वारा होटल के बाहर खड़े किए गए वाहनों को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस की छापामारी देख होटल का मालिक और मैनेजर दोनों फरार हो गया है।

    इन दोनों के विरुद्ध नामजद मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • बस मामूली कीमत में मिलेगी Electric Scooter – 100Km की है दमदार रेंज, जानें – स्पेसिफिकेशन्स..


    डेस्क : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। Komaki ने Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन मन लुभाने वाला है। सबसे खास बात तो ये है कि यह स्कूटर सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो सकता है। तो आइए फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कंपनी ने इस Komaki Xone की कीमत 45,000 रूपये रखी है। इसमें 60V और 20-30Ah क्षमता वाले लिथियम बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है यह स्कूटर सिंगल पर 85KM की रेंज देगी। इसे फुल चार्ज करने में 6-8 घंटा तक लगेंगे। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डाइमेंशन पर नजर डालें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,840mm लंबा, 1,110mm ऊंचा और 720mm चौड़ा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वेट लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। यह स्कूटर कॉम्बी ब्रेक के साथ आता है। कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

    Komaki Xone Features

    Komaki Xone Features

    Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें कंपनी ने डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, क्लॉक, पास स्विच, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एलईडी टेल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    [rule_21]

  • सुखाड़, का मुआवजा को लेकर किसानों ने ब्लॉक में की शिकायत

    बाराहाट /ऋषभ

    बांका : सुखाड़ को लेकर सरकार के द्वारा मुआवजा राशि दिए जाने की बात की गई थी जिसमें बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को मुआवजा राशि नहीं मिलने को लेकर दिनभर बाराहाट प्रखंड परिसर में लगा रहा भीड़ जानकारी के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बाराहाट प्रखंड को सुखाड़ घोषित किया गया था जिसमें सभी परिवारों को एकमुश्त ₹35 सौ देने की घोषणा की गई थी जिसमें टूटे हुए परिवार के द्वारा अंचलाधिकारी राजेश कुमार को सैकड़ों की संख्या में वंचित परिवारों   को जमा करने का निर्देश दिया

    गया साथ ही अंचला अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा आरटीपीएस काउंटर में तैनात सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को सभी का फॉर्म लेते हुए जांच पड़ताल करने की बात बताई गई जांच के दौरान में गलत पाए जाने वाले वैसे व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया साथ ही बताया गया कि आवेदन में पति-पत्नी का आधार संलग्न करते हुए फॉर्म को जमा करने का किराया दिया गया

    अंचलाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के वैसे छूटे हुए परिवारों को अभिलंब फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी का फॉर्म बारीकी से जांच करते हुए राशि को भेजने को लेकर प्रेरित किया गया

  • बक्सर में सनातन संस्कृति समागम, अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में पहुंचे मोहन भागवत

    बक्सर । बक्सर में श्री राम कर्म भूमि न्यास के बैनर तले बक्सर के अहिरौली गांव में सनातन संस्कृति समागम के तहत आज अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए हैं।

    15 नवंबर तक चलने वाले इस समागम में भाजपा शासित 9 राज्यों के सीएम और उप मुख्यमंत्री राज्यपाल और उपराज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग तिथियों को आएंगे।

    इस समागम के आयोजन करता श्री राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम के प्रमुख कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री व बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर भारतीयों के मन में प्रभु श्रीराम के चरित्र को मन मंदिर में स्थापित करना और बक्सर के संस्कृति व आध्यात्मिक महत्व को विश्व पटल पर स्थापित करना है।

  • बाराहाट में दुर्गा मंदिर, के प्रांगण में नाली का गंदा पानी का बहाव

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट बांका दुर्गा मंदिर के निकट नाली के गंदे पानी का बहाव पिछले कई दिनों से होते आ रहा है जिसमें की आसपास के घरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसमें की यहां से गुजरने वाले व्यक्ति को  काफी गंदगी की दुर्गंध आती है लोगों में यह आक्रोश का माहौल पैदा हो गया है यहां के प्रतिनिधि की इस और कोई ध्यान नहीं है यहां पर प्रत्येक दिन हटिया लगाई जाती है

    जिसमें की काफी लो हटिया करने आते हैं तो उनको इस गंदगी का सामना करना पड़ता है लोग अपने नाक को बंद करके और चप्पल खोल कर इस  नाले के गंदे पानी को पार करना पड़ता है जिसमें कि यहां के आसपास के लोग चर्चा करते हैं कि ना तो कोई साफ सफाई और नाले को दुरुस्त करवाने का काम करता है

    मां दुर्गा के मंदिर में प्रत्येक दिन, पूजा करने के लिए आते हैं उनको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां से स्कूली बच्चे  का भी जाना होता है बच्चे को सुबह स्कूल जाने में बहुत ही कठिनाई के दौर से गुजर ना पड़ रहा है

  • मिशन 60 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का राज्यस्तरीय टीम जायजा लेने पहुंची बनमनखी अस्पताल

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित दो सदस्यीय टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से मोहम्मद मसउद आलम एवं पूर्णिया प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल नहीं होने के कारण अनुमंडलीय स्तर के अस्पताल को पहले से बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनमनखी अस्पताल का चयन किया गया है। इसमें 24×7 की तर्ज पर 60 दिनों के अंदर मिशन मोड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। दो महीने की समय सीमा पूरा होने के साथ ही आधे से अधिक कार्य पूर्ण हो चुके है जबकि शेष बचे कार्य अंतिम चरण में हैं। इसको एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर विभाग को लिखित रूप में अवगत कराना है। अस्पताल में कार्यरत सभी तरह के अधिकारियों एवं कर्मियों को ड्रेस कोड एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने को लेकर अलग से गाइडलाइन जारी की गयी है। अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ मोहम्मद साबिर सहित दर्जनों अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तरह के कार्यों को लेकर समीक्षा की गई

    स्वास्थ्य संस्थानों पर चौबीसों घंटे चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना पहला लक्ष्य: मोहम्मद मसउद आलम

    राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नामित वरीय अधिकारी मोहम्मद मसउद आलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पहले से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ीकरण के तहत एजेंडा तय किया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विन्दुवार विचार विमर्श करने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर सभी तरह के कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिला अस्पताल के तर्ज पर अनुमंडलीय अस्पताल में चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की सेवाएं, सर्जरी, डायलिसिस, एंबुलेंस की उपलब्धता, डायग्नोजेस्टिक, एक्स-रे, सीटी स्कैन, आरटीपीसीआर जांच, ओपीडी का सुचारू रूप से संचालन सहित कई अन्य प्रकार की जांच से संबंधित सुविधाएं और चिकित्सीय परामर्श, नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है

    एक सप्ताह के अंदर सभी तरह के कार्यो को पूरा करने के लिए दिया गया निर्देश: कैशर इक़बाल

    क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बनमनखी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहे रंग-रोगन और मरम्मत कार्यो का जायजा लिया गया है। विभाग द्वारा मिशन 60 के तहत 31 तरह के मापदंडों का निर्धारण किया गया था। जिसमें 14 कार्य पूर्ण रूप से पूरा कर लिया गया है जबकि 14 अन्य कार्य प्रक्रियाधीन हैं। जिसको पूरा करने के लिए अंतिम रूप से मात्र एक सप्ताह का समय दिया गया है। शेष बचे  4 कार्यो की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल की है। इसमें मुख्य रूप से अस्पताल परिसर के चारों तरफ़ चहारदीवारी निर्माण कार्य, पशु को रोकने के लिए कैंटर ट्रैप, शौचालय निर्माण से संबंधित अन्य कार्य एवं टंकी का निर्माण बचा हुआ है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, ज़िला गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, यूनिसेफ़ के शिव शेखर आनंद एवं नंदन कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

  • भवानीपुर बाराह बाबा मंदिर के कपाट रहे बंद फिर भी श्रद्धालु किये जलाभिषेक

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    देश के इकलौते पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाराह बाबा स्थान बस स्टैंड से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है।जहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे । लेकिन दुर्भाग्य की बात ये हैं

    कि इस बार चंद्र ग्रहण के वजह से मंदिर के कपाट लगभग 10 घंटे सुबह से शाम तक बंद रहे । जिससे दूर-दूर से आये हुए श्रद्धालु मंदिर के मुख्य गेट पर ही जलाभिषेक किये, वही मंदिर के पुजारी परशुराम झा बाबा ने बताया कि बाराह बाबा मंदिर सुबह 8 बजे सूतक काल शुरू होने के साथ ही बंद हो गई

    कपाट बंद होने के पहले पूजन व आरती हुई उसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शाम को ग्रहण के मोक्ष के बाद 7 बजे के करीब आरती पूजन के बाद दोबारा मंदिर को खोला गया।

  • बिना बिजली के पूरा कमरा गर्म करेगा ये हीटर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, कीमत बस इतनी सी..


    डेस्क : सर्दियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। सुबह और शाम में गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का यह मानना है कि, इस बार बीते साल के मुकाबले कुछ ज्यादा ठंड पड़ेगी। ऐसे में आप ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर खरीदने की अगर सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बिना बिजली के चलने वाले रूम हीटर के बारे में अब बताने जा रहे हैं। ये रूम हीटर कमरे को गर्म करने के लिए 1 रुपये की भी बिजली नहीं खर्च करता हैं। साथ ही कमरे के टेम्परेचर को जरूरत के हिसाब से गर्म भी रखता है। आइये जानते हैं इस रूम हीटर के बारे में…….

    बिना खर्च के चलने वाला हैं रूम हीटर –

    बिना खर्च के चलने वाला हैं रूम हीटर – Grelife 1500W PTC हीटर बिना किसी बिजली के ही चलता है ये हीटर सोलर एनर्जी से चार्ज होकर सर्दी में रूम को गर्म रखता है। इस हीटर में आपको 3 मोड़ मिलते हैं। जिसमें आप इसे हाई-1500 वाट लो-1000वाट और Eco Mode में यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही इस सोलर हीटर में यूनिक हीट और बिना किसी आवाज के गर्माहट भी मिलती है।

    Smart ECO mode

    Smart ECO mode – इस सोलर हीटर के Smart Eco Mode में आपको ऑटोमैटिक एडजस्ट हीट लेवल भी मिलता है। जो रियल टाइम टेंपरेचर को मेंटेन रखता है। ये इंडोर हीटर पोर्टेबल भी है जिसे आप जरूरत की मुताबिक किसी दूसरे रूम में भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • मोबाइल दुकान का टीना काटकर 3 लाख की भीषण चोरी

     

    पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार

    श्रीनगर – श्रीनगर प्रखंड के गढ़िया बलुआ चौक पर चंदन टेलीकॉम में सोमवार की रात लगभग तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर लिया गया। दुकान के मालिक चंदन कुमार महतो दुकान के उपर लगा टीन काट कर चौरों ने मोबाइल, एयरफोन, ब्लूटूथ, तार , चार्जर, बल्ब आदि सामान की चोरी कर लिया । गढ़िया बलुआ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार पासवान ने बताया

    कि घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुँच कर घटना की जायज़ा लिया।चंदन रोज़ाना के तरह सुबह अपना दुकान खोलने आया और दुकान खोला तो सारा सामान ग़ायब देखा और उपर लगा टीना कटा हुआ देखा, तभी उन्होंने मुखिया जी को एवं सभी जनप्रतिनिधि को सुचित किया

    चंदन के दुकान के बगल वाला पूजा पाठ के दुकान का भी चोरों ने टीना काटा लेकिन उस दुकान में कोई क़ीमती सामान नहीं होने के कारण उस दुकान से कुछ नहीं चुराया । जबकि चंदन के मोबाइल दुकान होने के कारण बहुत सारा क़ीमती सामान मोबाइल व एसोसिरीज चुरा ले गया ।