Category: News

  • ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber, कीमत 6 लाख से शुरू..


    डेस्क : रेनो ट्राइबर भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सेवन सीटर कार है, जिसे RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 10 वेरिएंट्स में इस बार पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये (Xशोरूम) तक है।

    रेनो ट्राइबर में 999 सीसी का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 100 PS तक की पावर और 160 NM टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का यह दावा है कि रेनो ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl तक की है।

    कीमत 5.92 लाख रुपये से हैं शुरू :

    कीमत 5.92 लाख रुपये से हैं शुरू : रेनो ट्राइबर के बेस मॉडल Renault Triber RXE मैनुअल पेट्रोल की कीमत 5.92 लाख रुपये है। इस MPV की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber RXL मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.64 लाख रुपये और Milaze 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

    इसके बाद Renault Triber RXT मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.19 लाख रुपये तक है। Renault Triber Limited Edition की कीमत 7.47 लाख रुपये है। ये सभी X शोरूम प्राइस हैं। Renault Triber RXT EASY-R AMT वेरिएंट की कीमत 7.71 लाख रुपये और Milaze 20.02 kmpl की है।

    रेनो ट्राइबर की होती हैं अच्छी बिक्री :

    रेनो ट्राइबर की होती हैं अच्छी बिक्री : रेनो ट्राइबर के टॉप सेलिंग मॉडल Renault Triber RXZ मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये तक है। Renault Triber RXZ Dual Tone मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये है और इसकी Milaze 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber Limited Edition AMT वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये तक है। Renault Triber RXZ EASY-R AMT Dual Tone AMT वेरिएंट की कीमत 8.31 लाख रुपये और Renault Triber RXZ EASY-R AMT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 8.51 लाख रुपये तक है। (ये सभी X शोरूम प्राइस) है।

    [rule_21]

  • Honda पेश की 100cc वाली नई Bike – Hero Splendor को देगी कड़ी चुनौती!


    डेस्क : Honda Motorcycle (HMSI) भारत के लिए एक नई 100सीसी बाइक पर काम कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अगले साल दस्तक देगी। लॉन्च होने के बाद यह Honda की नई 100सीसी बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक Hero Splendor को टक्कर देगी।

    दरअसल Honda Motorcycle & Scooter India इस नये कम्यूटर के साथ बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार को टारगेट कर रही है, उम्मीद है कि इसे सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अभी तक, इस नई Honda 100cc बाइक की डिटेल्स उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे कम कैपेसिटी वाले इंजन के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

    Honda ने भारत में बढ़ाया डीलरशिप का नेटवर्क :

    Honda ने भारत में बढ़ाया डीलरशिप का नेटवर्क : Honda ने भारतीय बाजार के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को काफी बढ़ाया है। फाईनेंशियल ईयर 2022 में, कंपनी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुल 5,246 आउटलेट के साथ 11 नए टचप्वाइंट भी सेटअप किए हैं। इसने वित्तीय वर्ष 2012 के आखिर तक 119 एडिशनल असिस्ट डीलर, 10 बेस्ट डील (BD) आउटलेट और 239 अप्रूव्ड सर्विस सेंटर सेटअप भी किए हैं।

    देश में जमकर बिक रहीं हैं Honda की गाड़ियां :

    देश में जमकर बिक रहीं हैं Honda की गाड़ियां : अगर सेल की बात करें तो HMSI ने अक्टूबर 2022 में कुल 4,49,391 गाड़ियां बेची हैं। वहीं इसने पिछले साल अक्टूबर में 4,32,229 यूनिट्स की सेल की थी। इसकी बिक्री में 3.97 फीसदी की वृद्धि भी देखी गई। इसी महीने घरेलू बाजार में, कंपनी ने पिछले साल बेची गई कुल 3,94,645 यूनिट्स के मुकाबले 4,25,969 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 7.94 फीसदी की वृद्धि हुई। साथ ही अक्टूबर 2022 में Honda ने 23,422 गाड़ियां एक्सपोर्ट की, जो अक्टूबर 2021 में एक्सपोर्ट की गई कुल 37,584 यूनिट्स की तुलना में 37.68 फीसदी कम है।

    [rule_21]

  • ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज ₹499 में 3300GB मिलेगा Data – ये कंपनी दे रही ऑफर..


    डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने उपभोक्ता के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है। यह कंपनी का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसे कंपनी ने Fibre Basic के नाम से पेश किया गया है। आपको बता दें, पहले कंपनी Fibre Basic के तहत 449 रुपये का प्लान भी देती थी, लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी ने 499 रुपये के प्लान को Fibre Basic नाम से लेकर आयी है। 449 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें, तो इसे अब Fibre Basic NEO नाम से जाना जाएगा। आइये जानते हैं नए और पुराने दोनों प्लान के साथ मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे

    BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में 499 रुपये का Fibre Basic प्लान भी जोड़ा है। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने 499 रुपये का प्लान भी पेश किया हो। कंपनी इससे पहले भी 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान भी ला चुकी है, लेकिन इस बार इस कीमत का प्लान काफी समय बाद लॉन्च भी किया गया है। आइये जानते हैं 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में आपको क्या कुछ बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे।

    BSNL 499 का Fibre Basic Plan

    BSNL 499 का Fibre Basic Plan

    BSNL कंपनी का यह 499 रुपये का प्लान यूजर्स को 3300GB FUP डेटा प्रोवाइड करता है। इसकी इंटरनेट स्पीड 40 Mbps की है। इसके साथ लोकल और STD अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। लॉन्च ऑफर की अगर बात करें, तो पहले महीने के बिल पर यूजर को 90 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

    [rule_21]

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई गुरुनानक जयंती

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया।

    विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि गुरु नानक जयंती भारत में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख पर्वों में से एक हैं। सिखों के गुरू गुरुनानक देव समाज में क्रांति, प्रेरणा और आध्यात्म की लहर लाने वाले महात्मा थे।

    वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यार्थियों से गुरु नानक देव के भाईचारा, एकता और जातिवाद को मिटाने के उपदेशों का अनुसरण करने की सीख दी। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह ,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • मोगलकुआं में गुरुनानक देव महाराज की 554 वाँ जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

    बिहारशरीफ : 8 नवम्बर 2022 (कार्तिक पूर्णिमा, विक्रम संवत् 2079) को श्री गुरुनानक देव जी शाही संगत मोगलकुआँ बिहारशरीफ में मंगलवार को बड़े ही श्रद्धा के साथ भाई रवि सिंह ग्रंथी जी के देख-रेख में समारोहपूर्वक गुरुनानक देव महाराज की 554 वां (जयंती) पावन प्रकाश उत्सव मनाया गया। गुरुद्वारा में सुबह पांच बजे के करीब गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया तथा पंच वाणी एवं सुखमणि साहब का पाठ किया गया। भाई रवि सिंह ग्रंथी जी ने अपनी मधुर वाणी से शत गुरु नानक प्रकटया मिट धुंध जग चानन होआ…, जोड़ा तार प्रभु दे नाल… नानक नाम जहाज तुम शरणाई आयो…, चीम चीम करदे अमृताधार…, गुरुनानक ने लियो अवतार… कौन जाने गुण तेरे सतगुरु…, तुम शरणाई आया ठाकुर… के बोल पर शबद कीर्तन से गुरुद्वारा में आस्था और भक्ति की धारा प्रावहित कर दी। भाई रवि सिंह ग्रंथी के साथ भाई सरदार वीर सिंह, शंखनाद के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने भी राग में राग मिलाकर शबद कीर्तन किया। गुरुवाणी के पाठ से मोहल्ले का माहौल गुरुमय हो गया। अरदास के बाद उपस्थित लोगों के बीच खीर और कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया।

    मौके पर गुरुद्वारा में शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सिखों के पहले गुरु और सिख समुदाय के संस्थायपक गुरुनानक देवजी की आज जयंती है। अंग्रेजी कैलेंडर में उनका जन्मं साल 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन माना जाता है। इस वर्ष यह तिथि 8 नवंबर को यानी आज है। आज विश्व में उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करें। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

    साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव ने एक ऐसे विकट समय में जन्म लिया जब भारत में कोई केंद्रीय संगठित शक्ति नहीं थी। विदेशी आक्रमणकारी भारत देश को लूटने और अराजकता फैलाने में लगे थे। धर्म के नाम पर अंधविश्वास और कर्मकांड चारों तरफ फैले हुए थे। ऐसे समय में नानक एक महान दार्शनिक, विचारक साबित हुए। गुरुनानक ने अपनी सुमधुर सरल वाणी से जनमानस के हृदय को जीत लिया। लोगों को बेहद सरल भाषा में समझाया सभी इंसान एक दूसरे के भाई है। ईश्वर सबके पिता हैं, फिर एक पिता की संतान होने के बावजूद हम ऊंच-नीच कैसे हो सकते हैं? गुरू नानक देव ने मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए, एक निराकार ईश्वर की उपासना का संदेश दिया था।

    भाई सरदार वीर सिंह के द्वारा गुरू साहब की वाणी का गुणगान किया और मौके पर लोगों के बीच अपने उद्गार में कहा कि गुरुनानक देव जी अपनी यात्रा के क्रम में पंजाब, बनारस, काशी, गया नवादा, राजगीर होते हुए बिहारशरीफ के मोगलकुआं, भरावपर, अंबेर मोहल्ला की पावन धरती पर आए थे। उनके सम्मान में ही यहां के स्थानीय लोगों ने यह भूमि उन्हें दी थी, जिसपर गुरूद्वारे की स्थापना की गई। 1934 के भूकंप में यहां का पुराना गुरुद्वारा ध्वस्त हो गया। तब जनसहयोग से गुरुद्वारे का निर्माण किया गया। लंबे समय से इसके निर्माण की मांग की जा रही थी। अब तख्त हरिमंदिर पटना साहिब के सौजन्य से नए गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया है।
    उन्होंने कहा- बिहारशरीफ के मोगलकुआं, भरावपर, अम्बेर मोहल्ला में गुरूनानक देवजी आये और यहां बहुत दिनों तक रह कर लोगों को ज्ञान दिए। उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि रजौली संगत नवादा की तरह बिहारशरीफ के सभी जीर्ण गुरुद्वारा को जीर्णोद्धार कर बिहार सरकार ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करे। और उन्होंने किरत करो नाम जपो वंड के खाओ पर अमल करने पर बल दिया।

    वैज्ञानिक व साहित्यकार डॉ. आनंद वर्द्धन ने बताया कि गुरुनानक देव जी ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने के लिए लंगर की परंपरा चलाई। जहां कथित अछूत और उच्च जाति के लोग एक साथ लंगर में बैठकर एक पंक्ति में भोजन करते थे। आज भी सभी गुरुद्वारों में यही लंगर परंपरा कायम है। लंगर में बिना किसी भेदभाव के संगत सेवा करती है। गुरु नानक देव ने भारत सहित अनेक देशों की यात्राएं कर धार्मिक एकता के उपदेशों और शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर दुनिया को जीवन का नया मार्ग बताया।

    गुरुद्वारा में उपस्थित पंजाब-पटियाला जिले नाभा शहर के अभियंता सरदार भाई प्रदीप सिंह जी ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने कुरीतियों और बुराइयों को दूर कर लोगों के जीवन में नया प्रकाश भरने का कार्य किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने पारिवारिक जीवन और सुख का त्याग करते हुए दूर-दूर तक यात्राएं कीं। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। गुरु नानक देव जी ने परमेश्वर एक है, हमेशा इमानदारी और परिश्रम से ही अपना पेट भरना चाहिए आदि का संदेश दिए।

    शिक्षाविद राज हंस ने कहा गुरुनानक देवजी से हम सभी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। गुरु नानक देव जी ना सिर्फ सिक्ख धर्म के गुरु है बल्कि सर्व धर्म के गुरु है। श्री गुरुनानक देवजी ने मानवता के कल्याण के लिए लंगर की प्रथा चलाई जिसमें सब धर्म के लोग ऊच-नीच मिटा कर समानता से प्रसादी ग्रहण करते हैं।

    इस दौरान योग गुरु रामजी प्रसाद यादव, सरदार शिव कुमार यादव, युवराज सिंह, भाई दीप सिंह जी, सतनाम सिंह, विनोद कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, महेंद्र सिंह, विजय कुमार, राजदेव पासवान धीरज कुमार, सतनाम सिंह, सुरेश प्रसाद, सुनीता देवी, सुमन कुमार, रितीक कुमार, रिंकू कौर, प्रियंका कुमारी, एकामनी कौर, जसप्रीत कौर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहकर इंसानियत और परोपकार की शिक्षा ली एवं गुरुनानक देव जी के अनमोल संदेशों का आत्मसात किया।

  • “हर-हर शंभू” फेम फरमानी नाज का परिवार निकला लुटेरा, भाई-जीजा गिरफ्तार, पिता हुआ फरार..


    इंडियन आइडल और ‘हर-हर शंभू गीत’ से चर्चा में आईं मशहूर सिंगर फरमानी नाज के परिवार से लूट पाट की खबर है। उनके भाई अरमान और पिता आरिफ सरिया लूटने वाले गिरोह के सरगना निकले हैं। सरधना पुलिस ने फरमानी के भाई और जीजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में उनके पिता भी शामिल है पर इस समय फरार हैं। हालांकि इस समय एक महिंद्रा पिकअप और लूटा गया सरिया बरामद कर लिया गया।

    सरधना के टेहरकी गांव में एक महीने पहले बदमाशों ने निर्माणाधीन टंकी में हमला बोला। वहां से कई क्विंटल सरिया की लूट की थी। आरोपियों ने चौकीदारों को बंधन को बंधक बना कर इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने खिर्वा मार्ग एक पिकअप को घेराबंदी कर रोका। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनमें से कई ने घटनाएं करना कबूल किया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने टेहरकी गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी का सरिया भी लूटा था।

    गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान अनुज, शाकिर, मोनू निवासी पाबली खास, मोनू, इरशाद निवासी द्वारिकापुरी कंकरखेड़ा, फिरोज पुत्र सादिक निवासी टेहरकी, शारुक पुत्र लियाकत अली निवासी जिटौली व अरमान पुत्र आरिफ निवासी मोहम्मदपुर लोहड्डा के रूप में हुई।

    पिता और जीजा लूट में शामिल

    पिता और जीजा लूट में शामिल
    इस वारदात के बारे में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ‘सिंगर फरमानी नाज का सगा भाई अरमान इस गिरोह का सरगना है। अरमान का पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी लूट-चोरी की घटनाओं में साथ रहते थे। टेहरकी गांव में हुई लूट की घटना में भी तीनों शामिल थे।’

    [rule_21]

  • आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित

    आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय कर दी गई है. जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित पदाधिकारी को उक्त कार्य हेतु निदेशित किया गया है. इस सृजन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी कॉलेज एवं स्कूल के छात्र /छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहँदी, क्विज,विद्यालय सजावट, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं पौधा रोपण तथा गौतम बुद्ध एवं महावीर के जीवन पर चर्चा, योग, कुस्ती, पाक कला आदि का आयोजन किया जाएगा।

    इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है.नगर निगम/ नगर परिषद/नगर पंचायत द्वारा सभी चौक चौराहों पर आकर्षक सजावट तथा साफ़ सफाई किए जाने के निदेश दिए गए हैं. सृजन दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले कृषकों का सम्मान तथा एक किसान गोष्ठी का आयोजन जिला कृषि कार्यालय में होगी. जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा एवं परियोजना निदेशक ,आत्मा को इस हेतु निदेशित किया गया है. इस अवसर पर जिला के युवा उद्यमियों के बीच मेगा ऋण वितरण का आयोजन महाप्रबंधक, जिला उद्दोग केंद्र, नालंदा के नेतृत्व में आर0आई0सी0सी0 राजगीर में किया जाएगा. डी0पी0 एम0 जीवका के नेतृत्व में जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में शराब बन्दी सम्बन्धी जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
    समाहरणालय में ट्यूनिंग लाइट से सजावट का कार्य किया जायेगा.

  • रेलवे यात्रियों को तोहफा – अब ट्रेन में सफर के लिए नहीं चाहिए टिकट! जानिए – कैसे?


    Indian Railway : रेलवे में यात्रा करना लोगों की पहली पसंद होती है। ये अपने यत्रियों को कम पैसे में गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हमेशा लगा रहता है। ऐसे में यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत यदि आप बिना टिकेट के ट्रेन में चढ़े हैं और टीटीई फाइन लगा दे तो डिजीटल पेमेंट के जरिए आप पेनाल्टी भर सकते है। आइए जानते हैं कि बिना टिकेट कैसे कर सकेंगे यात्रा।

    दरअसल, कई बार ऐसा देखा जाता है कि अचानक से कई जाना पड़ता है। ऐसे में टिकट न बना हो तो मुश्किलें बढ़ जाती है। लेकिन इसको लेकर रेलवे ने एक नया कदम उठाया है। अब यात्री केवल प्लेटफार्म टिकट ले कर ट्रेन में चढ़ सकते है। उन्हे कोई नहीं रोकेगा। बस यात्री को निर्भीक हो कर टीटीई के पास कर अपने गंतव्य तक के लिए टिकट बनवा लेना होगा।

    टीटीई से टिकट बनवाते समय यदि वे फाइन काटने या टिकट के पैसे भूगतान करते समय आप डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं। फिलहाल रेलवे अधिकारियों के पास जो POS मशीन है उसमें 2G सिम है। इस कारण से कई क्षेत्रों में नेटरोक इश्यू रहती है। वहीं अब इसमें 4G सिम डाले जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को भूगतान करने में सुविधा महसूस होगी। इसके अलावा अब यात्रियों को टिकट न रहने की स्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    [rule_21]

  • कर्मचारियों के लिए खुशखबरी – अब 50% बढ़ेगा महंगाई भत्ता! सैलरी में भी होगा बंपर इजाफा..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Governement Employees) के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के DA में इजाफा किया है और जनवरी में एक बार फिर से सरकार महंगाई भत्ते में अब इजाफा करेगी. देशभर में फैली महंगाई के बीच में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो रहा है. आपको बता दें इस समय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से DA मिल रहा है.

    हो सकता है सैलरी इंक्रीमेंट भी :

    हो सकता है सैलरी इंक्रीमेंट भी : इस बढ़ती महंगाई के बीच में कर्मचारियों के भत्ते में अच्छा इजाफा होना भी तय है. कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में सैलरी इंक्रीमेंट लेकर आ सकता है.

    42 प्रतिशत होगा जनवरी में महंगाई भत्ता :

    42 प्रतिशत होगा जनवरी में महंगाई भत्ता : जुलाई 2022 से कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है और माना जा रहा है कि जनवरी 2023 में भी 4 प्रतिशत का इजाफा होगा, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा भी होगा. इस बढ़ोतरी के बाद में महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी तक हो जाएगा.

    50 प्रतिशत पहुंचने पर शून्य होगा DA :

    50 प्रतिशत पहुंचने पर शून्य होगा DA : महंगाई भत्ते का नियम यह है कि सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया था तो उस वक्त महंगाई भत्ते को भी शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 प्रतिशत तक पहुंचेगा, इसे शून्य भी कर दिया जाएगा और 50 प्रतिशत के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में भी जोड़ दिया जाएगा.

    9000 रुपये बढ़ेगी बेसिक सैलरी :

    9000 रुपये बढ़ेगी बेसिक सैलरी : आपको बता दें कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो उसे 50 प्रतिशत DA का 9000 रुपये मिलेगा. लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर भी इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा.

    [rule_21]

  • फसल अवशिष्ट प्रबंधन अंतर्रविभागीय समिति की जिला टास्क फोर्स की वैठक

    फसल अवशिष्ट को खेतों में जलाने पर की गई कार्रवाई.
    30 किसानों के डी बी टी पर रोक लगाई गई.

    जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर के अध्यक्षता में फसल अवशिष्ट प्रबंधन के अंतर्विभागीय समिति की जिला टास्क फोर्स की वैठक संपन्न हुई.

    जिला कृषि पदाधिकारी ने कंवाइन हार्वेस्टर के मालिकों की सूची जिला पदाधिकारी को समर्पित किया.
    जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि इन लोगों के साथ वैठक कर इन्हें निदेशित करें कि फसल काटने के पूर्व ये अपना तथा किसानों के शपथ पत्र फसल अवशिष्ट नहीं जलाने का देंगें.जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया वैसे सभी किसान समन्वयक/किसान सलाहकार/प्रखंड कृषि पदाधिकारी जहां फसल अवशिष्ट को जलाने की घटना घटी है के विरुद्ध कार्रवाई करें.उन्होंने यह भी निदेश दिया कि अगर जिला स्तर के जांच में फसल अवशिष्ट जलाने की घटना की जानकारी मिलती है तो सभी संबंधित किसान सलाहकार,किसान समन्वयक तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन अवरुद्ध की जाएगी.

    जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसान चौपाल को कारगर बनाएं तथा उसमें फसल अवशिष्ट प्रबंधन की जानकारी किसानों को दें तथा इसे जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं.वैठक में वन विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे फसल जलाने पर वन को होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों को दें.

    स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया गया कि ए एन एम तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा फसल अवशेष जलाने पर बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी लोगों को दें.
    शिक्षा विभाग को निदेश दिया गया कि फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में इससे संबंधित अध्याय जोड़कर कराएँ तथा बच्चों के बीच इससे संबंधित विषयों पर बाद-विवाद प्रतियोगिता कराएँ.

    पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को निदेश दिया गया कि फसल कटने पर पशुओं द्वारा फसल अवशेष को चारा के रूप में प्रयुक्त होने के लिए लोगों को जागरूक करें.सहकारिता विभाग को सभी पैक्स तथा पंचायतीराज को सभी पंचायत सरकार भवन में फ्लैक्स के माध्यम से फसल अवशिष्ट प्रबंधन की जानकारी देने का निदेश दिया गया.

    जीविका दीदी के द्वारा फसल अवशेष को जलाने के दुष्प्रभाव की जानकारी लोगों को देने के लिये डी पी एम जीविका को निदेशित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने फसल अवशेष जलाने वाले कृषकों जिनको डी बी टी लाभ से बंचित किया गया है कि सूची उपलब्ध करायी जो निम्न है:-

    चंडी प्रखंड के बढौना पंचायत के अरविंद प्रसाद पिता इन्द्रदेव प्रसाद,इन्द्रदेव गोप पिता ईश्वर गोप, नरेश यादव पिता देवनंदन गोप,राजनारायण कुमार पिता सुखदेव प्रसाद, शैलेन्द्र गोप पिता बोधी गोप, विजय कुमार पिता हरिहर प्रसाद, रामानुज प्रसाद पिता जीवन सिंह, माधोपुर पंचायत के अमन कुमार पिता उमाशंकर प्रसाद, बिनोद कुमार पिता चौधरी महतो, इंद्रजीत कुमार पिता भतू महतो, इन्द्रजीत कुमार पिता विनोद प्रसाद, कुमार विनय वर्मा पिता अशोक कुमार, मनोज कुमार पिता किशोर प्रसाद, मोहित कुमार पिता मनोज कुमार, मुन्ना प्रसाद पिता केदार प्रसाद, राजीव रंजन कुमार सिन्हा पिता आशुतोष कुमार, राजो केवट पिता सुखु केवट, संजय कुमार पिता बालबृंद प्रसाद, सालेपुर पंचायत के गौतम कुमार पिता भूषण सिंह, राजा सिंह पिता रामरूप सिंह, सकलदीप सिंह, सकलदीप सिंह पिता संतोखी सिंह, हरनौत प्रखंड के कोलावां पंचायत के अमरेश कुमार पिता राम स्वार्थ सिंह, विपिन कुमार पिता रामब्रिक्ष सिंह, नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के अजित कुमार पिता मंगल दयाल सिंह, प्रीतम प्रसाद पिता
    शनिचर महतो, वरुण कुमार पिता बालेश्वर जमादार ,मनोज कुमार पिता गया प्रसाद, नवीन कुमार पिता भागवत प्रसाद, राजकुमार प्रसाद पिता मंगल दयाल सिंह, रामा जमादार पिता बुधनी जमादार.

    जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि लगातार इसकी निगरानी करते रहें तथा दोषी किसानों के डी बी टी रोकने की कार्रवाई करते रहें.उपर्युक्त वैठक में उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.