Category: News

  • Danushka Gunathilaka: श्रीलंकाई क्रिकेटर गुनातिलका की बड़ी मुश्किलें, SLC बोर्ड ने किया सस्पेंड


    Danushka Gunathilaka: सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक कड़ा फैसला लिया है. अपने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दानुष्का गुनातिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निष्कासित (सस्पेंड) कर दिया है. श्रीलंकाई खिलाड़ी गुनातिलका पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला से बलात्कार करने का आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगे सभी संगीन आरोपों के सच पाए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है. 31 वर्षीय गुनातिलका को रविवार को गिरफ्तार किया गया था, 2 नवंबर को एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में जांच की कार्यवाही के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

    तीनों प्रारूपों से किया गया निलंबित-

    तीनों प्रारूपों से किया गया निलंबित- आधिकारिक बयान बयान देते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कार्यवाही समिति ने यह फैसला लिया है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दानुष्का गुनातिलका को तुरंत प्रभाव से सभी तरह के क्रिकेट से निलंबित किया जाएगा. तथा भविष्य में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न मामले के आरोप में गुनातिलका के गिरफ्तार किए जाने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने यह कड़ा फैसला लिया है.

    श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, “श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस कथित अपराध की जांच करने के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगा. और ऑस्ट्रेलिया में अदालती मामले में उक्त खिलाड़ी के दोषी करार होने पर उसे दंडित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.”

    खारिज हुई जमानत की अर्जी-

    खारिज हुई जमानत की अर्जी- श्रीलंकाई टीम शनिवार को दानुष्का गुनातिलका के बिना ही अपने देश वापस लौट आई. सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने गुनातिलका को जमानत देने से मना कर दिया. स्थानीय अदालत के सरी हिल्स विभाग में एक वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में गुनातिलका ने हिस्सा लिया. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई में उपस्थिति के दौरान श्रीलंका को हथकड़ी पहनाई गई. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की टीशर्ट और जींस पहन रखी थी.

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती Electric Cycle – सिंगल चार्ज में देगी 30KM की रेंज..


    डेस्क : इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा चल रहा है। बैटरी से चलने वाले स्कूटर, बाइक कार के साथ साथ अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी मार्केट में अच्छा विकल्प बनता दिख रहा है। इसी बात का ख्याल रखते हुए भारत में हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) समय-समय पर ई-साइकिल के नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में अब कंपनी 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिलें लेकर आई है। कंपनी ने ई-साइकिल H3 और H5 हैं को इंडियन मार्केट में उतारा है है। इन दोनों ई-साइकिल की खासियत है कि यह GEMTEC पावर से लैस हैं। तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको इस बैटरी वाली साइकिल की कीमत से लेकर सभी तरह की जानकारियां देते हैं।

    Hero H3 और H5 Electric Cycle Price

    Hero H3 और H5 Electric Cycle Price : कंपनी ने H3 बैटरी वाली साइकिल को 27,499 रुपये और H5 ई-साइकिल को 28,499 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में उतारा। इसके साथ यदि कलर ऑप्शन देखें तो आपको H3 को दो कलर ऑप्शन ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा H5 ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर में उपलब्ध है।

    Hero H3 और H5 Electric Cycle की खासियत

    Hero H3 और H5 Electric Cycle की खासियत : ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल GEMTEC पावर्ड हैं। GEMTEC मैटिरियल ने निर्मित हुईं ये ई-साइकिल मजबूत तो हैं ही साथ ही बेहद हल्की भी हैं। इन GEMTEC ई-साइकिलों को कंपनी की D2C वेबसाइट के साथ-साथ हीरो लेक्ट्रो के 600 से ज्यादा डीलरों के नेटवर्क, ई-कॉमर्स साइट्स पर बेचा जा रहा है। साथ ही देश के बड़े शहरों में स्थित इनके स्पेशल एक्सपीरियंस सेंटर पर से भी आप चाहें तो इनकी खरीदारी कर सकते हैं। बता दें हीरो लेक्टरो के एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में मौजूद हैं।

    मिलेगी 30km की रेंज

    मिलेगी 30km की रेंज : एक बार चार्ज होने पर हीरो लेक्ट्रो H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइकिल करीब 30 किमी तक दौड़ सकती हैं। यानी अपने छोटे मोटे काम आप आसानी से इस शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल से कर आर्मसक्ते हैं। दोनों ही साइकिल में एक LED डिसप्ले है, जिसमें स्पीड, बैटरी और दूसरी इंडिटेक्टर दिखाई देंगे। साइकिल में 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर मौजूद है, जिससे मैक्सिमम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। ये साइकिल IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी से लैस है, जिससे साइकिल केवल 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जायेगा।

    [rule_21]

  • खोलना चाहते हैं अपना बिजनेस? तो केंद्र सरकार बिना गारंटी दे रहा 10 लाख का लोन, जानें – पूरा प्रोसेस..


    डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र की मुद्रा योजना के तहत अब तक 20 लाख करोड़ रुपये के ऋण भी वितरित किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के 75,000 लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य के तहत नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए यहां एक कार्यक्रम के दौरान प्रसारित एक वीडियो संदेश में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार स्टार्ट-अप और सूक्ष्म उद्योगों को भी सहायता प्रदान कर रही है।

    पीएम मुद्रा योजना :

    पीएम मुद्रा योजना : गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान करने के लिए मोदी सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMSY) योजना शुरू की गई थी।

    यदि आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं, तो मोदी सरकार की यह मुद्रा ऋण योजना आपके लिए ‘Go To’ विकल्प हो सकती है। मुद्रा ऋण विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों के लिए दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप आय सृजन और रोजगार सृजन जैसे विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए ऋण देय होता है।

    आपको मुद्रा लोन कहां से मिल सकता है?

    आपको मुद्रा लोन कहां से मिल सकता है? PMSY ऋण सदस्य ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा दिए जाते हैं। वहीं, मुद्रा लिमिटेड के साथ ही पंजीकृत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, गैर बैंकिंग वित्त कंपनियां और सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों से भी ऋण लिया जा सकता है।

    [rule_21]

  • घर बैठे चुटकियों में बनाएं Voter Id Card – मिलेगी होम डिलीवरी.. जानें – पुरी प्रक्रिया..


    डेस्क : भारतीय संविधान 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है. लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगर निगम और पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) की जरूरत पड़ती ही है. अगर आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18 साल से अधिक है, तो आप भी मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    ECI की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

    ECI की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया : पहले जहां वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन केवल स्थानीय या राष्ट्रीय स्तर के चुनाव से पहले ही संभव हो पाता था, वहीं अब भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसके जरिये आप मतदाता कार्ड के लिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं. वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का क्या है तरीका? आइए जानें-

    Voter Id Card के लिए ऑनलाइन आवेदन

    Voter Id Card के लिए ऑनलाइन आवेदन : नये वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन मोड़ से एनरॉलमेंट करना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां भारत में होनेवाले चुनावों की प्रक्रिया के बारे में कई तरह की जानकारी भी दी गई है. यहां आप देशभर में आगामी चुनावों के लिए मतदाता लिस्ट से लेकर चुनाव कार्यक्रम तक, सभी कुछ देख सकते हैं.

    [rule_21]

  • Jio Plan : पूरे 84 दिनों तक फ्री कॉलिंग के साथ, हाई स्पीड इंटरनेट दे रहा Jio का ये प्लान, जानें –


    डेस्क : Jio के रिचार्ज प्लान्स को ग्राहकों के बीच काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये किफायती होते हैं साथ ही साथ इनमें दमदार बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर आप भी धुआंधार बेनिफिट्स ऑफर लेना चाहते हैं और हर महीने रिचार्ज के इस झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो हम आपके लिए Jio का एक बेस्ट प्रीपेड प्लान लाए हैं जिसे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको पूरे 3 महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाना होगा. तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह प्लान और इसमें कितने बेनिफिट्स का लाभ लिया जा सकता है.

    कौन सा है ये जिओ का प्रीपेड प्लान

    कौन सा है ये जिओ का प्रीपेड प्लान : हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत, 719 रुपये है और इसे एक बार एक्टिवेट करवाने के बाद आपको पूरे 3 महीने यानी कि 84 दिनों तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार आपने यह रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट करवा लिया उसके बाद अचानक से प्लान खत्म हो जाने वाली टेंशन आपको नहीं होगी और आप आसानी से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही दमदार स्पीड में इंटरनेट और SMS का मजा ले पाएंगे.

    कौन से बेनिफिट्स है इस प्लान में सम्मिलित

    कौन से बेनिफिट्स है इस प्लान में सम्मिलित : अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो 719 रुपये के इस प्लान में आपको सबसे पहले 84 दिनों तक की दमदार वैलिडिटी ऑफर भीबकी जाती है. दमदार वैलिडिटी के साथ ही आपको कुल 168 GB का डाटा मिलता है जिसकी बदौलत आप बिना रुकावट के इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह इंटरनेट हर रोज के हिसाब से 2GB का होता है.

    आपको बता दें कि इस प्लान में आपको पूरे 3 महीनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा भी मिलेगा साथ ही साथ आपको हर रोज के हिसाब से 100 SMS दिए जाते हैं. अगर आपको इन बेनिफिट्स से ज्यादा खुशी नहीं हुई है तो आपको बता दें कि आपको कई Jio App का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिनमें JioTV, JioCinema के साथ साथ JioSecurity व JioCloud शामिल है.

    [rule_21]

  • शानदार मौका! अब गाय के गोबर से कमाएं लाखों रूपए, महज 2 मशीनों की होगी जरूरत..


    डेस्क : अक्सर ही लोग जॉब छोड़ कर बिजनेस की तलाश में रहते हैं। और हों भी क्यों न आखिर खुद का बॉस बनने का अपना मजा है। यदि आप भी किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो ये खबर आपके काम ही आएगी।

    दरअसल हम आपको एक ऐस बिजनेस की जानकारी दे रहे, जिसमें निवेश कम और पैसा भी ठीक ठाक है। साथ ही आपको इस बिजनेस से लंबे समय तक कमाई भी होगी। आज कल इस बिजनेस की मांग भी काफी ज्यादा है। अगर कोई आगे बताए जाने वाले बिजनेस में मेहनत करता है तो काफी पैसा भी कमा सकता है। यह बिजनेस गाय के गोबर से जुड़ा हुआ है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।

    पशुपालकों के लिए हैं फायदेमंद

    पशुपालकों के लिए हैं फायदेमंद : आज कल पशुपालकों के पास कमाई के मौके कम ही हैं। बल्कि यह कहा जा सकता है उनके पास कमाई के मौके बिल्कुल सीमित हैं। वे दूध, घी और दही आदि भी बेच सकते हैं। पर इनसे होने वाली कमाई कम-ज्यादा भी हो सकती है। पर एक चीज है जो पशुओं की बेकार जाती है और वो होता है उनका गोबर। पशुओं के ढेर सारे गोबर का अक्सर किसान कुछ कर नही पाते। मगर आप सही से इस्तेमाल कर पाएं तो यही गोबर कमाई भी करा सकता है। आगे जानिए कैसे।

    गोबर से लकड़ी बनना

    गोबर से लकड़ी बनना : आजकल में लकड़ी कम होती जा रही है। पूजन सहित ऐसे ढेरों काम होते हैं जिनके लिए शुद्ध लकड़ी जरूरी होती है। ऐसे में गोबर की लड़की एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। पूजा पाठ के लिए गोबर को काफी शुद्ध माना जाता है। यदि कोई पशुपालक जिसके पास 20 से 25 पशु हों तो उसके पास रोज काफी गोबर होता होगा। यदि आपके पास गोबर न हो तो किसी डेयरी से गोबर खरीद लें। आपको ये 1 रु प्रति किग्रा पर मिल जाएगा। गोबर से लकड़ी बनाने के लिए आपको भूसा भी चाहिए, जो काफी सस्ता मिल जाता है। इन्हें मिला कर लकड़ी बनाएं और फिर बेच दें।

    [rule_21]

  • SBI की लूट स्कीम! महज 5 लाख से शुरू करें अपना बिजनेस, हर माह होगी ₹70,000 की कमाई..


    डेस्क : व्यापार करना आसान नहीं है, क्‍योंक‍ि यह टाइम और एफर्ट दोनों ही मांगता है. लेक‍िन यद‍ि आपसे कोई कहे क‍ि 5 लाख रुपये के निवेश पर 60 से 70 हजार रुपये महीने तक की कमाई हो सकती है. ऐसा मौका शायद ही आप भी चूकना चाहे. यह पढ़कर शायद आप यह भी सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर पैसे कहां पर न‍िवेश करने हैं तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के बारे में.

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम : शायद आप यह सोच रहे होंगे क‍ि बैंक खुद ही ATM इंस्‍टॉल करता है. लेक‍िन ऐसा नहीं है, दरअसल ATM इंस्‍टॉलेशन का काम बैंक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पूरा कराता है. बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं. ATM इंस्‍टॉलेशन के ल‍िए स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) का Tata इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंड‍िया वन एटीएम (India One ATM) से करार है.

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन : यद‍ि आप भी SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उपरोक्‍त कंपन‍ियों की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम को सर्तकता रखनी जरूरी है, आप कोई भी आवेदन आध‍िकार‍िक वेबसाइट के माध्‍यम से ही जमा करें क्‍योंक‍ि इस काम धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं.

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त : ATM केब‍िन के ल‍िए आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है. साथ ही यह दूसरे ATM से करीब 100 मीटर की दूरी पर होनी चाह‍िए. साथ ही यह जगह ऐसे स्‍थान पर होनी चाह‍िए, जहां लोग इसे आसानी से देख भी सकें. यहां लाइट का भी उच‍ित प्रबंध होना चाह‍िए और 1किलो वाट का इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी कनेक्‍शन भी जरूरी है. केब‍िन, कंक्रीट की छत और सीमेंट की दीवारें होना भी जरूरी है. यद‍ि आपकी जगह क‍िसी सोसायटी में या क‍िसी अथॉर‍िटी के अंडर में है तो वहां से आपको NOC भी लेनी होगी.

    [rule_21]

  • T20 WC: आस्ट्रेलियाई दिग्गज को IND vs PAK फाइनल का है इंतजार, अपने बयान से जीता सबका दिल


    T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए. इस मुकाबले का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शेन वॉटसन के मुताबिक उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है. गौरतलब है भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे का सामना कर चुकीं हैं, जिसमें विराट कोहली की अद्भुत पारी की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था.

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार-

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार- भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. और ऐसे में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. भारतीय टीम का मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से होगा. वहीं पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिडनी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान-

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा,“हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखना पसंद करेगा, मैं दुर्भाग्यवश MCG में सुपर- 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि उसके 1 दिन पहले मैंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी.”

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना-

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना- ऑस्ट्रेलिया पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आगे कहा, “मैंने जो खबरें पढ़ी है और उस मुकाबले को देखने वाले लोगों से सुना है उनके अनुसार यह मैच बहुत ही खास था. और इसे टीवी पर देखने का भी एक अलग ही आनंद था. यह दोनों टीमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी और एक बार फिर हर कोई इन्हें फाइनल खेलते हुए देखना पसंद करेगा.”

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…

    दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार माता-भांजा की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

    न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…

    जख्मी गोपाल पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ कारू पांडेय इलाजरत है। परिवार ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार कोसुक घाट देखने गया था । कार्तिक पूर्णिमा को कोसुक में मेला का आयोजन होता है | नदी में स्नान और पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती हैं | जिसमें पूजा कराने के लिए पुरोहित अपना स्थान बनाकर रखते हैं | तीनों इसी मेला में स्थान देखने गए हुए थे | उसी दौरान यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..

    कार्तिक पूर्णिमा पूर्व  शहर के धनेश्वर घाट तालाब में देव दिवाली मनाई गई। वाराणसी से आए पुरोहितों वे विधि विधान से गंगा आरती की जिसका नजारा मनोरम था। तालाब के चारों ओर दीप व रंग बिरंगी लाइट लगाई गई थीं। 8 नवम्बर को ग्रहण लगना है। इसलिए पूर्णिमा के एक दिन पूर्व यह आयोजन हुआ। वाराणसी से आए पुरोहितों की गंगा आरती देख श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हो गए।

    न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..

    इस मौके पर आयोजन समिति के अधिवक्ता रवि रमण, प्रो. आशुतोष शरण, संजय कुमार, अभिमन्यु, परमेश्वर कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।