Category: News

  • Post Office Scheme : रोजाना ₹50 जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹34 लाख, जानें – क्या है स्कीम..


    डेस्क : Post Office की स्कीम आमतौर पर हर कोई लेना पसंद ही करता है. यहां गारंटीड रिटर्न के साथ कई अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं. पोस्ट ऑफिस सिर्फ आपको सेविंग्स स्कीम्स की ही अतिरिक्त सुविधा नहीं देता बल्कि इसके अलावा जीवन बीमा कराने की भी सुविधा भी देता है. पोस्ट ऑफिस की तरफ से रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के तहत 6 स्कीम पेश की गई है. आज इनमें से एक होल लाइफ एश्योरेंस ( Whole Life Assurance) के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे. जिसे ग्राम सुरक्षा भी कहते हैं.

    अगर आप भी इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे है, और गारंटीड रिटर्न चाहिए. तो यह स्कीम आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

    जानें कौन कर सकता है ये निवेश

    जानें कौन कर सकता है ये निवेश : इस प्लान में निवेश करने वाला व्यक्ति 80 साल की उम्र तक व्यक्तिगत रूप से इंश्योर्ड रहता है. अगर व्यक्ति 80 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रहता है, तो उसे मैच्योरिटी का फायदा मिलेगा और अगर प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस की पूरी रकम मिलेगी.

    रोजाना बचाएं सिर्फ 50 रुपये

    रोजाना बचाएं सिर्फ 50 रुपये : अगर इस प्लान को आप 20 साल की उम्र में लेते हैं, तो आपको 50 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर कुल 1666 रुपये + GST का भुगतान भी करना होगा, जबकि 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए कुल 1436 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी के लिए हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1388 रुपये का भुगतान करना होगा. एक पॉलिसी होल्डर स्कीम के मैच्योरिटी के लिए सिर्फ 60 साल की उम्र तय करता है. अगले 40 साल तक कुल 1388 रुपये मासिक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा, जो रोज के हिसाब से 50 रुपये से भी कम होता है.

    [rule_21]

  • पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 68.10 ग्राम ब्राऊन शुगर एवं लाखों कैश बरामद

     

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में इन दिनों सूखे नशे का कारोबार काफी जोड़ो पर चल रहा है। गलगलिया पूरी तरह इन दिनों नशे के कारोबार का हब बन चुका है। सुबह होते ही भारी संख्या में नेपाल एवं बंगाल के लोगों का नशे का सेवन करने को लेकर शाम तक तांता लगा रहता है। इसी क्रम में रविवार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गलगलिया पुलिस प्रशासन ने क़ुर्लीकोर्ट पुलिस एवं एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के घरों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया के वार्ड नं 03 स्थित लकड़ीडीपु गांव में एक कबाड़ की दुकान के आर में ब्राउन शुगर का धंधा चलाया जा रहा है। एवं अपने घर में ही बाहर से आने वाले लोगों को बैठाकर ब्राउन शुगर पिलाया एवं बेचा जाता है। इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज को तलाशी एवं जब्ती में सहयोग के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के लिए कहा गया। इसके उपरांत अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज को मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रतिनियुक्त कर छापेमारी दल में शामिल किया गया। जिसके बाद रविवार की दोपहर करीब 2 बजे गलगलिया पुलिस द्वारा दल-बल के साथ लकडीडीपु में संयुक्त रूप से नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ी को आता हुआ देख 10 से 15 की संख्या में ब्राऊन शुगर का सेवन कर रहे लोग फरार हो गए।

    वहीं इस भीड़ का फायदा उठाकर मो० मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी और मो० नौशाद उर्फ नौशे घर के पीछे लगे धान के खेत से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस बल की मदद से घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर घर में मौजूद घर के मालिक को छापेमारी से सम्बंधित एक नोटिस तामिला कराया गया। उसके उपरांत घर मालिक के सहमति के बाद घर का विधिवत तलाशी ली गई। घर के तलाशी के दौरान घर के अंदर जगह-जगह पर सिगरेट के टुकड़े एवं ऐलुमिनियम फवाईल बिखरा हुआ था। जैसे कि यहाँ लोग बैठकर ब्राऊन शुगर का सेवन कर रहें हो। वहीं तलाशी के दौरान अभियुक्त के घर से घर के अलमारी में रखा हुआ संदिग्ध ब्राऊन शुगर के जैसा चिपचिपा पॉलीथिन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 68.10 ग्राम पाया गया। साथ ही अलमारी के लौकर में रखा हुआ कुल पांच लाख चौवन हजार पचास रुपया (5,54,050) कैश एवं मो० खान के घर के बिस्तर के नीचे छिपा कर रखा हुआ अमेरिकन 02 डॉलर एवं 990 रुपये नेपाली नोट बरामद की गई। वहीं तलाशी के दौरान मो० खान के कमरे से एक इम्पीरियल ब्लू क्लासिक ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल की एक बोतल जिसका सील टूटा हुआ था बरामद किया गया। वहीं मौके से मो० खान एवं सगिरा खातून दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बरामद जब्त समान के साथ थाना लाया गया। चूंकि अवैध रूप से मादक पदार्थ रखना एवं उसकी खरीद-बिक्री करना साथ ही अवैध शराब रखना एक संघेय अपराध है

    जिसको लेकर थानाध्यक्ष सरोज कुमार के द्वारा गलगलिया थाना कांड संख्या 55/22 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है। वहीं फरार चल रहे दोनों अभियुक्त मो० मुन्ना उर्फ मुन्ना कबाड़ी एवं मो० नौशाद उर्फ नौशे के विरुद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस सूखे नशे के कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में एसएसबी 41 वीं बटालियन भातगांव बीओपी इंचार्ज दीपक शर्मा, कुरलीकोट थानाध्यक्ष इक़बाल खान, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एएसआई रंजीत पासवान सहित, डीएपी हवलदार रंजीत सिंह सहित बिहार पुलिस एवं एसएसबी के जवान शामिल थे।

  • जमीन पर कब्जे के विवाद में चली गोली,दो ट्रैक्टर व एक स्कार्पियो जप्त

     

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत में सोमवार को जमीन पर कब्जा लिए आये अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई.फायरिंग की सूचना पर जैसे हीं बनमनखी पुलिल घटना स्थल पर पहुची सभी अपराधी स्कार्पियो पर सवार होकर भाग निकले.बताया गया कि जिस दो ट्रेक्टर से खेत को जोता जा रहा था उसे खेत में हीं छोड़कर फरार हो गया.जिसे पुलिल द्वारा जप्त कर लिया गया.

    इधर बनमनखी पुलिल द्वारा भाग रहे हाथियबन्द कब्जाधारी का काफी दूर तक पीछा किया गया.लेकिन इस दौरान सभी कब्जाधारी ने पुलिस की दबिश को देखते हुए बथनाहा गांव के समीप स्कार्पियो को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.जहां बनमनखी पुलिस के द्वारा स्कार्पियो को जप्त कर थाना ले जाया गया.घटना के बाद जीवछपुर वार्ड नंबर- 1 निवासी पीड़ित शनिचर ऋषि पिता स्व जियालाल ऋषि ने बनमनखी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है.दिए गए आवेदन में उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को करीब तीन बजे उनके घर पर गांव के हीं सुमन दास पिता स्व. राजेश्वर दस 25-30 लोगों के साथ अचानक आया और जमीन छोड़ देने की धमकी देने लगा.इसी दौरान उनके द्वारा फायरिंग करते हुए मेरे खेत पर दो ट्रेक्टर से जोतने लगा. इस दौरान डराने के लिए बीच बीच मे फायरिंग करते रहे.उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बनमनखी थाना को दिया गया.इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बनमनखी पुलिस पहुची.

    वही आवेदक शनिचर ऋषि ने कहा कि इस घटना में संलिप्त आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी थाना अध्यक्ष मेराज हुसैन ने कहा कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोग पुलिस के पहुंचते ही दो ट्रेक्टर व एक स्कार्पियो छोड़ फरार हो गया सभी वाहन को जप्त कर बनमनखी थाना लाया गया है. आवेदक के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

  • न्यूज नालंदा – सुहाग के बंटवारे के विरोध में तेज़ाब से नहला कर हत्या, जानें वारदात…

    वेन थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पैमार नदी से सोमवार को पुलिस महिला की लाश बरामद की। मृतका के गले में दुपट्‌टा का फंदा कसा था व चेहरा तेजाब से जला। समीप में बोतल मेंतेजाब भी फेंकी थी। मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी राजू कुमार यादव की 30 वर्षीया पहली पत्नी सिंपी कुमारी के रूप में की गई। मायके के परिजन पति व सौतन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – सुहाग के बंटवारे के विरोध में तेज़ाब से नहला कर हत्या, जानें वारदात…

  • हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के भाई से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:- हथियार के नोक पर दिन दहारे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रूपये लूट लेने का एक मामला प्रकाश में आया है.घटना सोमवार दोपहर बाद 2:30 से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित रसाढ़ सीएसपी संचालक विकास मिश्रा के भाई सुभाष मिश्र सोमवार को बनमनखी स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से राशि निकाल कर रसाढ सीएसपी जा रहे थे.इसी बीच रास्ते में हृदनगर चौंक से उत्तर नहर के समीप तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह हाथियबन्द अपराधियों ने रोक कर हथियार के बल पर डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग छिन लिया. 

    बताया गया कि उक्त छह अपराधियों ने रूपये से भरा बैग हासिल करने के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक के भाई सुभाष मिश्र से मोटरसाइकिल का चाभी एवं एक एंड्रॉयड ओप्पो कंपनी एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल लेकर हृदनगर चौंक की ओर भाग गया.पिड़ित सुभाष मिश्र द्वारा इस आशय की लिखित सूचना तत्काल हीं बनमनखी थाना अध्यक्ष को देते हुए कार्यवाही की मांग किया है. थी.लेकिन थाना अध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई नही की गई.इधर हरमुढ़ी पंचायत के मुखिया बसंत उरांव सहित अन्य प्रतिनिधि बनमनखी पहुच कर पुलिल से अपराधियों पर कार्यवाही एवं लूटी गई राशि को बरामद करने की मांग किया है.

    मुखिया बसंत उरांव ने बताया कि बनमनखी से हरमुढ़ी जाने वाली सड़क में आये दिन छोटी बड़ी घटना आम हो गया है.जिसपर प्रशासनिक कार्यवाही आवश्यक है.मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष ने कहा कि एक लिखित शिकायत मिला है.लेकिन इस मामले अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगा.पुलिल तमाम बिंदु पर जांच जुट गई है. इधर दिन दहारे सीएसपी संचालक से हुई लूट पाट की घटना से बनमनखी में एक बार फिर दहशत फैल गया है.

  • पंचायत समिति के मौत पर उमड़ा जनप्रतिनिधियों और जनता का हुजूम

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत से एक हृयद विदारक घटना सामने आया है जहां गौरा पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सह गौरा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर राम का देहान्त हृदय गति रुकने से हो गया। घटना के संबंध में मृतक की बेटी मनीषा कुमारी ने बताया कि मेरे पापा 6 नवम्बर को सुबह 5 बजे घर से किसी काम के  सिलसिले में सहरसा के लिए निकले थे। वापसी आते समय अचानक ट्रेन में बेहोश हो गए , ट्रेन में सवार यात्री के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी गई कि आपके पिता की हालत गम्भीर है, आपके पिता पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में है जैसे ही हमलोग वहां पहुंचे तो हमलोगों ने देखा कि पापा का देहांत हो चुका था।

     आपको बता दे कि शंकर राम पूर्व में 2006 से 2011 तक ये पंचायत का प्रतिनिधित्व मुखिया के पद पर रहकर किया था, इसे जनता का इतना प्यार, सहयोग मिला कि ये वर्तमान में पंचायत का प्रतिनिधित्व पंचायत समिति के पद पर रहकर कर रहे थे, घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत की जनता का इनके घर पर हुजूम उमड़ पड़ा,वही इस घटना से जनता के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई।। वही शंकर राम की 3 बेटी एक बेटा है वही इस घटना

     सूचना पाकर जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संतावना व्यक्त किया वही प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने बताया कि ये हमसबो के लिए काफी दुख की बात है कि हमारे एक साथ का अचानक इस तरह जाना काफी दुःखद है वही डिमिया पंचायत के समिति प्रतिनिधि आशिष यादव ने भी शोकाकुल परिवार से मिलकर संतावना व्यक्त किया।।

  • 2 सगे भाई मिलकर पी रहे थे शराब हुए गिरफ्तार

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    बैसा: रौटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर  रौटा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के निकट नशे की हालत में हुड़दंग करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

     गिरफ्तार व्यक्ति में अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमलया गांव निवासी सुर्यकमल यादव के पुत्र अरूण कुमार यादव एवं वरूण कुमार यादव शामिल है। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों का ब्रेथ एन लाइजर मशीन से जांच की गई। 

    जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उक्त दोनों सगे भाइयों के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

  • सीडीपीओ ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सीडीपीओ उषाकिरण द्वारा किया गया . आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 जो गाँगर पंचायत के शर्मा टोली वार्ड नंबर 9 पर मौजूद है ,वहां पहुंची . केंद्र में सेविका लक्ष्मी देवी एवं सहायिका अनीमा रानी सरकार मौजूद थी . 

    केंद्र में कुल 19 बच्चे मौजूद पाए गए .केंद्र के सभी जरूरी पणजी का देखा गया और सेविका को निर्देश दिया कि सभी बच्चे को पहले खाना खिलाए, उनके बाद कृमी का दबा दें . कृमी का दवा खिलाने के बाद ही बच्चों को घर जाने दें . जो बच्चा यदि छूट जाता है 

    तो उन्हें 11 तारीख को कृमि का दवा खिलाना है. कृमि दिवस के अवसर पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कृमि का दवा खिलाना है. निरीक्षण के मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मोनिका कुमारी भी मौजूद थी.

  • Indian Railway : अब बिना टिकट ट्रेन में करें सफर, नहीं रोकेगा TT..


    Indian Railway : अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं और आपको टिकट नहीं मिल रहा है? अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आपको कभी अचानक यात्रा करना भी पड़ जाए और आपके पास टिकट नहीं हो तो अब आप बिना रिजर्वेशन (Reservation Rules) भी इसमें यात्रा कर सकते हैं.

    पहले ऐसी स्थिति में बस तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Rules) का ही एक विकल्प था. लेकिन उसमें भी अगर टिकट मिल जाए, तो ये जरूरी नहीं है. ऐसे में आपको रेलवे का एक खास नियम जानना बेहद जरूरी है. इस सुविधा के तहत अब आप बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते हैं.

    प्लेटफॉर्म टिकट पर ट्रेवेल :

    प्लेटफॉर्म टिकट पर ट्रेवेल : रेलवे के एक नियम के अनुसार, अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) को लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आप बेहद आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. यह नियम (Indian Railways Rules) रेलवे ने ही बनाया हुआ है. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत ही TTE से संपर्क करना होगा. फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की पूरी टिकट बनाएगा. इतना ही नहीं आप रेलवे TTE को कार्ड पेमेंट भी कर सकते हैं.

    सीट खाली न होने पर भी है विकल्प :

    सीट खाली न होने पर भी है विकल्प : ट्रेन में अगर सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है. लेकिन, यात्रा करने से बिल्कुल नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर अपना टिकट बनवा लें. रेलवे का यह जरूरी नियम जो आपको जरूर जानना चाहिए.

    [rule_21]

  • ओडियो वायरल मामले में एसपी ने ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा सहित चौकीदार को किया सस्पेंड

    पूर्णिया विकास कुमार झा

    अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी एवं अकबरपुर ओपी में ही कार्यरत चौकीदार सुभाष पासवान की थाना में आने वाली आवेदन में बतौर नज़राना वसूली जाने वाली राशि के हिसाब किताब का ओडियो वायरल होने के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के द्वारा तत्काल धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था,

     प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी सहित चौकीदार सुभाष पासवान को एसपी आमिर जावेद ने निलंबित कर दिया है।मामले को लेकर बताया जा रहा है, अकबरपुर ओपी में पदस्थापित चौकीदार सुभाष पासवान अकबरपुर ओपी में बतौर मुन्सी के रूप में भी कार्य करते हैं,

     जिसके कारण पीड़ितों के द्वारा आवेदन मुन्सी सुभाष पासवान के पास ही लेना जाना होता था, जिसमें वह हर आवेदन पर दो से चार हज़ार लेते थे।इसी का जब हिसाब मुन्सी सुभाष पासवान के द्वारा ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी को दिया जा रहा था, जिसमें किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा इस बातचीत का अंस रिकार्ड करके वायरल कर दिया गया।