Category: News

  • आग लगने से 2 घर जलकर खाक 2 पीएम आवास जले

     

    पूर्णियाँ/सनोज

    अमौर थाना क्षेत्र के बकेनिया बरेली पंचायत के वार्ड संख्या 6 के पोठिया गांव में बीती रात्रि अचानक आग लग जाने से दो प्रधानमंत्री आवास घर मे रखे सभी सामान जल कर राख हो गया। देखते ही देखते आग  विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों  के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक सूर्या नन्द  विश्वास एवं सुशील विश्वास के घरों को आग अपने चपेट में ले लिया

    इस अगलगी कांड में पन्द्रह हजार सहित दो से तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात होने के कारण सभी लोग घरों मे सोये हुए थे  ग्रामीणों के होल्ला करने पर घर लोगों को निन्द खुलते ही हरबार घर से किसी तरह जान बचा बाहर निकला। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी,अनाज, फर्नीचर, कपड़े आदि सब जलकर राख हो गए

    पीड़ित परिवार बाहर मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। जो हाल मे पन्द्रह हजार भेजा था,जो आग मे भेट चढ गया। मुखिया मुखतार अहमद ने अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित परिवार द्वारा अंचलाधिकारी एवं थाना को आवेदन देने की बात बताया गया है।

  • विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

    विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य बुद्धिजीवी एवं जिसका नालंदा का 10 वा लिए सम्मेलन जिसका यहाखंड सज्जनों विश्व भवन में आई थी मिल गई जिसका सुला स का उद्देश्य श्री वीके मेहता कोषाध्यक्ष बिहार राज्य अपराजिता मध्य बिहार प्रदेश मुरजज रखता श्री आनंद सिंह मंत्री संघर्ष सम्मिलित मी एवं जन लंबा वरी संघ एवं श्री रितेश रल संयुक्त मंत्री विधि एवं जन स्वास्थ्य संघ ने पुलिस की सख्त व 29 जहान लिया जिला यहां संग गंदा केसरी अवध जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती ज्योति सिन्हा , संयोजिका ने भी अपना विचार लंप दिया लंबे समिति के नियमित प्रधानों का चालन लिया गया

  • विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 10 वा सम्मेलन |

    विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य बुद्धिजीवी संघ नालंदा का 10 वा सम्मेलन |जिला महासंघ कार्यालय बिहारशरीफ में आहूत की गई जिसका खुला सत्र का उद्घाटन श्री वीके मेहता कोषाध्यक्ष बिहार शरीफ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बिहारशरीफ प्रदेश मुख्य वक्ता श्री आनंद सिंह मंत्री संघर्ष समिति एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ एवं श्री दिनेश राम संयुक्त मंत्री एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन किया जिला महासंघ नालंदा के श्री जयवर्धन जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती ज्योति सिंह संजय जी का ने भी अपना विचार व्यक्त किया तत्पश्चात सर्वसम्मति के निम्नलिखित पदभार को चयन किया गया

  • गरीब व निसहाय लोगों के बीच बकरियों एवं सिलाई मशीन का किया गया वितरण

     

    पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

    बैसा: मसीहा फॉर हयुमेनेटी के संचालक सेवानिवृत्त शिक्षक मो हाफीज अनवर के द्वारा  रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदरसा तनजीमे मिल्लत शीशाबाड़ी के प्रांगण में क्षेत्र के एक सौ से अधिक गरीब व निसहाय लोगों के बीच बकरियों का वितरण एवं लगभग एक दर्जन गरीब व निसहाय बेरोजगार लोगों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया

    इस मौके पर संस्था के संचालक व राज्य सरकार से पुरूस्कृत सेवानिवृत्त  शिक्षक हाफीज अनवर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की विधवा, निःसहाय, दिव्यांग सहित जरुरतमन्दों को चिन्हित कर अब तक सैकड़ों लोगों के बीच मवेशी का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पूर्व से किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा 

     उन्होंने बताया कि  अमौर विधानसभा क्षेत्र हर  ऐतबार से पिछड़ा है। यहां के लोगों को मुलभूत सुविधाओं की काफी कमी से जुझना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों को हर वर्ष बाढ़ की मार से झेलना पड़ता है। बाढ़ के कारण इस क्षेत्र के लोगों को हर वर्ष काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बाढ़ एवं नदी कटाव के चलते इस क्षेत्र लोग गरीब एवं बेरोजगार हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि हम क्षेत्र में बेरोजगारी एवं गरीबी को देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम चला रहे हैं।

  • गैस सिलेंडर में लगी आग भागने का मौका नहीं 3 झुलसे, लाखों की संपत्ति खाक

    पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

    बड़हरा कोठी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतसारा पंचायत के वार्ड संख्या 2 देवरी गांव में खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से पांच घर एवं उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया तथा आग में झुलसने से दो महिला एवं दो पुरुष घायल हो गया है। पीड़ित परिवार द्वारा बड़हरा थाना एवं अंचल कार्यालय को आवेदन दिया गया है। इस सम्बंध में अंचल निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन मिलने पर नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार पूर्वाह्न विजय यादव फौजी के घर मे खाना बनाया जा रहा था

    खाना बनाने के दौरान आग बगल रखे गैस सिलेई में पकड़ा और जब तक आग को बुझाया जाता तब तक आग पूरे घर मे फैल चुका था और घर धु धु कर जलने लगा। परिजनों द्वारा घर मे आग लगा देख हल्ला कर ग्रामीणों को बताया गया और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग विकराल रूप धारण कर अगल बगल के सदानंद यादव, भूषण यादव और अमर कुमार यादव के घर को भी अपने आगोश में लेने लगा और घर मे रखा फर्नीचर, नगदी, जेवरात, कागजात सहित सारा सामान धु धु कर जलने लगा

    आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का जद्दोजोहद करते हुए अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही धमदाहा से पहुंची दमकल गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान विजय कुमार यादव फौजी, निर्जला देवी,मुस्कान कुमारी और विजय कुमार आग में झुलसने से गंभीर रूप से जख्मी होगया है।

  • सावधान! पारे वाले थर्मामीटर से जा सकती है जान! आज ही खरीद ले ये डिजिटल Thermometer..


    डेस्क : अभी तक देश में बहुत से लोग पारे वाले थर्मामीटर का ही उपयोग करते हैं। लेकिन ये इतना खतरनाक हो सकता है कि, इसके बारे में सोचना आम लोगों के बस की बात ही नहीं है। दरअसल पारा एक मेटल है लेकिन ये पानी और ऑयल की तरह ही तरल होता है। अगर गलती से पारे वाले थर्मामीटर में से किसी तरह पारा आपके मुंह में चला भी जाए तो आपको बहुत नुकसान होगा।

    पारा कितना नुकसानदायक हैं?

    पारा कितना नुकसानदायक हैं?

    पारा अगर किसी इंसान के शरीर में चला जाए तो उसकी जान पर बन भी सकती है। पेट में पारा जाने से आपको उल्टियां आएगी और आपको हैजा हो सकता है। इसके अलावा जी मचलाना, पेट में तेज दर्द भी उठ सकता है। इसलिए अगर आप पारे वाला थर्मामीटर का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

    140 देशों में पारे वाला थर्मामीटर हैं बैन-

    140 देशों में पारे वाला थर्मामीटर हैं बैन-

    पारे वाला थर्मामीटर दुनिया के 140 देशों में बैन किए गए हैं अगर पारे वाला थर्मामीटर टूट जाए तो आपको बेहद सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ये 65 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर भाप बन जाता है और सांस के जरिए आपके फेफड़ों में भी जा सकता है और आपकी जान जा सकती है।

    179 रुपये में खरीदें डिजिटल थर्मामीटर-

    179 रुपये में खरीदें डिजिटल थर्मामीटर-

    [rule_21]

  • Sahara India में आपका भी फंसा है पैसा, नो टेंशन..बस एक Call पर मिलेगा पैसा, नंबर जारी…


    डेस्क : देश के कई ऐसे लोग हैं जिसका पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) निगल चुका है। ऐसे में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, ताकि किसी भी तरह मेरा पैसा वापस मिल जाए? लेकिन अब आप लोगों के लिए एक राहत भारी खबरें सामने आई है।

    क्योंकि सरकार इन दिनों इस कंपनी के खिलाफ एक्शन के मूड में है। बता दे की अब आप लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, सरकार अब सहारा इंडिया के रिफंड को लेकर एक्शन में आ गई है, ऐसे लोग जिनके पैसे सहारा इंडिया में लगे हैं उनके लिए सरकार के वित्त विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

    इस हेल्पलाइन नंबर पर सहारा के अलावा दूसरे नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने के लिए एक पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 जारी किया है, इसके तहत जिन लोगों ने सहारा इंडिया (Sahara India) में पैसा जमा किया है और वह अब शिकायत करना चाहते हैं तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसका लाभ ले सकते हैं।

    शिकायत मिलने के बाद वित्त विभाग सीआईडी के साथ मिलकर इस शिकायत की जांच करेगा और फिर निदान में मदद करेगा। गौरतलब है, की सहारा इंडिया में लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हैं। झारखंड के लोगों का करीब 2500 करोड़ फंसे होने की बात बताई थी, जिसमे तीन लाख लोग अपने पैसों को लेकर परेशान हैं, इसलिए सरकार को हेल्प लाइन नंबर जारी करना चाहिए। दरअसल, विधायक ने कहा था कि इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए यह पता चलेगा कि किसका कितना पैसा फंसा है। यह जानकारी आपको कैसी लगी क

    [rule_21]

  • 81 साल की उम्र में मैनेजर पांडेय ने दुनिया को कहा अलविदा, हिंदी में आलोचक के लिए मिली थी ख्याति

    हिंदी के आलोचक रहे प्रोफेसर मैनेजर पांडेय का निधन हो गया है। वह नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लंबे समय तक पढ़ाते रहे. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे।

    manager pandey1

    मैनेजर पांडेय को साहित्य में योगदान के लिए दिनकर राष्ट्रीय सम्मान, गोकुल चंद आलोचना पुरस्कार, सुब्रमण्यन भारती पुरस्कार और साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया था।प्रोफेसर मैनेजर पांडेय को आलोचना के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने शब्द और कर्म, साहित्य और इतिहास-दृष्ठि, साहित्य के समाजशास्त्र की भूमिका, भक्ति आंदोलन और सूरदास का काव्य, अनभै सांचा, आलोचना की सामाजिकता और संकेट के बावजूद जैसी आलोचनाएं लिखीं। इसके अलावा, साक्षात्कार विधा में मैनेजर पांडेय ने ‘मैं भी मुंह में जबान रखता हूं’ और ‘मेरे साक्षात्कार’ जैसी रचनाएं कीं।

    जेएनएयू में प्रोफेसर थे मैनेजेर पांडेय
    बिहार के गोपालगंज जिले के लोहटी गांव में पैदा हुए मैनेजर पांडेय ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. वह जेएनएयू के भारतीय भाषा केंद्र में हिंदी के प्रोफेसर थे. वह भारतीय भाषा केंद्र के अध्यक्ष भी बने. इसके अलावा, उन्होंने बरेली कॉलेज, बरेली और जोधपुर विश्वविद्यालय में भी प्राध्यापक रहे।

    साहित्य के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने कई पुस्तकें भी संपादित कीं. तमाम गोष्ठियों में अपने व्याख्यानों, गेस्ट लेक्चर और लेखों के लिए प्रोफेसर मैनेजर पांडेय को जाना जाता है. उन्हें दिल्ली की हिंदी अकादमी की ओर से ‘शलाका सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया था।

  • ऐतिहासिक होगा बीएमएस का राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पण्ड्या ने किया सम्बोधित

    पटना : बिहार की धरती ऐतिहासिक है। यह धरती देश की दिशा और दशा तय करती है। ऐसी पवित्र धरती पर भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन होना गर्व की बात है। श्रमिक आंदोलन की दृष्टिकोण से यह अधिवेशन यादगार होगा।
    उपर्युक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पण्ड्या ने रविवार को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।

    स्थानीय जीपीओ स्थित सभाकक्ष में अप्रैल, 2023 में पटना में प्रस्तावित बीएमएस के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 17 नवम्बर, 2022 को दिल्ली में निजीकरण के खिलाफ प्रस्तावित महारैली के निमित्त भारतीय मजदूर संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पण्ड्या ने कहा है कि संख्या और गुणवत्ता में भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है। कार्यकर्ताओं के त्याग-तपस्या और बलिदान के बूते 07 से 09 अप्रैल, 2023 को प्रस्तावित त्रैवार्षिक अधिवेशन ऐतिहासिक होगा।

    भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गणेश मिश्रा ने कहा है कि त्रैवार्षिक अधिवेशन के उद्धाटन तिथि को श्रमिकों की रैली होगी, जिसमें प्रत्येक जिलों के श्रमिकों की भागीदारी होगी।

    बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर बीएमएस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुरेश प्रसाद सिन्हा, प्रदेश मंत्री अशोक कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार भारती व मुरारी प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कुमार आदि सहित विभिन्न संघों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • अब बिजली बिल से मिलेगी निजात – मनभर चलाएं हीटर और गीजर, नहीं आएगा ₹1 का भी बिल..


    डेस्क : सर्दी अब दस्तक दे चुकी है। अगले महीने तक ठंड अपनी चरम पर होगी। ऐसे में लोगों के घर में हीटर और गीजर के इस्तेमाल अधिक किए जाएंगे। जिससे बिजली का बिल अधिक आएगा। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसे विकल्प को लेकर आए हैं जिससे सभी समस्याओं का सावधान निकल आएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल की। इसकी मदद से आप बिजली बचा सकते हैं। यह सूरज की रोशनी पर चार्ज किया जाएगा। तो आइए स्टार से जानते हैं।

    यह एक अत्याधुनिक सोलर पैनल है इसकी सहायता से अब अपने घर में लगे कई उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं यह सूरज की रोशनी से चलती है ऐसे में बिजली का बिल से छुटकारा मिल जाएगा को आप दीवाल से लटका सकते हैं। इसे खरीदने पर आपको एक मोशन सेंसर लाइट सेंसर और एक सोलर प्लेन पैनल मिलेगा। यह 18 mAH बैटरी के साथ आता है। इसे सूरज की रोशनी पर चार्ज किया जाता है।

    इस उपकरण को आप अमेज़न के प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं इस कीमत की बात करें तो बेहद सस्ती है इसे आप महल महज ₹350 में घर ला सकते हैं इतने कम कीमत पर आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं असल आज के समय में लोग अपनी सुख सुविधा के लिए कई सारे उपकरण का इस्तेमाल करते हैं जिससे बिजली का बिल काफी अधिक आता है ऐसे में सोलर पैनल से आप कई उपकरण को बिना बिजली के चला सकेंगे जिससे दिल भी कम आएगा।

    [rule_21]