Category: News

  • APY : ज्यादा नही बस 7 रुपए की बचत दिलाएगी प्रतिमाह ₹5000, जानें – कैसे ?


    डेस्क : अगर आपको भी अपने बुढ़ापे की चिंता सता रही है तो यह खबर आपको बहुक सकून देगी. क्योंकि केन्द्र सरकार (central government) की ये स्कीम आपको सिर्फ 7 रुपए की बचत में 5000 रुपए प्रतिमाह (5000 rupees per month) पाने के योग्य बना देगी. यानि सालाना आपको 60,000 रुपए तक कि पेंशन मिलेगी.

    सरकार ने खासकर रिटायरमेंट के बाद (retirement) के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरूआत भीबकी थी. जिसका फायदा आज भी ढाई करोड़ से ज्यादा लोग उठा बहिनरहे हैं. लेकिन 50 फीसदी लोग आज भी इसकी जानकारी के अभाव स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

    दरअसल, सरकार ने सन 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत भी की थी. लेकिन आज भी काफी लोग योजना के बारे में अनजान है. इसलिए चाहकर भी इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सरकार ने कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए ये स्कीम लॅान्च की थी. पेंशन फंड नियामक PFRDA अटल पेंशन योजना को लेकर सर्कुलर भी जारी किया है. जिसके तहत आपको पात्रता जांचने का अवसर भी मिलेगा. आपको बता दें कि इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको 7 रुपए रोज यानि 210 रुपए प्रतिमाह निवेश करना है. जिसके बाद आपकी उम्र 60 साल होते ही आप 5000 रुपए हर माह पेंशन के रूप में पा भी सकते हैं.

    मौत के बाद भी हैं लाभ :

    मौत के बाद भी हैं लाभ : अटल पेंशन योजना से आपको जिंदा रहते तो लाभ मिलेगा ही किंतु मृ्त्यु के बाद यह स्कीम आपके परिवार को आर्थिक तंगी महसूस नहीं होने देती है. सब्सक्राइबर की पत्नी किस्त जारी रख इस योजना से जुड़ी रह सकती है. साथ ही 60 साल बाद पेंशन का लाभ भी उठा सकती है.

    [rule_21]

  • Vi ने चुपके से लॉन्च किया ये वाला धांसू प्लान – केवल 2 रुपये में मिलेगा 65GB डेटा, 1 साल Disney+ Hotstar फ्री..


    डेस्क : भारतीय बाजार में कई निजी टेलीकॉम कंपनियां काम कर रही है। इन कंपनियों में वोडाफोन आइडिया (VI) ने एक बेहतरीन पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान एयरटेल की 499 प्लान को टक्कर देगी। दरअसल इस प्लान की कीमत एयरटेल के 499 रूपये वाले प्लान की कीमत से 2 रूपये ज्यादा है, लेकिन महज 2 रूपये ज्यादा में आपको कई फायदे मिलते हैं। तो आइए वोडाफोन और एयरटेल कि इन दोनों प्लान की तुलना करते हैं।

    Airtel के इस प्लान में ये खासियत :

    Airtel के इस प्लान में ये खासियत : एयरटेल के इस प्लान में कुल 75GB डेटा (200GB डेटा रोलओवर), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS, 6 महीने के लिए Amazon Prime, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile, हैंडसेट प्रोटेक्शन, विंक प्रीमियम मिलता है। इसके अलावा नियमित लाभ के लिए अतिरिक्त कनेक्शन पर 299 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

    Vodafone Idea के प्लान में खास बात :

    Vodafone Idea के प्लान में खास बात : इस पालन में टोटल 90GB+50GB एक्स्ट्रा (200GB डेटा रोलओवर), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3000 एसएमएस प्रति माह, Amazon Prime 6 महीने के लिए, Disney+ Hotstar Mobile 1 साल के लिए, Vi Movies और TV VIP, 6 महीने जब यह प्लान ऑनलाइन खरीदा जाता है The Vi ऐप हंगामा म्यूजिक, वीआई गेम्स (हर महीने 5 गोल्ड गेम्स के साथ 1000+ गेम्स), रात में अनलिमिटेड डेटा (सुबह 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) जैसे लाभ प्रदान करता है।

    मालूम हो कि प्लांस की कीमतों में जीएसटी ऐड है। पोस्टपेड प्लान के अंतिम बिल पर जीएसटी शामिल रहेंगे। अब आप दोनों के फीचर्स को मिलाकर तुलना कर देख सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है।

    [rule_21]

  • इस बीमारी से पीड़ित हो गए थे Varun Dhawan, सारा काम करना पड़ा था बंद


    डेस्क: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जनता को बेहद पसंद आया है। जनता को उम्मीद है कि फिल्म में ढेर सारा वीएफएक्स देखने को मिलेगा जिससे फिल्म का मजा दोगुना होने वाला है। इस फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी दोनों साथ में है। इस समय फिल्म की कास्ट यानी वरुण धवन इसके प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं और जगह जगह प्रमोशनल इवेंट्स में जा रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका ये कठिन समय कैसे बीता था।

    इस बीमारी से ग्रस्त थे वरुण धवन

    इस बीमारी से ग्रस्त थे वरुण धवन : एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने बताया कि वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित थे। इसका पता चलने के बाद, उन्होंने काम तक करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नही था कि उनके साथ हुआ क्या! इतना ही नहीं वो बोले कि कोविड -19 महामारी के बाद लोग, उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए हैं। वरुण ने याद किया कि उन्होंने खुद को फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के लिए ऐसे तैयार किया था जैसे कि कोई नेता चुनाव के लिए मेहनत करता है।

    चूहे की दौड़ में लौटे लोग

    चूहे की दौड़ में लौटे लोग : मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण ने कोरोना के बारे में भी अपना मत रखा। उन्होंने कहा ‘महामारी के बाद जिस मिनट हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वह अब बदल गए हैं? मैं लोगों की हालत देखकर और अधिक मेहनत कर रहा था।’

    मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित था

    मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित था : वरुण धवन ने बताया- ‘हाल ही में मैंने ये सब बंद कर दिया। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित हो गया था जिसमें मूल रूप से आपका संतुलन खराब हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को इतनी मेहनत से आगे की तरफ धक्का दिया। हम बस दौड़ रहे थे, कोई हमसे कुछ नहीं पूछ रहा था। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि एक बड़ा उद्देश्य है जिसके लिए हम सब यहां हैं। मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोग मुझे अपना पाएंगे।’

    इन फिल्मों में आएंगे नजर

    इन फिल्मों में आएंगे नजर : अब वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन कार्यों में लगे हुए हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म का ज्यादातर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश में शूट हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया गया है। इसके अलावा वरुण धवन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ में भी नजर आएंगे।

    ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा संग आए थे नजर

    ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा संग आए थे नजर : अभी हाल ही में वरुण धवन की ‘जुग जुग जीयो’ रिलीज हुक थी। ये पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी और इसे फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा बनाया गया था। फिल्म में वरुण धवन के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नजर आए थे।

    [rule_21]

  • Electricity Subsidy: फ्री बिजली आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, जानिए कैसे करें अप्लाई


    अगर आप मुफ्त बिजली की आपूर्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा। दिल्ली सरकार ने मुफ्त बिजली के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा दी है। दिल्ली में नागरिकों को मुफ्त बिजली या सब्सिडी के साथ बिजली की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित समय के भीतर आवेदन करना होगा।

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ‘दिल्ली फ्री बिजली योजना’ चला रही है। इसके तहत 200 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की आपूर्ति की जाती है। वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वालों को बिल में 50 फीसदी की छूट दी जाती है। यह योजना दिल्ली में 30 सितंबर 2022 तक लागू थी लेकिन, इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ लोग ‘दिल्ली फ्री बिजली योजना’ के तहत मुफ्त बिजली नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को सब्सिडी वाली बिजली मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए 15 नवंबर 2022 तक आवेदन करें।

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग 35 लाख परिवारों ने सब्सिडी के साथ बिजली आपूर्ति का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, जबकि अब बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। आवेदकों को सुविधा देते हुए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर 2022 कर दी गई है।

    आवेदन कैसे करें :

    आवेदन कैसे करें : उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी लेने के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन तरीके भी बताए गए हैं। पहली विधि के अनुसार बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। फॉर्म भरकर बिजली कार्यालय में जमा करें, जिसके बाद मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।

    दूसरी विधि के तहत आपको सरकार द्वारा जारी मोबाइल नंबर 70113111111 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी, जिसके बाद आपके व्हाट्सएप नंबर पर एक फॉर्म आएगा और उसमें मांगी गई जानकारी भरकर आपको वापस भेजना होगा। इसके बाद 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और संबंधित उपभोक्ता को मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।

    [rule_21]

  • National Scholarship 2022: छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप,15 नवंबर तक करें अप्लाई


    केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना चला रही है। सरकार 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 8वीं पास छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम देती है। छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।

    कमजोर आय वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में बीच में ही पढ़ाई छोड़ने से बचाने के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से ऐसे छात्रों को माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में सालाना 12 हजार रुपये दिए जायेंगे। राज्य सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कक्षा IX से XII तक के चयनित छात्रों को चार साल के लिए हर साल 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई थी।

    जिन छात्रों के माता-पिता की सभी स्रोतों से आय 3,50,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं है, वे इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने के लिए, चयन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के पास आठवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत छूट) होना चाहिए।

    योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों के सत्यापन के लिए दो स्तर निर्धारित किए गए हैं। संस्थान स्तर -1 पर नोडल अधिकारी (आईएनओ) के स्तर पर और स्तर -2 पर जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) के स्तर पर है। INO स्तर (L1) के सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 है और DNO स्तर (L2) के सत्यापन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है।

    55 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (https://scholarships.gov.in/) पर अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • बिजली बिल के नाम पर हो रही है ठगी- एक गलती से लोगों का बैंक अकाउंट हो रहा है खाली


    अगर आप अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो आपको पहले से कहीं ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में बिजली बिल के नाम पर ठगी का नया तरीका सामने आया है। दरअसल जालसाज बिजली बिल भरने के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज कर अपना शिकार बना लेते हैं। इस बिजली बिल घोटाले से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों से सावधान रहने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी तरह के बिजली बिल भुगतान के नाम पर आने वाले मैसेज पर कॉल बैक या लिंक पर क्लिक न करें।

    बिजली बिल घोटाला करने वाले जालसाज बड़ी चतुराई से बिजली बिल उपभोक्ता के फोन नंबर या वाट्सएप नंबर पर मैसेज करते हैं। मैसेज में लिखा है कि ग्राहक आज रात से आपकी बिजली काट देगा। क्योंकि आपने पिछले महीने के बिल का भुगतान नहीं किया है। कृपया इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें। जिस पर ग्राहक कॉल बैक करते हैं। जिसके बाद जालसाज बकाया बिजली बिल के भुगतान के नाम पर उपभोक्ता से उसके बैंक खाते की जानकारी लेता है। जिसके बाद उपभोक्ता के खाते में सारा पैसा गायब होकर बिजली बिल गायब हो जाता है।

    बिल धोखाधड़ी से कैसे बचें :

    बिल धोखाधड़ी से कैसे बचें : SBI ने बिजली बिल घोटाले से बचने का सबसे आसान तरीका सुझाया है। सबसे पहले आपको प्राप्त संदेश को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उसके बाद उस नंबर की पहचान करें जिससे यह मैसेज आया है। अगर वह नंबर किसी जालसाज का है तो वह किसी पर्सनल नंबर से आया होगा। जबकि मूल बिल भुगतान संदेश आधिकारिक नंबर से आता है।

    दूसरा तरीका यह है कि जालसाज तुरंत बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वे आप में दहशत पैदा करते हैं कि आपके घर की बिजली कट जाएगी। ताकि आप जल्द से जल्द भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें। ताकि जालसाज ठगी को अंजाम दे सके। तीसरा तरीका है व्हाट्सएप और फोन एसएमएस के जरिए मिलने वाले बिजली भुगतान संदेश को ध्यान से पढ़ना। अगर आप मैसेज को ध्यान से पढ़ेंगे तो उसमें कई ग्रामर और स्पेलिंग की गलतियां नजर आएंगी। जो उनके फर्जी मैसेज होने का एक और सबूत है।

    चौथा तरीका है किसी भी रैंडम इनकमिंग मैसेज पर भरोसा न करना। साथ ही उस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल बैक न करें। अंत में, किसी भी प्रकार के बिजली बिल का भुगतान करने से पहले, आपको यह देखना चाहिए कि आप किस स्रोत का भुगतान करने जा रहे हैं।

    [rule_21]

  • IBPS Recruitments 2022: 10 से अधिक बैंकों में होगी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन


    आईबीपीएस ने बैंक में नौकरी करने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां 700 से ज्यादा पदों पर की गई हैं। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

    पोस्ट का नाम और नंबर :

    पोस्ट का नाम और नंबर : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 710 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें निजी अधिकारी, विपणन अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, आईटी अधिकारी, मानव संसाधन अधिकारी, राजभाषा अधिकारी और विधि अधिकारी शामिल हैं।

    कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए 516 पद
    मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 100 पद
    आईटी ऑफिसर के लिए 44 पद
    राजभाषा अधिकारी के लिए 25 पद
    एचआर/पर्सनल ऑफिसर के लिए 15 पद
    विधि अधिकारी के लिए 10 पद

    इन बैंकों में होंगी भर्तियां

    इंडियन ओवरसीज बैंक,
    यूको बैंक,
    बैंक ऑफ बड़ौदा,
    केनरा बैंक,
    इंडियन बैंक
    बैंक ऑफ इंडिया,
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
    पंजाब नेशनल बैंक,
    पंजाब एंड सिंध बैंक

    शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    महत्वपूर्ण तिथियाँ

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा जनवरी के महीने में आयोजित की जाएगी। मेन्स परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

    इस तरह आवेदन करें

    [rule_21]

  • लाइन बाजार में तोड़फोड़ आगजनी सड़क जाम मामले में 34 नामजद 200 अज्ञात पर FIR दर्ज

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

    लाइन बाजार के जनता हॉस्पिटल में हुए मरीज के मौत के बाद हुए उपद्रव, आगजनी, तोड़फोड़ मामले में के.हाट थाना में 34 नामजद समेत 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें अधिकतर मृतक के परिजन और स्थानिय दवा दुकानदार और पैथलॉजी कर्मी है। यह मामला के.हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है।

    लिखित एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि लाईनबाजार बिहार टॉकिज स्थित जीवन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक व्यक्ति का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जिसके परिजन लाश को सड़क पर रखकर हो हमामा कर रहे है तथा हॉस्पीटल में तोड़-फोड़ कर रहें है। घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा मोबाइल पर सूचित किया गया कि यहाँ घटनास्थल मृतक मो० राहुल आलम उम्र करीब 28 वर्ष पिता स्व० मिराज आलम साहिन मिल्की तमीज टोला वार्ड नं0-10. थाना के हाट मरंगा, जिला पूर्णियों के परिजन उसके लाश को अस्पताल से आगे लाईनबाजार स्थित एन0एच0-31 पर रखकर तोड़-फोड़ एवं आगजनी करते हुए एन०एच० को आम कर दिये है। पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उपद्रव में शामिल लोगों को पहचान किया गया तो पाया कि हंगामा में शामिल मृतक के 1. चचेरे खलेरे भाई 2 मृतक के भाई 3 मृतक के चाचा मो० मुस्तकीम तीनो साकिन मिल्की मरगा. त्रिवेणी पैथलॉजी के रवि कुमार 5 मानवीय अल्ट्रा साउण्ड के प्रेम जी 6. मानवीय अल्ट्रा साउण्ड के शेखर कुमार,

    डॉ० पी०सी० प्रसाद के पास के पैथोलॉजी संचालक इंद्रजीत साह 8. डॉ० प्रियंका झा का कम्पाउण्डर मो० असर 8. प्रमोद मेडिकल में कार्यरत रंजन कुमार मंडल 10. अभिड्रग्स के रजा कुमार 11. निशार अहमद पे० शब्बीर आलम 12 मो० साकिर आलम पे० सफीरूद्दीन दोनों साकिन मिल्की थाना मरंगा 13 मो० करीम 14 मो० पिंकू दोनों पे० मो० जमील आलम साकिन गढ़िया बलुआ थाना के नगर 15 पिंकी खातुन पति मो० छोटु 16 मो० छोड़ पे० नामालूम दोनो साकिन पूर्णियों सिटी थाना सदर जिला पूर्णियाँ 17. मो० सोहेल मे० नामालूम 18 असरी खातुन पति स्व० मिराज आलम 19 मो० जियाउल आलम 20 मो० साउद आलम 21. मो० दाउद आलम तीनों पे० स्व० मेराज आलम पाचों साकिन मिल्की थाना मरंगा एवं 22 बजेश कुमार पे० नामालुम साकिन काली पावर मिल थाना सहायक खजांची 23 केयर पैथोलॉजी रहमत कम्पलेक्स के मो० रिजवान 24 मो० जसीम आलम पिता मो० उस्मान साकिन मिल्की लालगंज 25, इमरान मेडिकल लाईनबाजार का मो० ईमरान 26. गॉड फोर मेडिकल का मो० जुबेर 27. छोटू यादव माघोपाड़ा 28 अजय कुमार उर्फ मो० समीम साकिन माधोपाडा 29 इमामुल आलम 30. दानिस आलम 31 मसूद आलम 32 मो0 अकरम चारों साकिन मिल्की एवं अन्य अज्ञात करीब 150-200 व्यक्ति मजमा बनाकर सड़क जाम एवं तोड़फोड़, आगजनी कर रहें है तथा उपद्रवी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मों को भी धमका एवं धक्का-मुक्की कर रहें है। उक्त सूचना पर में, पु०अ०नि० श्यामनंदन यादव तथा सशस्त्र बल के साथ वरीय पदाधिकारी महोदय को सूचना देते हुए लाईनबाजार बिहार टॉकिज रोड के लिए प्रस्थान किया। जब वहाँ पहुँचा तो देखा कि वहाँ काफी हो हंगामा हो रहा है. एच०एच० एवं बिहार टॉकिज़ रोड पर तोडफोड एवं आगजनी करते हुए जाम किया गया है तथा हॉस्पीटल में भी काफी तोड़-फोड़ किया गया है। राह चलते लोगों को भी परेशान करते हुए उपद्रवी द्वारा मार-पीट किया जा रहा है। यहाँ पहले से मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपर वर्णित व्यक्तियों द्वारा ही यह विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किया गया है। 

    मेरे द्वारा उपरोक्त उपदवी को काफी समझाया गया तबतक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णियाँ महोदय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भी दल-बल के साथ जामस्थल पर आये और उपद्रवियों को काफी समझाया बुझाया गया कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ न ले लेकिन उपद्रवी मानने के लिए भी तैयार नहीं थे करीब 03- घंटा सड़क पूरी तरह से अवरूद्ध रहा । तब काफी मसक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका । उसके बाद ०नि० ज्ञान रंजन को मृतक का अन्त्य परीक्षण करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा । इसके बाद पु०नि० ज्ञान रंजन घटनास्थल पर आये एवं मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल ले गये। आदेश देने के बाद भी सडक जाम रखना, आवागमन को बाधित रखना, विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना, आगजनी कर आम जनमानस को भयभीत करना तथा अस्पताल में तोड़-फोड़ करते हुए नुकसान पहुँचाना, आकस्मिक सेवा को बाधित करना एक दंडणीया अपराध है मैं इस अपराध के लिए उपर वर्णित व्यक्तियों एवं अज्ञात को धारा 147/148/149/341/342/323/332/353/427/435 भा०द०वि० के -अन्तर्गत आरोपित करता हूँ ।

  • पति Virat Kohli के जन्मदिन पर Anushka ने शेयर की अतरंगी तस्वीरें, देखें बर्थडे ब्वॉय की अनदेखी फोटो


    भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है. विराट कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. अनुष्का की पोस्ट पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के करीबी दोस्तों में शुमार एबी डिविलियर्स (AB Develliers) ने भी कमेंट किया है.

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश-

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश- अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विराट के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट में विराट कोहली की कुछ ऐसी तस्वीरें है, जिसमें उनके चेहरे पर अलग-अलग तरह के भाव नजर आ रहे हैं. इन अतरंगी तस्वीरों को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “यह आपका जन्मदिन है मेरे प्यार. तो जाहिर है कि मैं इस पोस्ट के लिए आप के सबसे अच्छे एंगल की और अच्छी तस्वीरें चुनती हूं. हर तरह, रूप और फॉर्म में आपके लिए बहुत सारा प्यार.”

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट– दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके एबी डिविलियर्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एबी ने लिखा, “ यह चेहरा”. इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए. बता दें एबी डिविलियर्स विराट कोहली की करीबी दोस्तों में से एक हैं. कोहली कई बार एबी को अपना दोस्त और भाई बता चुके हैं.

    [rule_21]

  • सरसी कुर्सेला मार्ग में बिना परमिट वाले दर्जनों ऑटो से हो रही नशीली पदार्थ की हेराफेरी

    मीरगंज/रौशन राही

    पूर्णियाँ; बिहार सरकार शराबबंदी के बाद नशामुक्ति की दिशा में भले कई आवश्यक नियम कानून बना ले परन्तु धरातल पर कुछ नहीं होने वाला है । क्योंकि तस्कर जिन वाहनों का उपयोग नशीली पदार्थ को लाने में कर रही है । शायद पुलिस का ध्यान इस पर आकर्षित नहीं हो रही है । जिसका फायदा तस्कर आसानी से उठा रहे हैं । बताते चले कि जिले भर में हजारों ऑटो चोरी के व बिना कागज के इसलिए चलते हैं कि इन वाहनों से लोकल में प्रतिबंधित नशीली पदार्थ आसानी से डोर टू डोर भेजी जा रही है । बिहारपुलिस के कुछ रवैया हास्यास्पद साबित इसलिए होता है कि जिस बाइक को वह रोककर परमिट व कागज मांगता है । असल मे वह बाईक मालिक के सेल्फ यूज में होता है

    परन्तु जिस ऑटो से पैसेंजर बोझकर आमदनी का जरिया माना जाता है असल मे उसकी कागजात को पुलिस व डीटीओ को जांचनी चाहिए परन्तु प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं होता है । यही कारण है कि इन ऑटो से प्रतिबंधित दवाई, नशीली पदार्ध आसानी से डिलीवरी होती है । मीरगंज थाना क्षेत्र के सरसी से कुर्सेला जाने वाली मार्ग में करीब 50 से अधिक ऑटो के पास कागजात नहीं है । यूं कहाँ जाए तो अधिकांश ऑटो चोरी की है । इस मामले को लेकर शुक्रवार को मीरगंज के स्थानीय समाजसेवी रौशन कुमार गुप्ता ने मीरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर ऑटो के कागजात जांच की मांग किया है  । वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन के आलोक में टीम गठित कर जांच का आश्वासन भी दिया गया है । बताते चले कि बिना नम्बर व बिना कागज के इन वाहनों से आधे दर्जनों सड़क दुर्घटना में मौत भी हुई है जिसका अब तक पता नहीं चल सका

    विगत वर्ष दमैली पंचायत के सरपंच भूमि यादव को इन्ही ऑटो में से एक ऑटो ने धक्का मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार आई सी यू में  हुआ था । इस दुर्घटना में उपयोग ऑटो को पुलिस  पहचान करने में विफल रही । यदि पुर्णिया के नए एसपी द्वारा बिना नम्बर व चोरी की गई ऑटो बिना कागज के ऑटो की जांच पड़ताल का आदेश सम्बंधित सभी थानों को यदि नहीं दिया गया तो जस का तस रह जायेगा । वैसे थानाध्यक्षों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि उनके क्षेत्र में क्या अनलीगल हो रहा है । परन्तु प्रशासन अपने कार्य से बचेंगे तो लोग नियम कानून को हाथ मे लेकर चलेंगें ।