Category: News

  • आमौर थाना मे कई भूमि विवाद के मामले का हुआ निष्पादन

    पूर्णियाँ/सनोज

    अमौर थाना परिसर में जनता दरबार मे भूमि विवादित संबंधित कई मामलों का निष्पादन हुआ।  जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी शहदुल हक ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए कई मामलों को पक्ष एवं विपक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों सभी  दस्तावेज को जमा कर अपनी अपनी बातों को रखा गया

    जिसमें अंचल निरीक्षक के द्वारा बारीकी से सभी दस्तावेजों को जांच कर निष्पक्ष रुप में भूमि विवादित के कई मामलें को सुलझा कर निष्पादन किया गया। साथ ही उन्होंने कई नई मामले को भी देखा गया। जिसमें अगली  होने वाली जनता दरबार मे बाकी बचे मामलों निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्होंने जनता दरबार मे उपस्थित लोगों को कहा कि जनता दरबार में दोनों पक्षों को रहना जरूरी है

    एक पक्ष के उपस्थित होने पर मामला निष्पादन होने मे विलंब होती है। इस लिए उन्होंने लोगों से अपील किया कि भूमि से सम्बंधित जितने विवादित मामले है। उसमें  दोनों पक्षों रहना अति आवश्यक है। फोटो आमौर थाना मे भूमि विवाद के मामले को निष्पादन करते अंचलाधिकारी सहदुल हक व सह अनि समसुद्दीन अंसारी व अन्य।

  • हक हमारा भी है 75 कार्यक्रम के तहत जेल में कैदियों और बाल सुधार गृह में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

     जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया द्वारा जेल में सजावार एवं विचाराधीन कैदियों तथा आम नागरिकों को जागरूक करने एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। बताया जाता है कि यह अभियान 31 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवम्बर तक प्रत्येक दिन चलेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकार के सचिव एडीजे श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य यही है कि कोई भी कानूनी मदद से वंचित नहीं रहें। देखा गया है कि कैदियों को प्राइवेट अधिवक्ता होते हुए भी उसे पता नहीं रहता है कि उनके केस का स्टेटस क्या है। इसलिये उनका डिटेल भरवाया जा रहा है । पैनल अधिवक्ता और पीएलवी की फील्ड टीम  इस दौरान आपसे कोई भी ऐसी जानकारी नहीं मांगती है जो आपके विरूद्ध हो बल्कि समस्त जानकारियों में आपका ही हक अधिकार एवं लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही मांगी जा रही है। ताकि डाटा तैयार कर आपसे प्राप्त जानकारियों के उपरांत संबंधित हक एवं अधिकार आपको उपलब्ध कराया जा सके। अतः बेहिचक आप जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि प्राधिकार पूरी तरह से आपके साथ हक के लिए कार्य कर रहा है।इसके साथ ही 31 अक्टूबर, 2022 से 13 नवंबर, 2022 तक दूसरा अभियान कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण पात्र लाभार्थियों को कानूनी अधिकार के लिये किया जा रहा है।  जिसमें संस्थानों और वंचित के बीच की खाई को पाटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज बेलागंज प्रखंड के सामुदायिक विकास भवन अगन्धा में पैनल अधिवक्ता राजेश आनन्द और PLV मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस कम्प्लेन करने की प्रकिया विषय पर विधिक जागरूकता की गई, साथ ही 10 गांवों में डोर टू डोर प्रसार प्रचार किया गया। वहीं दूसरी ओर किया गया जिसमें पारा विधिक स्वयं सेवक पंचायत तथा विभिन्न आंगनवाड़ी समूहों, आशा कार्यकर्ता, लॉ स्टूडेंड ने पम्पलेट, हैंडबिल बांटकर डोर टू डोर कैम्पेन में भाग लिया। साथ ही मोबाइल वैन के जरिये भी ग्रामीण इलाकों में प्रसार प्रचार किया गया।

  • मजदूरी का पैसा माँगने पर 2 भाइयों को पीटकर किया घायल

    पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

    श्रीनगर- प्रखंड क्षेत्र के जगेली पंचायत के रहिकपुर वार्ड संख्या -15 के निवासी मो. आजम व ताहिरा खातुन के दो बेटे मो. अहमद रजा एवं मो.रहबर को मारपीट के दौरान सर और आँख पर भारी चौट लगा घायल को श्रीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर किया गया। ओरिया वार्ड संख्या- 06 निवासी मो. गसूल के दोनों पुत्र मो. तहसीन, मो. मोहसीन ने ताहिरा खातुन के दोनों बेटों को मज़दूरी के पैसे मांगने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

    पिड़ीत के माँ ने बताया कि ओरिया निवासी गसुल के बेटे ने ए.सी. का काम करने के लिए उनके बेटे को पटना ले गया वहाँ वह डेढ़ साल से काम कर रहा था जब भी ताहिरा के बेटे ने पैसों का माँग किया करता था तो उन्हें टाल मटोल कर दिया करता था। जब ताहिरा के बेटे का पैसा 145000 (एक लाख पैंतालीस हज़ार) रुपये हो गया तो वह गसुल के बेटे से पैसा बार बार माँगने लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर कर टाल देता था

    और कई बार पंचायत भी बैठाया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं किया। शनिवार को जब ताहिरा ने अपने बेटे के साथ गसुल के घर फिर पैसे के लिए गया तो वह झगड़ा करने लगा और हाथापाई कर सिर पर लोहे के रोड से वार किया और आँख पर गहरा चौट लगा। जिसे श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। साथ ही ताहिरा के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

  • बाहुबली अवधेश मंडल पर भी मारपीट और धमकी देने का आरोप

     

    पूर्णिया/ विकास कुमार झा

    रूपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल मामले में नया मोड़ आ गया है, जिसमें निरज सिंह की पत्नी नीलू देवी ने विधायक पति अवधेश मंडल सहित अन्य पांच लोगों पर गाली गलौज सहित मारपीट धमकी देने का आरोप लगाई गई है।निरज सिंह की पत्नी नीलू देवी के द्वारा अकबरपुर ओपी में लिखित आवेदन देते हुए लिखी है, मेरे पति निरज सिंह सोनमा बस्ती पुल के नजदीक सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके खेत देखने चले गए।इसी दौरान उन्होंने सड़क पर चार पांच गाड़ी का काफिला देखा,तो वे अपनी गाड़ी बगल करने के लिए दौड़ते हुए सड़क पर आए।

     जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी पर रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल बैठे हैं। मेरे पति निरज सिंह अपनी गाड़ी बगल ही कर रहे थे कि विधायक पति अवधेश मंडल पिता स्वर्गीय अर्जुन मंडल, आदित्य सिंह पिता उदेश्वर सिंह,नुनू सिंह पिता मुकेश सिंह और अन्य चार पांच अन्य लोग जो सभी शराब के नशे में थे ,सभी गाड़ी से उतरे और मुझे गाली गलौज करने लगे तब जाकर मेरे पति ने उन लोगों से कहा कि खेत से आने में थोड़ी देरी हो गई, इसलिए आप मेरे गाली गलौज और मारपीट करने लगे तब जाकर मेरे पति ने उन लोगों से कहा कि खेत से आने में थोड़ी देरी हो गई ,इसलिए आप मेरे साथ गाली गलौज कर रहे हैं। 

    तो अवधेश मंडल ने कहा तुम मुझे नहीं पहचानते हो क्या सिस्टम में रहा करो वरना मैं तुम्हें जान से मार दूंगा उसके बाद अवधेश मंडल और उनके सभी साथी मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान उसके साथी आदित्य सिंह ने मेरे गले से पांच भड़ का सोने का चेन छीन लिया तथा नुनु सिंह ने मेरे पॉकेट से तकरीबन ₹20000/ हजार रुपए निकाल लिया ,इस दौरान वे सभी मेरे साथ मारपीट करते रहे तब जाकर मेरी गाड़ी का ड्राइवर लोली सिंह पिता अंबिका सिंह और अवधेश मंडल के गार्ड के बीच बचाव से मेरे पति का जान बच पाई फिर मेरे पति भागते हुए अपने घर अकबरपुर पहुंचे और सभी घटनाओं का जिक्र मुझसे और परिवार के लोगों के साथ किए फिर तकरीबन 20 से 26 मिनट के बाद तो सभी लोग मेरे घर पर आकर फिर से गाली-गलौज करने लगा जब मेरे परिवार के लोग बाहर निकले तो उनके साथ भी गाली-गलौज करने लगा और यह कह कर निकल गया, और कहां की बोल देना कि पुलिस या थाने में इस बात की सूचना नहीं दे।

     वरना मैं उसे जान से मार दूंगा। वही उन्होंने आगे आवेदन लिखा है कि विधायक पति अवधेश मंडल दुर्दांत अपराधी है,जिस पर अकबरपुर थाने समेत कई थानों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, इसलिए मुझे और मेरे पूरे परिवार को यह आशंका है कि कभी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।वही आपको यह भी बताते चलें अकबरपुर ओपी में पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के द्वारा भी निरज सिंह, बबलू सिंह सहित दो अज्ञात पर पिस्टल सटाने सहित जान से मार देने को लेकर मामला दर्ज करने को लेकर अकबरपुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।

  • काँग्रेस एआईएमआईएम के कार्यकताओ ने ली राजद की सदस्यता

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद के कार्यालय में विधायक के नेतृत्व मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुर राजिक ने किया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ली। इस मौके पर प्रखंण्ड अध्यक्ष ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी धर्म जाति के लोग भेदभाव को छोड़कर एक साथ रहते हैं। और इसे बायसी विधायक द्वारा मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है

    वही इस मौके पर बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने कहा कि राजद ही वह पार्टी है जिस में रहकर बायसी का विकास को धरातल पर उतारा जा सकता है और तेजस्वी यादव तथा नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार को मजबूत किया जा सकता है। यहीं उदेश्य को लेकर आज जिला के जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं अलग-अलग धर्म जाति तथा पार्टियों के लोगो ने राजद की सदस्यता ली। उनके आने से जिले में राजद को और भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि बायसी का काँग्रेस संगठन भी पूरी तरह से काँग्रेस को त्याग कर एक साथ राजद में जुड़े हैं। इसके अलावे एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ता भी राजद में जुड़े हैं

    इस मौके पर बायसी विधायक ने महानंदा बेसिन की भी चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से कोई ऐसी बैठक करने की बात नहीं की गई है परंतु बांध बनने से बायसी वाले को लाभ नहीं है कहीं ना कहीं स्थगित होना ही क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर होगा। वही मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नए कार्यकर्ताओं को बायसी विधायक एवं जिला अध्यक्ष तथा अन्य प्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बायसी प्रखंड प्रमुख क्षेत्र संख्या 33 एवं 34 के जिला परिषद सदस्य,आधा दर्जन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित सैकड़ों स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

  • साजिद खान पर भड़के सलमान- लगाया ये गंदा आरोप आरोप


    एंटरटेनमेंट डेस्क: जब से साजिद खान ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है तब से ही वो हॉट टॉपिक बने हुए हैं। घर में भी उन्होंने ऐसा कोई खास काम नहीं किया है जिससे दर्शक उन्हें पसंद करें। अब इस वीकेंड कुछ ऐसा हो गया जिससे उनपर सलमान खान भड़क गए हैं। इस वीकेंड के वार में सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर बुरी तरह से फूटा है।

    देश के सबसे विवादित रियलिटी शो में इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी हद भूल रहा है तो उसे असलियत दिखाई जाती है। कुछ ऐसा ही इस बार साजिद खान के साथ भी हुआ। इस बार साजिद खान को अपनी हरकतों से सलमान खान का गुस्सा झेलना होगा। सलमान खान ने बुरी तरह से साजिद को क्रिटिसाइज किया।

    आग बबूला हुए सलमान

    आग बबूला हुए सलमान : आने वाले एपिसोड में सलमान खान साजिद खान की बेहद बुरी तरह से फटकारेंगे। चैनल टीवी ने बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्ममेकर साजिद खान को लेकर सलमान खान बेहद बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने साजिद को हिपोक्रेट तक कह डाला। साफ शब्दों में बात करें तो साजिद के डबल स्टैंडर्ड की पोल सलमान खान ने खोल दी है। सलमान बोले कि साजिद घर में क्या कर रहे हैं। तो साजिद जवाब में कहते हैं कि वक्त आने पर पत्ते खोलूंगा। ये सुनकर भड़क gyr सलमान और उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहते हैं कि वक्त यहां पर नहीं मिलता है।

    जमकर लगाई क्लास

    जमकर लगाई क्लास : सलमान साजिद खान की ‘क्लास लगाते हुए कहते हैं कि आपको निकालने का कारण आप खुद ही दे रहे हो। बात समझ में आ रही है। तुम हिपोक्रेट जैसे लग रहे हो। स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड बदल देते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड्स।’

    गौतम को दी थी गंदी गालियां

    गौतम को दी थी गंदी गालियां : जब गौतम विज कैप्टन बने और घर का सारा राशन दांव पर लग गया, तब साजिद के मुंह से गौतम के लिए गंदी गंदी गालियां निकली थी। इसके पहले साजिद का ये रूप घर में अब तक कभी नजर नहीं आया था।

    साजिद खान ने दिखाई मिडिल फिंगर

    साजिद खान ने दिखाई मिडिल फिंगर : हालांकि, कैप्टेनसी के दौरान गौतम ने सभी घर वालों को नाश्ता, लंच और डिनर देने की पूरी कोशिश की। शिव, एमसी स्टैन, निमृत कौर, अब्दू रोजिक और गोरी नागोरी साजिद के साथ खड़े नजर आए और बाकी ने खाना नहीं खाया। जब गौतम विज साजिद को उनकी ड्यूटी बताने गए, तो साजिद ने गौतम को मिडिल फिंगर दिखाकर गालियां दी।

    [rule_21]

  • 7 नवंबर से शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे रात 8:00 से रात 12:00 बजे तक होगी जांच

    बाराहाट/ऋषभ

    बांका : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत बाराहाट प्रखंड में ब्लड सर्वे का काम सोमवार 7 नवंबर से शुरू हो रहा है इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा सारी तैयारी अच्छे से हो गई है इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार भी सहयोग करेंगे साथ ही इस काम में जीविका व अन्य संगठन भी साथ रहेंगे नाइट ब्लड सर्वे को लेकर बाराहाट प्रखंड में दो 2 साइट बनाए गए हैं जिसमें चिहार, गांव में सेंटिनल साइट तो केनुआटिकर, मे, रैंडम साइट बनाया गया है नाइट ब्लड सर्वे के तहत 300 लोगों की जांच की जाएगी इस दौरान 20 साल से अधिक उम्र के लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी इस काम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे फाइलेरिया के परजीवी रात में ही होते हैं

    सक्रिय नाइट ब्लड सर्वे के तहत फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रात में लोगों के रक्त के नमूने लिए जाते हैं इसे प्रयोगशाला भेजा जाता है और रक्त में फाइलेरिया के परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है फाइलेरिया के परजीवी नहीं सक्रिय होते हैं इससे फाइलेरिया के  संभावित गणित का समुचित इलाज किया जाता है इसमें नियमित और उचित देखभाल जरूरी होती है यह एक गंभीर बीमारी है नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज  की श्रेणी में आता है फाइलेरिया हो जाने के बाद धीरे-धीरे यह गंभीर रूप लेने लगता है इस बीमारी में उचित देखभाल से जटिलताओं से बचा जा सकता है

    खगड़िया से बचाव के लिए समय-समय पर सरकार की ओर से सर्वजन दवा कार्यक्रम चलाया जाता है इसमें आशा घर-घर जाकर फाइलेरिया के बारे में बताती है और दवा भी खिलाती है मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार थाना प्रभारी सतीश कुमार अस्पताल प्रबंधक अवध किशोर श्यामलाल मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी बीसीएम सोनम भारती डब्ल्यूएचओ मॉनिटर नवीन सिंह पर मौजूद थे

  • अब 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, सरकार ने लिया बड़ा फैसला..


    डेस्क : दिल्ली में प्रदूषण की मार के बीच आम आदमी पार्टी (AAP)सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम WFH का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, प्राइवेट कंपनियों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गयी है.

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से राजधानी में गुरुवार से GRAP-4 लागू किया गया है. इसे CQM ने लागू किया है. उसमें कुछ कैटेगरी को छूट भी दी गयी थी, जिनमें कुछ कार्यो पर से छूट दी जा रही है.

    दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अलग अलग विभागों के साथ एक बैठक भी की गई. बैठक के बाद सरकार ने जरूरी सामान के ट्रकों को छोड़कर बाहर से आने वाले ट्रकों पर रोक लगाने का फैसला भी किया है. दिल्ली में छोटे डीजल वाहनों में भी जरूरी सामान को छोड़कर सब पर प्रतिबंध बना रहेगा. दिल्ली के अंदर इस प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए सरकार ने आज 6 सदस्यों की मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी देखरेख करेगी कि दिल्ली के ये नियम सही से लागू हो.

    दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रक अब होंगे डायवर्ट :

    दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रक अब होंगे डायवर्ट : गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रही है. जिसमें कहा जाएगा कि दिल्ली के चारों तरफ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना हुआ है, इसलिए दिल्ली के बॉर्डर पर ही ट्रकों को डायवर्ट भी किया जाएगा. दिल्ली में 500 पर्यावरण बस सर्विस भी शुरू करने का आदेश ट्रांसपोर्ट विभाग को दिया गया है. दिल्ली सरकार के अंदर जो वर्कफोर्स है उनमें से 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम WFH करेंगे. प्राइवेट दफ्तर के लिए भी येआदेश जारी किया गया है. उनसे भी नियम को फॉलो करने को कहा गया है.

    [rule_21]

  • मंदार पर्वत स्थित मैराथन दौड़ का आयोजन

    बाराहाट/ऋषभ

     बांका : जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर कल दिनांक 6/ 11 /22 को ये मैराथन दौड़ किया जा रहा है आप जानतें है की, मंदार पर्वत के पावन धरती पर यह मैराथन दौड़ किया जा रहा है यह नशा मुक्ति बिहार दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हो  रहा है जिसमें मुख्य रुप से जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में यह मैराथन दौड़ शुरू हो रहा है जिसमें सैकड़ों लड़का एवं लड़की भाग ले रहे हैं जिसमें से सभी की उम्र 16 से ऊपर का है इसमें बहुत सारे स्कूली बच्चे शामिल है जो काफी उत्सुकता से इससे नशा मुक्ति मैराथन दौड़ में भाग ले रहे हैं

    उनका मानना है कि अगर हम यह कर सके तो बांका को नशा मुक्ति बना सकते हैं तो मैं यह करने के लिए तैयार हूं इसमें बहुत सारे मंदार पर्वत के निकट गांव के सभी लोग इस दृश्य को देखने के लिए आएंगे और यह एक भव्य मेला का भी दृश्य होगा जिसमें की बाराहाट प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम वहां पर सभी जीवन रक्षक दवाई के साथ उपस्थित रहेंगे जिसमें की किसी भी बच्चे को अगर परेशानी होती है

    तो तत्काल उन्हें मेडिकल टीम जीवन संजीवनी देने का काम करेंगे इसके लिए बांका के सिविल सर्जन डॉ रविंद्र नारायण के आदेश पर बाराहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा को लिखित आदेश देकर मंदार पर्वत पर नशा मुक्ति दौड़ में मेडिकल टीम को किसी भी होने वाले विभिन्न स्थिति से निपटा जा सके इसीलिए वहां पर मेडिकल के सारे टीम रहेंगे जोकि इस आयोजन को सफलतापूर्वक बना सके

  • नहाने के क्रम में नहर में डूबने से युवक की मौत

    पूर्णिया/राजेश कुमार

    जिले के पूर्णिया पूर्व के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटिया गांव में शनिवार को करीब दो बजे नहर में नहाने गए युवक की नहाने के क्रम में डूबकर दर्दनाक मौत हो गया वही  डूबकर मरने की खबर आग की तरह  तुरंत गांव वालों में फैल गया और मटिया नहर पूल पर शव को देखने वाले लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा वही घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक देवन दास उम्र 35 वर्ष  जो की अपनी बेटी  के साथ नहर में नहाने गया था

    नहाने के दौरान वे नहर के किनारे में लगे जलकुम्भी एवं अन्य जंगल में जाकर फंस गया और दम घूँटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जब बहुत देर तक वे पानी से ऊपर नही आया तो उनकी बेटी ने जोर जोर से चिल्लाया की मेरे पापा पानी में डूब गया है बच्ची की आवाज सुनकर आनन फानन में वहां मौजूद लोग पानी में घुस कर उन्हें जंगल में खोजने लगे  जब तक खोज पाते तब तक काफी देर हो जाने के कारण उनकी मौके पर मौत हो चुका था

    वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोग एवं डिमिया पंचायत के मुखिया अंगद मंडल द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को दिया गया। मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।बतातें चले कि मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गया है।वहीं उनकी पत्नी और माँ का रो रो कर बुरा हाल है।