Category: News

  • पूर्णियाँ में 6 बाइक चोर गिरफ्तार 15 बाइक बरामद

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    मरंगा पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिल देशी कट्टा और गोली बरामद किया है।पहले अपराधी की गिरफ्तारी मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार से हुई जहाँ से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई। फिर मधुबनी टीओपी, कटिहार के रौतारा, प्राणपुर से 5 और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है

    सभी मोटरसाइकिल पूर्णिया शहर एवं आसपास के जगहों से चोरी की हुई है।  ये सभी अपराधी समेकरो से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदते थे फिर उसे ऊँचे कीमत पर बेचते थे।पकड़े गए अपराधी की पहचान राहुल कामती पिता-स्व0 मनोज कामती, विक्टर कुमार पिता-स्व0 मनोज कामती, राजन कुमार  पिता-गणेश भगत तीनो साकिन -हरदा बाजार थाना- के हाट मरंगा जिला पूर्णिया एवं

    शुभम कुमार पिता- श्याम मल्लिक  साकिन – खुदना वार्ड नंबर 05 थाना- रौतारा जिला- कटिहार, पप्पू मल्लिक  पिता- पुतुन मल्लिक साकिन -केहूनियाँ वार्ड नo-15 थाना- प्राणपुर जिला कटिहार, मो. लाडला उर्फ लाडो पिता-स्व0 मो0 मुन्ना साकिन- सिपाही टोला छोटी मस्जिद थाना- मधुबनी टी0ओ0पी0 जिला-पूर्णिया के रूप में हुई है।

  • अगर रोजाना 100KM करते हैं सफ़र तो ये सस्ती Bike बनेंगी आपकी हमसफर – कीमत 50 हजार से शुरू..


    देश में 100cc और 110 cc बाइक्स का बाजार भी काफी तेजी बढ़ा होता जा रहा है। अगर आप रोजाना 100 Km के आस-पास की दूरी तय करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स के ऑप्शन बताने जा रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

    इस समय देश में एक से बढ़कर एक मोटरबाइक्स मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा एंट्री लेवल बाइक्स की डिमांड भी रहती है और बिक्री के मामले में भी ये काफी आगे हैं। देश में 100cc और 110 cc मोटरबाइक्स का बाजार भी काफी बढ़ा होता जा रहा है। अगर आप रोजाना 100 किलोमीटर के आस-पास की दूरी तय करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स के ऑप्शन भीबबता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

    Hero HF 100 (Milaze: 67 kmpl) :

    Hero HF 100 (Milaze: 67 kmpl) : Hero Motorcarp की HF 100 अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी X-शो रूम कीमत 51 हजार रुपये है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की Milaze निकाल सकती है। इस मोटरबाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन भी दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं जबकि बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    इस बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा भी लिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक भी दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165मिमी है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। Hero HF 100 की कीमत 55,450 रुपये (X-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।

    [rule_21]

  • अखेर शिराळा येथील बैलांच्या जीभ तुटीचे प्रकरण पोलिसात

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: पिछले कई दिनों से चल रहे और ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन चुके सांडों की जुबान अचानक निकल जाने के मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है और पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मुकदमा। इस तरह की शरारत या मौत और इसके लिए कौन जिम्मेदार है यह अब पुलिस की जांच से सामने आने वाला है।

    इसके बारे में विस्तृत जानकारी यह है कि तालुका के शिराला गांव में रात के समय कुछ क्षेत्रों में सांडों की जुबान अचानक टूट जाने से काफी उत्साह है. खेतकरी भाई भयभीत हैं। उक्त मामले में पशुपालन विभाग भी जाग गया और उपायुक्त डॉ. पी.पी. नेमाडे के मार्गदर्शन में एक टीम शिराला आई और इसकी पुष्टि के बाद टूटी जीभ के साथ-साथ मिट्टी और चारे के नमूने प्रयोगशाला में इसकी पुष्टि के लिए भेजे. यह किसी बीमारी या बैक्टीरिया या वायरस के कारण होता है। इसकी भी गहनता से जांच की गई। लेकिन इन सभी जांचों से कोई निष्कर्ष नहीं निकला, जिससे यह संदेह पैदा हुआ कि इस तरह की बात एक ही गांव में और कुछ क्षेत्रों में और केवल बैलों के साथ कैसे हो रही है।


    चूंकि यह आकस्मिक या शरारती होने का संदेह है, इसलिए सभी को यह पुष्टि हो गई है कि पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच कर सकता है। अत: पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सेलू पुलिस निरीक्षक रावसाहेब गाडेगेमाडा और उनके साथियों ने सुबह शिराला गांव जाकर घटना स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से व घटना के संदर्भ में बातचीत की.

    अंतत: केदारेश्वर सुधाकर शेजुल की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ सेलू पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 के तहत पुलिस आगे की जांच कर रही है।


  • राज्य स्तरीय रैंकिंग में कटिहार एनआरसी को मिला पहला स्थान

    कटिहार /बालमुकुन्द यादव 

    कटिहार : सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) दिन प्रतिदिन कामयाबी की शिखर को पाने में सफ़ल हो रहा है। राज्य स्तरीय रैंकिंग में पहला स्थान पाकर जिला सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों का मान व सम्मान राज्य में बढ़ गया है। यहाँ वर्ष 2021 में 181 एवं 2022 के अक्टूबर तक 306 बच्चों को जीवनदान दिया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत सात महीने  के आंकड़ों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैंकिंग जारी की गई हैं। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) विगत सात महीने में 231 अतिकुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाकर उन्हें नई ज़िंदगी दी गई है

    कुपोषण के खिलाफ जारी मुहिम में एनआरसी निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी एनआरसी के रैंकिंग में कटिहार ज़िले को प्रथम स्थान से नवाजा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र विगत कई वर्षों से ज़िले सहित आसपास के बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है। वहां के चिकित्सक, स्वास्थय कर्मी एवं डायटीशियन द्वारा पूरी तन्मयता के साथ नौनिहालों का ख़्याल रखा जाता हैं। रोस्टर के हिसाब से स्वास्थ्य जांच, पौष्टिक आहार के अलावा सफ़ाई को लेकर सभी कर्मी डटे रहते हैं। पुनर्वास केंद्र बच्चों को न केवल नवजीवन प्रदान कर रहा है, बल्कि कुपोषण के खिलाफ जारी मुहिम में सबसे बड़ा हथियार भी साबित हो रहा है

    ज़िले  को अतिकुपोषित की श्रेणी से मुक्ति दिलाने में हम सभी की जिम्मेदारी: डीपीएम

    डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं सिविल सर्जन डॉ डीएन झा के मार्गदर्शन में एनआरसी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले दिनों में ज़िले को अतिकुपोषित की श्रेणी से मुक्ति दिलाने में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि जहां भी अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी मिले तो सदर अस्पताल स्थित एनआरसी भेजने के बाद समय-समय पर निगरानी भी करें। जब तक आम नागरिक जागृत नहीं होगा तब तक किसी अन्य को अपने कर्तव्यों का बोध नहीं हो सकता है। फ़िलहाल चार अतिकुपोषित मासूम बच्चों का कर्मियों द्वारा चिकित्सीय परामर्श, उपचार एवं पौष्टिक आहार खिलाया जा रहा है ताकि वह भी अन्य बच्चों की तरह अपने घर जा सके

    जनवरी से अक्टूबर तक 306 बच्चों को मिला नया जीवन: डीपीसी

    एनआरसी के नोडल अधिकारी मज़हर अमीर ने बताया कि विगत वर्ष 2021 के जनवरी से दिसंबर तक 181 बच्चों को नई ज़िंदगी मिल चुकी हैं। कोविड-19 के कारण मई एवं जून महीने में एनआरसी बंद था। जनवरी 2022 से अक्टूबर तक 306 बच्चों को नया जीवन दिया गया है। जिसमें जनवरी 2022 में 20, फ़रवरी में 28, मार्च में 27, अप्रैल में 27, मई में 39, जून में 26, जुलाई में 45, अगस्त में 42, सितंबर में 36 एवं अक्टूबर में 16 अतिकुपोषित बच्चे सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र आए थे। सभी बच्चें पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अपने परिजनों के साथ वापस घर लौट गए हैं

    डायट चार्ट के अनुसार आवासित बच्चों को खिलाया जाता है पौष्टिक आहार: डायटीशियन

    डायटीशियन रानी कुमारी ने बताया कि एनआरसी में आने वाले बच्चों के लिए अलग से डाइट प्लान तैयार किया जाता है। जिसके अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। जिसमें खिचड़ी, दलिया, सेव, चुकंदर, अंडा, हरी सब्जियां सहित अन्य पौष्टिक आहार नि:शुल्क खिलाया जाता है। आवासित बच्चों के साथ किसी एक अभिभावकों को भी रहने एवं खाने की व्यवस्था की जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में 0 से 5 आयुवर्ष तक के अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को रखा जाता हैं। कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए तीन स्तर पर उनकी जांच की जाती है। सर्वप्रथम बच्चे का हाइट के अनुसार वजन देखा जाता है। दूसरे स्तर पर एमयूएसी जांच में बच्चे के बाजू का माप 11.5 से कम होना तथा बच्चे का इडिमा से ग्रसित होना शामिल है। तीनों स्तर पर जांच के बाद बच्चे को कुपोषित की श्रेणी में रखकर एनआरसी में रखा जाता हैं। इसके बाद ही उसका चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ पौष्टिक आहार दिया जाता है।

  • गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

    राजगीर में गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के समापन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु नानक शीतलकुंड पहुंच कर नवनिर्मित गुरुद्वारा एवं गुरुद्वारा की नई भवन एवं यात्री निवास का उद्घाटन किया। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका एवं बिहार में अमन चैन एवं तरक्की की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक देव जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी राजगीर में बहुत दिन तक यहां रहे। राजगीर में सभी कुंडों से गर्म पानी निकलता था गुरु नानक जी की कृपा से यहां शीतल कुंड निकलने लगा। उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों की स्थली रही है। उन्होंने कहा कि राजगीर में पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार गरीब राज्य होते हुए भी यहां के इंतजाम काफी बेहतर होते है। उन्होंने कहा कि राजगीर के पर्यटन स्थलों एवं यहां के निवासियों के लिए जल्द ही गंगा जल की आपूर्ति इस माह कर दी जाएगी।

  • तुलसी विवाह को लेकर युवा कलाकारों ने किया तुलसी गीत पर शूटिंग

    तुलसी विवाह को लेकर जिले के युवा कलाकारों में काफी उत्साह दिखा और युवा कलाकारों ने रामजी मिश्रा के निर्देशन में तुलसी विवाह गीत गाओ सखिया मैया तुलसी जी व्याहन चली मंगल गाओ सखिया पर बिहारशरीफ के स्थानीय गढ़पर दुर्गा मंदिर में एक लघु शूटिंग भी किया।शूटिंग पूरा होने पर जल्द ही इसे दर्शकों के विच लांच किया जाएगा।
    बताते चलें कि रामजी मिश्रा धर्म और संस्कार से जुड़े हुए थीम को लेकर लगातार लघु वीडियो एवं गीत संगीत के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दर्शकों को उपलब्ध कराते रहते है । इनके साथ युवा कलाकारों की एक टीम है। जिस टीम ने तुलसी विवाह पर कार्यक्रम किया।
    आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में

    मानसी शर्मा जो कि सुभाष शर्मा की पुत्री है ।और वे 12 वर्ष की उम्र से ही गायन कर रही है। बेटी बचाओ को लेकर उनका गाया गीत
    नारी शोषण भ्रूण हत्या सुनकर दहेज मैं रोती हूं,
    बंद करो अपमान हमारा मैं भी तेरी बेटी हू ।
    काफी लोकप्रिय हुआ। और मानसी जिले से लेकर राज्य स्तर तक कई कला महोत्सव में अपने आप को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया कि नालंदा की बेटी में भी दम है। उन्हें कई भोजपुरी फिल्म में भी ऑफर आने लगा है।
    टीम में शामिल एक और युवा कलाकार
    स्नेहा कुमारी जो कि भैसासुर की रहने वाली है। और उनकी मां निशा कुमारी भी कत्थक की उत्कृष्ट कलाकार रही है। स्नेहा बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती रही है। और कई कार्यक्रमों में उन्हें उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित भी किया गया है।
    कलाकार खुशबू कुमारी जिनके माता और पिता दोनों नहीं है। इसके बावजूद अपने मामा के घर रह कर काफी बुलंद इरादे के साथ प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत में सीनियर डिप्लोमा में प्रथम श्रेणी हासिल की है । और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी काफी रूचि है। इस कार्यक्रम में पुरुष कलाकार के रूप में आशा नगर के रहने वाले उत्तम मेहता जो कि शैलेंद्र कुमार जी के पुत्र हैं। और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर रुचि लेते हैं।
    एक और पुरुष कराकर सन्नी कुमार जो कि नालंदा जिले के हरनौत के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम फेकन महतो है। सन्नी कुमार बचपन से ही संगीत एवं नृत्य में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं ।इनका चयन जिला से लेकर राज्य स्तर तक युवा महोत्सव में अनेकों बार हो चुका है ।और वह अपनी प्रतिभा से कई मंचों पर दर्शकों का मन मोह लिया है ।

  • ये है Toyota की पहली CNG कार – Baleno को देगी कड़ी चुनौती! जानें – कीमत..


    डेस्क : TOYOTA INDIA देश में ग्लैंजा के CNG वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले Maruti Baleno CNG को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. यह दोनों कारें एक दूसरे के साथ मैकेनिकल और फीचर्स भी साझा करती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 2022 Toyota Glanza CNG की अनौपचारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है. कुछ डीलरशिप अपने स्तर पर इसकी बुकिंग लेने लगे हैं. यह देश में Toyota का पहला CNG मॉडल होगा.

    Maruti Suzuki अपनी CNG कारों को S-CNG कहती है. वहीं, TOYOTA की ओर से इसे E-CNG मॉडल कहा जा सकता है. Toyota Glanza भारत में इस जापानी कार निर्माता कम्पनी की पहली CNG पर चलने वाली कार होगी. कुछ हफ़्ते पहले आगामी Toyota Glanza CNG के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट्स की जानकारी भी लीक हुयी थी, जिसके अनुसार इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम होगा.

    लीक हुई जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पर यह इंजन 88.5 Bhp पावर और CNG पर 77 Bhp पावर जनरेट करेगा. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह लगभग 30 किमी/किलोग्राम CNG का माइलेज दे सकता है. Toyota Glanza CNG को 3 वेरिएंट्स- S, G और V में भी पेश किया जा सकता है.

    उम्मीद यह की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस प्रीमियम हैचबैक के CNG वर्जन की कीमतों का खुलासा करेगी. वर्तमान में TOYOTA ग्लैंजा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रुपये से 9.99 रुपये, X-शोरूम के बीच है. यह Maruti Suzuki बलेनो, Tata अल्ट्रोज़ और हुंडई i20 जैसी कारों को टक्कर देती है. इसके CNG वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 50 से 70 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है.

    [rule_21]

  • Soyabean Rate Today: आज सोयाबीनच्या भावात वाढ; कमाल दराचा कल 6000 रुपयांकडे

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडी समिति को शाम पांच बजे तक प्राप्त सोयाबीन बाजार भाव (सोयाबीन रेट टुडे) के अनुसार सोयाबीन का आज का उच्चतम भाव 5811 रुपये है.

    यह भाव लातूर कृषि उपज मंडी समिति को प्राप्त हुआ है और इस मंडी समिति में 19333 क्विंटल सोयाबीन (सोयाबीन रेट टुडे) की आवक के लिए न्यूनतम मूल्य 4952, अधिकतम मूल्य 5811 और सामान्य भाव 5500 है.


    लातूर कृषि उपज मंडी समिति को भी यहां सबसे ज्यादा आमदनी हुई है।

    सोयाबीन का आज का भाव

    बाजार समिति जाति/प्रतिलिपि आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    05/11/2022
    अमरावती क्विंटल 3 5400 5650 5525
    जलगांव क्विंटल 1 1 4800 5000 5000
    औरंगाबाद क्विंटल 354 4800 5582 5156
    मजलगांव क्विंटल 5481 4200 5592 5300
    सेलु क्विंटल 396 4400 5700 5360
    तुलजापुर क्विंटल 1600 5200 5400 5300
    रहना क्विंटल 274 4536 5626 5400
    धूल हाइब्रिड क्विंटल 16 5270 5270 5270
    सोलापुर स्थानीय क्विंटल 630 4005 6000 5650
    अमरावती स्थानीय क्विंटल 18606 5000 5341 5170
    सांगली स्थानीय क्विंटल 150 5000 5500 5250
    नागपुर स्थानीय क्विंटल 6340 4400 5490 5150
    अमलनेर स्थानीय क्विंटल 120 5266 5351 5351
    अंबाद (वादी गोदरी) स्थानीय क्विंटल 126 4048 5388 4500
    वदू सफेद क्विंटल 200 5000 5200 5100
    लातूर पीला क्विंटल 19333 4952 5811 5500
    अकोला पीला क्विंटल 7513 4400 5490 5200
    मालेगांव पीला क्विंटल 108 5100 5501 5400
    कीचड़ पीला क्विंटल 3865 4800 6000 5400
    पैठण् पीला क्विंटल 35 4401 4975 4900
    भोकर पीला क्विंटल 702 4050 5605 4828
    हिंगोली-खानेगांव चेकपॉइंट पीला क्विंटल 1236 4550 5350 4950
    जिंतुरो पीला क्विंटल 188 4900 5601 5300
    मल्कापुर पीला क्विंटल 1520 4350 5595 5150
    पार्टुर पीला क्विंटल 605 4500 5555 5250
    गंगाखेड़ी पीला क्विंटल 20 5400 5500 5450
    धरणगांव पीला क्विंटल 41 5195 5350 5260
    अम्बेजोबाई पीला क्विंटल 300 4700 5551 5350
    फोर्ट धारूरी पीला क्विंटल 113 4001 5325 5100
    चाकू पीला क्विंटल 194 5100 5701 5523
    औरद शाहजानी पीला क्विंटल 276 5151 5525 5338
    मुंहासा पीला क्विंटल 431 4601 5601 5101
    अष्टी-जालान पीला क्विंटल 120 3800 5700 5400
    उमरखेड़ पीला क्विंटल 480 4800 5000 4900
    उमरखेड-डंकिक पीला क्विंटल 520 4800 5000 4900
    चिमुरो पीला क्विंटल 50 4500 5000 4600
    राजुरा पीला क्विंटल 94 4605 5320 4890
    गोंडपिंपरी पीला क्विंटल 220 4300 4800 4550
    कलांबा (यवतमाल) पीला क्विंटल 195 4400 5350 4900


  • बुलढाण्यात उद्या स्वाभिमानीचा एल्गार ! बळीराजासाठी सर्व क्षेत्रातील नागरिकांनी एकत्र येण्याचे आवाहन

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: सोयाबीन और कपास उत्पादकों की विविध मांगों के लिए स्वाभिमानी खेत(6) करी एसोसिएशन की ओर से बुलढाणा में एल्गर मोर्चा का आयोजन किया जाएगा। आज बलिराजा अकेला है और उसे आपके सहारे की जरूरत है। इसलिए रविकांत तुपकर ने शहर के सभी क्षेत्रों के नागरिकों जैसे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, कर्मचारी, व्यापारी, बुद्धिजीवी, लेखक, दुकानदार से बलिराजा के पीछे खड़े होने की अपील की है।

    इस बारे में बात करते हुए तुपकर ने कहा, बलीराजा अब मुश्किल में हैं। भारी बारिश से उनकी फसल को नुकसान पहुंचा है। सरकार की गलत नीति के कारण जो फसल बच गई उसका कोई मूल्य नहीं है। इस साल सोयाबीन-कपास की उत्पादन लागत को कवर नहीं किया जाएगा। इस वर्ष एक क्विंटल सोयाबीन की उत्पादन लागत 6 हजार रुपये है। तो कीमत 4 हजार रुपये है। एक क्विंटल कपास की उत्पादन लागत 8 हजार 500 रुपये है और बाजार में कपास की कीमत केवल 6 से 7 हजार रुपये है। इससे आज किसान घाटे में है। इसके चलते किसान खुदकुशी कर रहे हैं। तुपकर ने कहा कि यह सभी के लिए चिंता का विषय है। किसानों का अब सब से विश्वास उठ गया है, जिसके चलते किसान, खेत मजदूर आत्महत्या जैसा घोर कदम उठा रहे हैं। तुपकर ने कहा कि हाल ही में किसानों की आत्महत्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

    किसानों के साथ खड़े हों

    कल बलिराजा की सेना उनके पसीने की कीमत मांगने के लिए बड़ी संख्या में बुलढाणा में प्रवेश कर रही है। राज्यव्यापी आंदोलन हमारे बुलढाणा से शुरू हो रहा है। हमें इस ‘एल्गार मोर्चा’ में शामिल होकर स्वागत करना चाहिए, सम्मान देना चाहिए, उनके पीछे मजबूती से खड़े रहना चाहिए और उनके प्रति सहानुभूति प्रकट करनी चाहिए, किसानों से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहिए और बढ़त देनी चाहिए। रविकांत तुपकर ने कहा कि किसानों को आप शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है।

    तुपकर ने कहा कि एल्गर मोर्चा में आपकी पीठ थपथपाने और समर्थन से किसान की आजीविका में सुधार होगा। उसके लिए अपनी पार्टी, जाति और धर्म के सभी झंडों को एक तरफ रख दें और एक किसान के रूप में एक साथ आएं। इस ‘एल्गार मोर्चा’ में भाग लेकर बलिराजा को अपने पेट में जाने वाले भोजन के हर टुकड़े के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने का साहस दें। एक दिन हमें अपने कमाने वाले के लिए देना चाहिए। किसान, खेत मजदूर आपका इंतजार कर रहे हैं… जरूर आएं।”

    हमारी थाली में रखा अन्न और अन्न का दाना किसान के पसीने से पक गया है। अगर किसान अनाज उगाना बंद कर दें तो हम क्या खाएंगे? फिर भी टाटा बिड़ला अंबानी की फैक्ट्रियां भोजन का उत्पादन नहीं कर पाई हैं। खाद्यान्न उत्पादन की तकनीक विकसित नहीं हुई है। तुपकर ने कहा कि हम जीवित नहीं रह सकते हैं और देश किसानों द्वारा उगाए गए भोजन के बिना नहीं रह सकता है।

  • Virat Kohli : अनुष्का नहीं बल्कि इस अभिनेत्री पर फिदा थे विराट, इंटरव्यू में किया खुलासा…


    Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है. विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी. विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी भी की है.

    कोहली का आज है जन्मदिन-

    कोहली का आज है जन्मदिन- दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले और इस खेल में अपना करियर बनाने वाले विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट की गिनती आज के दौर में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. जब वह मैदान पर होते हैं तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें बंधी रहती हैं. कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह टी20 क्रिकेट विश्वकप में जमकर रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की है और अब तक चार में से तीन मुकाबलों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट-

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में कौन सी अभिनेत्री पसंद थी. कोहली ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को बेहद पसंद करते थे. कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई. इन दोनों पावर कपल की एक बेटी है जिसका नाम वामीका है. उनकी बेटी का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था.

    [rule_21]