Category: News

  • भारत में फिर से मिली Gold की बड़ी खदान, वैज्ञानिक भी हो गए हैरान.


    डेस्क : अब तक आपने सिर्फ मध्यप्रदेश में हीरे मिलने की दास्तान तो सुनी होगी। लेकिन अब आप प्रदेश के लिए यह गीत गाए कि ‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’ तो बेमानी न होगी। दरअसल अब तक प्रदेश हीरे मिलने और उनकी निलामी को लेकर बेहद चर्चा में बना रहता था। लेकिन अब यहां सोने की खदान भी मिली है। खनिज वैज्ञानिकों ने सिंगरौली में गुरहर पहाड़ पर इस सोने की खदान को खोज निकाला है।

    शुरू की गयी नीलामी की प्रक्रिया :

    शुरू की गयी नीलामी की प्रक्रिया : जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की एक रिपोर्ट के बाद खनिज विभाग ने खदान को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोने की इस खदान के अलावा मुख्य खनिज की 12 अन्य खदानें भी अब नीलाम की जाएंगी। इन खदानों में चूना पत्थर और मैगनीज, रॉक फास्फेट, लोह अयस्क और ग्रेफाइट की खदान भी नीलाम होगी।

    3 जिलों में होगी इन खनिजों की नीलामी :

    3 जिलों में होगी इन खनिजों की नीलामी : प्रदेश के 3 जिलों झाबुआ के खतंबा में रॉक फॉस्फेट, ग्वालियर के पनिहार में लौह अयस्क और आलीराजपुर के नेतारा में ग्रेफाइट की खदान की नीलामी की जाएगी।

    वर्सज 2002 से खोजी जा रही थी सोने की ये खदान :

    वर्सज 2002 से खोजी जा रही थी सोने की ये खदान : आपको बता दें कि प्रदेश में साल 2002 से सोने की खोज की जा रही थी। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया GSI ने सोने की संभावनाओं का सर्वे करते हुए सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि भी की है। इसमें से सिंगरौली के गुुरहर पहाड़ पर सोने की खोज की गयी है। सिंगरौली के अलावा कटनी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में भी सोने की खोज अभी जारी है।

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध दायर रिट याचिका पर कल (4 नवंबर,2022) सुबह साढ़े दस बजे ऑन लाईन सुनवाई की जाएगी

    पटना हाईकोर्ट में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध दायर रिट याचिका पर कल (4 नवंबर,2022) सुबह साढ़े दस बजे ऑन लाईन सुनवाई की जाएगी। स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह द्वारा दायर रिट याचिका पर जस्टिस मोहित कुमार शाह सुनवाई करेंगे।

    भारत के चुनाव आयोग के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने इस रिट याचिका को सुनवाई करने के योग्य नहीं माना।उनका कहना था कि चुनाव परिणाम के बाद इसके विरुद्ध चुनाव याचिका दायर की जा सकती है।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एस डी संजय ने कहा कि आर जे डी उम्मीद्वार ने अपने विरुद्ध मामलें को छुपा कर नामांकन किया।ये सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन हैं।

    वरीय अधिवक्ता एस डी संजय ने बताया कि याचिकाकर्ता ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद के नामांकन की जांच कर रद्द करने की माँग किया है।

    इसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को आदेश देने का आग्रह किया गया है।याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा इनके नामांकन को गलत और अनुचित तरीके से स्वीकार किया गया है।इसमें तथ्यों को छुपा कर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है।

    ये भी आरोप लगाया गया है कि उक्त आरजेडी के उम्मीदवार द्वारा भरे गए फॉर्म सी- 4 में लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में गलत सूचना दिया है। उनके विरुद्ध लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में गलत जानकारी दी गई है।

  • आखिर कैसे बनते हैं सस्पेंशन ब्रिज? क्यों होते हैं आम पुल से अलग, जानें – सब कुछ


    रविवार को गुजरात के मोरबी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब मृतकों का आंकड़ा 150-200 लोगों के करीब पहुंच गया है। ऐसे में मच्छू नदी पर बने पुल यानि सस्पेंशन ब्रिज की बात की जाए तो, क्या यह आम पुल से अलग होते है? नदी पर इनका निर्माण सुरक्षा देख कर किया था जाता है? तो चलिए आपको बताएं नदियों पर बनने वाले इन पुलों के बारे में और ये आम पुलों से कैसे अलग होते हैं।

    क्या होते हैं सस्पेंशन ब्रिज

    क्या होते हैं सस्पेंशन ब्रिज : वैसे तो नदी पर या किसी भी पानी की स्त्रोत पर कई तरह के ब्रिज का निर्माण होता है। उनमें से एक होते हैं सस्पेंशन ब्रिज। आम तौर पर सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण बहाव वाले पानी के ऊपर यानी नदियों पर होता है। इन ब्रिजेस का निर्माण केबल की मदद से होता है। नदियों के किनारे आपने कई तरह के ब्रिज बने देखे होंगे।

    एक होता है जिसमें नदी के दोनों किनारे पर पिलर लगए होते हैं और बाकी पुल केबल के जरिए टिका होता है। ऐसे केबल वाले पुलों में पानी के अंदर कोई भी पिलर या बेस नहीं बनता। इसे ही सस्पेंशन ब्रिज कहा जाता है। इस ब्रिज में डेक (Deck), टावर (टावर), टेंशन (Tension), फाउंडेशन (Foundation)और केबल (cable) अहम हिस्से होते हैं।

    जो डेक का हिस्सा होता है, वो पुल पर बड़ी सड़क का आखिरी हिस्सा होता है। ये अंत पॉइंट होता है, जो जमीन या पहाड़ी से जुड़ा होता है। डेक के अगले हिस्से में टावर लगा होता है जो पुल को बेस देने का काम करते हैं। इसका निर्माण दोनों किनारों पर होता है। इससे ही पुल का टेंशन दोनों किनारों को जोड़ता है। टेंशन वो तार होता है, जो एक टावर से दूसरे टावर पर बंधा होता है। इससे ही केबल लगे होते हैं, जो पुल की सड़क को टेंशन से बांधे रखते हैं। जो ब्रिज का निर्माण करते है।

    हैंगिंग ब्रिज भी है नाम

    हैंगिंग ब्रिज भी है नाम
    बता दें कि इन पलों को हैंगिंग ब्रिज भी कहा जाता है। 1800 के दशक में इस डिजाइन के पुल काफी बनाए जाते थे। चीन के Runyang Yangtze River Bridge को दुनिया का सबसे बड़ा संस्पेंशन ब्रिज माना जाता है। यदि भारत में देखे तो, यहां उत्तराखंड में Dobra-Chanti bridge सबसे बड़ा सस्पेंशन पुल यानी हैंगिंग ब्रिज है। इसके साथ ही देश में कई फेमस हैंगिंग ब्रिज शामिल है, जिनमें कोटो हैंगिंग ब्रिज, लोहित रिवर (अरुणाचल प्रदेश), लक्ष्मण झूला, वालॉन्ग, दार्जलिंग के हैं।

    [rule_21]

  • दोनों सीटों पर मतदान खत्म, मोकामा में 53 तो गोपालगंज में का 51 फ़ीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

    बिहार विधानसभा की दो सीट मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव को लेकर मतदान खत्म हो गया . मोकामा में जहां 53.45% मतदान हुआ तो वही गोपालगंज में 51.48% मतदान हुआ। दोनों सीटों पर मुख्य रूप से महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल और विपक्षी दल बीजेपी के बीच मुकाबला है.

    गोपालगंज से नौ तो मोकामा से छह प्रत्याशी मैदान में हैं. गोपालगंज में लगातार पांचवीं बार जीत का परचम लहराने की कोशिश में बीजेपी जुटी है. मोकामा में जबरदस्त टक्कर होने वाली है. यहां ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी आमने-सामने हैं.

    मतदान को लेकर गोपालगंज और मोकामा में जो भी बूथ बनाए गए हैं वहां एक दिन पहले ही पूरी तैयारी हो चुकी थी. किसी भी मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन को ले जाना वर्जित है. मतदान वाले क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई थी. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे. मोकामा के टाल क्षेत्र में अश्वारोही और ट्रैक्टर के माध्यम से भी निगरानी की गई. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने चुनाव को लेकर सख्त निर्देश दिए थे. खास कर ईवीएम मशीन से कोई छेड़छाड़ या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो प्रशासन गोली का सहारा लेकर निपटेगी. डीएम ने साफ कहा कि पहले चेतावनी देंगे. फिर भी बात नहीं मानी तो गोलियों का सहारा लिया जाएगा.

    Mokama-election

    मोकामा विधानसभा सीट पर आरजेडी से नीलम देवी उम्मीदवार.
    बीजेपी से सोनम देवी हैं उम्मीदवार.अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के कारण हो रहा है चुनाव.
    मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,81,248 मतदाता हैं. वहीं
    गोपालगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी से मोहन प्रकाश गुप्ता उम्मीदवार हैं. बीजेपी से कुसुम देवी बीजेपी से चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह की पत्नी हैं। निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है.
    गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,31,469 मतदाता हैं.
    दोनों सीटों पर नतीजों की घोषणा छह नवंबर को की जाएगी.

    गोपालगंज आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का पैतृक जिला है. आरजेडी ने वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहन प्रकाश गुप्ता को बीजेपी के जातिगत समीकरणों को बिगाड़ने के लिए टिकट दिया है. वहीं राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने इस बार अपनी पत्नी इंदिरा यादव को बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है.

    मतदान खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है देखना है ऊंट किस करवट बैठता है।

  • ये है Vi का पैसा वसूल ऑफर! कम कीमत में मिलेंगे ढेर सारे बेनेफिट्स…


    डेस्क: Vodafone Idea यूजर्स के लिए कंपनी एक तगड़ा ऑफर लेकर आई है। आज हम उसी धमाके दर प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। ये प्लान कई लोगों का दिल जीत लेगा। वोडाफोन आइडिया ने Vi Max प्लान को लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को ज्यादा इंटरनेट डाटा, ज्यादा कंट्रोल, बेहतर कंटेंट और कई बेनेफिट्स दिए जाएंगे।

    Reliance Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए VI लगातार कई नए प्लांस पेश कर रहा है। साथ ही नए प्लांस के तहत बेहतर बेनेफिट्स देने की कोशिश भी लगातार हो रही है। इसी क्रम में कंपनी ने Vi Max को पेश किया है। ये एक पोस्टपेड प्लान है और इसकी कीमत 401 रूपए की है। इसके फायदे देखें तो यूजर्स को ज्यादा डेटा का लाभ होगा। साथ रात में अनलिमिटेड डाटा का एक्सेस कर पाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को 300 एसएमएस भी मिलेंगे।

    Vi Max के तहत मिलने वाले ओटीटी सुविधाओं के बात करें तो इसमें आपको सोनी लिव, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉट स्टार समेत वी मूवी एंड टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा। साथ ही आपको म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप हंगामा का भी एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा Vi Max प्लान के तहत उपभोक्ताओं को होटल बुकिंग और फ्लाइट बुकिंग में डिस्काउंट दिया जाएगा। हालंकि इसके लिए उपभोक्ताओं को माय बुकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा।

    [rule_21]

  • मुजफ्फरपुर में शुरू हुई अग्निवीरों की बहाली, बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग बोले- बिलकुल स्वच्छ और पारदर्शी है बहाली प्रक्रिया

    शुरुआत में चले हो हंगामे के बाद आखिरकार अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान स्थित आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय में भर्ती चल रही है। इसका आज दूसरा दिन था।

    अभ्यर्थियों का दौड़ समाप्त हो चुका है। फिजिकल टेस्ट जारी है। इस बीच भर्ती प्रक्रिया में पहुंचे बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने मीडिया को ब्रीफ किया। ब्रिगेडियर ने कहा की 22 जून 2022 को ये योजना लॉन्च की गई थी।

    इसके बाद गांव-गांव और शहर-शहर घूमकर हमारे अधिकारियों ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। शहर से लेकर गांव तक का एक भी कोना नहीं छोड़ा गया। स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को इस स्कीम के बारे में बताया। जागरूक किया गया। इसका नतीजा बहुत बेहतर रहा। बहाली प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अच्छी है।

  • केवल ₹50000 दीजिए और Hyundai i20 अपने घर ले जाइए, ये रही ऑफर पूरी जानकारी…


    डेस्क: मार्केट में हैचबैक गाड़ियों के सेगमेंट में कम कीमत कई सारी गाड़ियां उपलब्ध हैं। अलग अलग गाड़ियों को उनके डिजाइन और फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है। इसी सेगमेंट की इन प्रीमियम कारों में एक है Hyundai Motors की i20 जो स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया माइलेज के साथ आपको अच्छे मिड रेंज में मिल जाएगी।

    आज इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं Hyundai i20 की।इसमें आपको बताते हैं Hyundai i20 के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और माइलेज के साथ उस प्लान की डिटेल। जिसके तहत आप ये गाड़ी आसान डाउन पेमेंट के जरिए घर ला सकते है।

    इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे i20 के बेस सेगमेंट यहां Hyundai i20 Magna के बारे में। इसकी शुरुआती कीमत 7,07,000 रुपये है और ऑन रोड आते आते इसकी कीमत 7,95,264 रुपये हो जाती है। यदि आप काश पेमेंट करते हैं तो आपको करीब 8 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार लेते हैं तो आपको महज 51,000 की डाउन पेमेंट करनी है।

    Hyundai i20 Magna Finance Plan

    Hyundai i20 Magna Finance Plan : ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार को खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ आपको 7,44,264 रुपये का लोन देगा। ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51,0000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 5 वर्ष की समय अवधि के दौरान आपको हर महीने 15,740 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

    इस गाड़ी को फाइनेंस प्लान जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है। यदि आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है। अब आपको इस गाड़ी की तमाम जानकारियां दे देते हैं।

    Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

    Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

    [rule_21]

  • जहानाबाद में आ गया डायनासोर, जादूगर शुक्ला सरकार के शो का जबरदस्त क्रेज, टिकट को लेकर अभी से उमड़ रही भीड़

    जहानाबाद । तिलिस्मी दुनिया के बेताज बादशाह शुक्ला सरकार एक बार फिर से भारी लाव लश्कर के साथ अब्दुल बारी नगर भवन जहानाबाद में शो चालू होने से पूर्व ही इस महान नगरी के कला प्रेमियों का उत्साह उनके शो को लेकर उत्साहित कर रहा।

    शो के मीडिया प्रभारी अतुल जोशी ने बताया की जादुगर शुक्ला सरकार एक मानवता के समर्थक कलाकर है,जादू द्वारा समाजिक सेवा उनका युगधर्म है।मैजिक के माध्यम से समाजिक कुरीतिया दूर करना उनका युग धर्म है। श्री जोशी ने बताया की रोजाना 3 शो चलाया जाएगा 1 बजे, 4 बजे और संध्या 6 बजे।

    प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जादुगर शुक्ला सरकार और प्रबन्धक प्रेम धनराज ने बताया की जहानाबाद में इसबार कुछ नया दिखाने वाले हैं जो पूर्व में कोई जादूगर नही दिखाया है।।पूरा न्यू स्टाइल में नए नए करतब होंगे जिसमे करोड़ो वर्ष पूर्व विलुप्त डायनासोर को मंच पर प्रस्तुत करना हो या स्टैचू ऑफ लिबर्टी देखते गायब । और भी अनेक करतब होंगे जो दिल दिमाग को मुग्ध कर देगा। वार्ता के दौरान जादूगर शुक्ला ने कहा की जादू एक स्वच्छ मनोरंजन है, सभी कलाओं में श्रेष्ठ कला जादू है,कला को कला की दृष्टि से अशीष दे।

    शो में नयापन शहर के लोगो को पसंद आएगा।।फैमिली शो है और तमाम आधूनिक प्रयोग देखने को मिलेगा।।

    शो का शुभारंभ 4 नवंबर शाम 6 बजे डीएम रिची पांडे,और एसपी दीपक रंजन द्वारा किया जाएगा।। उसके बाद नियमित शो चालू हो जाएगा।। हर शो दो घंटे का होगा जिसकी एडवांस बुकिंग भी कराई जा सकती टिकट काउंटर से।।

  • अब सड़क पर नजर नहीं आएंगी BS3 और BS4 की गाड़ियां? जल्द होगी बैन….


    डेस्क: दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते पॉल्यूशन के स्तर को देखते हुए अब सरकार सख्त कदम उठा सकती है। खबर है कि अब दिल्ली सरकार BS3 और BS4 गाड़ियों पर बैन लगाने की बात पर विचार कर रही है। कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की तरफ से जारी की गई एक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सरकारों को सलाह दी गई है कि यहां पर BS 3 और BS 4 गाड़ियों को बैन करना उचित होगा।

    जिसके बाद अब इस एडवाइजरी पर दिल्ली सरकार भी विचार कर रही है। जिसके बाद जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। यदि सरकार ये फैसला लागू कर देगी तो इससे लाखों गाड़ियां बैन हो जाएंगी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में ‘बीएस 3 और बीएस 4 की पेट्रोल व डीजल से चलने वाली 5 लाख से ज्यादा कारें हैं।’

    20 हजार जुर्माने की करनी होगी भरपाई

    20 हजार जुर्माने की करनी होगी भरपाई
    सरकार जैसे ही इस फैसले को लागू करेगी तो BS3 aur BS4 की गाड़ियां रोड पर चलना बंद हो जाएंगी। जिसके बड़ी यदि ऐसी कोई गाड़ी रोड पर चलती दिखी तो उसपर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस बारे में परिवहन विभाग का कहना है कि लगातार लोगों को सलाह दी जा रही है कि पर्सनल वाहनों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करें इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

    लगातर बढ़ रहा प्रदूषण

    लगातर बढ़ रहा प्रदूषण
    दिवाली के बाद खास कर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होता नहीं दिख रहा, बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा रहे। आज की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अलग अलग जगह लिया गया प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी तक जा पहुंचा है। जहांगीरपुरी में AQI का स्तर 885 आया, वहीं नोएडा में AQI 392, गुरुग्राम में 469 और एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के पास AQI सुबह 7 बजे 333 के स्तर पर रिकॉर्ड हुआ। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार ‘राजधानी में पराली जलाने से बढ़ने वाले पीएम 2.5 का प्रतिशत बढ़कर 32 हो गया है। वहीं वाहनों से भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली सरकार हर साल सर्दियों के दौरान शहर में ऑड ईवन को भी लागू कर देती है।’

    [rule_21]

  • किशनगंज में विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    बहादुरगंज:बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध शराब की तस्करी एवं सेवन पर रोकथाम हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण रूपेण रोकथाम हेतु बहादुरगंज पुलिस के द्वारा गुरुवार के दिन एलआरपी चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था

    जहां वाहन जांच के क्रम में बंगाल के रास्ते ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक हुंडई BR06CV2537 को रोककर पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई। जहां तलाशी के क्रम में पुलिस को कार की डिक्की से वैट69 विदेशी शराब 750 एमएल की दो बोतल,टीचर्स विदेशी शराब 750 एमएल की 1बोतल, सिग्नेचर विदेशी शराब 750 एमएल की दो बोतल, वैट 69 विदेशी शराब 180 एमएल की एक केन एवम बुदवाइजर 650 एमएल की एक बोतल बियर बरामद हुई है साथ ही साथ कार सवार दो व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

    थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि एसआई अखिल पासवान एवम पुलिस टीम के नेतृत्व में शराब की खेप को जब्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही पूछताछ पूरी कर उन्हें जेल भेजने की कवायद की जाएगी।