Category: News

  • मेगा ड्राइव में 63 शराबी चढ़े उत्पाद विभाग के हत्थे

     

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग द्वारा शराबियों और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है बता दे उत्पाद विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है दर्जनों की संख्या में शराबी उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ रहे है। उसी क्रम में बुधवार को बिहार बंगाल सीमा के रामपुर एवं फरीन गोला चेक पोस्ट पर चलाए गए

    जांच अभियान के दौरान 63 पियक्कड़ उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिसके बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया 

    उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि आगे भी शराबियो के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वही सभी नशेड़ीओ को न्यायालय में अग्रसर कार्रवाई के लिए गुरुवार को पेश किया गया है

  • खड़ाहरा पॉवर ग्रिड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट,बांका। गुरुवार को बाराहाट प्रखंड के अंतर्गत खड़ाहरा पॉवर ग्रिड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हुआ।यह कार्यक्रम भारत सरकार के महारत्न उपक्रम पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड खड़ाहरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बाराहाट प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार ने कहा- इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से आपसी सदभावना और तालमेल बढ़ जाता हैं

    देश को भरटाचार मुक्त बनाना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है। तभी हमारा देश विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम होने से पूर्व पॉवर ग्रिड के कर्मियों और संविदा कर्मियों के द्वारा जागरूकता अभियान रैली भी निकाली गई।वहीं कार्यक्रम में आए पॉवर ग्रिड के उप केन्द्र के उप महाप्रबंधक अमित कुमार,उप प्रबंधक रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से कहा – खड़ाहरा पॉवर ग्रिड में यह कार्यक्रम भारत देश के लौह पुरुष कहे जानें वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम हो रहा हैं। इस कार्यक्रम के मौके पर पॉवर ग्रिड के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

  • बाराहाट प्रखंड के स्वच्छता समन्वयक ने किया शौचालय निर्माण कार्य का जांच -पड़ताल

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट,बांका। बाराहाट प्रखंड के महुआ पंचायत में गुरुवार को बाराहाट प्रखंड स्वच्छता अभियान के समन्वयक धीरज कुमार के नेतृत्व में घर -धर लाभुकों के घर पहुंचकर शौचालय निर्माण कार्य की जांच -पड़ताल हुई। इस दौरान प्रखंड से आए स्वच्छता अभियान के समन्यवयक धीरज कुमार ने कहा -सरकार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत् घर धर शौचालय निमार्ण कार्य हेतु

    अभियान चला रही हैं। उन्होंने कहा सरकार प्रत्येक लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपए दे रही हैं।उन्होंने सीधे तौर पर कहा -इस योजना की राशी को अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए किसी भी सम्बंधित बिचोलिया के झांसे में नहीं आना हैं

    उन्होंने यह भी कहा कि आपके सम्बंधित पंचायतों के वार्डो में स्वच्छताकर्मियों को बहाल किया गया है,जिसमे की वे अपने वार्डो की साफ सफाई नियमा कुल करेंगे। इस मौके पर धीरज कुमार के आलावे महुआ पंचायत के सुपरवाइजर विपुल कुमार सिंह सहित वॉर्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।

  • 📰बिहार ज्ञान की भूमि है, व्यवस्था ने इसे मजदूर स्प्लायर बना दिया है; इसी को बदलने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं: प्रशांत किशोर

    हम लोग घर बनवाते हैं तो सीमेंट और छड़ लगता है, बनता मध्य प्रदेश में है। आप लोग गाड़ी चलाते हैं, गाड़ी कहां बनता है? गुजरात और तमिलनाडु में। आप लोग घर में टीवी देखते हैं, रेडियो सुनते हैं, ये मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में बनता है। हमारे यहां क्या बनता है ? हमारे यहां अब सिर्फ जवान लड़कों को मजदुर बनाया जाता है।

    पिपरहिया, पश्चिम चम्पारण । जन सुराज पदयात्रा के दौरान योगापट्टी प्रखंड के पिपरहिया पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “मोटरसाइकिल चला रहे हैं हमारे लड़के, बनता हरयाणा और महाराष्ट्र में है।

    देश भर में जिसको भी मजदूरों की जरुरत होती है, बस भेज कर बिहार से मजदुर ले आते हैं। बिहार को लोगों ने लेबर का सप्लायर बना दिया है। ये ज्ञान की भूमि रही है बिहार, देवताओं को भी बिहार आकर ज्ञान मिला है। व्यवस्था को देखिये, व्यवस्था ने हमको आपको लो ग्रेड लेबर का सप्लायर बना दिया है।

    स्थिति बदलनी चाहिए, आपके लड़के जिंदगी भर मजदुर ना रहें इसलिए पदयात्रा करने निकले हैं।

  • डीपीओ ने मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जाँच की

    बांका /ऋषभ

    डीपीओ के द्वारा , बाराहाट मेआधे से अधिक विद्यालयों का किया गया निरीक्षण जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बांका डीपीओ के द्वारा बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर उन्नत मध्य विद्यालय महुआ मथुरा बीरन गढ़ के विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक के द्वारा चलाए जा रहे हैं मध्यान भोजन की बारीकी से जांच पड़ताल किया गया

    जिसमें मध्यान भोजन में मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं चलाने को लेकर डीपीओ के द्वारा प्रधानाध्यापक को कड़ी निर्देश देते हुए कार्य में सुधार लाने का नसीहत दिया गया कि मध्यान भोजन में सुधार लाने को लेकर अंतिम चेतावनी दी गई हैं कार्य में सुधार नहीं लाने हैं के विरुद्ध उच्च पदाधिकारी को लिखित देते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी

  • मजदूर से सत्ता के केंद्र तक पहुँचने वाले बिहारी की कहानी, गिरमिटिया मजदूर से तय किया प्रधानमंत्री बनने तक का सफर


    बिहारियों को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वह कहीं भी जाएं हर जगह को ही अपना बना लेते हैं। लेकिन किसी जगह पर मजदूरी के लिए जाना और वहां की सत्ता को परिवर्तित करके उसके केंद्र में अपनी जगह बना लेना कोई छोटी बात नहीं है। मॉरीशस जो कि आज मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है। इससे यह नाम देने में सबसे बड़ा योगदान बिहारियों का ही है जो कि एक गिरमिटिया मजदूर के तौर पर मॉरीशस लाए गए थे और आज उसी गिरमिटिया मजदूर परिवार के सदस्य मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ Pravind Jugnauth के तौर पर सत्तासीन है।

    1834 से बिहारियों को मॉरीशस ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ था

    1834 से बिहारियों को मॉरीशस ले जाने का सिलसिला शुरू हुआ था वर्तमान में प्रतिवर्ष सत्तर हजार लोग बिहार से मॉरीशस सिर्फ घूमने के लिए जाते हैं।लेकिन 18 वीं सदी का एक ऐसा वक्त था जब भारतीयों को मजबूरन या जबरदस्ती भारत से मॉरीशस ले जाया जाता था।वर्ष 1834-36 में बिहारी मजदूरों को बिहार से मॉरीशस मजदूरी करने के लिए पहली बार लेकर जाया गया था। 18 वीं सदी में बिहार में भयंकर अकाल और भूखमरी पड़ी थी। जिसके बाद ब्रिटिश सरकार ने बिहारियों से एक कॉन्ट्रैक्ट किया था कि 5 वर्ष के लिए बाहरी जगह पर उन्हें नौकरी दिलवाई जाएगी। जिसके तहत गिरमिट एग्रीमेंट साइन करवाए गया। इन पर हस्ताक्षर या निशान देने वाले मजदूरों को गिरमिटिया कहा गया था।

    वर्ष 1833 में गुलामी उन्मूलन अधिनियम आने के बाद से मजदूरों की स्थिति अत्यंत ही खराब हो चुकी थी

    वर्ष 1833 में गुलामी उन्मूलन अधिनियम आने के बाद से मजदूरों की स्थिति अत्यंत ही खराब हो चुकी थी पहली बार बिहार से 10 सितंबर 1834 को कोलकाता से मजदूर मॉरीशस के लिए रवाना हुए थे। जो कि 2 नवंबर 1834 को मारीशस पहुंच गए थे। जिसके बाद यह सिलसिला चलता ही गया और 1834 से लेकर 1910 तक 4,51,740 गिरमिटिया मजदूर बिहार से मॉरीशस पहुंच गए। वर्ष 1833 में गुलामी उन्मूलन अधिनियम लागू किया गया ।

    जिसके बाद से गुलामों का कारोबार बंद हो गया। परंतु इन्हें मॉरीशस ले जाने का तरीका बहुत ही भयावह इस वक्त हो चुका था क्योंकि मजदूरों को मॉरीशस जहाज से ले जाया जाता था । तो बीच समुद्र में अगर ऐसा प्रतीत होता था कि ब्रिटिश को पता चल सकता है कि गुलामों के जाने की खबर लग गई है तो मजदूरों को भी समुद्र में धक्का देकर मार दिया जाता था।

    वर्तमान में 70% से भी अधिक जनता मॉरिशस की भारतीयों से भरी है

    वर्तमान में 70% से भी अधिक जनता मॉरिशस की भारतीयों से भरी है मजदूरों को बिहार से मॉरीशस ले जाते जाते स्थिति यह हो गई थी कि वर्ष 1931 तक मॉरीशस की 68% जनता भारतीय मुख्यता बिहारियों से ही भर गई थी ।मॉरिशस को मिनी भारत कहा जाने लगा था जो कि आज तक कहा ही जा रहा है। वर्तमान में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ है। उनके परिवार को भी किसी वक्त गिरमिटिया मजदूर के तौर पर ही मॉरिशस ले जाया गया था। लेकिन वक्त ने परिवर्तन का दौर देखा और आज वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के तौर पर आसीन हो चुके हैं।

    [rule_21]

  • बोलेरो बाइक की टक्कर में एक घायल

    बांका /ऋषभ 

    बांका: गुरुवार की देर रात भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग मोहनपुर हाई स्कूल के समीप तेज रफ्तार से आ रहे एक बोलेरो के चपेट में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी जानकारी के मुताबिक बोलेरो बॏसी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे थे इसी दौरान खडहारा की ओर से एक बाइक सवार क्या आमने सामने टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक करीबन 10 फीट जाकर गिरा जिसमें बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जख्मी की अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को उठाकर बाराहाट हॉस्पिटल लाया

    जहां देर रात डॉक्टर अमित कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा को लेकर भागलपुर रेफर कर दिया गया जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक मीना बाजार कॉलोनी बॏसी के सोमेश कुमार गुप्ता पिता नित्यानंद गुप्ता बताया जा रहा है घटना की जानकारी बाराहाट पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर बोलेरो वाहन को जब्त करते हुए बाराहाट थाना लाया गया इस मामले में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

  • 38 करोड़ की लागत से 3 सड़कों का सांसद व मंत्री ने किया शिलान्यास

    पूर्णियाँ/प्रीतेश कुमार

    श्रीनगर- श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के तीन सड़कों का शिलान्यास पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम एवं सांसद संतोष कुमार कुसवाहा के द्वारा किया गया। मंत्री एवं सांसद जी ने पहला उद्घाटन जगेली चौक आर. सी. डी. रोड से अररिया सीमा तक किया जाएगा जिसमें भाया जगेली चौक से उत्तर ओरिया टोला , श्रीनगर, इमली चौक, बैद्यनाथ नगर, संतनगर, हडम्मा टोला, सिंघिया अररिया सीमा तक है । यह सड़क की लंम्बाई लगभग 14.02 किमी है। जिसमें लागत 17 करोड़ 97 लाख 85 हज़ार रुपये का है । वहीं दूसरा शिलान्यास कदगामा से डंगराहा तक सड़क निर्माण है जो कि भाया कदगामा, हसैली, सहबज्जा, देवीनगर, से डंगराहा तक है । जिसकी कुल लंम्बाई कुल 7.07 किमी है

    जिसमें लागत 8 करोड़ 11 लाख 35 हज़ार रुपये की है । वहीं तीसरा शिलान्यास चरैया रहिका गाँधी चौक से जलालगढ़ सीमा तक का किया । यह सड़क भाया मंडल टोला, मस्जिद टोला, लवटोलिया,, खिड़नी चौक, ईमली चौक, कोशी कॉलनी, प्रखंड मुख्यालय, महतो टोला कॉपरेटिव बजार, खरकट्टा पुल , उफरेल, खोखा, फरियानी होकर जलालगढ़ सीमा तक किया जाएगा । जिसकी लंम्बाई लगभग 11.08 किमी है । जिसमें लागत 11 करोड़ 6 लाख 39 हज़ार रुपये का है । सांसद संतोष कुमार कुशवाह ने बताया कि इस सड़क के अलावा 17 पुलों का भी निर्माण किया जाएगा । इन सभी सड़कों को 12 फीट से बढ़ा कर 18 फ़ीट चौड़ा किया जाएगा । सांसद ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है जिससे कि आम जन के यातायात में किसी प्रकार की कठिनाइयाँ नहीं रहे, कोई भी एक जगह से दूसरी जगह आराम से एवं सुरक्षित पहुँच सके

    मंत्री अफाक आलम ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सड़क निर्माण कार्य हो, बिजली का कार्य हो , शिक्षा में सुधार का कार्य हो या फिर अस्पताल जैसी सुविधाएँ हो माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सभी क्षेत्र में विकास कार्य भरपूर किया गया है । मंत्री ने कहा कि आप सभी विधानसभा वासियों के आशीर्वाद व दुआ से ही मैं मंत्री बना हूँ, जिसके लिए मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास करने का प्रयास करूँगा । विकास कार्य के लिए सभी विभागों के अधिकारी से मिलकर कसबा विधानसभा क्षेत्र के लिए माँग करूँगा । मंत्री एवं सांसद जी ने कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से के द्वारा किए गए

    अनुरोध पर स्कूल बनवाने का आश्वासन दिया वहीं कन्या विद्यालय के लिए पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष को ज़मीन चिन्हित कर देने के लिए कहा जिससे कि लड़कियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े साथ ही उच्च शिक्षा के लिए एक डिग्री कॉलेज के लिए भी प्रयास करने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रख शाहनवाज़ आलम, उप प्रमुख प्रवेज आलम, सालिक आलम, राजेश गोस्वामी, रंजीत जयसवाल, मुखिया सुनील कुमार पासवान, कुंदन कृष्ण मोहन, राजीव मेहता, आज़ाद आलम, बिपीन शर्मा, सचिन मेहता, इमरान आलम, गुलाम रब्बानी, प्राण मोहन मिश्र, ऐनुल हक, संदीप जयसवाल, राहुल गोस्वामी आदि मौजूद रहे । मंत्री जी ने मछली पालन व खेती के लिए पानी संग्रह करने के लिए छोटे छोटे तालाब, पोखर के निर्माण की बात भी कहा ।

  • योजनाओं का जाँच हेतु डीएम ने किया कई गाँवो का दौरा

     

    अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

    विभागीय निदेश के आलोक में जिले के सभी पंचायतों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को जाँच किया जाना है। इसी कड़ी में आज वृहस्पतिवार को जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत में अमृत सरोवर की जांच की गई, जो संतोषप्रद पाया गया। संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तालाब को नियमित रूप से साफ रखें। कनखुदिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया, व्यवस्था संतोषप्रद पाया गया। जिलाधिकारी  द्वारा भविष्य में भी ऐसी ही साफ-सफाई और व्यवस्था दुरुस्त रखे रहने का निर्देश दिया गया। बरदबट्टा पंचायत के वृक्षारोपण और मनरेगा की अन्य योजनाओं की जांच की गई और इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

    वहीं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी आवंटित पंचायतों का निरीक्षण किया गया।प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा अपने आवंटित पंचायत के विभिन्न योजनाओं यथा हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, आँगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानें धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़क का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजना, भू-राजस्व, सात निश्चय-1 एवं 2 जल जीवन हरियाली आदि की जाँच की गई। इसके अतिरिक्त संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा आवंटित पंचायत के किसी एक हल्का का निरीक्षण किया तथा पांच भू-विवाद के मामले की जाँच की गई। अररिया प्रखंड अंतर्गत शरणपुर, गैयारी, बसंतपुर बंगामा, बेलवा, जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत गैरकी मसूरिया, जोकीहाट सिमरिया, महलगाँव, पलासी प्रखंड अंतर्गत धर्मगंज

    सोहन्दर, पकरी, कुर्साकाटा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर, हरिरा, कुआरी, लक्ष्मीपुर, जागीर पारसी, सिकटी प्रखंड अंतर्गत मजरख, कौआकोह, बेंगा रानीगंज प्रखंड अंतर्गत खरसारी, मझुआ पश्चिम, नन्दनपुर, पचीरा, फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत बथनाह, पोटिया, डोरिया सोनापुर, सैफगंज, मिर्जापूर, नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत सोनापुर, पलासी, मिरदौल, फतेहपुर, रेवाही, भरगामा प्रखंड अंतर्गत कुशमौली, रघुनाथपुर दक्षिण, बीरनगर पश्चिम, पैकपार पंचायत का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। जाँच पदाधिकारियों में सभी वरीय उप समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शामिल थे।

  • आग लगने से 4 घर जलकर राख, 8 लाख का नुकसान

    पूर्णियाँ/सनोज कुमार

    अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह पंचायत के वार्ड संख्या 5 के सरवेली गांव में  दोपहर अचानक  आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग  विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों  के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक अरशदी खातुन, शंभुला खातुन, अफसाना खातुन व शायदा खातुन के घरों को आग अपने चपेट में ले लिया

    इस अगलगी कांड में सात से आठ लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पछुवा हवा ने आग को और विकराल बना दिया। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई

    इस अग्निकांड में  घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी, अनाज, फर्नीचर,  कपड़े  आदि सब जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।  मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम ने अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है।