Category: News

  • महानन्दा बेसिन का कार्य न होना स्थानिय विधायक की लापरवाही: अख्तरुल इमान

     

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: आज गुरुवार को इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पार्टी के अमोर विधायक अख्तरुल इमान डगरूआ प्रखंड के बभनी पंचायत के चना बाड़ी में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें चन्ना बारी के एक जाति के ही लोग आदिवासी मौजूद रहे। उसके बाद विधायक अख्तरुल इमान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

    उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में बाढ़ कटाव की समस्या सीमांचल में हो रहे हैं, सरकार का नजर इस पर नहीं पड़ रहा है।उनके बाद मरहूम तस्लीमुद्दीन का ड्रीम प्रोजेक्ट महानंदा बेसिन पर काम करना था, लेकिन आज तक स्थानीय विधायक काम नहीं करा पाये। उसके बाद अख्तरुल इमान साफ-साफ कहा कि सत्ता में रहने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन जमीन पर कोई काम नही

     

    उसके बाद आदिवासी परिवार के बारे में हक और हुकूक पर बात कहा की हमारे जंगलों में रहने वाले आदिवासी का बड़ा नुकसान होने वाला है,इसका विरोध करना चाहिए। वही महंगाई और बेरोजगारी पर कहां की जिस तरह से जीएसटी सरकार लगा दिया है। एक गरीब परिवार जिसको खाने के लिए एक समय के लिए सोचना पड़ता है। लेकिन सरकार उस पर टैक्स बांध दिया है। इस तरह से कब तक गरीब लाचार के साथ सरकार अन्याय करेंगे।

  • गंगा दियारा में छापेमारी शराब बरामद

    कुरसेला/ मणिकांत रमन 

    कुरसेला। पुलिस ने गुप्त सूचना पर गंगा पार गोबराही दियारा में छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मी मंडल गोबराही दियरा का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दियरा क्षेत्रों में शराब निर्माण व बिक्री की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा दरोगा डी पी यादव के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ छापेमारी की गयी

    जहां छापेमारी के दौरान लक्ष्मी मंडल को उसके घर से 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया। सुदूर दियरा क्षेत्रों में पुलिस छापेमारी से हड़कंप मच गया।

  • छठ पूजा मेला में कलाकारो ने बांधा समा

    मुरलीगंज संवाददाता 

    नगर पंचायत वार्ड 2 काशीपुर स्थित बीएम हाई स्कूल मैदान पर आयोजित छठ पूजा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक झुमते रहे। बुधवार की रात जूनियर खेसारी इवेंट शो के बैनर तले छठ पूजा मेला समिति के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। गायक धनंजय शर्मा और गायिका दीपिका ओझा की युगल जोड़ी ने कार्यक्रम में समा बांध दिया

    एक से बढ़कर एक भोजपुरी और हिन्दी गानो से दर्शको का खुब मनोरंजन किया। देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगो की भीड़ उमड़ी रही। इससे पहले छठ पूजा मेला समिति के सदस्यो ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान दर्जनो लोग मौजूद थे।

  • आईडीएसपी बीमारियों की बेहतर निगरानी के लिए पूर्णिया को किया गया पुरस्कृत

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया :एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत विभिन्न संक्रामक रोगों की बेहतर निगरानी के लिए पूर्णिया जिला को राज्य स्वास्थ्य समिति तथा एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) द्वारा पुरस्कृत किया गया। आईडीएसपी के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में विभिन्न संक्रामक बीमारियों से ग्रसित लोगों की पहचान करते हुए उसे उचित उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही सही समय पर संबंधित डेटा आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आईएचआईपी पोर्टल पर सही समय पर सही डेटा अपलोड करने के लिए पूरे राज्य से पांच को पुरस्कृत किया गया। इनमें  पूर्णिया, जहानाबाद, सुपौल, पूर्वी चंपारण व नालंदा शामिल है। इस उपलब्धि के लिए पूर्णिया के एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला को पटना स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया

    आईडीएसपी रोगों की निगरानी में पूर्णिया ने 94 प्रतिशत उपलब्धि की हासिल

    जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक निगरानी की जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन स्तर पर निगरानी की जाती है। पहले स्तर पर अस्पताल में सम्बंधित बीमारियों के लक्षण के साथ उपलब्ध मरीजों कीए दूसरे स्तर पर सम्बंधित मरीजों की लैबोरेटरी में उनकी जांच की जाती है। तीसरा स्तर के रूप में स्वास्थ्य उपकेन्द्र में एएनएम द्वारा रोगसूचक निगरानी की जाती है। इन सभी स्तरों से संक्रामक बीमारियों का रियल टाइम डाटा आईएचआईपी पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। इसके साथ ही सम्बंधित मरीजों को आवश्यक मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया द्वारा वर्ष 2022 में कुल 94 प्रतिशत आईडीएसपी डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है

    32 से अधिक बीमारियों का किया जाता है सर्विलेंस  

    नीरज कुमार निराला ने बताया कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत 32 से अधिक संक्रामक बीमारियों की पहचान की जाती है। इसमें डायरिया, खसरा, रुबैला, वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, मीजल्स जैसे अन्य कई अस्पताल द्वारा ओपीडी एवं लेबोरेटरी में पाए जाने वाले इस तरह की संक्रामक बीमारियों का ऑनलाइन रिकॉर्डिंग की  जाती है। साथ ही संबंधित मरीजों को सहायता प्रदान की जाती है। इससे क्षेत्र में फैल रहे संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोधात्मक व उपचारात्मक कार्रवाई की जाती है। ताकि समय रहते संबंधित बीमारियों को रोका जा सके।

  • अब नहीं चलेगी उर्वरक माफिया की मनमानी छापेमारी टीम का प्रमंडलीय आयुक्त ने किया गठन

     

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के कार्यालय से एक चिठ्ठी निकाली गई है, जिसमें अंतर जिला पदाधिकारी का गठन किया गया है, पूर्णिया जिले के लिए जिला कृषि पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी फारबिसगंज, सहायक निदेशक रसायन अररिया के द्वारा पूर्णिया जिले अंतर्गत छापेमारी की जाएगी।वही जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्णिया, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बनमनखी, सहायक निदेशक रसायन पूर्णिया के द्वारा सम्पूर्ण कटिहार जिले में उर्वरक कालाबाजारी को लेकर छापेमारी की जाएगी

    ,वही जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी किशनगंज, सहायक निदेशक रसायन किशनगंज, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण किशनगंज, के द्वारा अररिया जिले में तो वहीं जिला कृषि पदाधिकारी कटिहार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई, सहायक निदेशक रसायन कटिहार के द्वारा किशनगंज जिले में उर्वरक माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव चन्द्र शेखर शर्मा ने पत्र में लिखा है निरीक्षण दल द्वारा कुल 9 बिंदु पर जांच कि जाएगी। वही पत्र में लिखा गया है जांच दल द्वारा संबंधित जिला में रात्रि गश्ती करते हुए उर्वरक लदे वाहनों की जांच सप्ताह में दो दिन करना अनिवार्य है,वही उन्होंने लिखा है

     अगर किसी भी दुकान में अनियमितता पाये जाने की स्थिति में संबंधित जिला उर्वरक निरीक्षक उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में निहित प्रावधान के आलोक में नियमानुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 के अधीन उसी दिन प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आपको बताते चले किसानों को अपने फ़सल बुआई के समय यूरिया सहित अन्य रसायन खाद्यो की आवश्यकता पड़ती है, जिसको लेकर पहले से ही उर्वरक माफिया तैयारियां में लगा रहता है। 

    रुपौली प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र में तो लाइसेंसी उर्वरक विक्रेता जब किसान को यूरिया की आवश्यकता होती है तो हाथ खड़े कर देते हैं, लेकिन फिर खेला शुरू हो जाता है उर्वरक माफिया का जो भागलपुर जिले के नोवगछिया के रेक पोइंट से उठाकर सप्लाई करतें हैं।अब देखने वाली बात यह होती है इस टीम के द्वारा कार्रवाई की जाती है या फिर यह टीम भी कागजों में जांच कर खानापूर्ति कर वापिस हो जाती है।

  • Kanda Bajar Bhav: आज कांद्याला मिळाला कमाल 4000 रुपयांचा दर; पहा आजचे बाजारभाव

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: किसान मित्रों, प्याज का मौजूदा बाजार भाव (कांडा बाजार भाव) संतोषजनक स्थिति दर्शाता है। आज शाम 6 बजे तक प्राप्त राज्यविभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों में प्याज के बाजार भाव के अनुसार आज प्याज की अधिकतम कीमत 4000 रुपये हुई है और यह दर सोलापुर और पिंपलगांव बसवंत कृषि उपज मंडी समिति में प्राप्त हुई है.

    सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में आज 23,196 क्विंटल लाल प्याज (कांडा बाजार भाव) प्राप्त हुआ है और इसका न्यूनतम मूल्य 100 रुपये, अधिकतम मूल्य 4000 रुपये और सामान्य मूल्य 1500 रुपये है। इस बीच, पिंपलगांव बसवंत कृषि उपज मंडी समिति में 16,500 क्विंटल ग्रीष्मकालीन प्याज प्राप्त हुआ है और इसका न्यूनतम मूल्य 700 रुपये, अधिकतम मूल्य 4000 रुपये और सामान्य मूल्य 2600 रुपये है।


    तो आज अहमदनगर कृषि उपज मंडी समिति में 52 हजार 434 क्विंटल ग्रीष्म प्याज (कांडा बाजार भव) आ गया है जो आज सबसे अधिक आवक है और इसके लिए न्यूनतम मूल्य 1800, अधिकतम मूल्य 3400 और सामान्य मूल्य 2600 है.

    आज का कांडा बाजार भावी

    बाजार समिति जाति/प्रतिलिपि आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    03/11/2022
    कोल्हापुर क्विंटल 5289 1000 3500 2000
    औरंगाबाद क्विंटल 2779 300 2700 1500
    मुंबई – प्याज आलू बाजार क्विंटल 8800 2200 3200 2700
    ग्राम-चाकनी क्विंटल 350 1800 2500 2000
    श्रीरामपुर क्विंटल 926 300 3300 2250
    सतारा क्विंटल 240 1400 3200 2300
    सोलापुर लाल क्विंटल 23196 100 4000 1500
    जलगांव लाल क्विंटल 602 425 1875 1150
    पंढरपुर लाल क्विंटल 302 200 3350 2100
    नागपुर लाल क्विंटल 1000 1500 2800 2475
    खोलना लाल क्विंटल 7035 900 2975 2250
    भुसावली लाल क्विंटल 15 1600 1600 1600
    सांगली – फल और सब्जियां स्थानीय क्विंटल 1701 500 3200 1850
    पुणे स्थानीय क्विंटल 11306 1000 3000 2000
    पुणे- खड़की स्थानीय क्विंटल 47 1000 2800 1900
    पुणे – पिंपरी स्थानीय क्विंटल 7 2000 2800 2400
    पुणे-मोशियो स्थानीय क्विंटल 468 500 1800 1150
    मल्कापुर स्थानीय क्विंटल 332 500 2575 1500
    संगमनेर नंबर 1 क्विंटल 2048 2500 3500 3000
    संगमनेर नंबर 2 क्विंटल 1228 1500 2500 1750
    संगमनेर नंबर 3 क्विंटल 819 500 1500 1000
    नागपुर सफेद क्विंटल 1000 1500 2800 2475
    अहमदनगर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 52434 1800 3400 2600
    आया ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 6000 300 3090 2300
    नासिक ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 1996 750 3100 2600
    लासलगांव ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 11518 1100 3091 2500
    लासलगांव – निफाडी ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 2150 900 2675 2351
    लासलगांव – विंचूर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 13950 800 3090 2500
    मालेगांव-मुंगसे ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 11000 560 2735 2050
    जुन्नार – ओटूर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 13385 1400 3500 2200
    रिपोर्ट good ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 15900 700 3605 2400
    मनमाड ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 3800 1500 2801 2500
    शैतान ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 12250 550 3600 2500
    कोपरगांव ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 4660 500 3381 2700
    कोपरगांव ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 4360 525 3050 2630
    पिंपलगांव बसवंती ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 16500 700 4000 2600
    पिंपलगांव (बी) – सैखेड़ा ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 1980 950 2800 2325
    वैजापुर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 2070 500 3500 2500
    मंदिर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 6290 1300 3000 2600
    उमराने ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 17600 951 3105 2500
    नामपुर ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 14620 200 3210 2800
    नामपुर- करंजाडी ग्रीष्म ऋतु क्विंटल 5692 200 3005 2300


  • पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर सज धज कर तैयार

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगनेवाले पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर राजधाम सजधज कर तैयार हो गया है | एक तरफ जहाँ भवानीपुर बीएस स्टेंड के नजदीक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रांगन में सर्कस कई तैयारियां हो रही है | वहीँ बीएस स्टेंड के नजदीक सिमांचल डिजनीलैंड मेला अभी से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

    सिमांचल डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक जादूगर जग्गा ने बताया कि डिजनीलैंड मेला में लोगों के लिए मौत का कुआँ, ड्रेगन, सर्कस, ब्रेक डांस, नाव झुला एवं टावर झुला लगकर तैयार हो चूका है | उन्होंने बताया कि डिजनीलैंड मेला में प्रवेश का कोई शुल्क नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ बस स्टेंड के नजदीक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले मेला में देव प्रतिमा बनाने का काम भी आरम्भ कर दिया गया है

    इस मौके पर ना सिर्फ भवानीपुर बस स्टेंड के नजदीक का माहौल अध्यात्मिक बना हुआ है | बल्कि समूचे भवानीपुर प्रखंड का माहौल अभी से अध्यात्मिक बना हुआ है | बताते चलें की डिजनीलैंड मेला का आरम्भ आगामी पांच नवंबर को किया जायेगा | इस दौरान मौके पर जाबे पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम आलम, युवा समाजसेवी मो० सलाम आदि मौजूद थे |

  • खुशखबरी! Sahara India अपने उपभोक्ताओं का पैसा देना किया शुरू, पैसा पाने के लिए तुरंत करें ये काम..


    Sahara India : देश के कई ऐसे नागरिक हैं जो सहारा इंडिया (Sahara India) पर विश्वास कर अपना पैसा निवेश किए, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका कुछ भी फायदा नहीं मिल सका। नतीजन यह निकला कि कंपनी उपभोक्ताओं का पैसा देने में असमर्थ हो गई। इसी बीच अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी।

    दरअसल, सहारा में फंसा पैसा पाने के लिए आपको सेबी (SEBI) या कंज्यूमर हेल्पलाइन से बदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी (SEBI) से क्लेम कर सकते हैं।

    आपको बता दें सेबी (SEBI) ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। री-पेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

    पैसा पाने के लिए आपको सेबी के टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह 9 बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी। इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

    यह रही पूरी प्रक्रिया..

    यह रही पूरी प्रक्रिया..

    [rule_21]

  • स्कूली बच्चों के बीच ट्रायसाइकिल व उपकरण का वितरण

    पूर्णिया/ बालमुकुंद यादव

    समांवसी शिक्षा संभाग, बिहार शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत 2021-22 में चिन्हित किए गए 6-18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं जांच सह मुल्यांकन शिविर का आयोजन दिनांक 03/11/2022 को आरक्षी मध्य विद्यालय में किया गया, जिसमें 38 बच्चों को सहायक उपकरण

     ट्रायसाईकिल,व्यहील चेयर सी पी चेयर बैसाखी श्रवण यंत्र,एम आर कीट दिया गया एवं 74 बच्चों (दिव्यांग) शिविर में जांच किया गया जिसे तीन महिने के अन्तराल में व्हाय यंत्र दिया, पदाधिकारी देवनंदन तांती जिला समाजसेवी, शिक्षा समन्वयक श्री प्रेम कुमार, 

    डॉ मनीष रंजन,सलिमका से आये हुए कृत्रिम संग एवं दिव्यांग चिकित्सा विषेशज्ञ डॉ राज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ धिरेन्दर कुमार, संतोष कुमार मोर्या, राजेश कुमार मोर्या बलराम तिवारी, बबिता कुमारी, एवं समांवसी शिक्षा के सभी आरटी,आरपी,बीआरपी मौजूद रहे।

  • प्रकाश पर्व के अवसर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज उद्घाटन

    प्रकाश पर्व के अवसर पर पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा आरआईसीसी में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया।

    गुरुनानक निष्काम सेवा जत्था दल के चेयरमैन श्री मोहिंदर सिंह, सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्रीमति वंदना प्रेयसी, अपर सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री दीपक आनंद, जिलाधिकारी श्री शशांक शुभांकर,तख्त श्री हरमंदिर साहिब के इंद्रजीत सिंह, जगजोत सिंह, लखविंदर सिंह एवं अन्य पदधारकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के साथ किया गया। उसके बाद बिहार गौरवगान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।