Category: News

  • अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में प्रकाश पर्व का आगाज होने जा रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आज से प्रकाश पर्व का आगाज होने जा रहा है। गौरतलब है कि अब तक 600 श्रद्धालु इस प्रकाश पर में शिरकत करने के लिए आ चुके हैं जबकि 400 प्रवासी आने की संभावना जताई जा रही है। राजगीर में शुरू हो रहे तीन दिवसीय 554 वे प्रकाश पर्व की सारी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आवासन स्थल से गुरुद्वारा एवं अन्य जगह पर लाने के लिए 135 ई रिक्शा का निशुल्क परिचालन भी किया जा रहा है साथ ही 50 ई रिक्शा को रिजर्व रखा जा रहा है। सभी आवासन स्थल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे का रजत रहेंगे।

    गुरुद्वारा के सामने ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जो 24 घंटे तक का रहेगा। वही इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सभी आवासन स्थल सहित कुल 12 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाया गया है। जिसमें अभी तक 300 से अधिक लोगों का समान इलाज किया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है। इसके साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं महानिदेशक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी ने प्रकाश उत्सव के लेकर निरीक्षण कर चुके हैं।

  • ऊस उत्पादकांना दिलासा ! इथेनॉलचा दरात वाढ; लिटरमागे 65.60 रुपये दर

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: किसान मित्रों, सरकार गन्ने से न केवल चीनी बल्कि एथेनॉल का उत्पादन करने के लिए परियोजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है। इस बीच, कल (2) हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ने के रस से बने एथेनॉल की कीमत में वृद्धि की गई है। पहले के 63. रु. 45 रुपये की वृद्धि के साथ। 2 और 15 पैसे, नई दर रु। 65. 60 प्रति लीटर तय किया गया है।

    खबर है कि केंद्र सरकार ने सी हैवी शीरे की कीमत 46.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.41 रुपये प्रति लीटर कर दी है। वहीं, बी हैवी शीरे की कीमत 59.08 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 60.73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इसी तरह गन्ने के रस से बने एथेनॉल की कीमत 63.45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65.61 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।


    इस बीच बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2005 से सीसीईए एथनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के लिए प्रयास चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में पेट्रोल में 1.4 फीसदी मिश्रण था। इस बीच, उन्होंने कहा कि 20% इथेनॉल मिश्रण लक्ष्य को पूरा करने की समय सीमा कम कर दी गई है। उनके मुताबिक अब 2024 में 20 फीसदी एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। पहले इसे 2030 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

    जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से सभी डिस्टिलरी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, ईबीपी कार्यक्रमों के लिए एथेनॉल की आपूर्ति भी की जा सकती है। साथ ही सरकार के इस फैसले से गन्ना किसानों को भी काफी फायदा होगा. किसानों को अब शीघ्र भुगतान में मदद की जाएगी। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत तेल विपणन कंपनियां एथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल को 10% तक बेचती हैं।


    कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को बढ़ावा देता है

    बता दें कि केंद्र सरकार वैकल्पिक और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को बढ़ावा दे रही है। विशेष रूप से, केंद्र सरकार अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप के केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर, पूरे देश में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का उपयोग बढ़ाना चाहती है। केंद्र सरकार ऊर्जा जरूरतों के लिए आयात निर्भरता को कम करने और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को बढ़ावा दे रही है।


  • अनिश्चित कालीन आन्दोलन करेंगे शिक्षक अभ्यर्थी

    पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज़

    4 नवंबर से शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन आन्दोलन आरंभ करेंगें। ये बातें सीटेट/बीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ, पूर्णियां के जिलाध्यक्ष चेतन कुमार ने कही। श्री कुमार ने बताया कि पूर्णियां जिले के सीटेट/बिटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बिना देरी किए सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक की विज्ञप्ति सह शेड्यूल जारी करवाने के लिए पटना के गर्दनीबाग में चार नवंबर से आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन आन्दोलन में शामिल होने की सहमति दी है

    शिक्षक अभ्यार्थियों का कहना हैं कि पिछले करीब 3 सालों से अधिक प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति का इंतजार करते आ रहे हैं। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और सरकार ने आश्वासन तो दिया लेकिन विज्ञप्ति की दिशा में धरातल पर अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। जिलाध्यक्ष चेतन कुमार ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे में सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करें

    सेंट्रलाइज्ड तरीके से ऑनलाइन आवेदन लेने, छठा चरण के रिक्त सीटों की कर सातवें चरण में जोड़ने, महिला सीटों की अनुपलब्धता पर उसी कोटि में पुरुष को मौका देने, तथा शख्ती से स्थानीय नीति लागू करने की मांग शामिल हैं।

  • किशनगंज से संदिग्ध पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार नेपाल जाने के फिराक में थी

    किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

    भारत नेपाल सीमा से सटे बिहार के किशनगंज जिले में पुलिस और एसएसबी द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है ।मालूम हो की महिला को जिले के गलगलिया बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है ।बताया जाता है की महिला नेपाल जाने की फिराक में थी ।भारतीय सीमा से नेपाल जाने के क्रम में जब एसएसबी जवानों ने शक के आधार पर उसे रोका उसके बाद जब दस्तावेज की जांच की गई तो उसके पाकिस्तानी होने का पता चला। महिला ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया

    जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया । एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया की महिला पाकिस्तान की रहने वाली है लेकिन उसने अमेरिका की नागरिकता ले ली है।एसपी ने बताया की महिला का वीजा समाप्त हो गया है और इससे पूर्व भी वो उत्तरखंड में गिरफ्तार हो चुकी है और 11 महीने जेल में भी रह चुकी है

    एसपी ने बताया कि कोलकाता स्थित यूएस दूतावास सहित अन्य स्थानों पर सूचना भेजी जा रही है। महिला का नाम फरीदा मालिक है जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।गौरतलब हो की इससे पूर्व भी इस इलाके से विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।महिला को फिलहाल महिला थाने में रखा गया है।

  • बहुजन सेना की बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया ।

    गया जिला के प्रखंड नीमचक बथानी बाजार में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ ।

    अब समय आ गया है कि हमलोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े और इस देश से मनुवादियों/सामंतवादियों के शासन को उखाड़ फेकें।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूंजी पतियों की संपत्ति राजस्व संपत्ति घोषित किया जाए पूरे भारतवर्ष में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाए ताकि सभी समाज के लोगों का न्यायपालिका में जाने का रास्ता खुलेगा।

    सभी गरीब वोटरों को 10000 रुपैया पर महीना दिया जाए जिसकी जितनी आबादी उसके अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए भारत देश में बहुतजनों की आबादी 85% है इसीलिए 85% ही आरक्षण मिलना चाहिएप्रदेश के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आबादी 90% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। और आज भी हमारे बहुजन लोग उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।

    आज के इस बहुजन महापंचायत में नालन्दा जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद, इन्द्रेव पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, राजकुमार दास, जामुन चौधरी, योगेन्द्र मांझी, रामजतन दास, रामाशिश दास, गोरेलाल दास, बिहारी चौधरी, नरेश रजक, भुनेश्वर कुमार, वकील अहमद, जयराम राजवंशी, कामता दास, विनेश्वर मांझी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • KBC में फिर दिखी बिहार की प्रतिभा – अंजली ने सुनाई Amitabh Bachchan को दर्दभरी कविता..


    डेस्क: बिहार की इस ऐतिहासिक भूमि पर न इतिहास की कोई कमी है और न ही प्रतिभा की। समय-समय पर अलग क्षेत्राें में अपनी प्रतिभा से लाेगों को यहां के लोग झकझोरते रहे हैं। अब इसी क्रम में एक और नाम शामिल हो गया है। बीती रात सहरसा की रहने वाली अंजली कुमारी ने KBC में अमिताभ बच्चन के समक्ष सवालों का धारा प्रवाह उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ये बात बीते दिन यानी बुधवार की है और अंजली ने अपनी प्रतिभा कौन बनेगा करोड़पति में साबित की है।

    सहरसा जिला मुख्यालय गौतमनगर गंगजला निवासी रविंद्र झा फूल के छोटे बेटे माधवानंद की पत्नी अंजली कुमारी KBC में हॉट सीट पर बैठ कर सवालों का बखूबी जवाब दे रही हैं। इतना ही नहीं, अंजली ने शो के दौरान सदी के महानायक को अपनी दर्द भरी एक कविता भी सौंपी। उनकी कविता ‘ये हम किस विकास की डगर जा रहे हैं, ‘दर्द होता जब घर की सारी उम्मीदें टूट जाती हैं, पलभर की मुस्कान के बाद, खुशियां भी रूठ जाती हैं’ को खुद अमिताभ बच्चन ने पढ़ा और उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात भी की। सामने आई जानकारी के अनुसार अंजली 50 लाख रुपये जीत भी गई हैं।

    कविता की ये है कहानी

    कविता की ये है कहानी
    अपनी कविता को लेकर अंजली ने अमिताभ बच्चन को बताया कि ‘साल 2017 में हमारा एक घर बना था, बाद में उसका आधा हिस्सा हाइवे में चला गया। उस समय हमारे घर में खाना तो बना होता था, परंतु चिंता के कारण किसी को निवाला अच्छा नहीं लगता था।’ इस कविता की तारीफ अमिताभ बच्चन ने खूब की है।

    अभी भी खेल रही हैं अंजली

    अभी भी खेल रही हैं अंजली
    पूर्णियां जिलावासी मिलानाथ रूपौली निवासी राजीव रंजन झा की बेटी अंजली पूर्णिया विवि से राजनीतिशास्त्र के स्नातकोत्तर विषय की टापर रह चुकी है। KBC में उन्होंने अपना टैलेंट बखूबी दिखाया। अंजली के साथ कार्यक्रम में पति माधवानंद झा, जेठ राघव कुमार झा व श्वसुर रविंद्र झा उर्फ फूल बाबू भी मौजूद थे। टीवी पर अंजली के इस शो को देखने के लिए सहरसा व कोसी के लोग बेहद उत्सुक रहे। बुधवार की रात चार सवालों का जवाब दिया तब तक समय पूरा हो गया।

    [rule_21]

  • फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

    टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज 2 नवम्बर को राजगिर फुटबॉल क्लब एवं जैनस फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजगिर फुटबाल कलब २/३गोल से जीत हासिल की यहमैच बहुत रोमानचिक हुया हाफ टाइम के पहले जैनस कलब ने २ गोल फिर हाफ टाइम के बाद राजगिर कलब ने ३ गोल मार कर जित हासिल किया इस मैच के रेफरी छोटी लाल जी दीपक कुमार पाठक एवम अनुज कुमार थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया गया

  • प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर गुरुनानक कुंड में निरीक्षण

    गुरुनानक देव के 554वां प्रकाश गुरु पर्व की तैयारी का जायजा बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लिया। उन्होंने गुरुद्वारा के व्यवस्थापक से मिलकर तैयारी के बारे में जानकारी ली। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की है। ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गयी है। वहीं उनकी सुविधा व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके लिए जगह-जगह पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की हेल्थ चेकअप भी की जा रही है। मंत्री ने कहा कि देश व विदेश से आने वाले अतिथियों की सेवा यहां के लोगों से अपेक्षा है।

    अतिथि देवो भव: को साकार कर दिखाना है। राजगीर के लिए यह गौरव की बात है कि विश्व के विभिन्न जगहों से यहां पर लोग आयें हैं। उन्हें यह जताना है कि शांति की नगरी में आने वाले लोगों की सेवा में कभी भी यहां के लोग पीछे नहीं हटते। श्री कुमार ने कहा कि पटना से श्रद्धालुओं को राजगीर आने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। वहीं ठहरने वाले होटलों से गुरुनानक कुंड तक आने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो सके।

    जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलसि पदाधिकारी तैनात किये गये हैं। यहां के लोग आने वाले अतिथि की ऐसी आवभगत करें कि वे इस नगरी को कभी न भूलें। यहां बार-बार आने को चाहें। यहां से पूरी दुनिया में भारत के अतिथि देवो भव: का संदेश जाये। बिहार का गौरव पूरे विश्व में हो। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। राजगीर सर्वधर्म स्थली रही है।

    गुरुनानक देव इस पावन धरा पर 1506 ई. में आये थे। उनकी महत्ता के कारण ही यहां का पानी शीतल हो गया था। उस समय यहां पर काफी गर्मी थी। लोगों को लगा था कि गुरुनानक देवी जी काफी यशी हैं। यहां के कुंड का पानी गर्म था। लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि गर्म को शीतल कुंड में बदल दीजिये। गुरुनानक देव जी ने लोगों के अनुरोध पर गर्म कुंड में जैसे ही अपना चरण दिया वह शीतल में बदल गया। उसके बाद से ही यह पावन कुंड है। इसकी सेवा बाबा अजायब सिंह ने सालों तक की। वे रिटायर आर्मी मैन थे। बाबा अजायब सिंह ने वर्ष 2016 में मुक्ति पायी।

    प्रकाश पर्व में यूके, रांची, धनबाद, बंगाल, पंजाब, दिल्ली, बिहार सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु आये हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी सभ्यता व संस्कृति में अतिथियों का स्वागत करने का प्रचलन पुराने समय से है। लोगों को ऐसी आवभगत हो कि यहां से पूरी दुनिया में भारत के अतिथि देवो भव: का संदेश जाये। बिहार के गौरव को फिर से विश्व में फैलाना है। इस मौके पर त्रिलोकी सिंह निषाद, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, संतोष प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

  • Fertiliser Subsidy: मोदी सरकारकडून शेतकऱ्यांना मोठी भेट; रब्बी हंगामासाठी 51,875 कोटी रुपयांचे खत अनुदान

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: सरकार ने कल (2) फास्फोरस उर्वरक और पोटाश उर्वरक (उर्वरक सब्सिडी) पर नई पोषक तत्व आधारित दरों को मंजूरी दी। फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही या रबी सीजन में। खेतकरदाताओं को 51,875 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने बुधवार को इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 रबी सीजन के लिए पीएंडके उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दे दी है।

    मोदी कैबिनेट और सीसीईए के बीच हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में कुल पांच अहम फैसले लिए गए हैं. इस सब्सिडी में एनपीकेएस (उर्वरक सब्सिडी) वाले सभी चार प्रकार के उर्वरकों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं। यह पोषक तत्व आधारित सब्सिडी होगी, यानी सरकार इन उर्वरकों को बनाने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों पर सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी।


    एनबीएस योजना अप्रैल 2010 से प्रभावी है

    एनबीएस रबी-2022 (1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023) में कैबिनेट (उर्वरक सब्सिडी) द्वारा स्वीकृत सब्सिडी 51,875 करोड़ रुपये होगी। माल ढुलाई सब्सिडी के माध्यम से स्वदेशी उर्वरकों (एसएसपी) के लिए समर्थन शामिल है। सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में पीएण्डके उर्वरकों के लिए 60,939.23 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की थी। एनबीएस योजना अप्रैल 2010 से प्रभावी है। इस योजना के तहत सरकार सालाना आधार पर नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सल्फर जैसे पोषक तत्वों पर सब्सिडी की एक निश्चित दर तय करती है।


  • Ramayan के ‘लव’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Reels में लहराते दिखे बंदूक..


    डेस्क : आपने रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ धारावाहिक जरूर देखा होगा, इस धारावाहिक ने अपने समय मे रामायण और राम के चरित्र को चरितार्थ किया था। इस धारावाहिक में सभी किरदारों ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी दिखलाई थी।

    लेकिन इस धारावाहिक में कुश का रोल करने वाले अभिनेता आज बुरे फसे हैं। हम बात कर रहे हैं इस धारावाहिक में कुश का रोल निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाटिल कि जो पेशे से एक बिल्डर हैं और शौकिया रील्स भी बनाते हैं ऐसे में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है अक्सर शो ऑफ वाले रील्स उनके इंस्टा पेज पर दिखाई देते हैं।

    पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया :

    पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया : सुरेंद्र पाटिल ने कुछ दिनों पहले बंदुखों का बेझिझक प्रदर्शन करने वाले वीडियो अपलोड किए थे उनकी ऐसी ही एक रील्स मोहसिन शेख नाम के एक ट्विटर यूज़र्स ने शेयर करते हुए महाराष्ट्र के DGP और थाणे पुलिस के ऑफिसियल हैंडल को टैग करते हुए तुरन्त कार्यवाही की मांग भी की जिसे पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए IPC की धारा 336,500, 170 और आर्म्स एक्ट 30 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिए हैं।

    [rule_21]