Category: News

  • Crop Insurance: दिलासादायक ! ऑक्टोबरमधील अतिवृष्टीच्या नुकसानीची मिळणार मदत; पंचनामे तातडीने पूर्ण करण्याचे मुख्यमंत्र्यांचे निर्देश

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: अक्टूबर माह में हुई बारिश की वजह से जो फसल हाथ में आई (फसल बीमा) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फसल के लिए तैयार सोयाबीन और कपास की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों की ओर से मुआवजे की बड़ी मांग की गई। अब राज्य सरकार ने ऐसे किसानों को राहत देने का फैसला किया है. अक्टूबर में भारी बारिश ने राज्य में 2.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है। कैबिनेट बैठक में मंत्री ने मुख्यमंत्री से इन किसानों को तत्काल मदद दिलाने की मांग की. इस क्षति का पंचनामा अविलंब करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि हम इन नुकसान प्रभावित किसानों की जल्द मदद करेंगे.

    इस बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, राज्यभारत में किसानों (फसल बीमा) को रुपये की बढ़ी हुई दर पर सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अक्टूबर 2022 में बारिश से हुए नुकसान के लिए भी मदद मुहैया कराई जाएगी.


    तुरंत पंचनामा कराने के निर्देश (फसल बीमा)

    अक्टूबर में हुई बारिश ने राज्य के कुछ जिलों में फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। राहत एवं पुनर्वास विभाग के शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब ढाई लाख हेक्टेयर जमीन को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगातार बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है और तदनुसार सहायता प्रदान की जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंचनामा के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग को आदेश दे दिए गए हैं और वे इन पंचनामों को तत्काल पूरा कर ऐसी रिपोर्ट सौंपें. राहत एवं पुनर्वास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जून-जुलाई से हो रही बारिश से 40 लाख 15 हजार 847 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिसके लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है.


  • Indian Railway : अब प्लेटफॉर्म टिकट हुआ सस्ता – केवल इतने रुपये में मिलेगा Ticket..


    डेस्क : इंडियन रेलवे (Indian Railway) के यात्रियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. इससे यात्रियों और स्टेशन पर उनको छोड़ने जाने या लाने ले जाने वाले परिजनों के लिए राहत भरी खबर है. ये खबर उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आप स्टेशन जाने वाले हैं तो इंडियन रेलवे की तरफ आई ये बड़ी खबर जरूर पढ़ लें, ताकि आपके जेब पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े.

    लखनऊ मंडल के तहत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट अब सस्ता हो गया है. अब यात्रियों को प्लेटफॉम टिकट के लिए 50 रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे. पिछले दिनों लखनऊ मंडल ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क बढ़ा दिया था, ताकि प्लेटफॉर्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा को बड़े सुगमतापूर्वक पूरा कर सकें.

    इसके बाद लखनऊ मंडल को प्लेटफॉर्म टिकट की दर 50 रुपये से कम करके 10 रुपये करना पड़ा. अब उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार से 10 रुपये का ही प्लेटफार्म टिकट मिलेगा. लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट अब सस्ता हुआ है.

    [rule_21]

  • पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय टीम और विभिन्न राज्यों से आये राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पतेड़ मंगरावा पंचायत में स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा में हो रहे सुधार को मुखिया राजीव रंजन ने कराया अवगत

    गया से आशीष कुमार

    नीति आयोग के द्वारा चयनित आकांक्षी जिला गया में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा के क्षत्र में विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने में सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पतेड़ मंगरावां पंचायत के मुखिया राजीव रंजन कुमार के द्वारा अपने पंचायत में आये पिरामल के टीम को पिछले 9नौ महीने से हुए कार्यों से अवगत कराते हुए बताये की पंचायत को एक स्वस्थ और शिक्षित पंचायत बनाने के लिए जो संकल्प लिया है वो सपना धीरे धीरे ही सही पूरा करने का  कार्य किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण अभियान में वार्ड स्तर पर टीकाकरण करवाने, स्कूलों को बाउन्ड्री का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने में  जनप्रतिनिधि की भूमिका, पंचायत में 20 हजार से ज्यादा पेड़ लगाने, बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत हर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन समुदाय स्तर पर शिक्षा के महत्व पर जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम से आये हुए टीम को अवगत कराया गया।  वहीं प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने के लिए लिए गए संकल्प को भी जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक 4 वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण हो गया है बाकी बचे हुए वार्ड में भी बनाया जाएगा। भवन बनने से लोगों को बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने में सहूलियत होगी। इस मौके पर सरपंच महेश कुमार सुमन द्वारा भी शिक्षा में दिए जा रहे अपने योगदान से भी अवगत कराया। पिरामल के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा मुखिया जी के द्वारा किये जा रहे कार्यों को टीम से अवगत कराया ।टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय कनौदी में पोषण जनित पौधरोपण कर पोषण वाटिका बनाने के लिए सुझाव दिए उसके बाद सुखाबीघा में जीविका आशा सेविका जनप्रतिनिधियों से कार्यो में किये जा रहे सहयोग पर जानकारी प्राप्त की उसके बाद पाका डीहा गाँव में जाकर कुपोषण मुक्त पंचायत के अंतर्गत पोषण के स्तर पर जानकारी प्राप्त की और उसके बाद सूढ़नी में ग्रामीणों से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहां ग्रमीणों से शिक्षा में सुधार करने के आवश्यक सुझाव लिए ।

  • मुजफ्फरपुर में हथियार लेकर कोर्ट पहुंचे अधिवक्ता, जज पर पिस्टल तानने का आरोप, जज ने भिजवाया जेल, घंटो तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

    मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता को सुनवाई के दौरान पिस्टल लेकर कोर्ट आने पर जज ने पुलिस बुला लिया और गिरफ्तार करवा दिया. जिसके बाद कोर्ट में घंटो तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

    मिली जानकारी के अनुसार एडीजे 12 डीके प्रधान ने नगर थाना को अचानक कॉल किया और जानकारी दी कि अधिवक्ता पंकज महंत कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंचे और उनपर पिस्टल तान दी है, सुरक्षा गार्ड ने उनको हिरासत में रखा है जल्द आकर नगर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई करें.जैसे ही पुलिस की टीम कोर्ट परिसर पहुंची और उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर नगर थाना निकल गई उसके बाद पूरे कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल बदल गया।

    न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उक्त अधिवक्ता को नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर जब सिविल कोर्ट परिसर पहुंची तो अधिवक्ताओं की काफी भीड़ लग गई. जज के द्वारा एक अधिवक्ता पर लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ पूरा बार काउंसिल एक हो गया और इस मामले को सलटाने की कोशिश में लगा गया. हालांकि अधिवक्ता पंकज महन्थ को उसके लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    अधिवक्ता पंकज महंत ने बताया कि पूर्व में एडीजे 12 के जज साहब के खिलाफ जिला जज को कंप्लेंट किए थे इनके द्वारा मेरे केस में बेवजह बेतूका आदेश दे दिया जाता था जिससे मैं परेशान था इसी कारण आज एक अन्य केस के डेट के दौरान जज साहब द्वारा जबरन अंदर बुलाया गया सुरक्षा गार्ड के द्वारा और कोर्ट तथा बैंड उतरवाकर हमारा लाइसेंसी पिस्टल ले लिया गया और उसके बाद कई घंटों तक बैठाकर रखने के बाद नगर थाना को बुलाकर झूठा मुकदमा किया गया है. यह जानबूझकर फसाया गया है.

    वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कल कोर्ट परिसर में आपातकालीन बैठक आम सभा का आयोजन किया है और कहा है कि यह सरासर गलत है ऐसे में काम कर पाना बहुत कठिन है पूर्व में जज साहब का कंप्लेन जिला जज से जिस अधिवक्ता ने किया था, आज उन्हें जबरदस्ती जेल भेजा जा रहा है. कल जो आम सभा में निर्णय लिया जाएगा उसके बाद आगे का काम सभी अधिवक्ता गण करेंगे।

  • अब बढ़ेगी Retirement की उम्र और पेंशन की राशि, जानें – सरकार का पूरा प्लान


    डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को जल्द ही बेहद अच्छी खबर देने वाली है। खबर है कि केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ा सकती है। ये प्रस्ताव प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से जारी किया गया है।

    इस प्रस्ताव में देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात पर चर्चा हुई है। इसके साथ पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए।

    सीनियर सिटीजन की सुरक्षा

    सीनियर सिटीजन की सुरक्षा
    रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए। आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है।

    स्किल डेवलपमेंट भी है जरूरी

    स्किल डेवलपमेंट भी है जरूरी
    रिपोर्ट के मुताबिक, यदि कामकाजी लोगों की उम्र को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की बहुत जरूरत है। सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ये करना उचित होगा। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है।

    सरकारों को बनानी चाहिए नीति

    सरकारों को बनानी चाहिए नीति
    इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ‘केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके। इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका Trained होना जरूरी है।’

    वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की रिपोर्ट

    वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की रिपोर्ट
    वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 के अनुसार, साल 2050 आते आते भारत में सीनियर सिटीजन की संख्या करीब 32 हो जायेगी। जिसका गणित ये है कि देश की पूरी आबादी का लगभग 19.5 फीसदी व्यक्ति सेवानिवृत्त की कैटेगरी में आ जाएंगे। जबकि साल 2019 में भारत की आबादी का करीब 10 फीसदी या 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं।

    [rule_21]

  • दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मोकामा में फिल्हाल कम संख्या में दिख रहे वोटर

    मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखंड के बूथ नंबर २५और २६ पर मतदाता मतदान करने पहुंचे रहे है।छपेड़ा तर में मतदाता अपने मत का इस्तमाल कर रहे है।हालाकि अभी वोटर धीरे आ रहे है।

    मोकामा उप चुनाव को ले कर सुबह 7बजे से मतदान शुरू हो गया।इस उप चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है पर लड़ाई महागठबंधन के राजद उम्मीदवार बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और भाजपा से ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच काटे की टक्कर है।मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कुल 289मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे 262मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए है।

    मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मतों का इस्तमाल करने पहुंच रहे है।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चारो तरफ नजर आ रहा है।

  • अब बिजली सब्सिडी के लिए नहीं किया आवेदन? जानें – पूरी प्रक्रिया..


    न्यूज़ डेस्क : बीते साल दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी मिल रहा था। वहीं अब इस पर सब्सिडी लेने या न लेने का विकल्प दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया कि कई लोग चाहते हैं कि सक्षम होने के बाद बिजली पर सब्सिडी ना लें। इस पर उन्हें विकल्प दिया गया। ऐसे में यदि आप बीते 1 अक्टूबर से सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ही आवेदन कर दें। दरअसल आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। बीते शनिवार तक 33.35 लोगों ने बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन किए।

    आंकड़ों के मुताबिक बीते साल के मुकाबले बिजली पर सब्सिडी लेने वाले से करीब 12.39 लाख लोग इस बात कम आवेदन किए हैं। ऊर्जा विभाग ने आंकड़ा जारी किया। जिसके मुताबिक बीते साल अक्टूबर में 45.74 लोगों ने बिजली पर सब्सिडी लिया था। वहीं अब सब्सिडी लेने वालों की संख्या कम है। इन 12 लाख लोगों में हो सकता है कि कई लोग आवेदन की प्रक्रिया से पीछे छूट गए होंगे तो वहीं कई लोगों ने सब्सिडी न लेने का फैसला लिया होगा।

    नवंबर में आवेदन करने के ये शर्त :

    नवंबर में आवेदन करने के ये शर्त : बता दें कि सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर सिर्फ उनके लिए है जो बीते 1 अक्टूबर से सब्सिडी का फायदा लेना चाहते हैं। सब्सिडी के लिए आवेदन आप नवंबर के महीने में भी कर सकेंगे। लेकिन नवंबर में आवेदन करने पर आपको बीते महीने के बिल पर सब्सिडी नहीं दिया जाएगा। बल्कि जिस दिन से आप आवेदन करेंगे उसी दिन से सब्सिडी लागू हो जाएगा।

    [rule_21]

  • Maruti की 9000 गाड़ियों में निकली खामी, Wagon-R और Celerio भी लिस्ट में, कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं?


    न्यूज डेस्क : देश में अपनी धाक जमा देने वाली मारुति सुजुकी के गाड़ियों में एक खामी पाई गई है। जिसके बाद कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी तीन गाड़ियों की 9 हजार से अधिक यूनिट्स वापस मंगाया है। इन गाड़ियों में वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस शामिल है। इन सभी गाड़ियों की रियल ब्रेक में कुछ खराबी मिली। इसके बाद कंपनी ने एक ठोस कदम उठाया। बता दें कि सभी गाड़ियां मार्केट में काफी पसंद की जाती है।

    कंपनी मुफ्त में करेगी रिपेयर :

    कंपनी मुफ्त में करेगी रिपेयर : मिली जानकारी के अनुसार इन सभी गाड़ियों की 9,925 यूनिट्स को वापस मंगवा लिया गया है। खराबी पाई गई सभी यूनिट्स 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच मार्केट में पेश किया गया। कंपनी के मुताबिक इन गाड़ियों के रियल ब्रेक असेंबली पिन में खराबी पाई गई। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए गाड़ियों का निरीक्षण करने के बाद इसे वापस मंगा लिया गया। साथ ही सभी खराब पार्ट्स को फ्री में बदल दिया जाएगा।

    मारुति सुज़ुकी ने बताया कि कंपनी को यह शंका है कि रियल ब्रेक असेंबली 3 में खराबी है, जिसको टूटने की संभावना है। इससे एक अजीब शोर उत्पन्न हो सकता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस पर भी असर डाल सकता है। कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी ऑथराइज वर्कशॉप ग्राहकों से उनकी कार में आई खराबी को ठीक करने के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रही है।

    [rule_21]

  • भगवान की कृपा से हुआ हादसा – इसमें मेरा कोई दोष नहीं.. हादसे के जिम्मेवार ओरेवा कंपनी कोर्ट में दिया तर्क..


    डेस्क : गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को हुआ पुल हादसा समूचे देश के लिए ही बेहद ही दुखदायी घटना है. इस हादसे में अब तक कुल 135 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी नदी में तलाशी अभियान जारी है. इस बीच पुल का रिनोवेशन करने वाली कंपनी ने न्यायालय में अजीब तर्क दिया है और कहा है कि इस बार भगवान की कृपा नहीं होगी, इसलिए यह त्रासदी हुयी हैं.

    हादसे पर ओरेवा कंपनी का न्यायालय में बयान :

    हादसे पर ओरेवा कंपनी का न्यायालय में बयान : मोरबी पुल हादसे (Morbi Bridge Collapse) पर ओरेवा कंपनी (Oreva Company) ने न्यायालय में बयान दिया है, जिसने रिनोवेशन का काम किया था. ओरेवा के मीडिया मैनेजर दीपक पारेख ने कोर्ट में कहा कि हमारे MD जयसुख पटेल एक अच्छे इंसान हैं. 2007 में प्रकाशभाई को यह काम सौंपा गया, काम बखूबी किया गया था. इसलिए फिर से उन्हें ही काम सौंपा गया. इससे पहले भी हमने मरम्मत का काम किया था. इस बार भगवान की कृपा नहीं हुई, शायद इसलिए यह त्रासदी हुयी.

    ओरेवा ग्रप और मोरबी कलेक्टर की चिट्ठी हुई वायरल :

    ओरेवा ग्रप और मोरबी कलेक्टर की चिट्ठी हुई वायरल : मोरबी पुल हादसे के बीच ओरेवा ग्रुप और मोरबी कलेक्टर की मीटिंग का लेटर वायरल हो गया है, जिसे आरेवा ग्रुप ने 2 साल पहले मोरबी के कलेक्टर को लिखा था. यह पत्र टेम्पररी रिपेरिंग करके ब्रिज को शुरू करने को लेकर लिखा गया था. इस लेटर में ओरेवा ग्रुप ने ये लिखा है कि अगर सिर्फ रिपेयरिंग का ही काम होना है तो कंपनी किसी भी तरह का मटेरियल या सामान मरम्मत को लेकर ऑर्डर नहीं करने वाली है.

    चिट्ठी में आरेवा ग्रुप ने यह लिखा है कि हम टेम्पररी पुल शुरू करेंगे, जब तक परमानेंट कॉन्ट्रेक्ट की सारी प्रक्रियाएं पूरी नहीं होती. इस प्रक्रिया के पूरे होने पर ही हम एक स्थाई रिपेयरिंग शुरू करेंगे. अंत में इस पत्र में लिखा गया है, सर हम टेम्पररी रिपेयरिंग करके केबल पुल को शुरू करने जा रहे हैं, हमें भरोसा है कि जल्द ही इन चीजों को भी ठीक किया जाएगा. अस्थाई मरम्मत के बाद पुल को फिर खोल सकते हैं.

    [rule_21]

  • महिला थाना में साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

     पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश के तहत महिला थाना द्वारा बुधवार को   साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन महिला थाना द्वारा किया गया । इस अवसर पर आसपास के स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया गया एवं उन्हें यह बताया गया कि हम किस प्रकार डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। साथ ही जानकारी के अभाव में हम साइबर अपराध के भी शिकार हो रहे हैं। इस विषय पर जानकारी देते हुए महिला थाना अध्यक्ष रवि रंजना ने अपना विचार साझा किया एवं बताया कि किस प्रकार हम जाने कि हम साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। जिनमें से महत्वपूर्ण रूप से उन्होंने बताया कि अपने निजी जानकारी सोशल मीडिया पर किसी से भी साझा ना करें एटीएम आपकी निजी संपत्ति है किसी को भी ना दें! एटीएम का पासवर्ड एटीएम के कवर पर ना लिखें अपने फोन में लॉक या पासवर्ड जरूर लगाएं अपने फोन का प्रयोग किसी भी अनजान व्यक्ति को ना करने दें किसी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें जब जरूरत ना हो तो ब्लूटूथ और इंटरनेट को बंद रखें जब जरूरत ना हो तो लैपटॉप या डेस्कटॉप का कैमरा भी बंद रखें बच्चों की एक्टिविटी पर हमेशा नजर रखें यदि बच्चा मोबाइल लेने से  चीड़ चिड़ा हो रहा है तो आप यह देखें कि बच्चे मोबाइल पर क्या देख रहे हैं। किसी से अपना ओटीपी शेयर ना करें आपत्तिजनक फोटो एवं डीपी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें करंट स्टेटस भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें!अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल रिसीव ना करें एटीएम से पैसा निकालने के बाद कैंसिल बटन दबाना ना भूले इन इन सभी जरूरी बातों का ध्यान यदि हम रखें तो साइबर अपराध से हम निजात पा सकते हैं जानकारी ही बचाव है