Category: News

  • 30 घंटों से अधिक समय बीत जाने पर भी नहीं मिली सैनिक की लाश,गोताखोरो व एसडीआरएफ की टीम कर रहीं तलाश

    मनिहारी/संवादाता:मो०जैद 

    मनिहारी पीर मजार के पीछे दिन मंगलवार की 10 बजे  गंगा घाट पर स्नान करने तीन दोस्तों के साथ आए आर्मी जवान विशाल पोद्दार उम्र 22 पिता विजय पोद्दार डूब गया, वही आर्मी जवान विशाल पोद्दार कटिहार के तिनगछिया वार्ड 44 का रहने वाला था। वह अपने तीन दोस्त संजीव यादव, आकाश यादव और राजा यादव के साथ  कटिहार से बाइक के द्वारा मनिहारी पीर मजार के पीछे वाले घाट  पहुंचा था। वही नदी किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि सभी दोस्त गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी बीच विशाल का पैर फिसल गया और और गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

    उसी बीच उसके एक दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर पानी अधिक होने के कारण वह भी  डूबने लगा, वही मौजूद कुछ मछली पकड़ने वालों ने बांस फेककर  दिनों को बचाने का प्रयास किया। एक दोस्त बांस के सहारे  बाहर निकल गया परंतु  विसाल के हांथ से बांस छूट गया तथा  वह  गहरे पानी में लापता  हो गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर एसडीआरएफ व गोताखोर  की टीम लगातार आर्मी जवान विशाल की तलाश कर रहीं हैं। वही सैनिक के पिता ने बताया कि  विशाल का ढाई वर्ष पहले आर्मी में नौकरी हुई थी। वह वर्तमान मे  जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात था। वह छठ पर्व  में  छुट्टी पर अपने घर आया था। फौजी के पिता तिनगछिया  चौक पर चाय की दुकान चलाते हैं।वही उन्होंने कहा कि पूरे 30 घंटे से ज्यादा हो गया है मगर मेरे बेटे की कोई  खबर नहीं है। वही घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान,एस आई सोना कुमार आदि सभी जन प्रतिनिधि व समाजसेवी पहुचें, 

    #वही शुभम पोद्दार ने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि मनिहारी एक गंगा नदी के किनारे बसा क्षेत्र है। यहां गंगा स्नान के लिए दूर दराज से लोग आते है, और हमेशा डूबने की  ख़बर आती रहती है। वही जिस प्रकार कदवा में एसडीआरएफ का कैम्प है उसी प्रकार मनिहारी में भी एक कैम्प हो।ताकि हर  परिस्थिति पर मौजूद एसडीआरएफ टीम तुरंत तैयार रहें।

  • घास काटने गई वृद्ध महिला की बिजली लगने से हुई मौत

     

    बायसी/मनोज कुमार 

    बायसी थाना अंतर्गत चरैया पंचायत वार्ड संख्या 13 के लौआ पुल की समीप निवासी मंदा देवी जो वर्तमान वार्ड पंच थी पालतू पशु की घास काटने के लिए घर के पास मैदान में गयी थी और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई वही बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण और मुखिया अबू बकर ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही आए दिन चरम सीमा पर है

    बिजली बिल बढ़ जाने पर बिजली काट दिया जाता है बिजली बिल मनमाने ढंग से वसूले जाते हैं परंतु सुविधा के नाम पर आज भी लोगों को खाना पूर्ति कराया जाता है जहां तहां बिजली का तार जमीन से सटा हुआ है बिजली के तार कटे हुए हैं तार जर्जर हो चुका है लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं देती है बल्कि अपनी मनमानी करती है जिसके कारण लगातार बिजली से लोगों की मौतें हो रही है

    आज से 5 दिन पूर्व आस्जा मोबैया में भी एक युवक की बिजली से मौत हुई थी और आज फिर मंदा देवी अपने पीछे परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गई वही सूचना मिलने पर बायसी पुलिस पहुंचकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम  करने के लिए प्रयास किया परंतु उनके परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

  • मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा एम्बुलेंस पुल से टकराया

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर से मरीज को उसके घर छोड़कर वापस लौट रहा एम्बुलेंस पुल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया | इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक बलराम ठाकुर और ईएमटी सलमान गंभीर रूप से जख्मी हो गए | स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी भवानीपुर पहुँचाया गया | जहाँ दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उचित इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। बताया जाता है

    की मंगलवार की देर रात्री भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल से एक मरीज को छोड़ने एम्बुलेंस चालक रायपुरा गया था | रायपुरा से वापस लौटने के दौरान एम्बुलेंस चालक अपना नियंत्रण खो दिया और जाबे पुल के रेलिंग में टक्कर मार दिया | स्थानीय लोगों ने बताया की एम्बुलेंस चालक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और वह नशे में धुत्त था | नशे में होने की वजह से एम्बुलेंस चालक ने पुल के रेलिंग में टक्कर मार दिया 

    टक्कर लगने से एम्बुलेंस में सवार ईएमटी सलमान का हाथ टूट गया | जबकि चालक बलराम ठाकुर के पैर में गंभीर चोट आई है | स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह दोनों को एम्बुलेंस से बाहर निकाला गया और दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुँचाया गया | जहाँ दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया | 

  • आग लगने से दो परिवार का घर जलकर राख ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के तेलियारी गाँव वार्ड 13 में बुधवार की संध्या आग लगने से दो परिवार का दो घर जलकर राख हो गया | अचानक लगे आग से तेलियारी निवासी हरी साह के पुत्र उमेश साह एवं त्रिवेणी साह के पुत्र क्रांति साह का घर जलकर खाक हो गया | पीड़ित परिजनों ने बताया की आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया | परिजनों ने बताया की संध्या के समय उसके घर में अचानक आग पकड़ लिया 

    अचानक लगी आग के तेज लपट को देखकर आस पड़ोस के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने का काम किया | लोगों के द्वारा जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक दोनों के घर और घरों में रखा नगद रुपया सहित सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया | भवानीपुर के युवा समाज सेवी बिजय कुमार साह के द्वारा इसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दिया गया | जिसके बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंची थी

    वही दो परिवार की घर में आग लगने से भवानीपुर पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग किये हैं। इस बावत भवानीपुर सीओ रिजवान आलम ने बताया की आग लगने की जानकारी प्राप्त हुए है | उन्होंने बताया की सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को जाँच के आदेश दिए जा चुके हैं | जाँच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता जल्द प्रदान किया जायेगा | 

  • शिवेश मिश्रा के गाने पर खूब झूमे दर्शक

    मुरलीगंज संवाददाता मिथिलेश कुमार 

    प्रखंड क्षेत्र के अमारी में छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छठ पूजा मेला समिति अमारी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने फीता काटकर किया। वहीं मंगलवार की रात लोक गायक शिवेश मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भक्ति व भोजपुरी गाना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

    शिवेश मिश्रा के साथ आये अमृता दीक्षित व अन्य कलाकारों ने भी अपने सुर से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिवेश मिश्रा ने कई हिन्दी व भोजपुरी हिट गाना गा कर लोगों को पूरे रात झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का लुत्फ उठाने आये दर्शकों से भरी भीड़ के तालियों की गड़गड़ाहट से उल्लास का माहौल बना रहा

    मौके पर निवर्तमान नपं मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, सिंहेश्वर जिप सदस्य रूपम रॉय, ग्वालपाड़ा जिप सदस्य उमाशंकर यादव, मुरलीगंज पश्चिमी जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, पूर्वी जिप सदस्य पिंकी कुमारी, देवी, नवीन यादव, कंचन सिंह, संतोष पासवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

  • मुरलीगंज के बी मुरहो हाई स्कूल मैदान पर छठ पूजा मेला आयोजित

     

    मुरलीगंज संवाददाता 

    शहर के काशीपुर स्थित भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय प्रांगण में मंगलवार से छठ पूजा मेला समिति के द्वारा दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। लगातार 11 वर्षो से स्थानीय लोगो के सहयोग से छठ पूजा के उपरांत भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है

    मेला में लोगो के मनोरंजन के लिए मौत कुंआ, जम्प, ड्रेगन झुला, राम झुला, मिठाई दुकाने, खिलोना व मनिहारा मेला की भव्यता को बढ़ता है। मंदिर स्थापित की गई भगवान भाष्कर सहित अन्य देवी देवताओ की प्रतिमा और सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छठ पूजा मेला को लेकर उत्सवी माहौल कायम है। वही रात में चर्चित कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ

    छठ पूजा मेला समिति के संरक्षक गौतम यादव, राहुल मिश्रा, अध्यक्ष संतोष सागर निराला, उपाध्यक्ष संतोष राय, सचिव अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू चौधरी ने बताया कि मेला का 11 वां वर्ष है। लोगो के मनोरंजन के लिए भोजपुरी और हिन्दी के चर्चित कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है।

  • प्राणपुर थाना तोड़फोड़ मामले में एक हुए गिरफ्तार भेजा गया जेल

    मोहम्मद आरिफ  संवाददाता प्राणपुर कटिहार

    प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केहुनियां पंचायत के अमडोल गांव निवासी प्रमोद सिंह की मौत 17 नौ 2022 को प्राणपुर पुलिस कस्टडी  में हुई थी। उक्त मौत की सूचना मिलते ही प्राणपुर थाना परिसर में परिजन एवं लोगों की भीड़ उमर पड़ी और मृतक प्रमोद को देखकर धीरे धीरे भीड़ तंत्र ने विकराल रूप ले ली और प्राणपुर थाना को तोड़फोड़ कर दिया। 

    जिसमें कई पुलिस बल बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वहीं उक्त घटना को लेकर प्राणपुर पुलिस द्वारा 17,09 2022 को प्राथमिक दर्ज कर कई लोगों को बाय नेम अभियुक्त बनाया है।जिसका कांड संख्या 203 ऑब्लिक 22 में नामजद अभियुक्त, अग्नि रविदास उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय भिखु रविदास को प्राणपुर पुलिस ने प्राणपुर  चौक से गिरफ्तार किया है। 

    वहीं प्राणपुर थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि थाना तोड़फोड़ मामले में कांड संख्या 203 ऑब्लिक 27 में नामजद अभियुक्त  अग्नि रविदास पिता स्वर्गीय भिखु रविदास साकिन प्राणपुर थाना प्राणपुर जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर कटिहार न्याय की हिरासत जेल भेज दिया गया।

  • जिले में होने वाले मौत का 60 फीसदी सिंर्फ डूबने से होती है

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : राज्य आपदा प्रबंधन इकाई एवं यूनिसेफ़ के सहयोग से बिहार राज्य आपदा जोख़िम न्यूनीकरण रोड मैप 2015 से 2030 को लेकर आपदा पूर्व तैयारी को लेकर ज़िले की स्वयंसेवी संगठनों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दीपालय मानसिक विकलांग एवं पुनर्वास संस्थान के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन इकाई के विशेषज्ञ सह सलाहकार आदित्य रंजन ने किया। जबकि संचालन जीपीएसवीएस के जिला समन्वयक (आपदा) अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार, जीपीएसवीएस (पोषण) के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार, बायसी के बीसी रमेन्द्र कुमार, बैसा के बीसी मोहम्मद शब्बीर, चाय के राहुल सोनकर, जीविका की सिमरन कुमारी, यतीम फाउंडेशन के मोहम्मद इक़बाल, रोहिणी साइंस क्लब के मोहम्मद सद्दाम, एनवाईके से अशिफ़ मज़हर, सिफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, एलएसबीए के रंजीत कुमार, केएचपीटी के रवि कुमार, राशिद रज़ा, अंजू कुमारी सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

    बाढ़ प्रभावित इलाकों में सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी: अध्यक्ष

    घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (जीपीएसवीएस) के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बाढ़ के आने से पहले मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति अनिवार्य रूप से करना होता है। उस समय बाढ़ प्रभावित इलाकों में सबसे ज्यादा गर्भवती एवं धातृ महिलाओं, किशोरियों, नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखने को जिम्मेदारी होती है। इसके लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है। बाढ़ से संबंधित क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित होने से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि उस क्षेत्र की गर्भवती एवं धातृ  महिलाएं, बच्चें, बुजुर्गों सहित मवेशियों को ऊंचे स्थान पर सुरक्षित रखा जाए। ताकि जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरा से बचाया जा सके

    ज़िले की मृत्यु दर का 60 प्रतिशत हिस्सा डूबने से होने वाली मौत का: आदित्य रंजन

    ज़िले के आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ सह सलाहकार आदित्य रंजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के अधिकारियों एवं कर्मियों की उस समय जिम्मेदारी काफ़ी बढ़ जाती है जब नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है। जिले के बैसा, अमौर, बायसी, धमदाहा एवं रुपौली सहित कई अन्य प्रखंड क्षेत्रों की नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस की ओर से तैयारी शुरू कर दी जाती है। ज़िले में जितनी भी मृत्यु होती है, उनमें से लगभग 60 प्रतिशत नदी या तालाबों में डूबने से होने वाली मौतों की होती है। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार के आपदा विभाग की ओर से प्रति मृत्यु 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है।

  • श्री श्री छठ पूजा सिंगरा स्थान समिति द्वारा छठ पूजा आयोजन के उद्यापन के मौके पर भव्य भण्डारे का आयोजन कराया गया

    गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

     श्री श्री छठ समिति पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर छठ पूजा के बाद आने वाले अक्षय तृतीय के अवसर पर भव्य भण्डार आयोजन किया जाता आ रहा है इस भण्डारें के मौके लगभग छः हजार से जादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये। इस मौके पर सीटी डीएसपी,सदर एसडीओ एवं निवर्तमान मेयर एवं कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष रामदेव पासवान ने कहा कि गया शहर का यह छठ घाट आदर्श छठ घाट है यहां अर्ध्य देने इस वर्ष लगभग 60 हजार लोगों ने पूजा अर्चना कियें, वही समिति के सदस्यों एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह के सहयोग से यह भण्डारा आयोजित किया जाता है,स्वयंसेवको के अथक प्रयास ये पुजा आयोजन सफल होता आ रहा है।इस मौके पर समिति के संरक्षण सकलदेव पासवान,रमेश पासवान, निवर्तमान वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, समिति के अध्यक्ष रामदेव,मंत्री निरज सिंह,महामंत्री कनवर कुमार,छात्र नेता सूरज सिंह,चंचल कुमार,पवन कुमार,गुड्डा कुमार,कोषाध्यक्ष पिंकु सिंह,रोहित कुमार,पियुस कुमार,दिपु कुमार,चुगेस रजक,अमित कुमार,संजय सिंह,छोटु यादव आदि मौजूद थे

  • शहर के धर्म सभा भवन में महर्षि मोदनसेन महाराज जी का मनाई गई जयंती समारोह, गयाजी कान्य कुब्ज हलवाई महासभा के बैनर तले किया गया आयोजन।

    गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

    गया के धर्मसभा भवन में गयाजी कान्यकुब्ज हलवाई महा सभा के बैनर तले महर्षि मोडनसेन महाराज जी का जयंती समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी शामिल हुए,जबकि कई समाजसेवी भी  समारोह के मौके पर शामिल हुए।

    बता दें कि कोरोना काल के 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष पाकशास्त्र प्रनेता कुलगुरू महर्षि मोदन सेन महाराज जी का जयंती समारोह अक्षय नवमी के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बता दे कि इसके पहले शोभायात्रा निकाली गई जो रामदुलारी कुंवर कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई धर्मशाला से निकल कर गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड,टेकारी रोड टावर चौक, रमुना रोड होते हुए धर्म सभा भवन पहुचा, जहां धर्म सभा भवन में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें पहले महर्षि मदन सेन महाराज जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव रंजन,  राजेश कुमार, पति नैना देवी, विश्वनाथ प्रसाद, गोपाल प्रसाद, लाल जी बाबू, श्याम बाबू, पहलाद प्रसाद, रवि कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे सचिव मनोज कुमार, उप सचिव महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मुख्य मीडिया प्रभारी आशीष गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता 

    सहित समाज से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए साथ ही इस समारोह के मौके पर समाज से जुड़े लोगों ने कई अपनी मांगों को रखा गया।