गलती: सामग्री सुरक्षित है !!
गलती: सामग्री सुरक्षित है !!
बाराहाट/ऋषभ
बांका : केथपुरा गांव से शादी की नियत से भगाई गई युवती को बाराहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे बांका से बरामद कर लिया है युवती की बरामदगी के साथ ही जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं इस मामले का भी पटाक्षेप हो गया है बरामद युवती को मंगलवार 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है
इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को कैथपूरा गांव से युवती को गांव के ही एक युवक के द्वारा साड़ी की नियत से भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में 15 अक्टूबर को युवती के पिता विवेकानंद उपाध्याय ने बाराहाट थाना में लिखित शिकायत की थी दिए गए शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस मामले में आरोपी प्रभात चंद्र पाठक एवं उसके एक रिश्तेदार शुभम पाठक को गिरफ्तार करने के लिए
पुलिस ने उसके छिपे होने वाले संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण 30 अक्टूबर को युवती को बांका से बरामद कर लिया गया जिसके बाद उसके न्यायालय में बयान हेतु बांका भेजा गया है उन्होंने कहा कि इस मामले में जो आरोपी है शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे
अजय प्रसाद/जोगबनी
सीमा क्षेत्र के कुलहनिया चंदामोहन गांव स्थित नो मैंस लैंड एरिया में एसएसबी जवानों और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई, झड़प में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में शामिल एक को गिरफ्तार किया गया है। मामला 56 वी बटालियन एसएसबी कुशमाहा बीओपी चंदा मोहन गांव का है। यह गांव नो मेंस लैंड एरिया में है और उसके आसपास बसा हुआ है
इस मामले में एसएसबी जोगबनी असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 174/2 के पास एसएसबी जवानों ने गेहूं से लदे दो ट्रैक्टर को नेपाल जाने से रोका, वहां उपस्थित लोगों ने भीड़ बनाकर जवानों पर हमला कर दिया। हमला में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है। मो.मेराज जिसे गेहूं का मालिक बताता जा रहा है, उसे जवानों के द्वारा हिरासत में लिया गया है। ट्रैक्टर पर करीब 11 टन गेहूं लदा हुआ था, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। गेहूं का जब्ती सूची बनाकर जवानों द्वारा कैंप ले जाया गया
घटना में कई ग्रामीणों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सोमवार को झड़प इतना खौफ़नाक था कि एसएसबी के तीन कैंप से महिला एवं पुरुष जवानों को बड़ी संख्या में बुलाना पड़ा। आपको बता दे की सीमा क्षेत्र के नो मेंस एरिया के आसपास बसे ऐसे गांव से होकर तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है। तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे लोग सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर भी हमला कर देते हैं। इस संदर्भ में जोगबनी एएसआई ने बताया की एसएसबी द्वारा बरामद गेंहू एवं एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है जिस पर आगे की करवाई किया जा रहा है।
अजय प्रसाद/जोगबनी
शोर्ट सर्किट से जोगबनी के मेन रोड तिवारी मार्केट स्थित किराना दुकान के गोदाम में आग लग गई। जिसमे लाखो रुपया का नुकसान हुआ है। जानकारी अनुसार भारत नेपाल सीमा के समीप गुड्डू किराना दुकान का गोदाम तिवारी मार्केट के अवस्थित रविवार रात्रि अचानक आग लग जाने अफरा तफरी का माहोल हो गया
स्थानीय लोगो की मदत से आग पर काबू पा लिया गया। दुकान के मालिक कमलेश सिंह ने बताया की अचानक आग लग जाने से हमारा लाखो का सामान जलकर बर्बाद हो गया है।
पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-खरीफ फसल 2022 -23 धान क्रय हेतु बहोरा पंचायत के मसूरिया पैक्स में बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि,अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद के द्वारा धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार 1 नवंबर से किसानों का धान खरीद करने का निर्देश पैक्स एवं व्यापार मंडल को दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि दिनांक 1 नवंबर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक धान खरीद किया जाना है.इस संबंध में उन्होंने कहा कि रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल धान पैक्स के माध्यम से बिक्री कर सकते हैं और गैर रैयत किसान 100 क्विंटल अधिकतम धान की बिक्री पैक्सों के माध्यम से कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि ग्रेड ए धान का कीमत 2060 रुपैया एवं ग्रेड बी के धान का कीमत 2040 सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.इसके लिए किसान को एलपीसी वर्ष 2022- 23 का,अद्यतन भू लगान रसीद देना पड़ेगा, रसीद प्राप्त करने के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीद किया जा सकेगा.उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की धान खरीद बिक्री में बिचौलियों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा.किसान और बटाईदार अपना धान पैक्स में बेचे ,उन्होंने कहा कि किसी तरह का शिकायत मिलते ही उसका त्वरित निदान करना सुनिश्चित खरें, उन्होंने सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं प्रभात कुमार से कहा कि धान खरीद हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिससे किसानों को सही समय पर धान बिक्री का सूचना प्राप्त हो कसेगा, उन्होंने कहा इसी प्रकार सभी पक्षों में वैधानिक तरीके से धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई जाए.उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए भारत सरकार द्वारा भी अनेक प्रकार की योजनाओं का शुरुआत किसानों के हित में किया गया है
पिछले दिनों दीपावली से पूर्व बनमनखी विधानसभा के 17694 किसानों को दो हजार रुपैया की 12वीं किस्त भारत सरकार के द्वारा किसानों के खाते में हस्तांतरित किया गया. देश में कुल 16000 करोड़ रुपैया का भुगतान विभिन्न राज्यों के किसानों को किया गया.इसके अलावे भारत सरकार द्वारा किसानों के लाभ हेतु अनेक योजनाओं को सीधे धरातल पर उतारने का काम किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने कहा कि धान खरीद बिक्री में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी प्रकार की समस्या आते ही उसका त्वरित निदान भी किया जाएगा. वही पैक्स अध्यक्ष रघुवीर मेहता ने बताया कि वर्ष 2020-21 में इस पैक्स के माध्यम से 433 लाट धान खरीद की गई थी. किसी किसान को कोई समस्या नहीं आने दिया गया. इस उद्घाटन के अवसर पर भाजपा नेता अमितेश सिंह, लाल मरांडी, बोहरा पंचायत के मुखिया सोनामुनी मुरमुर, पैक्स अध्यक्ष रघुवीर मेहता,बिंदेश्वरी मेहता, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रभात कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पूर्णियाँ/सनोज कुमार
अमौर थाना क्षेत्र के धूरपैली पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव के वार्ड नंबर 1 मे मंगलवार को दिन मे बिजली के शाँट सरकिट आग लग जाने से 2 परिवार का घर जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों कि संपत्ति जलकर राख हो गया। जिसके विशेष जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य कमल देव विश्वास ने
बताया कि मंगलवार को 12:00 बजे दिन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से 2 परिवार के 4 घर जलकर राख हो गया । जिसमें खाने-पीने के सामान सहित जलकर राख हो गया। आग की लेपेट इतनी तेज थी कि घर का एक भी सामान घर नहीं बचा सके,जिसमें नगद रुपया भी जलने का अनुमान है। घर मे रक्खे खाने-पीने, पलंग कुर्सी, टेबल घर का अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है
पीड़ित परिवारों में काफी हताश का माहौल बना हुआ है । वही वार्ड सदस्य ने इसकी सूचना अंचला अधिकारी से लेकर थानाध्यक्ष को दिया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया। जिससे बाँकी घरों को आग लगने से बचाया गया।जले हुए पीड़ित परिवारो मे मौसम आप सीजली देवी एवं भोला यादव शामिल है।
किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़
भारत बंग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ तस्करो के मंसूबे को लगातार नाकाम कर रहे है। उसी क्रम में लाखो रुपए का सोना जब्त करने में सफलता हासिल किया गया है ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि सीमा चौकी आंबारी इलाके मे बंगलादेश की तरफ से विशेष सामग्री जैसे सोना की तस्करी होने की संभावना है सोना बांग्लादेश से भारत आ सकता है।जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना सांमादेष्टा 152 बटालियन को दिया गया, समादेष्टा ने तुरंत कम्पनी कमान्डर और पोस्ट कमांडर को निर्देश दिये कि सीमा-की गेट मे सतर्कता रखे ।
जिसके बाद सीमा चौकी आमबारी के पोस्ट कमान्डर साथ मे गेट कमान्डर सक्रियता से गेट के अन्दर से वापस आने वाले किसानो की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। जहां किसानों की तलाशी के दौरान अज्ञात वस्तुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे एक किसान की असामान्य गतिविधि देखी गई। एएसआई नरेश कुमार और हवलदार रमेश लाल ने जब संदिग्ध व्यक्ति की जांच की और लुंगी के नीचे पहने हुए शॉर्ट्स की जेब के अंदर 01 पॉलीथीन बैग छिपा हुआ पाया। कमांडेंट 152 बटालियन बीएसएफ भी सीमा गेट पर मौके पर पहुंचे। पैकेट खोलने पर व्यक्ति के पास से 14 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जिसका वजन लगभग 1.632 kg बताया गया है
और सामान को जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत लगभग 84,48,999/- बताई जा रही है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरासित बिस्वास, 52 वर्ष, पुत्र हरे कृष्ण विश्वास, निवासी-झारबारी डांगीपारा, पुलिसस्टेशन- गोलपोखर, उप-मंडल- इस्लामपुर, जिला- उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।जब्त किए गए सोना और व्यक्ति को इस्लामपुर कस्टम को सौप दिया गया है।
डेस्क : सर्दियों के सीजन में बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है। हर कोई घर के बिजली का बिल कम करना चाहता है, लेकिन उनके पास कोई बेहतर ऑप्शन भी नहीं होता है। आज हम आपको ऐसा ही एक विकल्प बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं। यानी कुछ ऐसे डिवाइस के बारे में हम बताने जा रहे हैं जिन्हें घर से हटाते ही आपके घर का बिजली का बिल काफी कम होने वाला है।
सर्दियों में बिजली की खपत सबसे अधिक गीजर ही करता है। साथ ही गीजर सर्दियों के सीजन में बहुत जरूरी भी होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको गीजर हटाने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं। लेकिन आप अपने गीजर में बदलाव जरूर कर सकते हैं। आप घर में लगे बिजली के गीजर को गैस गीजर में भी बदल सकते हैं। गैस गीजर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये बिजली की खपत नहीं करता है क्योंकि इससे बिजली भी बचेगी और आपका पानी भी गर्म हो जाएगा।
Air Conditioner भी ऐसा ही एक विकल्प है। भले ही हम AC को गर्मियों के मौसम में उपयोग करते हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा घर के बिजली की भी खपत होती है। बिजली बचाने के लिए आप घर का AC भी चेंज कर सकते हैं। सामान्य AC की जगह आप Inverter AC का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी बिजली की काफी ज्यादा बचत हो सकती है। इसके अलावा जब भी आप कमरे से बाहर आएं तो AC की बंद कर दें, जिससे बिजली का मीटर भी लगातार चलता न रहे।
[rule_21]
डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बारे में सभी SBI खाताधारकों को पता होना चाहिए। ये एक बहुत काम का और बेहद जरूरी अपडेट है। आपको बता दें SBI ने अपने ATM ऑपरेशन की सिक्योरिटी में सुधार के लिए अपने स्टैंडर्ड में बड़ा एडजस्टमेंट किया है। अगर SBI ग्राहक यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ATM से बिना किसी दिक्कत और खतरे के पैसा निकले तो जरूरी है कि आप यहां बताए जाने वाले निर्देशों को समझें।
OTP से कैश विदड्रॉल SBI बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के साथ एक नया अपडेट शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि सभी SBI ग्राहकों को एक तय पूर्व-निर्धारित लिमिट से अधिक पैसा निकालने के लिए OTP का उपयोग करना होगा। आपको एक लिमिट से अधिक पैसा निकालने के लिए ATM की जरूरत होगी। इस मामले में ATM से पैसे निकालते समय बैंक आपके फोन नंबर पर एक OTP भेजेगा। आपको वो ATM मशीन पर बताई गई जगह दर्ज करना होगा, उसके बाद ही कैश मिल पायेगा।
कितनी है लिमिट आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की तरफ से कहा गया है कि ओटीपी की आवश्यकता केवल 10,000 रुपये या उससे अधिक पैसा एटीएम से निकालने पर होगी। जबकि 9,999 रुपये या उससे कम पैसे एटीएम से निकालने के लिए, ओटीपी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल ग्राहकों को किसी भी धोखे से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है।
[rule_21]
न्यूज डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी दमदार गाड़ियों को लेकर चर्चाओं में रहती है। कंपनी की एसयूवी से लेकर थार तक लोगों में काफी पसंद की जाती है। इसी बीच महिंद्रा अपनी 5 डोर थार लोगों के बीच पेश करने जा रही है। इस 5 डोर थार में एक शानदार लुक के साथ-साथ ग्राहक को काफी स्पेस मिलेगा। जिससे लोग एक साथ पूरे परिवार थार का आनंद ले सकेंगे। मालूम हो कि फिलहाल बाजार में महिंद्रा का 13.59 से लेकर 16 संलक 29 रुपए तक कीमत है।
अपकमिंग Mahindra Thar 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा 3 डोर मॉडल की तरह 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। टर्बो पेट्रो यूनिट जहां 152 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगी, वहीं टर्बो डीजल यूनिट 132 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगी। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अपकमिंग Thar में 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ-साथ ज्यादा केबिन स्पेस और बूट स्पेस मिलेगा।
लुक और फीचर्स : Mahindra Thar 5 डोर वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर के साथ-साथ एक्सटीरियर में भी काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे ब्लू और ग्रीन जैसे रंगों के साथ-साथ 6 आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। उसके बाद, इसमें हल्के स्टीयरिंग व्हील और बेहतर सस्पेंशन के साथ चौड़े टायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर, सनरूफ और एडवांस मिलते हैं। चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस) देखी जा सकती है।
[rule_21]