Category: News

  • अब Electric Bike को भूल जाइए! ये है Hero की 2 नई दमदार Electric Cycle – कीमत मोबाइल फोन के बराबर..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक व्हीकल EV बाजार में Hero की जो इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। वो लोगों को काफी अधिक पसंद बनती जा रही हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल की जो मार्केट हैं। उसमें धूम मचाने के लिए हीरो लेक्ट्रो ने अपने 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की हैं। चलिए जानते हैं इन E-साइकिल के बारे में सारी जानकारी।

    Hero लेक्टरो E-साइकिल ने अपने जो दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें पहला मॉडल हैं Hero लेक्टरो H3 हैं और दूसरा मॉडल H5 हैं। यह जो दोनों E-साइकिल हैं। ये GEMTEC पावर्ड हैं। कंपनी ने जो H3 मॉडल हैं उसकी कीमत 27,499 रूपये रखी है और कंपनी ने H5 मॉडल को कीमत 28,499 रूपये रखी हैं

    30 Km की रेंज देती हैं :

    30 Km की रेंज देती हैं : Hero लेक्टरो E-साइकिल का जो H3 मॉडल हैं। वो 2 कलर विकल्प के साथ मिल रहा हैं। इसमें पहला रंग ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन हैं और दूसरा कलर ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में मिल रही है। वहीं जो H5 मॉडल हैं। वो भी 2 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। पहला वाला ग्रूवी ग्रीन और दूसरा ग्लोरियस ग्रे कलर हैं। यदि हम दोनों साइकिल की रेंज की अगर बात करें, तो दोनों साइकिल सिंगल चार्ज में 30 Km तक की रेंज देती हैं।

    [rule_21]

  • टाटा ग्रुप करने वाला है बंपर भर्ती, 45,000 लोगों को मिलेगी नौकरी


    डेस्क: दक्षिण भारत में टाटा समूह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में करीब 45,000 महिला श्रमिकों की भर्ती करने वाला है। आने वाले 18 से 24 महीनों में ये काम पूरा होने का लक्ष्य बनाया और पूरा करने करने की योजना बनाई जा रही है। इस फैक्ट्री में टाटा समूह द्वारा आईफोन के कॉम्पोनेंट बनाए जाते हैं। ये भर्ती कंपनी ऐसा ऐपल इंक से और अधिक व्यापार हासिल करने की मंशा से कर रही है।

    टाटा समूह के इस फैक्ट्री में अभी करीब 10 हजार श्रमिक काम करते हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं ही हैं। इस प्लांट में आईफोन की केसिंग (उसका ऊपरी ढांचा) तैयार की जाती है। मालूम हो ऐपल इस समय चीन के बाहर भी कई देशों में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश में लगी है। साथ ही टाटा उन भारतीय कंपनियों में शामिल है जो मैन्युफैक्चर करने के लिए ऐपल के सामने विकल्प पेश कर रही हैं।

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा : टाटा समूह का ये प्लांट तमिलनाडु में स्थित। जिसमें सितंबर के महीने में करीब 5,000 महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था। उस समय इन्हें 16000 रुपये का मासिक वेतन के ऑफर के साथ भर्ती किया गया। मालूम हो इन महिलाओं को इस तरह के काम में लगे अन्य श्रमिकों के तुलना में 40% ज्यादा है। साथ ही उन्हें प्लांट के अंदर इन्हें रहने व खाने की मुफ्त सुविधा दी जाती है। टाटा इनके प्रशिक्षण की भी योजना बना रही है।

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़ : सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारत में आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप इसका निर्माण शुरू करने के लिए जॉइंट वेंचर (जेवी) की योजना पर काम कर रही है। बता दें भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कार्प और पेगाट्रॉन कार्प आईफोन का निर्माण करते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से इन्होंने यहां आइफोन का आउटपुट बढ़ा दिया है।

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल : हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि ऐपल चीन में कारोबार को घटाने का प्रयास कर रहा है। दरअसल, केवल ऐपल ही नहीं अन्य कई कंपनियां ऐसा कर रही हैं। कोविड-19 के दौरान वहां लगे सख्त लॉकडाउन की वजह से वहां आपूर्ति श्रृंखला बड़े पैमाने पर बाधित हो रही है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनाव से भी ये बात बढ़ती दिख रही है। इसलिए अमेरिका कंपनियां भारत और फिलिपींस को विकल्पों के रूप में देख रही हैं।

    [rule_21]

  • मोकामा उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म, एक मंच पर जुटे महागठबंधन के दिग्गज; मगर CM नीतीश सीन से गायब!

    बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन भी सीएम नीतीश कुमार प्रचार करने मैदान में नहीं उतरे।हालांकि, मोकामा में महगठबंधन के कई दिग्गजों का जमावड़ा रहा।

    यहां बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की उम्मीदवार हैं और इनके लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, मंत्री सुरेंद्र यादव और राजद नेता व प्रवक्ता शक्ति यादव ने चुनाव प्रचार किया।

    घोसवरी में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, इस चुनाव में महागठबंधन लड़ रहा है. मैं यहां लालू जी का संदेश लेकर आया हूं। नीतीश जी को चोट लगी है इसलिए नहीं आ पाए. मोकामा में कोई लड़ाई नहीं है. यहां सिर्फ यह देखना है कि नीलम देवी अपने पति अनंत सिंह से कितना ज्यादा वोट लाती हैं। चुनाव सिर्फ मार्जिन का है न कि हारने या जीतने का।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिकाऊ कभी टिकाऊ नहीं होता है. नीतीश कुमार गठबंधन में आने का बड़ा फैसला लिया है. जो ताकत आपने दी है उसे सूद समेत लौटाना है. हमारे साथ आने से पूरे देश के विपक्ष में जान आ गया है.

    तेजस्वी यादव के साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा आने वाले थे, पर स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए। हालांकि, मोकामा के कई नेताओं से नीतीश कुमार ने बात की है।

  • समान बैंक अकाउंट को जनधन खाता में कैसे बदलें – मिलेगा 2 लाख का फायदा, जानें – पूरा प्रोसेस..


    डेस्क : जनधन बैंक एकाउंट केंद्र सरकारी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी. इसके जरिए लोगों को मुआवजा व सहायता राशि उनके सीधे उनके बैंक खाते में भेजना संभव हो पाया. सरकार का मकसद हरे एक घर में बैंक अकाउंट होल्डर होने के लक्ष्य के साथ इसकी भी शुरुआत की थी. जनधन खाता बेशक बैंक में खाता खोलना ही है लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य लाभ हैं.

    अगर आपके पास कोई सामान्य बैंक खाता है तो आप भी उसे जनधन खाते में कन्वर्ट करा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है. आज हम आपको सामान्य खाते को जनधन में तब्दील करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे. एक बार जनधन खाता खुलने के बाद आप उसके जरिए मिलने वाली कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.

    कैसे कन्वर्ट इसे करें :

    कैसे कन्वर्ट इसे करें :

    क्या-क्या मिलेंगे इससे लाभ?

    क्या-क्या मिलेंगे इससे लाभ? आप ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा का उपयोग कर अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. इसमें आपको 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है. साथ ही आपको इस खाते के साथ मुफ्त मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर भी दिया जाता है. सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे इस खाते में ही पहुंचता है. कई लोगों के लिए इस एक जरूरी फीचर यह है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं है. हालांकि, अगर चेकबुक चाहिए तो आपको मिनिमम बैलेंस रखना ही होगा. खाते के साथ आपको एक Debit कार्ड भी दिया जाता है.

    [rule_21]

  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने पैतृक जिला पहुंचे तेजस्वी यादव, जन समूह में की भावुक अपील

    गोपालगंज में विधानसभा उप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन की ओर से यहां एकता दिखाने की कोशिश की गयी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने एक मंच से रैली किया।

    गोपालगंज विधानसभा के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे में महागठबंधन की रैली हुई। महागठबंधन की रैली में भाजपा निशाने पर रही।

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनावी मंच पर भावुक होकर कहा कि लालू प्रसाद आज तक भाजपा के सामने झुके नहीं है। उनपर मुकदमा पर मुकदमा किया गया और जब बीमार हैं तब भी छापेमारी कराया गया। जिस दिन सरकार बनाने के लिए बहुमत पेश कर रहे थे उस दिन भी भाजपा द्वारा रेड कराया गया। उन्होंने कहा कि लालू जी का बुढ़ापा हो गया। बाल पक गया लड़ते-लड़ते, लेकिन झुके नहीं और आज भी लड़ाई जारी है।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पिता सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका बेटा भी झुकने को तैयार नहीं है।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यहां चुनावी रैली में इमोशनल हो गए।

    सीएम नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार नहीं किए जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्हें चोट लगा है और वे चुनाव प्रचार करने नहीं आ रहे हैं।तो बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि हराना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा उत्तर प्रदेश से लोगों को बुला रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार से भाजपा को भगाया उस तरह से उत्तर प्रदेश से भी भाजपा को भगा दिया जाएगा।इसी काम में लालू और नीतीश कुमार लगे हुए हैं।

  • क्या आप जानते है ताजमहल के वास्तुकला पर निर्मित है ये 300 साल पुराना डच मकबरा, सरकार की नकामी से बना खंडहर..


    डेस्क : ताजमहल को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी उत्तर प्रदेश के आगरा शहर पहुंचते हैं. ऐसा ही, एक मकबरा बिहार के छपरा जिले में भी है, जो कि आगरा के ताजमहल की वास्तुकला पर ही बनाया गया है. मगर पर्यटन विभाग की अनदेखी के कारण अब खंडर में बदलता जा रहा है.

    बताया यह जाता है कि ये मकबरा करीब 300 साल पुराना है. इसको लोग डच मकबरा के नाम से भी जानते हैं. ये छपरा जिले के मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर कारिंगा गांव में स्थिति है. हालांकि, शहर से इतना पास होने के बावजूद आज तक इस मकबरे से जीर्णोद्धार के लिए कोई सही दिशा और मंशा से काम नहीं किया गया है.

    पुर्तगालियों ने छपरा को बनाया था व्यवसाय का केंद्र :

    पुर्तगालियों ने छपरा को बनाया था व्यवसाय का केंद्र : पुर्तगालियों ने छपरा जिले में अपने व्यापार का केंद्र स्थापित किया था. इस बात की जानकारी सारण राजपत्र में छपे एक लेख में उपलब्ध है. बताया यह जाता है कि जलीय मार्ग से व्यापार का छपरा भी एक मुख्य केंद्र हुआ करता था.

    डच और पुर्तगाली छपरा जिले को एक केंद्र के रुप में देखते थे. एक आलेख के अनुसार छपरा का कारिंगा हिस्सा 1770 तक डच लोगो के अधीन था. नमक के व्यापार के लिए छपरा जिले को केंद्र सत्यापित हुआ था. व्यापार के इस क्रम में यहां रहते हुए एक डच गवर्नर जैकबस वान हार्न की असमय मृत्यु हो गयी. इसके बाद इस मकबरे का निर्माण कराया गया था. आसपास के लोग इसे छोटा ताजमहल भी कहते हैं.

    [rule_21]

  • समस्तीपुर में यात्री बस और पिकअप वैन के बीच ज़बरदस्त टक्कर

    समस्तीपुर। यात्री बस और पिकअप वैन के बीच टक्कर। पिकअप पर सवार एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी। सिलीगुड़ी जा रही बस यात्रियों को भी आई हल्की चोट।

    हादसे के बाद गंगापुर के निकट एनएच 28 पर लगा जाम।

    मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त हुए गाड़ी को करवाया सड़क के किनारे

  • Indian Railway : महज ₹1 में मिलता है 10 लाख का बीमा, जल्दी से उठाएं इस योजना का फायदा..


    Indian Railway : अगर आप भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके बड़े ही काम की है क्‍योंकि भारतीय रेलवे यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा देता है. जिसमें से कुछ सुविधाओ के बारे में यात्रियों को ही नहीं पता होता है. ऐसे ही एक प्रकार की स्‍कीम है बीमा कवर की. जी हां, इंडिया रेलवे अपने पैसेंजरों को बेहत कम दाम पर ट्रैवल इंश्योरेंस ऑफर करता है, लेकिन कई लोग इसका फायदा तक नहीं उठाते हैं. अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको इस सुविधा के बारे में जरूर ही जानना चाहिए. कि इस बीमा को आप कैसे करा सकते हैं. यह बीमा आपको कब मिलेगा?

    ट्रैवल बीमा कैबजरूर करें :

    ट्रैवल बीमा कैबजरूर करें : इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को बेहत सस्‍ते दाम पर बीमा मुहैया कराता है. भारतीय रेलवे की जानकारी के अनुसार जब आप रेलवे की Website, App या फिर किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुक करते हैं तो वहां पर ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का विकल्‍प भी दिखाई देता है. यहां पर आपको 1 रुपये या उससे भी कम में बीमा कराने की सुविधा भीबदी जाती है. अधिकतर लोग टिकट बुक करते समय इस बात का ध्‍यान नहीं रखते हैं और इस बीमा का फायदा भी उठा नहीं पाते हैं. ऐसे में अगर आप इंडियन रेलवे के लिए टिकट बुक करें तो इस बात कर जरूर ध्‍यान रखें.

    बुकिंग के समय रखें ये ध्यान :

    बुकिंग के समय रखें ये ध्यान : जब भी आप ट्रेन का टिकट बुक करें उस समय आपको एल छोटी सी बात का ध्‍यान रखना होगा. आपApp पर स्‍लीपर या जो भी कोच में रिजर्वेशन कराते हैं, उस पर यह बीमा उपलब्‍ध होता है. अगर आप ऑफलाइन रिजर्वेशन कराते है यानी रेलवे टिकट काउंटर से भी आप टिकट बुक कराएंगे तो फॉर्म में बीमा कराने का विकल्‍प भी होता है.

    [rule_21]

  • लूंगी के नीचे छुपा कर रखी थी लगभग एक करोड़ के सोने की बिस्किट, SSB की जांच में हुआ खुलासा

    किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल की 152वीं बटालियन ने 14 सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बांग्लादेश भारत सीमा स्थित आम्बारी सीमा चौकी पर हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में तस्करी के जब्त सोने के बिस्किट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 85 लाख रुपये आंकी जा रही है।

    बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तस्करी की एक गुप्त सूचना सांमादेष्टा 152 बटालियन को मिली थी। इसके बाद समादेष्टा ने तुरंत कंपनी कमांडर और पोस्ट कमांडर को सीमा गेट आम्बारी पर सतर्कता के निर्देश दिए गए। फिर सीमा चौकी आमबारी के पोस्ट कमांडर व गेट कमांडर ने गेट के अन्दर से वापस आने वाले किसानों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।इसी दौरान एक व्यक्ति की गतिविधि असामान्य दिखी। वह व्यक्ति कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा था।

    bsf
    `

    एएसआई नरेश कुमार और हवलदार रमेश लाल ने उस संदिग्ध व्यक्ति की जांच शुरू कर दी। जांच में उस व्यक्ति के लुंगी के नीचे पहने हुए शॉर्ट्स की जेब के अंदर कुछ छुपाकर रखा पाया। जांच में एक पॉलिथीन के पैकेट में 14 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जिसका वजन लगभग 1.632 kg निकला।

  • Tata Group को Nitin Gadkari ने लिखा पत्र – निवेश के लिए दिया न्योता..


    डेस्क : टाटा ग्रुप देश में काफी बेहतर काम कर रहा है। ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से कंपनी को नागपुर और आसपास के क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है। नितिन गडकरी ने पत्र में कहा कि शहर में निवेश के लिए हर सुविधाएं मौजूद है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी, जमीन और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं शामिल है।

    दरअसल टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान टाटा समूह टॉनिक रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश करने के लिए संभावनाएं तलाश करने की बात कही थी इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार से बातचीत जारी है।

    बीते शनिवार को मीडिया के साथ साझा किया गया यह पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब कई बड़े प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के हाथ से निकलकर गुजरात को जा रहे हैं। फॉक्सकॉन-वेदांता गठबंधन का 1.5 लाख करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट महाराष्ट्र से गुजरात ले जाया गया। इसके बाद 22,000 करोड़ रुपये के निवेश से टाटा समूह और एयरबस के विमान निर्माण परियोजना को भी महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित करने की घोषणा की गई है।

    टाटा संस नागपुर में शुरू कर सकता है काम :

    टाटा संस नागपुर में शुरू कर सकता है काम : इस पत्र में गडकरी ने कहा है कि ‘नागपुर में मल्टी-मोडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट के पास एसईजेड और गैर-एसईजेड क्षेत्र में 3,000 एकड़ से अधिक जमीन है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई कंपनियों ने अपना आधार बनाया है। उन्होंने आगे लिखा, “टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, वोल्टास, टाइटन इंडस्ट्रीज, बिग बास्केट जैसी टाटा समूह की सभी कंपनियां शहर में मौजूद सुविधाओं का ले सकेगी।

    [rule_21]