Category: News

  • पटना हाईकोर्ट में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध एक रिट याचिका दायर की गई है

    1 नवंबर 2022 । पटना हाईकोर्ट में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध एक रिट याचिका दायर की गई है। ये याचिका स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह ने दायर किया है।

    याचिकाकर्ता के वरीय अधिवक्ता एस डी संजय ने बताया कि याचिकाकर्ता ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद के नामांकन की जांच कर रद्द करने की माँग किया है।इसके लिए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को आदेश देने का आग्रह किया गया है।

    याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा इनके नामांकन को गलत और अनुचित तरीके से स्वीकार किया गया है। तथ्यों को छुपा कर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है।

    ये भी आरोप लगाया गया है कि उक्त आरजेडी के उम्मीदवार द्वारा भरे गए फॉर्म सी- 4 में लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में गलत सूचना दिया गया है। लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में स्थानीय मीडिया में गलत जानकारी दी गई है।

    याचिका में कहा गया है कि 7 सितंबर, 2022 को शराब के अवैध व्यवसाय के लिए एक्साइज एक्ट के तहत एक आपराधिक मुकदमा मेसर्स सिल्वर हेरिटेज स्पिरिट्स एल एल पी और इसके पार्टनर / डाइरेक्टर/ मैनेजर के विरुद्ध दर्ज किया गया था।

    आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद के नाम से डायरेक्टर थे, जिसमें इनके पिता का नाम शंकर प्रसाद बताया गया था।

  • जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एकदिवसीय दौरे को लेकर नालंदा जिला पहुंचे।

    जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एकदिवसीय दौरे को लेकर नालंदा जिला पहुंचे। इस दौरान पप्पू यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता मनीष कुमार के दादा स्वर्गीय शिवकुमार प्रसाद के श्राद्ध कर्म में शिरकत की एवं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दिया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर भी मौजूद रहे। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सब जातियों का अपराधी उपचुनाव को लेकर मोकामा पहुंच रहा है। यादव का जितना भी अपराधी ललन सिंह को जिताने की बात कर रहे हैं वहीं भूमिहार का जितना अपराधी है वह अनंत सिंह को जिताने की बात कर रहा है। मोकामा उपचुनाव में सब बटवारा पहले ही हो चुका है।

    पूरा दिन माफियाओं को डरा धमकाकर नेताओं को ठीक करके पैसा देकर सोसाइटी में आते हैं और फिर एक के फोर्टी सेवन पर पूरी सोसाइटी चली जाती है। यदि नीतीश कुमार को देश का लीडरशिप बनना है तो उन्होंने मोकामा उपचुनाव में जो परहेज किया है वह बिल्कुल अच्छा काम किया है। हम तो नीतीश कुमार को इस चीज के लिए धन्यवाद देंगे। वही गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 134 लोगों के मरने के बाद भी प्रधानमंत्री दिन भर में 3 बार कपड़े बदलते हैं शायद पीएम मोदी का रोते-रोते कपड़ा भीग गया होगा।

    आज जब यह मोदी का गुजरात दौरा है तो वहां अस्पताल की रंगारंग रोहन हो रहा है। जो लोग इस हादसे में बचे हैं उसके लिए दवाई उपलब्ध नहीं है और जो लोग इस हादसे में मर चुके हैं। उसे देने के लिए दो लाख से ज्यादा और घायलों को 50,000 से ज्यादा देने की आपकी औकात भी नहीं है। 50000 तो पप्पू यादव सभी जगह जाकर लोगों को देने का काम करता है आपकी सरकार को तो हमसे भी कम औकात है । इसका मतलब सरकार का इंटेंशन सही नहीं है।

  • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें 2 लोगों की डूबने से मौत  हो गई। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा इलाके की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया है।

    मृतक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र भरावपर मोहल्ला निवासी कारू महतो के रूप में हुई है। कारू महतो रात को मूर्ति विसर्जन करने गए थे और अहले सुबह रेलवे ट्रैक किनारे उनका शव पड़ा था।

    दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के समीप गोइठवा नदी के पास की है, जहां एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

    मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के महाकार बीघा गांव निवासी राम प्रवेश महतो के (32) वर्षीय पुत्र वीरू महतो के रूप में हुई है।

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरू महतो अपने ससुराल ट्रेक्टर लेकर खेत जुताई के लिए आया हुआ था। वह बीती शाम से ही लापता था।

    तीसरी घटना बेन थाना क्षेत्र के वभनीवां गांव का है, जहां 48 घंटे से लापता युवक का शव मंगलवार को पईन से बरामद किया गया।

    मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के बड़ी आंट गांव निवासी वार्ड सदस्य छोटू रविदास के (25) वर्षीय पुत्र चीकू रविदास के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

    पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

  • 7वें आसमान से गिरा Gold – अब महज ₹29531 में खरीदें एक तोला सोना


    डेस्क: त्योहारों का सीजन अब खत्म हो गया है। नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब देव दीपावली आने वाला है। तो इस शुभ अवसर पर यदि आपको सोना या फिर चांदी खरीदना है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देव दीपावली से पहले आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का अवसर है।

    सभी जानते हैं की देव दीपावली के बाद शादी-ब्याह का भी सीजन शुरू हो जाएगा। तो यदि आपको सस्ते में सोना चांदी के गहने लेने हैं तो समय अच्छा है। वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5700 और चांदी 22600 रुपये से भी ज्यादा सस्ता में खरीद सकते हैं।

    सोना-चांदी का हाल

    सोना-चांदी का हाल
    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना(Gold) 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले, शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    इसके साथ ही चांदी सोमवार को चांदी (Silver Price) 69 रुपये सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 221 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    बीते दिन 24 कैरेट वाला सोना 22 सस्ता होकर 50480 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 50278 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 20 रुपया सस्ता होकर 46240 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 17 रुपया सस्ता होकर 37860 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 13 रुपये सस्ता होकर 29531 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

    [rule_21]

  • Coconut: नारळापासून बनवा Icecream, Jelly; बक्कळ पैसे कमावण्यासाठी असा करा प्रक्रिया उद्योग..

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: किसान मित्रों, हमारे पास ज्यादातर किसान हैं जो पारंपरिक फसलें उगाते हैं और कृषि (नारियल) जीविकोपार्जन करता है। लेकिन किसानों की अनुषंगी व्यवसाय की ओर रुख करने की प्रवृत्ति कम है। प्रसंस्करण उद्योग पर ध्यान केंद्रित करने पर किसान निश्चित रूप से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हेलो एग्रीकल्चर के माध्यम से आज हम एक लाभदायक और अनोखे व्यवसाय के बारे में जानने जा रहे हैं।

    जैसा कि किसान कहते हैं, हम प्रसंस्करण उद्योग पर ध्यान नहीं देते हैं। कच्चा माल उपलब्ध कराने का काम किसान ही करते हैं। लेकिन अब किसानों को खुद व्यवसाय करने की जरूरत है। यदि आप कृषि को व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखें तो निश्चित रूप से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। थाईलैंड में नारियल से कई उत्पाद बनाए जाते हैं। इसमें आइसक्रीम, जेली भी बनाई जाती है। हमने जो वीडियो संलग्न किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि नारियल को विभिन्न व्यंजनों में कैसे बनाया जाता है।


    दरअसल हमारे देश में नारियल को कल्पवृक्ष कहा जाता है। नारियल की खेती कई वर्षों से की जाती रही है। लेकिन किसान केवल शाहली और तैयार नारियल ही बेचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? नारियल पानी, हेल्दी ड्रिंक्स, जेली और सबसे महत्वपूर्ण आइसक्रीम नारियल से तैयार की जा सकती है।

    थाईलैंड जैसे देशों में नारियल से तरह-तरह के उत्पाद बनाए और बेचे जाते हैं। वहां पर कोकोनट आइसक्रीम को खासतौर पर पसंद किया जाता है. उसी तर्ज पर अगर आप भारत में नारियल की खेती कर रहे हैं तो आप अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं और इस तरह मुनाफा कमा सकते हैं।


    इस व्यवसाय में चुनौतियां

    1) इस बिजनेस को करने के लिए आपको नारियल की खेती करनी होगी। रोपण के बाद नारियल या शाहली पैदा करने में काफी समय लगता है।
    2) इस व्यवसाय को चलाने के लिए मशीनरी की आवश्यकता होती है।
    3) बाजार को उपलब्ध कराना आवश्यक है
    4) इस व्यवसाय के लिए मशीन और आदमी दोनों की आवश्यकता होती है।

    इस व्यवसाय में जैम का पक्ष

    1) आप नारियल पानी को केवल आकर्षक और टिकाऊ पैकेज के साथ एनर्जी ड्रिंक के रूप में बेच सकते हैं।
    2) आप गीले नारियल और पानी दोनों को अच्छी पैकेजिंग में बेच सकते हैं।
    3) आप नारियल की जेली को नारियल के गोले में बनाकर बेच सकते हैं ताकि पैकेजिंग पर कोई अतिरिक्त खर्च न आए। यह और भी आकर्षक लगेगा।
    4) आप नारियल की आइसक्रीम बनाकर बेच सकते हैं।
    5) इन सभी उत्पादों को बनाने के दौरान उत्पन्न जैविक कचरे को पुनर्नवीनीकरण (उर्वरक, आभूषण, भस्मीकरण) किया जा सकता है।


  • जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनाज उठाव में अनियमितता बरती जाने का आरोप

    बिहारशरीफ। नालंदा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनाज उठाव में अनियमितता बरती जाने का आरोप लगाया है। दिये गये पत्र में कहा है कि प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा मिलीभगत कर अनाज का उठाव में अनियमितता बरती जा रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरमेरा जो वर्तमान में बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में है जो कि सरमेरा और बिहारशरीफ की दूरी करीब 40 किलोमीटर है को बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है

    जिससे इन्हें अनुश्रवण करने में काफी दिक्कत हो रही है जिसके लिए पूर्व में भी पत्र लिख कर अगल बगल के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार देने की मांग किया था जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया जिसके कारण जिला आपूर्ति पदाधिकारी के शह पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सितंबर 2022 का बिहारशरीफ में अनाज उठाव में काफी भारी अनियमितता बरती गयी है तथा रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है। एक हीं वार्ड में किसी को उसना चावल तो किसी को अरबा चावल दिया गया। विभागीय तय तिथि समाप्त होने के बाद भी बिहारशरीफ के कई डीलरों को पर्व के समय भी अनाज नहीं दिया गया जो जॉच का विषय है तथा दोनों पदाधिकारियों का कार्य पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है।

  • 9 साल से नाम बदल कर रह रहा अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

    रूपौली ।विकास कुमार झा 

    पिछले 9 साल से अपना नाम पता और ठिकाना बदल कर रहे छिनतई ,लूट का पेशेवर अपराधी रमचेलवा को रूपौली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कटिहार से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हांसिल की ।बताते चले कि 

    6 अक्टूबर 2014 को छिनतई और लूट कांड का पेशेवर अपराधी रमचेलवा 9 साल बाद कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के धजा घाट गांव से रूपौली पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हांसिल किया है ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि पेशेवर अपराधी भवानीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के रमचेलवा 5 अक्टूबर 2014 को रूपौली थाना क्षेत्र के गद्दी घाट में बसंतपुर गांव के निर्मल झा से हथियार के बल पर छिनतई किया था ।

    छिनतई के बाद पीड़ित निर्मल झा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच खदेड़ कर रमचेलवा को दबोच लिया ।हालांकि तीन अपराधी ग्रामीणों को चकमा द3कर फरार हो गया था ।ग्रामीणों की मदद से पीड़ित निर्मल झा ने रमचेलवा को पुलिस के हवाले किया था ।रमचेलवा को  न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस लेकर जारही थी ।लेकिन रास्ते मे ही रमचेलवा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।

    उसके बाद से ही रमचेलवा कटिहार जिले के धजा घाट में अपना आधार कार्ड और पहचान पत्र में नाम बदल कर दूसरी शादी रचा कर पुलिस की नजरों से बच कर रह रहा था ।एस पी पूर्णिया आमिर जावेद के निर्देश पर तकनीकी टीम की मदद से रमचेलवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

  • Maruti ग्राहकों का जीता दिल – बेहद कम कीमत में पेश की Electric WagonR, देखें – लुक-फीचर्स…


    Maruti Electric WagonR: भारतीय बाजार में आये दिन ही नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं और EV सेगमेंट में TATA Motors के साथ ही Mahindra & Mahindra, MG Motor India, Kia Motors, BYED समेत अन्य कंपनियां भी अपनी मौजूदगी दिखा रही है। इन सबसे बीच लोगों को Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च का इंतजार है।

    माना यह जा रहा है कि अगले 2 वर्षों के अंदर Marurti की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी। साथ ही मौके-मौके पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Wagnor के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किए जाने को लेकर भी खबरें चलती रहती हैं, क्योंकि Wagnor इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग की तस्वीर आती ही रहती हैं

    जल्द हो सकती है इसकी आधिकारिक घोषणा :

    जल्द हो सकती है इसकी आधिकारिक घोषणा : अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही Maruti Suzuki Wagnor इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric) की भारतीय बाजारों में एंट्री हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने Wagnor इलेक्ट्रिक को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपकमिंग Wagnor इलेक्ट्रिक (Electric WagonR) लुक और फीचर्स से साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी साबित होगी। Wagnor इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 250 KM तक चल सकती है। साथ ही इसकी स्पीड भी अच्छी होगी। Wagnor EV का मुकाबला TATA Motors की हालिया लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV से होगा।

    इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के साथ बहुत कुछ हैं खास :

    इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के साथ बहुत कुछ हैं खास : आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने साल 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार Maruti Futuro-e को शोकेस किया था और तब से लोगों को इस कंपनी की EV इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है। अब कंपनी इस दिशा में जोर-शोर से लगी हुई है और आने वाले समय में EV सेगमेंट में एंट्री के साथ ही अलग-अलग प्राइस रेंज में Maruti Suzuki की कई इलेक्ट्रिक कारें भी आ सकती हैं। Maruti Suzuki की बाकी कारों की तरह ही इलेक्ट्रिक कारें भी काफी किफायती सेगमेंट में आ सकती हैं।

    [rule_21]

  • सद्य स्थितीत कापूस आणि तूर पिकांचे कसे कराल व्यवस्थापन ? जाणून घ्या

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: वापसी की बारिश ने कपास और अरहर की फसलों को नुकसान पहुंचाया है और कटी हुई कपास को भीग दिया है जबकि अरहर में बीमारियों और कीटों का प्रकोप रहा है। आइए जानते हैं कि मौजूदा हालात में कपास और अरहर की फसल का प्रबंधन कैसे किया जाए। इस वसंतराव नायक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी के ग्रामीण के बारे में जानकारी कृषि मौसम सेवा योजना पर विशेषज्ञ समिति ने दिया है।

    फसल प्रबंधन


    1) कपास :

    – कपास की फसल में समय से बोई गई और तुड़ाई के लिए तैयार फसल में तुड़ाई करनी चाहिए।


    -खरीदी गई कपास को भंडारण से पहले धूप में सुखाना चाहिए ताकि कपास की गुणवत्ता खराब न हो।

    – कपास की फसल में यदि कपास की फसल का प्रकोप हो तो उसके प्रबंधन के लिए 20 ग्राम मैग्नीशियम सल्फेट को 10 लीटर पानी में मिलाकर पन्द्रह दिनों के अंतराल पर दो बार छिड़काव करना चाहिए।


    – कपास की फसल में रस चूसने वाले कीड़ों (बोतल, सुंडी, सफेद मक्खी) के प्रबंधन के लिए 5% नीमबोली का अर्क या लाइसैनिसिलियम लाइसेंसी (जैविक कवकनाशी) एक किलो या फालोनिकिमाइड 50% 60 ग्राम या डाइनेटोफ्यूरॉन 20% 60 ग्राम या पाइरीप्रोक्सीफेन 5% + डिफेंथ्यूरॉन 25% (पूर्व मिश्रित कीटनाशक) का छिड़काव 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से करना चाहिए।

    – कपास की फसल पर गुलाबी सूंड के प्रबंधन के लिए 5 हेक्टेयर गुलाबी सुंडी के ट्रैप लगाए जाएं। यदि संक्रमण अधिक है तो प्रोफेनोफॉस 50% 400 मिली या एमेमेक्टिन बेंजोएट 5% 88 ग्राम या प्रोफेनोफॉस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% 400 मिली या थियोडिकार्ब 75% 400 ग्राम प्रति एकड़ बारी-बारी से स्प्रे करें।


    – कपास की फसल में दहिया रोग के प्रबंधन के लिए एजोक्सीस्ट्रोबिन 18.2% + डिफेनकोनाजोल 11.4% एससी 10 मिली या क्रेसोक्सिम-मिथाइल 44.3% एससी 10 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए।

    2) तुर


    – तुअर की फसल में फाइटोप्थोरा झुलसा रोग दिखाई देने पर ट्राइकोडर्मा 100 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर सूंड पर छिड़काव करना चाहिए।

    – अरहर की फसल पर लीफ-रोलिंग वर्म के प्रबंधन के लिए निंबोली का 5 प्रतिशत अर्क या क्विनॉलफॉस 25 प्रतिशत को 16 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।


  • लगभग 53 हज़ार की आबादी वाले पांच पंचायतों के 25 गांव होंगे लाभांवित

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य संस्थानों में भी प्रसव गृह को शुरू कराया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले रानीपतरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन गर्भवती महिलाओं ने फीता काटकर किया। उद्घाटन स्थानीय रानीपतरा गांव निवासी प्रीतम चौधरी की गर्भवती पत्नी सुमन चौधरी, डब्लू कुमार साह की गर्भवती पत्नी सबिता कुमारी एवं विनोद ठाकुर की गर्भवती पत्नी नूतन कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया पूर्व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विभव कुमार, एएनएम पूजा कुमारी एवं मीना रानी दास के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कर्मी उपस्थित थे

    स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कर हर तरह की सुविधाओं को बहाल करना पहला लक्ष्य: डीपीएम

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर ज़िलें के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव शुरू कराने के उद्देश्य से तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। दरअसल संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को लेकर प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं शत प्रतिशत गर्भवती माताओं का चार एएनसी सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी लाया जाए

    चिकित्सीय सेवा नया जीवन देने के लिए होना चाहिए: एमओआईसी 

    पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि ज़िलें में संचालित एनडीडी कार्यक्रम की सफलता, डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने को लेकर विभागीय तैयारी, नियमित टीकाकरण, कोविड-19 टीकाकरण, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव से जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ ओपीडी को नियमित रूप से संचालित करने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। क्योंकि चिकित्सकीय पेशा लोगों को नया जीवन देने से जुड़ा हुआ होता है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए

    रानीपतरा में प्रसव कक्ष के शुरू होने से लगभग 53 हज़ार की आबादी को मिलेगा लाभ: बीएचएम

    प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विभव कुमार ने बताया कि पूर्णिया पूर्व पीएचसी के अंतर्गत आने वाले रानीपतरा एपीएचसी में प्रसव कक्ष शुरू होने से लगभग 53 हज़ार जनसंख्या की आबादी वाले पांच पंचायतों के 25 गांव इससे लाभान्वित होंगे। शहरी क्षेत्र से सटे होने के कारण ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उनको या उनके परिजनों को प्रसव कराने के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल या किसी अन्य जगहों पर जाने के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा। क्योंकि अब अनुभवी चिकित्सकों एवं एएनएम के देखरेख में संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव शुरू कर दिया गया है।