Category: News

  • भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविन्द धर्मकांटा परिसर में सोमवार को क्षत्रिय कुर्मी समाज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज के अभिभाव मुकेश कुमार दिनकर ने किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए गणमान्य लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिए । इस मौके पर मुकेश कुमार दिनकर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बल्लभ भाई पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में जन्मे थे, और उनकी मृत्यु साल 1950 के 15 दिसम्बर को लौहपुरुष का मुंबई में निधन हो गया

    तकरीबन 562 रियासतों में बंटे भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए सरदार पटेल ने काफी पसीना बहाया उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे विवादित रियासत को भी अपनी चतुराई और कूटनीतिक कौशल से भारत में मिला दिया था इसी वजह से महात्मा गांधी ने उन्हें लौहपुरुष की उपाधि प्रदान की थी। वही पूर्व जदयू के जिला अध्यक्ष शंभु प्रसाद मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की गाथा युगों युगों तक प्रेरित करेगी । वही सुरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि पटेल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाए। वही इस समारोह के मौके पर जयकृष्ण मंडल के प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जयंती के मौके पर सर्वसम्मति से सरदार बल्लभ भाई पटेल जनकल्याण विकास मंच रुपौली विधानसभा पूर्णिया का संगठन बनाया गया

    जिसमे की संगठन को विस्तार किया गया। एवं संगठन का प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए सभी के सहमति से मुकेश कुमार दिनकर का नाम प्रस्तावित किया गया। वही पटेल मंच का भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार राय को कमान सौपा गया। वही संगठन को विस्तार कर सुचारू रूप से चलाने की निर्णय लिया गया। वही जयंती के मौके पर निवाश कुमार, नीतीश पटेल,अजय कुमार,देवानंद मंडल,अमित पटेल,दिलीप पटेल,निर्मल राय, राजीव कुमार,जय प्रकाश मंडल,अरविंद मंडल,शंकर मंडल,अनिल राय, सुरेन्द्रनारायन मंडल,रूपेश कुमार, एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • Weather Update : आज राज्यभरात हवामान कोरडे; किमान तापमानाचा पारा 12 अंशांवर

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: राज्य भर में सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है और सुबह और रात के अधिकतम तापमान में कमी आने लगी है (Weather Update). हालांकि दिनभर धूप का असर दिखना शुरू हो गया है। इस बीच सोमवार को दर्ज किए गए तापमान के अनुसार राज्य में सबसे कम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

    दक्षिण भारत में बढ़ेगी बारिश


    उत्तरी श्रीलंका के तट के साथ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती हवा की स्थिति बनी हुई है। इस सिस्टम से केरल, तमिलनाडु से दक्षिणपूर्व अरब सागर तक एक कम दबाव की पेटी (मौसम अपडेट) बन गई है। हालांकि दक्षिण भारतीय राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी, लेकिन महाराष्ट्र में आसमान साफ ​​रहेगा। उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण राज्य में ओले बढ़ने लगे हैं. राज्य में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से नीचे चला गया. जबकि अधिकतम तापमान 29 से 35 डिग्री के बीच है।

    तापमान कहाँ है? (मौसम अद्यतन)

    24 घंटे के दौरान सोमवार (31वें) सुबह तक राज्य में विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में) दर्ज किया गया:


    पुणे 30.6 (13.4)
    जलगाँव 34(14.5)
    कोल्हापुर 31.2 (17.4)
    महाबलेश्वर 26.6(13.4)
    नासिक 30.7 (13.6)
    धारा 30.1 (12)
    सांगली 32.1(15.8)
    सतारा 30.4(14.2)
    सोलापुर 32.7 (17)
    सांता क्रूज़ 35.4(20.5)
    दहानु 34.3 (20.5)
    रत्नागिरी 35 (19.4)
    औरंगाबाद 30.6 (13.3)
    नांदेड़ 31.6 (17)
    उस्मानाबाद – (14)
    परभणी 31.6 (15.9)
    अकोला 33.2 (17.7)
    अमरावती 32.0 (15.5)
    बुलदाना 30.6 (16.4)
    ब्रह्मपुरी 31.8 (16.3)
    चंद्रपुर 31.4 (17.2)
    गढ़चिरौली 31.4(16)
    गोंदिया 30(15.6)
    नागपुर 30.8 (15.6)
    वर्धा 31(16.4)
    वाशिम – (16.8)
    यवतमाल 32.5 (14.5)


  • छठ घाट में गर्लफ्रैंड से मिलने पहुँचे युवक की पीटपीट कर हत्या

    मुजफ्फरपुर/सिटिहलचल न्यूज़

    मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने छठ घाट पहुंचे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला कांटी थाना क्षेत्र के महरथा गांव का है। युवक अपने दोस्त के साथ गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव पहुंचा था। छठ घाट पर युवक को देख लड़की के परिजनों ने छेड़खानी का आरोपी लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी

    वही घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने भी बिना सोचे समझे सिंर्फ छेड़खानी की बात पर उसे ईंट-पत्थर से कूच दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिटाई से युवक का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।मृ सीतक की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदी हसन रोड के हजम टोली निवासी 19 वर्षीय निहाल उर्फ अयान के रूप में हुई है। रविवार की शाम हुई घटना की सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है

    पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा, जिसे देख परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। शव को मेंहदी हसन चौक पर ले जाकर सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक आक्रोशित लोगों ने चौक पर आगजनी कर हंगामा किया। इस दौरान कई बाइक सवार की भी पिटाई की। हंगामा की सूचना पर नगर डीएसपी राघव दयाल, ब्रह्मपुरा थाना, काजीमुहम्मदपुर थाना, नगर थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

  • बरसोनी टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों से वसूली जाती है रंगदारी

     

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: डगरूआ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 टोल टैक्स के अलावा अब टोल कर्मी रंगदारी भी वसूलने लगे है। रंगदारी नहीं देने पर टोलकर्मी आप ट्रक चालकों से मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते है

    मामला बरसोनी टोल टैक्स का है जहाँ ट्रक ड्राइवर मो.सलाम पिता स्व. मो. जलील ने बताया कि वह गिट्टी लोड कर दालकोला से पूर्णियाँ जीरोमाइल जा रहा था। जब गाड़ी बरसोनी टोलटैक्स पहुँची तो उसने टोल का पैसा भी दे दिया। इसके बाबजूद टोल का प्राइवेट स्टॉप संतोष कुमार ओवरलोड बताकर और इधर से गुजरने पर 1 हजार रुपया प्रति ट्रिप माँग की जाने लगी, जिसका उसने विरोध किया। जिसपर उसके साथ मारपीट की गई

    वही दूसरा ड्राइवर मो.समद पिता स्व. जलील का कहना है कि लगातार टोल टैक्स पर हम लोगों के साथ अवैध तरीके से पैसा लिया जाता है। इस तरह से हर गाड़ी वाला से नजायज लेते हैं, और कभी कभी टोल टैक्स पर जो रसीद मिलता है उसमे दिनाक और रुपया नही लिखा रहता है। वही दोनों ट्रक चालक न्याय के लिए डगरुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय गुहार लगाया है। वही डगरुआ थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल में बताया कि इस मामले को जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही तो टैक्स मैनेजर कुछ बताने से इंकार किए।

  • सरदार पटेल की जयंती मनाई गई

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    आज चित्रवानी रोड स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय बुद्धिजीवीयों , सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं पटेल वादियों के द्वारा राष्ट्रीय एकता के महानायक, बेजोर शिल्पी, देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह मनाई गई

    इस समारोह में मुख्य रूप से निवर्तमान वार्ड पार्षद सरिता राय पूर्व पार्षद रंजन सिंह सुरेंद्र पटेल पवन कुमार राय वीरेंद्र शर्मा नीरज यादव रवि प्रकाश सन्नी राम गौरव चंद्रवंशी छोटू सिंह अमरजीत राय चन्दन कामती अनिल राय नवीन कुमार राय राजेश पटेल मुकेश शर्मा कार्तिक साह अनिता चौधरी पूनम देवी मीना देवी कला देवी पार्वती देवी अरुणा देवी संतोष साह विनोद कामती रणबीर राय डब्लू राय दीपक राय विक्रम राय समेत अन्य शामिल थे।

  • गंडक नदी में मिली अमेरिका में पाई जानेवाली मछली

    गोपालगंज। गंडक नदी में मिली अमेरिका में पाई जानेवाली मछली। चार आंख और एरोप्लेन जैसे हैं मछली के पंख। सकर माउथ कैटफिश है मछली का नाम।

    अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है मछली। भारत में जलीय जीवों के लिए खतरनाक है सकर माउथ कैटफिश मछली।

    सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया में मछुआरों की जाल में फंसी है मछली। चार माह में दूसरी बार गंडक नदी में मिली प्रतिबंधित मछली।

  • मार्केट में नई दमदार Electric Scooter की एंट्री – कीमत Ola से कम और परफॉर्मेंस में है दम..


    डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों EV की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए देश-विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में समय-समय पर नये इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने से नहीं चूकती हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अपेक्षाकृत सस्ते ही होते हैं। ऐसे में इनकी डिमांड ज़्यादा रहती है। इसी बीच एक नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz ने देश में एंट्री कर ली है। इस स्कूटर को Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

    IIT दिल्ली के पुराने छात्रों ने बनाया Baaz :

    IIT दिल्ली के पुराने छात्रों ने बनाया Baaz : Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर को IIT दिल्ली के पुराने छात्रों द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज़ बाइक्स (Baaz Bikes) द्वारा बनाया गया है।

    कीमत Ola से भी आधी हैं :

    कीमत Ola से भी आधी हैं : Baaz बाइक्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 35,000 रुपये रखी है। यह OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की आधी से भी कम है। ऐसे में ज़बरदस्त किफायती होने की ही वजह से यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को आसानी से आकर्षित कर सकता है।

    क्या है ऐसा खास Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर में?

    क्या है ऐसा खास Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर में? Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहद ही किफायती कीमत के अलावा इसमें और भी खासियत हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैट्री स्वैपिंग की भी सुविधा दी गई है और इसके स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैट्री भी फिक्स की जा सकती हैं। कंपनी का यह दावा है कि Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री बदलने में सिर्फ 90 सेकंड्स का ही समय लगेगा। Baaz बाइक्स के अनुसार बैट्री स्वैपिंग सुविधा से नॉन-स्टॉप सफर संभव हो सकेगा।

    [rule_21]

  • जिला इंटक ने इंदिरा गाँधी और वल्लभभाई पटेल को किया याद

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    जिला इंटक कार्यालय में देश के दो महान विभूति लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि संयुक्त रूप से मनाई गई सर्वप्रथम दोनों विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी जीने देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने पाकिस्तान का विभाजन कर बांग्लादेश का निर्माण कराया और सिक्किम का पूर्णतया भारत में विलय कराया स्वर्गीय गांधी ने पहली बार परमाणु बम का प्रशिक्षण भी किया तथा बैंकों के राष्ट्रीयकरण कर एक नई क्रांति लाने का काम किया स्वर्गीय इंदिरा गांधी किया पंक्ति अगर मैं जीवित नहीं रहूं

    तो मेरे खून का एक कतरा भारत को जीवित करेगा हमेशा प्रसांगिक रहेगा वह महिलाओं के लिए स्वतंत्रता एवं साहस के प्रतीक थी जब जब इतिहास की चर्चा होगी स्वर्गीय गांधी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर आजाद भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले देसी रियासतों को भारत में मिलाने वाले लौह पुरुष युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने देश की आजादी के लिए कई बार जेल में यातनाएं सही बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे स्वर्गीय पटेल को वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी थी

    भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है आज देश ऐसे दोनों महान विभूतियों के बताए मार्ग पर चल कर ही आगे बढ़ सकता है आज के दिन इनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।इस मौके पर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष रंजन सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीमुद्दीन, आश नारायण चौधरी जिला महासचिव गौतम वर्मा इंजीनियर संजीव शर्मा, प्रमोद डागा ऋषभ जैन, मोहम्मद जोसेफ, संजीव सिंह आदि मौजूद थे।

  • इसलामपुर थाना परिसर से सटे तीन दुकानों से एक ही रात शटर तोड़कर लाखों की चोरी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के इसलामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर बीती रात तीन दुकान से नगद समेत लाखों के समान चोरी हो गए है।

    पीड़ित वागवान ड्रेसेज के दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि रात में दुकान में ताला बंद कर घर वुढानगर माली टोला चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान मे लगा लोहे की शटर उखड़ा है और दुकान से एक लाख बीस हजार का कपड़ा तथा नगद 60 हजार रुपया गायब है।Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 1

    इसी प्रकार बगल के गणेश किराना दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान में लगे लोहे का शटर उखड़ा है और दुकान से एक लाख दस का किराना सामाग्री तथा गल्ला से नगद 55 हजार रुपया गायब है।

    दोनों पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इसकी सूचना थाना को दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

    वही इन दोनों दुकान के वगल में फल दुकान का ताला तोड़कर नगद समेत हजारों का समान चोरी हो गया है।

    पीड़ित दुकानदार शिवजी मालाकार ने बताया कि नगद लगभग 100 सौ रुपया और हजारों रुपया का फल चोरी हो गया है।

    उल्लेखनीय है कि लगभग इसलामपुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर इस तरह के वारदात पुलिस की सतर्कता और कार्यशैली पर अनेक सवाल उठाते हैं। दिन व दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोगों के साथ दुकानदार भी सुरक्षित नहीं है। जोकि चर्चा का विषय बना है।

    Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 3 Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 4 Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 5

     

  • डगरुआ थाना अध्यक्ष ने दिलाया राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ।

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समूचे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है

    जिसको लेकर डगरुआ थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने एकता दिवस के रूप में शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्य निष्ठा एवं शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए समय को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा

    मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिससे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दुर्दशा एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैंने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा के संकल्प करता हूं।