Category: News

  • क्षेत्र की उन्नति व सुखशांति के लिए विधायक ने किया छठ

     

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया.चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन अर्घ के बाद व्रतधारियों ने अन्न जल ग्रहण कर पारण किया. छठ पर्व के चौथे व अंतिम दिन सोमवार को बनमनखी अनुमंडल के व्रतधारी विभिन्न छठ घाट के अलावे मंदिर एवं अपने-अपने दरवाजे पर गढ्ढा खोदकर उसमे पानी डालकर श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की

    लोक आस्था का महापर्व छठ जन-जन से जुड़ा हुआ त्योहार है.आम लोगों के साथ खास लोग भी इस महापर्व का अनुष्ठान करते हैं.इस वर्ष भी बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ धूमधाम से छठ महापर्व किया.उनके परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम तथा सोमवार की सुबह निज ग्राम हरमुढ़ी पंचायत के रासाढ़ गांव में छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्‍य अर्पित किया.

  • उदयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व सम्पन्न

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया.चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन अर्घ के बाद व्रतधारियों ने अन्न जल ग्रहण कर पारण किया. छठ पर्व के चौथे व अंतिम दिन सोमवार को बनमनखी अनुमंडल के व्रतधारी विभिन्न छठ घाट के अलावे मंदिर एवं अपने-अपने दरवाजे पर गढ्ढा खोदकर उसमे पानी डालकर श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद व्रतियों ने अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर पारण किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया

    छठ को लेकर चार दिनों तक बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र छठ भक्तिमय रहा. नगर के मुख्य छट घाट काॅलिजियेट हाईस्कूल, प्रहलाद नगर छट घाट,धोकरधरा छठ घाट,कुशहा छठ घाट,काझी पंचायत के नगराही,मालिनियाँ छठ घाट के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाट और तालाब पर छठ की छठा दिखी. वहीं इस बार बड़े पैमाने पर नदी, पोखर के अलावे अपने-अपने घरों व सार्वजनिक मंदिरों के सामने गढ्ढा खोदकर छठ पर्व मनाया गया.छठ घाट में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. छठ को लेकर सभी घाट दुल्हन की तरह सजाई गई थी छठ

    की भीड़ व व्रतियों को देखते हुए खुद अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,डीसीएलआर मो इमरान,अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास,बीडीओ सरोज कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष मैराज हुसैन,सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी द्वारा विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते रहे.

  • शार्ट सर्किट से लगी आग दो घर का लाखों का सामान जला

    सुपौल/लक्ष्मण कुमार

    पिपरा: शार्ट सर्किट से लगी आग में दो घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थति कोशलीपट्टी वार्ड नंबर 19 में रविवार देर शाम बुचाय यादव के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। छठ पूजा को लेकर परिवार सहित गांव के लोग छठ घाट पर जाने की तैयारी में थे कई लोग अपने अपने घर से निकल कर आस पास में बने घाट पर चले गए थे

    इसी बीच शार्ट सर्किट से आग लग गई आग की लपटे इतनी तेज थी कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने दो घर को अपने आगोश में ले लिया और घर सहित घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। पीड़ित बुचाय यादव की पत्नी अरहुलिया देवी ने बताया कि इस आगलगी की घटना में दो घर एक बकरी, चावल दो क्विंटल , गेंहू दो क्विंटल पचास किलो, साइकिल एक तथा बर्तन, कपड़ा सहित सभी उपयोगी सामान जल गया

    इसको लेकर लिखित आवेदन पिपरा सिओ को दिया है। घटना की जानकारी दमकल विभाग को भी दी गई जो आग की लपटे कम हो जाने के बाद पहुंचे और आग को बुझाया। इस संबंध में पिपरा सीओ रविन्द्र चौपाल ने बताया आगलगी की जानकारी मिली है हल्का कर्मचारी को भेजा गया है आकलन करने के बाद सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाई जाएगी।

  • ये हैं देश में मिलने वाली 5 बेस्ट Electric Car, सिंगल चार्ज में चलती हैं 500 KM!


    डेस्क : अब भारतीय मार्केट के ऑटोमोबाइल सेक्शन में इलेक्ट्रिक कारों ने अपनी पकड़ बना ली है। देखते ही देखते EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्शन ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी हासिल कर ली है। ऐसा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों का रुझान EV की ओर बढ़ गया है। इस समय भारतीय बाजार में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां आपको मिल जाएंगी। आज अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे मार्केट की टॉप 5 EV सेगमेंट की कार

    Tata Nexon EV

    Tata Nexon EV
    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है Tata Nexon EV का। बीते महीने इस मॉडल की 2,847 इकाइयों बिकी, जिसके साथ ये गाड़ी EV दौड़ में टॉप कर रही है। ये मॉडल दो अलग-अलग वेरिएंट प्राइम और मैक्स में आपको मिलेगी। ये गाड़ी आपको 14.99 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के रेंज में मिल जायेगी। 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ Nexon EV Prime 312 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं। वहीं, Nexon EV Max 40.5 kWh यूनिट के साथ 437 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है।

    Tigor Ev

    Tigor Ev
    इस लिस्ट में दूसरी गाड़ी भी Tata Motors की ही है। सितंबर के महीने में टाटा मोटर्स की Tigor EV की 808 इकाइयां बिकी थीं। ये इलेक्ट्रिक सेडान 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ मार्केट में लाया गया है। ये गाड़ी एक बार चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज देती है। वहीं, Tata Tigor EV की भारत में फिलहाल कीमत 12.24 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

    ZS EV

    ZS EV
    एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में मार्केट में अपना पहला EV जेडएस ईवी को उतारा। जिसके बाद सितंबर 2022 में इसकी 412 यूनिट्स गाड़ियां बिकी। अब नई अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी में 50.3 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। जिसपर कंपनी दावा करती है कि ये मॉडल अब 461 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। MG ZS EV की मौजूदा कीमत 22.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Hyundai Kona

    Hyundai Kona
    भारत में पहली लंबी दूरी की मास-मार्केट EV Hyundai Kona बनी। इस गाड़ी को 2019 में दोबारा लॉन्च किया था। South Korean कंपनी Hyundai ने बीते महीने भारत में Kona Electric की 121 यूनिट बेचे। इस गाड़ी में 39.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है। साथ ही ये प्रति चार्ज 452 किमी की रेंज देती है। इसकी मौजूदा कीमत 23.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    BYD e6 MPV

    BYD e6 MPV
    इस लिस्ट में आखिरी नाम है BYD e6 MPV ka। BYD India ने सितंबर 2022 में e6 MPV की 63 इकाइयां बेची हैं। BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV 71.7 kWh बैटरी पैक से बनी है। सिंगल चार्ज पर ये गाड़ी 520 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये है।

    [rule_21]

  • अब Twitter पर Blue Tick के लिए देने होंगे पैसे? जानें – नया फैसला


    डेस्क: दुनिया के सांसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्‍क ने हाल ही में Twitter अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया एप खरीदने के लिए मस्क ने भारी कीमत चुकाई है। जिसके बाद अब इस प्लेटफार्म यूजर्स को भी एप के लिए कीमत चुकानी होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार एलन मस्‍क अब ट्विटर पर किसी यूजर के अकाउंट को Blue Tick देने से पहले मोटी रकम की वसूली करेंगे। जिसका मतलब अब वेरिफाई होने के लिए यूजर्स को मोटी रकम अदा करनी होगी।

    अमेरिका की टेक्‍नोलॉजी न्‍यूज वेबसाइट वर्ज (Verge) के अनुसार, अरबपति एलन मस्‍क ट्विटर पर ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन देने के लिए 19.99 डॉलर (करीब 1,640 रुपये) की चार्ज वसूलेंगे। वर्तमान में वेरिफाइड यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए 90 दिन दिए जाते हैं। यदि इस दौरान उन्होंने सब्सक्राइब नहीं किया तो उनका Blue Tick हटा दिया जाएगा। पर अब नियमों के बदलने के बाद अब यूजर्स को दिया जाने वाला ग्रेस प्रीरियड खत्‍म हो जाएगा और ब्‍लू टिक पाने के लिए तुरंत ही भुगतान करना पड़ेगा। वर्तमान में Blue Tick के लिए यूजर्स 4.99 डॉलर का पेमेंट करते हैं।

    देरी पर चली जाएगी नौकरी

    देरी पर चली जाएगी नौकरी
    वहीं, इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि ‘हमें 7 नवंबर तक नया फीचर लांच करने की डेडलाइन मिली है, वरना बाहर का रास्‍ता दिखा जाएगा।’ इसके साथ रविवार को एलन मस्‍क ने खुद ट्वीट कर कहा था, ट्विटर अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस को रिवाइज करने वाला है। उन्‍होंने यह ऐलान सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने के महज एक दिन बाद ही कर दिया। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि इसकी तैयारी पहले से ही मस्क ने कर ली होगी।

    हालांकि ट्विटर के प्रोजेक्‍ट और रिवाइज प्रोसेस को लेकर टेस्ला के CEO ने कोई खास जानकारी नहीं दी है। पर टेक्‍नोलॉजी न्‍यूजलेटर प्‍लेटफॉर्मर का दावा है कि “वेरिफिकेशन प्रोसेस ट्टिवर पर ग्राहकों के खातों को ब्‍लू टिक देने का ही हिस्‍सा हो सकता है। ट्विटर ने पिछले साल जून में ही ट्विटर ब्‍लू लांच किया था, जो पहली सब्‍सक्रिप्‍शन आधारित सर्विस थी। इसके तहत यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर के इस्‍तेमाल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा भी इसमें मिलती है।

    [rule_21]

  • बाहुबली समोसा को खत्म करने पर मिलेगा 51,000 रुपए का इनाम- देखें वायरल वीडियो


    उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी समोसे पर ध्यान दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बड़ा समोसा लेने की कोशिश कर रही एक महिला का आठ सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। इन दिनों फूड चैलेंज ट्रेंड करने लगा है। लोकप्रिय रेस्तरां और कैफे अपने नए माल को बेचने के लिए तरह-तरह के मार्केटिंग हथकंडे अपना रहे हैं। वे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा नकद पुरस्कार भी प्रदान करते हैं।

    केवल शर्त यह है कि आपको वह भोजन पूरा करना है जो वह आपको देता है। क्या आपने समोसा चैलेंज के बारे में सुना है? हो सकता है कि आपने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के बीच एक-दूसरे को यह चैलेंज दिया होगा। लेकिन आज हम जिस समोसा चैलेंज के बारे में बात करने जा रहे हैं वह बिल्कुल अलग और अनोखा है। यहां आपको 4-5 समोसे नहीं बल्कि एक समोसा खाना है. मेरठ में एक मिठाई की दुकान में लगभग 8 किलो वजन का एक विशाल ‘बाहुबली समोसा’ परोसा जाता है।

    उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी समोसे पर ध्यान दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बड़ा समोसा लेने की कोशिश कर रही एक महिला का आठ सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। गोयनका ने वीडियो के साथ एक उल्लसित कैप्शन में लिखा, “दीपावली की सारी मिठाइयों के बाद, मेरी पत्नी ने मुझे आज एक से अधिक समोसा नहीं खाने के लिए कहा है।”इसे पहली बार इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर चाहत आनंद ने 7 अक्टूबर को पोस्ट किया था। यह वीडियो मेरठ की एक दुकान कौशल मिठाई का है। वीडियो में आनंद समोसा पकड़कर उसका एक टुकड़ा काटते हुए नजर आ रहे हैं।

    बड़े समोसे की कीमत 1,100 रुपये बताई जा रही है 30 मिनट के भीतर बाहुबली समोसा खाने वाले को 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। गोयनका द्वारा साझा किए गए वीडियो को अब तक 500,000 से अधिक लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने ट्वीट पर टिप्पणी भी की है। विशाल समोसे पर लोगों ने हैरानी जताई है.

    [rule_21]

  • Bihar Breaking News: नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प

    अररिया । नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प । SSB के एक जवान को तस्करों ने किया घायल । SSB ने किया लाठीचार्ज, हंगामा।

    गेहूं लदा ट्रक नेपाल जाने से रोकने पर हुई घटना, अररिया के नेपाल बॉर्डर के चंदा मोहन गांव की घटना।

    The post Bihar Breaking News: नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • बस इस ही वजह से महंगी है Tata Nexon की ये EV बैटरी और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के एक निवासी और टाटा की Nexon EV के मालिक ने अपने पोस्ट में बताया कि दो साल में गाड़ी को करीब 68,000 किलोमीटर तक चलाया गया. इतने कम समय में कार। कई कंपनियों के पास भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं लेकिन उनकी कीमतें अभी भी आंतरिक दहन (IC) इंजन या पेट्रोल-डीजल इंजन द्वारा संचालित वाहनों की तुलना में बहुत अधिक हैं।

    ऐसे समय में जब कई अन्य कार निर्माता बहुत महंगी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रहे थे, टाटा ने 15 लाख रुपये की रेंज में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करके इलेक्ट्रिक कार बाजार पर कब्जा कर लिया। हालांकि, उसके बाद भी, Nexon EV की कीमत पेट्रोल-इंजन वाली Nexon से लगभग दोगुनी है।

    बात करें इलेक्ट्रिक कारें इतनी महंगी क्यों हैं..? इसके नई तकनीक होने के पीछे बड़ा कारण इसके अनुसंधान और विकास के पीछे की लागत है। इससे भी ज्यादा, कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और मोटर की कीमत कार की कीमत को काफी महंगा बना देती है। सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon की बैटरी कीमत की बात करें तो इसकी बैटरी फेल होने पर आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। केवल इसकी बैटरियों की कीमत ही काफी है कि वहां एक शानदार नई कार मिल सके।

    बैटरी की कीमतें: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे Nexon इलेक्ट्रिक कार के मालिकों में से एक ने शेयर किया है। यह तस्वीर नेक्सन ईवी के ट्रैक्शन मोटर की कीमत दिखाती है। शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, Nexon EV में लगाए जाने वाले ट्रैक्शन मोटर की कीमत 2 लाख रुपये नहीं, बल्कि 4,47,489 रुपये है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के एक निवासी और टाटा की Nexon EV के मालिक ने अपने पोस्ट में बताया कि दो साल में गाड़ी को करीब 68,000 किलोमीटर तक चलाया गया. इतने कम समय में कार की बैटरी रेंज को काफी कम किया गया है। वाहन की बैटरी 15 प्रतिशत से कम होने पर वाहन रुक जाता था। इसकी जानकारी उन्होंने कंपनी को दी।

    कंपनी ने गाड़ी के जरूरी पुर्जों को बदल दिया। जिसकी तस्वीर कार मालिक ने शेयर की थी। शेयर की गई तस्वीर में इसकी कीमत के साथ हिस्से का नाम भी बताया गया है। पार्ट का नाम ट्रैक्शन मोटर है और इसकी कीमत 4,47,489 रुपये है।

    इसी तरह कुछ महीने पहले Nexon EV ओनर्स ने कार की बैटरी कीमत का खुलासा किया था। उनकी नेक्सॉन बैटरी भी मुफ्त में बदली गई, लेकिन पता चलने पर उन्हें बताया गया कि इसकी बैटरी की कीमत 7,00,000 रुपये है। टाटा इलेक्ट्रिक कारों पर फिलहाल 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। अगर वारंटी अवधि के दौरान कोई समस्या आती है, तो कंपनी उसे मुफ्त में ठीक करती है। हालांकि अगर वारंटी के बाद कार की बैटरी में कोई दिक्कत आती है तो आपको लंबे खर्च के लिए तैयार रहना होगा।

    [rule_21]

  • बड़े Medical Treatment में मिलेगी तगड़ी छूट, इस ट्रिक से बचेंगे आपके पैसे


    Medical Treatment, डेस्क: इंसान के हेल्थ से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं होती है। इंसान जितना स्वस्थ रहता है उतनी ही जीवन शैली भी अच्छी हो जाती है। पर बढ़ती आधुनिकताओं में लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं। साथ ही बदलते मौसम में भी लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ जाता है।

    साथ ही कई बार गंभीर बीमारियों का सामना भी लोगों को करना पड़ता है। ऐसे में लोग इन बीमारियों को पकड़ने के लिए मेडिकल चेकअप जरूर करवाते हैं। अलग-अलग मेडिकल चेकअप के लिए कीमत भी अलग अलग होती है। साथ ही मेडिकल चेकअप काफी महंगा भी पड़ सकता है। हालांकि सस्ते में भी मेडिकल चेकअप (Medical Check-up) करवाया जा सकता है।

    ऑनलाइन चेक करें कीमत

    ऑनलाइन चेक करें कीमत अब कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जिसके जरिए आप मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने की कीमत जांच सकते हैं। साथ ही अपनी बुकिंग भी करवा सकते हैं। तो गाड़ी आपको भी सीमित समय में मेडिकल चेकअप करवाना है तो तय समय पर हो जाता है और ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है। वहीं अगर आप ऑनलाइन मेडिकल चेकअप की कीमतें चेक कर रहे हैं तो एक ट्रिक के माध्यम से कम दाम में मेडिकल चेकअप करवा सकते हैं।

    कुछ ऐसी है ट्रिक

    कुछ ऐसी है ट्रिक टाटा 1mg एक ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है। यह ई-फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स, ई-परामर्श और स्वास्थ्य सामग्री सहित हेल्थ से जुड़ी तमाम तरह की सेवाएं ऑफर करता है। वहीं अगर आप इसके ऐप पर जाकर मेडिकल चेकअप से जुड़ी जानकारी को चेक करेंगे तो यही एप आपकी सभी गतिविधियों पर नजर भी रखता है। तो यदि आप केवल मेडिकल सुविधाओं की कीमत चेक करके कोई ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो थोड़ी ही देर में कंपनी की तरफ से आपको कॉल भी किया जाता है।

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ जब भी आप एप में कोई ऑप्शन नहीं चुनेंगे और आपको सामने से कंपनी कॉल करती है तो कई तरह की सर्विसेज आपको कंपनी की ओर से दी जा रही होती है। तो आपको को भी मेडिकल चेकअप करवाना था उसमें कंपनी आपको डिस्काउंट देगी। फिर भी यदि ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिले तो आप सामने से इसकी मांग कर सकते हैं। इस छूट से आप एप पर दिखाई गई कम राशि से भी वो मेडिकल टेस्ट करवा सकते हैं। जिससे आपके पैसों की भी बचत हो सकती है।

    [rule_21]

  • Business के लिए चाहिए पैसा तो ऐसे मिलेगा 1 करोड़ का Loan – बस कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे


    Desk: कारोबारियों के लिए अब कई नए रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) उद्योगपतियों की मदद करने के लिए स्कीम लेकर आया है। जिसके तहत अब कारोबारी के लिए कारोबारियों को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल जायेगी। त्योहारों के समय भी कई कारोबारियों ने अपना उद्योग शुरू किया और उन्हें जरूरत होगी। इसी बात को देखते हुए PNB GST Express Loan स्कीम पेश किया है। आप कारोबार क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीएसटी एक्सप्रेस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बैंक उन कारोबारियों को PNB GST एक्सप्रेस लोन स्कीम दे रहा है, जिन्हें तत्काल फंड की जरूरत होती है।

    बिजनेस एंटिटीज में इंडिविजुअल, जो व्यक्ति, फर्म, कंपनीज, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, को-ऑपरेटिव सोसायटीज शामिल हैं, जो उन व्यावसायिक गतिविधियों में काम करती हैं, जो कानून द्वारा निषिद्ध नहीं हैं। साथ ही GST रजिस्टर्ड यूनिट्स जिसने पिछले 6 महीनों के लिए कम से कम जीएसटी रिटर्न (GST returns) दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा ब्रांच/क्लस्टर को अपनी प्रामाणिकता के लिए ग्राहक द्वारा दिए गए जीएसटी रिटर्न का ऑनलाइन वेरिफिकेशन सुनिश्चित करना होता है।

    बताते चलें इस लोन सुविधा कैश क्रेडिट है। कारोबारी अपने बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन की अवधि 1 साल है। बैंक हर साल टेन्योर की समीक्षा का अधिकार रखता है। प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट मिलेगी, जिससे कई मुश्किलें आसान हो जानी चाहिए।

    कोलैटरल सिक्योरिटी

    कोलैटरल सिक्योरिटी
    अचल संपत्ति का मॉर्गेज जिसकी वसूली योग्य मूल्य कुल एक्सपोजर के कम से कम 100% के बराबर है, या NSC/KVP/FDR/CDR (Accrued Value), LIP (सरेंडर वैल्यू) की सिक्योरिटी कुल जोखिम के कम से कम 100% के बराबर है। तीसरे पक्ष के नाम पर सुरक्षा के मामले में संपत्ति के मालिक की गारंटी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। थर्ड पार्टी के नाम पर सिक्योरिटी होने की स्थिति में प्रॉपर्टी के मालिक की गारंटी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। हालांकि लोन योजना में किसी भी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोई लोन नहीं मिलता।

    [rule_21]