Category: News

  • छठ पोखर में नहाने के दौरान 15 वर्षीय युवक की मौत

     

    सुपौल/लक्ष्मण कुमार

    पिपरा: छठ पूजा को लेकर पोखर में नहाने गए एक पन्द्रह वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीण तैराकी और गोताखोर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मामला पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थति वार्ड नंबर 4 का है। जहा सोमवार को गांव के एक पोखर में छठ पर्व पर काफी संख्या में छठव्रती पहुंचे थे इसी दरमियान राजेश सादा के पन्द्रह वर्षीय पुत्र दिलचन्द कुमार सुबह छः बजे पोखर में नहाने गए जो नहाते नहाते बीच पोखर में चला गया पर्व को लेकर सेंकड़ों की संख्या में छठव्रती और श्रृद्धालु स्नान कर रहे थे। जिस कारण किसी को पता नहीं चल सका की दिलचन्द नहाने के क्रम में पोखर में डूब गया। छठ वर्ती सूर्य को अर्घ्य देकर अपने अपने घर चलें गए

    जब मृतक दिलचन्द की माता अपने पुत्र को प्रसाद खाने के लिए खोजने लगा तो कहीं पता नहीं चला तब संदेह हुआ कि दिलचन्द पोखर में डूब गया। तब गांव के लोगों को जानकारी दी गई और पोखर में खोजने के लिए कहा गया पहले तो करीब एक घंटे तक कुछ लोगों ने पानी में डुबकी लगाकर खोजा लेकिन पता नहीं चल पाया। इस घटना की जानकारी पिपरा थाना एवं सीओ को दी गई मौके पर गोताखोर के साथ अंचलाधिकारी रविन्द्र चौपाल और ए एस आई विजय पासवान दल-बल के साथ पहुंचे तब जाकर गोताखोर रामजी मंडल के नेतृत्व में स्थानीय तैराकी मोहम्मद रफीक, स्थानीय बीएसएफ जवान कृष्णा कुमार, सिंहेश्वर मंडल, पथरा निवासी शंकर कुमार, रंजीत कुमार, फुलों सादा सहित कई अन्य लोगों ने

    लगभग तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों में भी सनसनी फैल गई। और हजारों की संख्या में लोग पोखर के चारों तरफ शव देखने जमा हो गया। इधर मृतक की माता मेनकी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया वह बार बार कह रही थी हमरा बैटा के कि भै गैले हो बाबू सब प्रसादों ने खे छै इतना कहकर बेहोश हो जाती थी। पिता राजेश सादा दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की जानकारी उनको भी दे दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ रविन्द्र चौपाल ने बताया नहाने के दौरान पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है काफी देर तक स्थानीय तैराकी और गोताखोर के मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया।  सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि पिडित परिवार को जल्द दिया जाएगा।

  • छठ घाट में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत

     

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    अमौर:तालाब में नहाने के दौरान एक नाबालिग बच्ची की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतिक अमौर प्रखंड क्षेत्र के पोठिया गंगेली पंचायत के तरोना गांव के वार्ड नंबर 3 के निवासी कुलदीप विश्वास का 10 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में पहचान की गई है। बताया जाता है

    कि मृतीका रविवार की शाम छठ पर्व को लेकर तालाब में नहाने के लिए पहुंचा था। तभी वह तालाब में नहाने लगा और वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह गहरे पानी में डूब गई। देर शाम तक उसके शव को तालाब से नहीं निकाला जा सका

    स्थानीय युवक के द्वारा बच्ची के शव को खोजने की कोशिश की गई। देर शाम बच्ची का शव बरामद तालाब से निकाला जा सका। मुखिया राजेश कुमार द्वारा स्थानीय  पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया

  • पातालगंगा छठ घाट पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ छठी मईया का व्रत।मुखिया संघ जिला अध्यक्ष डबलू यादव ने अपने निजी कोष से घाट को सजाया।

    गया से आशीष कुमार

    वजीरगंज प्रशासन का रहा भरपूर सहयोग।

    सरपंच महेश कुमार सुमन और जिला परिषद सदस्य छोटू दास ने भी अपनी महती भूमिका किया अदा ।

    वजीरगंज प्रखंड के एक मात्र निरंतर प्रवाहित जल सरोवर जो जमीन से जल का स्राव हमेशा होते रहता है वह ग्राम पंचायत  पतेड़ मंगरावाँ के अमैठा में अवस्थित पतलगंगा के रूप में है। यहां वर्षो पूर्व से छठ मनाने दूर दूर से लोग आते है। पिछले एक वर्ष से स्थानीय मुखिया और गया जिला मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव ने घाट पर विशेष प्रबंध किया है। घाट जाने वाले रास्ता में एक किलोमीटर तक लाइट और जल सरोवर के पास महिला छठ व्रतियों के लिए केबिन, टेंट पंडाल लगाकर लोगो के हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराया है।  इस मौके पर सुबह की अर्घ्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार भी पहुंचे थे। मंच का संचालन स्थानीय सरपंच सह गया जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने किया और अपने संबोधन में मुखिया जी, जिला परिषद सदस्य छोटू दास,एवं पंचायत समिति सदस्य जनार्दन पासवान , एवं बीडीओ साहब से  पातालगंगा छठ घाट को विकसित करने का बार बार अनुरोध किया। जिसमे सभी जनप्रतिनिधि  और बीडीओ साहब ने यह भरोसा दिलाया कि हर हाल में इसे विकसित किया जायेगा। जनार्दन पासवान ने कहा की मैं अपने कार्यकाल में एक और छठ घाट का निर्माण अवश्य कराऊंगा मुखिया डबलू यादव ने कहा की मैं चुनाव के समय जितना वादा किया था उसे हर हाल में पूरा करने का कार्य कर रहा हूं। जिसमे लोक आस्था का महा पर्व छठ के लिए पातालगंगा को अगले दो तीन वर्षो में गया जिला का सबसे प्रसिद्ध और व्यवस्थित छठ घाट बनाकर दम लूंगा।  इस पवित्र जल सरोवर में नहाने और भगवान सूर्य का दर्शन करने अपने आस पास के लोग ही नही बल्कि पूरे गया शहर के लोग आएंगे। मुखिया जी ने आगे कहा की इस पातालगंगा को पर्यटन मंत्री से मिलकर पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने का प्रयास करूंगा। 

    हजारों की भीड़ देखकर बीडीओ साहब आश्चर्चकित थे । उन्होंने मुखिया जी , सरपंच साहब और जिला परिषद सदस्य के इस सामाजिक और धार्मिक पहल के लिए धन्यवाद दिया। और अमैठा के समस्त अभिभावक, नौजवानो के प्रति आभार जताया। 

    इस छठ पर्व को शांतिपूर्वक मनाने में वरिष्ठ गार्जियन बाल्मीकि सिंह, राजदेव यादव, मोहन दास, सुरेश मांझी, मो आबिद, कैप्टन नागेंद्र प्रसाद यादव, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार , सुभाष कुमार यादव, के साथ आजाद हिंद युवा क्लब अमैठा के सभी सदस्य मौजूद रहे।

  • जहानाबाद के मखदुमपुर में दंगल, नई दिल्ली के पहलवान अनुज बना विजेता

    मखदुमपुर काली मंदिर के समीप स्वर्गीय सुशांत यादव स्मृति के द्वारा दंगल का आयोजन हुआ। दंगल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के जमुना नदी स्थित काली मंदिर के समीप स्वर्गीय सुशांत यादव के स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

    प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, हरियाणा एवं नई दिल्ली से आए पहलवानों ने अपने जलवे दिखाए। वही दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ,दंगल के आयोजक सुमन यादव ने बताया कि उनके भाई स्वर्गीय सुशांत यादव प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के अवसर पर दंगल आयोजित करते आते थे, इनके स्मृति ने यह दंगल आयोजित किया गया है।

    उन्होंने कहा मगध इलाके में दंगल का एक अलग ही महत्व है जिस परंपरा को निर्वहन करने के लिए दंगल आयोजित किया गया है दंगल सभी पहलवानों ने अपने जलबे दिखाए ,अंततः नई दिल्ली से आये अनुज पहलवान विजेता घोषित किया गया ,वही उप विजेता धिनधोर विगहा निवासी अखिलेश यादव को चुना गया , कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, अजीत कुमार, जयंत कुमार, विजय साव, धीरज यादव जितेंद्र यादव पप्पू साव ,अनिल पासवान ,संतोष रंजन ,रणजीत यादव,समेत हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थे।

  • रुपौली विधायक के पति अवधेश मंडल के उपर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे पूर्व प्रमुख

     

    पूर्णिया विकास कुमार झा/बम-बम यादव

    रुपौली विधानसभा के जदयू विधायक बीमा भारती के पति सह भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के ऊपर सोमवार की संध्या चार अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया | मामलों को लेकर पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के द्वारा लिखित आवेदन अकबरपुर ओपी में दिया गया है, आवेदन में श्री मंडल ने आरोप लगाया है अकबरपुर निवासी बबलू सिंह,निरज सिंह सहित दो अज्ञात सोनमा गांव के पास रोड किनारे गाड़ी लगाकर शराब पी रहे थे,उसी में हमारी गाड़ी पहुंची हम जब उसे गाड़ी हटाने के कहें तो निरज सिंह गाड़ी हटाने लगा उसी क्रम में बबलू सिंह के द्वारा पिस्टल निकालकर कर मेरे गाड़ी पर पिस्टल तान दिया गया। उसके बाद गार्ड एवं ग्रामीणों के आने से चारों भागने में सफल रहा।

    अपराधियों के हमले में पूर्व प्रमुख बाल-बाल बच गए | पूर्व प्रमुख के निजी गार्ड एवं सोनमा गाँव के दर्जनों लोगों के द्वारा अपराधियों के विरोध किये जाने पर चारों अपराधी भागने में सफल हो गए | इस बावत अकबरपुर ओपी में दो नामजद बबलू सिंह पिता स्वर्गीय भरत सिंह,निरज सिंह पिता स्वर्गीय गणपत सिंह एवं दो अज्ञात के बिरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है | पूर्व प्रमुख ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने निजी गार्ड एवं कुछ लोगों के साथ सोनमा गाँव स्थित बाड़ी चौर मछली लेने गए हुए थे |

     उन्होंने बताया कि बाड़ी चौर में सोमवार की संध्या चार अपराधी अचानक उसके उपर पिस्टल तानते हुए हमला कर दिया | जिसके बाद वहां मौजूद पूर्व प्रमुख के निजी गार्ड एवं स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह पूर्व प्रमुख को बचाते हुए अपराधियों का बिरोध किया गया | पूर्व प्रमुख पर हमला होने की जानकारी मिलते ही सोनमा गाँव के काफी लोग वहां इकठ्ठा हो गए | लोगों की भीड़ एवं पूर्व प्रमुख के गार्ड के द्वारा मोर्चा सँभालने के बाद चारों अपराधी वहां से भाग निकले | इस बावत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताई  विधायक पति के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

  • बेगूसराय में गोलीबारी का आतंक! अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को गोली से किया छलनी, गई जान..


    डेस्क : बेगूसराय जिले के बछबारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव स्थित फतेहा चौक पर कपड़ा दुकानदार को बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोविंदपुर की पंचायत के राजापुर गांव वार्ड संख्या 7 उपेंद्र यादव का 34 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव के रूप में किया गया । दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी ।

    आक्रोशित लोगों ने फतेहा गांव स्थित एनएच-28 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया जाता है कि कपड़ा दुकानदार सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव अपने दुकान पर बैठा हुआ था तभी बाइक सवार बदमाश कपड़ा की दुकान पर पहुंचे और दूकानदार सुनील यादव को गोली मारकर घायल कर दिया दिया। स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे ।

    बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने फतेहा गांव के पास एनएच-28 को जाम कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही बछवारा थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गयी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की गयी। लेकिन आक्रोशित लोग बढ़िया पदाधिकारी की बुलाने की मांग पर अरे रहे । पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

    [rule_21]

  • Soybean Bajar bhav: सोयाबीनच्या भावात किंचित वाढ; पहा आज किती मिळाला कमाल दर ?

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: आज शाम 6 बजे तक प्राप्त राज्य में विभिन्न कृषि उपज मंडी समिति में आज सोयाबीन बाजार भाव (सोयाबीन बाजार भाव) के अनुसार सोयाबीन की अधिकतम कीमत 5320 रुपये रही।

    यह भाव चिखली कृषि उपज मंडी समिति को प्राप्त हुआ और आज इस मंडी समिति में 4295 क्विंटल सोयाबीन (सोयाबीन बाजार भव) प्राप्त हुआ। इसके लिए न्यूनतम कीमत 4,450 रुपये, अधिकतम कीमत 5,320 रुपये और सामान्य कीमत 4,885 रुपये है।


    जालना कृषि उपज मंडी समिति को आज सबसे अधिक राशि मिली है और इस बाजार में 28,410 क्विंटल पीली सोयाबीन प्राप्त हुई है.

    पहले सोयाबीन (सोयाबीन बाजार भव) की अधिकतम कीमत 5200 रुपये तक थी लेकिन आज अधिकतम कीमत 5320 रुपये है। हालांकि यह वृद्धि सोयाबीन उत्पादकों को राहत नहीं दे रही है, लेकिन यह निश्चित रूप से आशाजनक है।


    सोयाबीन बाजार भाव (सोयाबीन बाजार भाव)

    बाजार समिति जाति/प्रतिलिपि आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    31/10/2022
    लासलगांव – विंचूर क्विंटल 5931 3000 5152 5000
    जलगांव क्विंटल 289 4600 5050 5000
    सेलु क्विंटल 439 3971 5000 4771
    तुलजापुर क्विंटल 1250 5100 5100 5100
    मोर्शियो क्विंटल 1450 4580 4900 4740
    मालेगांव (वाशिम) क्विंटल 440 4200 5100 4600
    अमरावती स्थानीय क्विंटल 27774 4250 4765 4507
    परभनी स्थानीय क्विंटल 880 4425 5100 4750
    नागपुर स्थानीय क्विंटल 2533 420 5204 4966
    हिंगोली स्थानीय क्विंटल 2500 4400 5290 4845
    कोपरगांव स्थानीय क्विंटल 520 4150 5130 4920
    परंदा नंबर 1 क्विंटल 20 4600 5000 4800
    तेज़ नंबर 1 क्विंटल 130 4600 5111 4811
    लातूर पीला क्विंटल 17224 4700 5220 5050
    जलना पीला क्विंटल 28410 3700 5211 4700
    अकोला पीला क्विंटल 4364 4000 5135 4600
    यवतमाली पीला क्विंटल 2230 4550 5060 4805
    कीचड़ पीला क्विंटल 4295 4450 5320 4885
    हिंगणघाट पीला क्विंटल 18827 4100 5035 4620
    बीड पीला क्विंटल 797 3700 5100 4824
    चालीसगाँव पीला क्विंटल 60 3100 5051 4352
    वर्धा पीला क्विंटल 1256 4250 4775 4625
    हिंगोली-खानेगांव चेकपॉइंट पीला क्विंटल 1478 4200 5000 4600
    जिंतुरो पीला क्विंटल 783 4695 5250 5001
    सावनेर पीला क्विंटल 385 3934 4801 4600
    गंगाखेड़ी पीला क्विंटल 21 5000 5200 5100
    देउलगांव राजा पीला क्विंटल 317 3500 5000 4600
    धरणगांव पीला क्विंटल 120 4705 5075 4995
    नंदगांव पीला क्विंटल 188 2490 5051 4851
    अम्बेजोबाई पीला क्विंटल 1200 4300 5140 4900
    फोर्ट धारूरी पीला क्विंटल 376 4100 5100 4990
    पिंजरा पीला क्विंटल 1360 4800 5200 5000
    मंथा पीला क्विंटल 336 4350 5000 4700
    आहा पीला क्विंटल 2331 4100 5268 5116
    चाकू पीला क्विंटल 347 4500 5201 5004
    मुंहासा पीला क्विंटल 854 4200 5090 4645
    पथरी पीला क्विंटल 1350 2500 5100 4676
    पलामी पीला क्विंटल 95 4600 5050 4700
    उमरखेड़ पीला क्विंटल 450 4800 5000 4900
    उमरखेड-डंकिक पीला क्विंटल 620 4800 5000 4900
    बाभुलगांव पीला क्विंटल 1160 4500 5100 4800
    भंडार: पीला क्विंटल 1 4500 4500 4500
    काटोली पीला क्विंटल 150 4300 5150 4500
    सिंधी (सेलु) पीला क्विंटल 5150 4250 4981 4750
    कॉर्पाना पीला क्विंटल 220 4300 4705 4500
    सोनपेठ पीला क्विंटल 1230 4030 5275 5131
    जाफराबाद पीला क्विंटल 655 4700 4900 4800

  • हिन्दू युवा शक्ति संघ द्वारा श्री सूर्य षष्ठी व्रत पर्व पर आज छठ पूजा के चतुर्थ दिन व्रत एवं सभी कार्यक्रम समाप्त होने पर भगवान श्री सूर्य नारायण का महाभिषेक महापूजा किया

    लोक आस्था पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ के  प्रथम दिन सहायता शिविर सूर्यकुंड और दूसरे दिन देव घाट पर  सुचना एवम सहायता शिविर लगाया गया और चाय एवम प्रसाद वितरण  एवम बहुत सारे बच्चे महिलाओं को जो अपने परिवार से बिछड़ गए थे उनको परिवार से मिलाने का कार्य किया गया हिन्दू युवा शक्ति संघ के द्वारा किया गया  इस कार्य में उपस्थित रहे

     अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता सचिव गोल्डी उपाध्यक्ष अमरनाथ मेहरवार प्रवक्ता नरेश गुप्ता जिला महामंत्री छोटू बारिक अभिषेक कटारिया रतन गुप्त अजय कटारिया कुमार सानू संदीप कटारिया बब्लू बर्नवाल सिवम सिन्हा गुड्डू चौधरी कारू झगर रामू गुप्त गोकुल दुबे सत्यम गोलीवार शामू सिंह मोहन बारिक दीपक विठ्ठल किशोर गुर्दा नंदू बारिक छोटू गुप्त विवेक मिश्र राहुल बर्मा सागर दयाल आशीश वर्णवाल मिथुन गुप्त दीपक गुप्त आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे अतः उक्त बातो की जानकारी पंडित राजा आचार्या जी ने दिया

  • छठ घाट पर देशी कट्टा के साथ ले रहा था सेल्फी पहुँच गया जेल

    पूर्णिया। विकास कुमार झा

    मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामबाग के एक युवक को  डोभा छठ घाट पर देसी कट्टा लेकर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया ।मौके पर मौजूद झोटी टोला डोभा के ग्रामीण सुरेंद्र मंडल ने युवक को इस तरह की हरकत करने से मना किया तो युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया ।आव देखा न ताव देसी कट्टा सुरेन्द्र मंडल की तरफ तान कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

    लकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया  ।उसके बाद  ग्रामीणों ने  रूपौली पुलिस को बुला कर युवक को देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस के साथ सौंप दिया ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि डोभा झोटी टोला के सुरेंद्र मंडल के आवेदन पर गिरफ्तार युवक चंदन गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

    चंदन गोस्वामी ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसका घर मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के राम बाग वार्ड संख्या दो है ।वह गत रविवार को डोभा अपने एक रिश्तेदार के यहाँ आया था ।पुलिस चंदन के आपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी हुई है ।

  • अब 1 साल नहीं कराना होगा रिचार्ज – मिलेगा 36 GB डेटा, फ्री कॉल्स और SMS..


    डेस्क : अगर आप भी किफायती दामो में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नया प्रीपेड प्लान आपकी इन जरूरतों को पूरा कर सकता है। दरअसल, BSNL ने दिवाली ऑफर के तहत सालभर की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। नया प्लान देशभर में सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए अब उपलब्ध हैं और ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आता है।

    ये प्लान ऐसे लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो एक बार रिचार्ज कर सालभर टेंशन मुक्त रहना चाहते हैं। अगर जानना चाहते हैं कौन सा है ये दिलचस्प प्लान? चलिए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में सबकुछ..

    BSNL के 1198 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा?

    BSNL के 1198 रुपये प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा? दरअसल, हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 1198 रुपये है। BSNL का 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ लंबी वैलिडिटी भी चाहते हैं। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिन या 12 महीने की वैलिडिटी भी मिलेगी।

    इसके साथ ही प्लान में यूजर को हर महीने 3 GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे, जिन्हें हर महीने रिन्यू किया जाएगा। यानी मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि सालभर में उपभोक्ता को कुल 36 GB डेटा मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये बेनिफिट्स हर महीने के अंत तक समाप्त हो जाएंगे और अगले महीने के लिए हर बार ये रिन्यू होंगे।

    [rule_21]