Category: News

  • LIC दे रहा है 20 लाख रुपये – घर बैठे ऐसे करें अप्‍लाई..


    डेस्क : LIC अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक दे रहा है. आज के समय में इस एक आफर का फायदा कई ग्राहक उठा भी रहे हैं क्‍योंकि इस अमाउंट को प्राप्‍त करने की प्रकिया भी बहुत ही आसान है. इसके लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भी करना होगा. बस इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें है

    जैसे आपके पास LIC की बीमा पॉलिसी होनी चाहिए और आपके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए. अगर ये दस्‍तावेज आपके पास रहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद LIC शाखा में संपर्क भी करना होगा. इसके बाद आपके आवेदन पर ब्रांच मैनेजर के द्वारा विचार भी किया जाएगा. अगर आप भी इस अमाउंट को प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो भी कर सकते हैं.

    LIC देगा पर्सनल लोन :

    LIC देगा पर्सनल लोन : अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. जी हां, LIC अब पर्सनल लोन भी दे रहा है. इस लोन के लिए आप आराम से घर बैठे आवेदन भी कर सकते हैं. इस लोन की खासियत यह है कि इस पर आपको ब्‍याज भी कम देना होगा. इस तरह के लोन के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास LIC की पॉलिसी है.

    देना होगा इंटरेस्ट :

    देना होगा इंटरेस्ट : अगर आप LIC की पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको ब्‍याज जमा करना होगा. हम आपको बता दें कि इस पर आपको सबसे कम ब्‍याज भरना होता है. बीमा कंपनी आपसे 9 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज भी वसूलती है. हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी आय पर ही निर्भर करता है? LIC 5 साल के लिए पर्सनल लोन की सुविधा मुहैया कराती है.

    ऐसे मिलेगा ये लोन :

    ऐसे मिलेगा ये लोन : अगर आप LIC की योजना से लोन लेना चाहते हैं तो आप आराम से घर बैठे LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन की जानकारी भी ले सकते हैं और वहां ही अप्‍लाई कर सकते हैं. वहां आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और उसे डाउनलोड करके उस पर साइन भी करनी होगी और उसे स्‍कैन करके LIC की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. यहां से आपकी लोन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आप यहां आराम से 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्‍त कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • हरभऱ्याची पेरणी करण्यापुर्वी ‘या’ गोष्टी लक्षात ठेवा; कधी कराल पेरणी ?

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: वापसी बारिश के कारण राज्यभारत में खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ और रबी की फसल भी ठप हो गई। कई जगहों पर खेतों में जलभराव और भाप की कमी के कारण रबी फसलों जैसे चना, ज्वार और ज्वार की खेती बाधित हो गई है. ऐसे में पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की डॉ. डॉ. ग्राम ब्रीडर डॉ. अर्चना थोराट ने निम्नलिखित जानकारी दी है.

    चना की बुवाई सामान्यत: 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक की जाती है। इसलिए चने की बुवाई का समय नहीं गुजरा है। शुष्क भूमि चना की बुवाई अक्टूबर के पहले पखवाड़े में की जाती है लेकिन बारिश के कारण इस बार शुष्क भूमि क्षेत्र में प्राप्त नहीं किया जा सका। ऐसे स्थानों पर कम अवधि के चने की किस्मों का चयन करना चाहिए। इस मौसम में लंबे समय तक मानसून के कारण यह शुष्क भूमि की खेती के लिए फायदेमंद हो सकता है।


    कब बोओगे

    यदि बुवाई 30 नवंबर तक करनी है, अर्थात् देर से बुवाई के लिए राजविजय 202 और 204 किस्मों का चयन करना चाहिए। इन दो किस्मों को महाराष्ट्र के लिए कम अवधि और सिंचित और शुष्क दोनों क्षेत्रों के लिए अनुशंसित किया जाता है।

    इन किस्मों की खेती करें

    विजय, दिग्विजय, राजविजय -202, राजविजय -204, जाकी, साकी, आईसीसीवी -10, पीकेवी कंचन, फुले विक्रम, बीडीएनजी -797, फुले विक्रांत, विश्वराज या उन्नत किस्मों की सिफारिश शुष्क भूमि के साथ-साथ सिंचित चने के लिए की जाती है।


  • PM Kusum Yojana : शेतकऱ्यांसाठी खुशखबर!! सौरपंप खरेदीवर 90% अनुदान; असा घ्या लाभ

    नमस्ते महाराष्ट्र ऑनलाइन: भारत हालांकि यह एक कृषि प्रधान देश है, लेकिन देश के अधिकांश हिस्से पानी की कमी (पीएम कुसुम योजना) की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत से फसलें सीधे तौर पर प्रभावित होती हैं। हर किसान सिंचाई के लिए महंगे उपकरण का उपयोग नहीं कर सकता। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न सिंचाई योजनाएं लागू की जाती हैं। इसी पृष्ठभूमि में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में लोगों को संबोधित करते हुए कुसुम योजना का जिक्र किया जिसके जरिए किसान सिर्फ 10 फीसदी पैसा खर्च कर अपने खेतों में सोलर पंप लगा सकते हैं.

    क्या है पीएम कुसुम योजना?

    कुसुम योजना 2019 में बिजली मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 30% सब्सिडी, राज्य सरकार द्वारा 30% और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा 30% (पीएम कुसुम योजना) प्रदान की जाती है। इसमें किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसानों को बिजली और डीजल पर खर्च नहीं करना पड़ता है और बिजली पर उनकी निर्भरता भी कम हो जाती है। इस प्रकार खेती की लागत बहुत कम हो जाती है।

    कुसुम योजना के माध्यम से सरकार ने खर्च कम करने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस पंप से किसान अपने खेतों की सिंचाई कर आय अर्जित कर सकते हैं। इससे बनने वाली बिजली भी किसान बिजली कंपनी को बेच सकेंगे। अगर आपके पास 4-5 एकड़ जमीन है तो आप सालाना काफी बिजली पैदा कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

    ऐसे करें अप्लाई

    इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्यों की विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटें जारी की गई हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप राज्य सरकार की आधिकारिक (पीएम कुसुम योजना) वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप इस संबंध में सभी जानकारी https://mnre.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • Indian Railway : अब बिना कंफर्म टिकट भी कर सकते हैं यात्रा, जानें – नया नियम..


    Indian Railway : अगर आपका ट्रेन टिकट अभी कंफर्म नहीं हुआ है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप ट्रेन का टिकट कंफर्म न होने पर भी बड़े आराम से यात्रा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा. अगर आपने अपना टिकट रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट विंडो से बुक करवाया है तो आप टिकट के कंफर्म न होने पर भी आप आराम से यात्रा कर सकते हैं.

    वहीं आपने अगर ऑनलाइन टिकट बुक किया तो आप उस टिकट पर यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि ऑनलाइन बुक किया गया टिकट कंफर्म न होने पर अपने आप ही कैंसिल हो जाता है और आपका पैसा 2 या 3 दिन में आपके खाते में वापस आ जाता है. और ऑफलाइन मोड़ का टिकट कैंसिल नहीं होता है तो इस स्थिति में आप यात्रा कर सकते हैं.

    आपको बता दें कि त्योहारों के मौके पर सभी लोगों को कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता है. ऐसे में अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं और आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो ऐसी स्थिति में आप भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक यात्रा भी कर सकते हैं.

    एक नियम के मुताबिक अगर आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आप ट्रेन से यात्रा भी कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको वेटिंग टिकट केवल विंडों से ही लेना होता है यानी अगर आपके पास ऑनलाइन वेटिंग टिकट है तो आप इस वेटिंग टिकट पर यात्रा बिल्कुल नहीं कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन वेटिंग टिकट ट्रेन में यात्रा करने के लिए मान्य नहीं है. हालांकि अगर आप चाहें तो अपने इस टिकट के कंफर्म न होने पर इसे कैंसिल करके रेलवे की तरफ से रिफंड जरूर ले सकते हैं.

    [rule_21]

  • Weather Update: राज्यात गारठा वाढू लागला; किमान तापमानाचा पारा 12.2 अंशांवर

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण राज्य में ओले बढ़ने लगे हैं (मौसम अपडेट)। राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से नीचे चला गया है। इस बीच रविवार को दर्ज तापमान के अनुसार निफाड में राज्य में सबसे कम 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज राज्य में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।


    मौसम की स्थिति

    दक्षिण श्रीलंका के तट के साथ दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से 3.6 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती हवा चल रही है। रविवार (30 तारीख) को मौसम विभाग ने घोषणा की है कि उत्तर-पूर्वी हवाएं (Weather Update) के सक्रिय होने से पूरे दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसूनी हवाएं पहुंच गई हैं। उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाएं जैसे-जैसे पोषण दे रही हैं, राज्य में ओले बढ़ने लगे हैं।

    आसमान साफ ​​होने के कारण साफ धूप जमीन पर पहुंच गई है और दोपहर में धूप की तपिश बढ़ गई है (Weather Update). रविवार (30) की सुबह तक 24 घंटे में कोंकण को ​​छोड़कर राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से नीचे रहा। जबकि अधिकतम तापमान 29 से 35 डिग्री के बीच बसा है.


    पुणे 30.3 (12.6), जलगांव 33.8 (14.0), कोल्हापुर 29.7 (17.7), महाबलेश्वर 25.7 (13.8), नासिक 29.0 (13.3), निफाड 30.2 (12.2), सांगली 31.6 (17.2), सतारा 30.0 (14.3), सोलापुर 32.8 (16.1), सांताक्रूज़ 34.4 (20.5), दहानू 34.7 (20.3), रत्नागिरी 34.5 (22.2), औरंगाबाद 30.2 (13.0), नांदेड़ 31.8 (16.4), उस्मानाबाद – (15.2), परभणी 30 .9 (15.4), अकोला 33.7 (17.8), अमरावती 33.6 (15.5), ब्रह्मपुरी 33.2 (17.1), बुलढाणा 30.7 (16.6), चंद्रपुर 31.2 (17.4), गढ़चिरौली 31.6 (16.2), गोंदिया 30.8 (17.0), नागपुर 32.2 (16.8), वर्धा 32.2 (16.6), यवतमाल 32.5 (15.0)।


  • Bank ग्राहकों की बल्ले बल्ले! FD पर मिलेगा 7% तक ब्याज, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : बढ़ती मंहगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते कई महीनों में कई बार रेपो रेट (Repo Rates) में इजाफा किया हुआ है। रेपो रेट बढ़ने से जहां लोगों की EMI बढ़ गई है। तो वहीं, बैंक FD पर पहले की तुलना में अधिक इंटरेस्ट इस समय दे रहे हैं।

    हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिय SBI, HDFC, ICICI Bank, Axis Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और RBL बैंक ने एफडी रेट्स (FD Rates) बढ़ा दिया था। आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के विषय में जहां 7 फीसदी या उससे अधिक ब्याज मिल रहा है।

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एफडी रेट्स (IDFC First Bank latest FD rates) :

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एफडी रेट्स (IDFC First Bank latest FD rates) : बैंक 7 दिन से 10 साल तक के लिए FD करता है। अगर कोई सामान्य ग्राहक 750 दिन की FD करवाता है तो उसे 7.25 फीसदी का ब्याज बैंक की तरफ से दिया जाएगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी टाइम पीरियड के लिए 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

    आरबीएल बैंक की एफडी रेट्स (RBL Bank latest FD Rates) :

    आरबीएल बैंक की एफडी रेट्स (RBL Bank latest FD Rates) : बैंक सीनियर सिटीजन को 15 महीने की FD पर 7.50 प्रतिशत और सामान्य नागरिकों को 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

    यूनियन बैंक की फिक्सड डिपॉजिट रेट्स (Union Bank of India latest FD rates) :

    यूनियन बैंक की फिक्सड डिपॉजिट रेट्स (Union Bank of India latest FD rates) : यह सरकारी बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD करवाने का मौका लोगों को दे रहा है। बैंक 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। आपको बता दें, नई दरें 17 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं।

    कैनरा बैंक की एफडी रेट्स (Canara Bank latest FD rates) :

    कैनरा बैंक की एफडी रेट्स (Canara Bank latest FD rates) : कैनरा बैंक ने 666 दिन की स्पेशल FD को लॉन्च किया था। 666 दिन की FD करवाने पर सामान्य नागरिकों को बैंक 7 प्रतिशत का ब्याज देगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं।

    [rule_21]

  • गुजरात मे छठ पूजा में हादसा:ब्रिज टुट 500 लोग नदी में गिरे 130 की मौत

     

    गुजरात/सिटिहलचल न्यूज़

    गुजरात के मोरबी जिले में छठ पूजा के दौरान हादसा हो गया। यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक़्त ब्रिज पर करीब 500 लोग मौजूद थे, जिसमें से 200 से ज्यादा लोग नदी में गिर गए। घटना में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है।

    मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। जिसमे ज़्यादातर बिहार और यूपी के है। वही मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं। घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

    मरम्मत पर 200 करोड़ हुआ था खर्च

    मोरबी की मच्छु नदी पर बना यह ब्रिज काफी पुराना है। मोरबी के इस ऐतिहासिक ब्रिज का महाराजा वाघजी ठाकोर ने 1887 में निर्माण कराया था। इस पुल की कुल लंबाई 765 फुट और चौड़ाई साढ़े चार फुट की है। ऐसा कहा जाता है कि महाराजा महल से राज दरबार जाने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते थे। तीन दिन पहले खुला यह ब्रिज पिछले सात महीने से रेनोवेशन के लिए बंद था। दीवाली की छुट्टी के चलते इस पर बड़ी संख्या लोग घूमने पहुंचे थे।पुल की मरम्मत पर दो करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अगले 15 साल के लिए ओरेवा ट्रस्ट को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसमें रखरखाव का खर्च शामिल था। विशेषज्ञों ने पुल की मरम्मत के लिए भी विशेष सामग्री मंगवाकर यह काम किया था।

  • Airtel रिचार्ज पर मिलेगा 25% निश्चित कैशबैक, बस करना होगा ये काम..


    डेस्क : अगर आप Airtel मोबाइल, DTH, ब्रॉडबैंड और वाई-फाई के यूजर्स हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब आप एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए एयरटेल मोबाइल/DTH रिचार्ज, एयरटेल ब्लैक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर पेमेंट पर 25 फीसदी निश्चित कैशबैक भी पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास Airtel Axis बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) होना चाहिए.

    इसके अलावा आप बिजली, गैस और पानी के बिल पेमेंट्स के लिए या Swiggy और Zomatao से खाना ऑर्डर करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Airtel Axis बैंक क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. हाल ही में भारती Airtel और Axis Bank ने इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था.

    Airtel Thanks App पर इस Credit Card के इस्तेमाल से ज्यादा फायदा :

    Airtel Thanks App पर इस Credit Card के इस्तेमाल से ज्यादा फायदा : यह एक को-ब्रांडेड Credit Card है. एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) पर इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से ग्राहकों को ज्यादा फायदा होगा. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड को स्वीकार करते हैं.

    [rule_21]

  • 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड के 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिहार व देशभर के जदयू कार्यकर्ता साथियों एवं आदरणीय नेता बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी , जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी , जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ,जदयू के पूर्व विधान पार्षद सदस्य डॉ० रणवीर नंदन जी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री इंजिनियर सुनिल कुमार जी और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

    19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

  • अगर आप भी अखबार में खाना खाते हैं तो हो जाएं सावधान, आपको भी हो सकता है इस बीमारी का ख़तरा


    डेस्क : अगर आप अखबारों में छपा गर्म खाना खाते हैं तो अब सावधान हो जाएं, क्योंकि ये खाद्य पदार्थ आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अखबार में लपेट कर खाना न खाएं: अक्सर ऐसा होता है कि खाने का सामान निकालने के बाद दुकानदार उसे अखबार में लपेट देता है। या क्या आप अपना खाना खुद पैक करते हैं, खुद को अखबार में लपेटते हैं जब आपको ले जाने के लिए कुछ नहीं मिलता है।

    अगर आपने कभी ऐसा ही किया है या अखबार में लिपटा हुआ कुछ भी देखा है, तो अब सावधान हो जाएं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल, अखबारों में इस्तेमाल होने वाली स्याही में खतरनाक रसायन होते हैं जो आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। इसकी वजह से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि अखबार में छपी कितनी चीजें सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं।

    केमिकल से हो सकता है नुकसान: दरअसल अखबारों में इस्तेमाल होने वाली स्याही में खतरनाक रसायन होते हैं। इन रसायनों का हमारे शरीर पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है। हाल ही में फूड सेफ्टी रेगुलेटर (FSSAI) ने अखबार में लिपटे खाना खाने की आदत को लोगों के लिए खतरनाक बताया था। आज मैं आपको बताऊंगा कि अखबारों में खाना खाने से कौन-कौन से रोग हो सकते हैं।

    [rule_21]