Category: News

  • जिंदा दफन होने का लीजिए अनुभव, कंपनी लाई अनोखा ऑफर


    क्या आप पैसे देकर अपना खुद का फ्यूनरल अटैंड करना चाहते हैं? एक रूसी कंपनी इसी तरह का ऑफर लेकर आई है। यह कंपनी ग्राहकों को अपने अंतिम संस्कार में भाग लेने का मौका दे रही है और 3.5 मिलियन रूबल यानी लगभग 47 लाख रुपये में जिंदा दफन होने का अनुभव दे रही है।

    कंपनी की संस्थापक yakaterina: preobrazhenskaya ने इस सप्ताह की शुरुआत में नए वेंचर की घोषणा की, जो उनके ग्राहकों को नई प्रतिभाओं और मानसिक क्षमताओं की खोज करने और अंतिम संस्कार के उनके भय और चिंताओं से निपटने में मदद करने का वादा करता है। Preobrazhenskaya ने वेंचर की घोषणा करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पेशकश को अपने और अपने स्वयं के सुखद भविष्य के लिए लड़ने का सच्चा प्रतीक के रूप में बताया।

    अपने स्वयं की विदाई में शामिल होने के लिए दो पैकेज हैं: “ऑनलाइन अंतिम संस्कार”, जो लगभग $ 15,000 में है और इसे “भय और चिंताओं के लिए तनाव चिकित्सा” के रूप में बताया गया है। वहीं, दूसरा ”पूर्ण विसर्जन” अंतिम संस्कार है, जो लोगों को एक घंटे तक के लिए दफन कर देता है। वहीं, कंपनी का कहना है कि दफन व्यक्ति के पास ताबूत में लगभग 5.5 घंटे तक पर्याप्त हवा होगी। इस ऑफर में आपको एक घंटे तक ताबूत में बंद किया जा सकता।

    [rule_21]

  • Sherlyn Chopra ने साजिद और सलमान खान पर लगाएं गंभीर आरोप – बताया योन शोषण में दोनों की मिली भगत


    साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज कराने के लिए शर्ली चोपड़ा शनिवार को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं। लेकिन पुलिस ने शर्ली की मदद नहीं की। शर्ली ने दावा किया कि उसे पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है। शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि साजिद खान के सिर पर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का हाथ है।

    शर्लीन चोपड़ा बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री का पुरजोर विरोध कर रही हैं। शर्लिन ने पहले सलमान खान और मेकर्स से साजिद को शो से बाहर करने की गुजारिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो शर्लिन ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर निकालने के लिए पुलिस से मदद मांगी। लेकिन शर्ली को भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली.

    पुलिस ने दर्ज नहीं किया शर्लिन का बयान: शर्लिन चोपड़ा साजिद खान के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने शनिवार को मुंबई के जुहू थाने पहुंची थीं. लेकिन पुलिस ने शर्ली की मदद नहीं की। शर्ली ने दावा किया कि उसे पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है।

    मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा, ‘साजिद खान के सिर पर सलमान खान के अलावा और कोई नहीं है। उनके साथ साजिद खान के बाल कोई खराब नहीं कर सकता। शर्लिन चोपड़ा ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी से अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया, लेकिन वह भी नहीं हुआ।

    “मैंने सहायक पुलिस आयुक्त को फोन किया और उनसे कहा, ‘जुहू पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है। पता नहीं क्या मजबूरी होगी। मेरा बयान न लेने के लिए ऊपर से कुछ दबाव रहा होगा। मैं सोच रहा हूं कि अगर किसी सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम महिला के साथ क्या नहीं होगा। अपना दर्द बयां करते हुए शर्ली की आंखों से आंसू छलक पड़े।

    आपको बता दें कि मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बिग बॉस में कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान का विरोध किया था। शर्ली चोपड़ा भी साजिद खान को शो से हटाने की मांग कर रही हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

    छठ महापर्व की महिमा जानने स्पेन के 12 सदस्यीय दल मोरा तालाब छठ घाट पहुंचे । जहां छठव्रती माताओं को अस्तचगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देख काफी आनंदित हुए । टीम के सदस्य रीच , पोलार्क , जोसफ ने बताया कि वे यूट्यूब पर छठ पर्व के महिमा को देखा करते थे । आज जब वे गया और राजगीर घूमने के लिए आ रहे थे तो मोरा तालाब पहुंचे हैं । यहां लोगों को छठ करते देख मन में भक्तिभाव का श्रद्धा उमड़ पड़ा । उन्होंने बताया कि सचमुच में छठ महापर्व को मनाता देख मन श्रद्धा से भर गया । छठव्रती 36 घंटे का उपवास रखकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं । जो अपने आप ही काफी बड़ी बात है यह भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा को दर्शाता है । सचमुच में छठ महापर्व की बहुत बड़ी मान्यता है । अपने देश लौटने पर अन्य लोगों को भी इस महापर्व की चर्चा करेंगे । जिसका वह आज साक्षी बने हैं । जय हो छठी मईया जो भारत के अनेक राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है । टीम के सदस्य लोगों को छठ व्रत करता देख झूमने लगे । वही छठ घाट पर पहुंचे विदेशी मेहमान के साथ सेल्फी लेने के लोगों में होड़ दिखी । मोरा तालाब छठ घाट मंदिर में सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित है ।

    न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

  • न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..

    बिहारशरीफ के बसारबिगहा मोहल्ला के समीप समाजसेवी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा छठ महापर्व के मौके पर छठव्रतियों को केदारनाथ धाम का दर्शन कराया गया । वहीं रंग बिरंगी लाइटों के साथ परीलोक का निर्माण कराया गया था । जिसमें सेल्फी प्वाइंट और परीलोक का घोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी । जो भी इस रास्ते से गुजर रहे थे वे यहां का अदभूत नजारा देख दृश्य को मोबाइल में कैद करने लग जाते थे ।

    न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..

    इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हर साल रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजावट किया जाता है । इस बार कोलकाता और बनारस के कारीगरों द्वारा लाइटिंग और सज्जा किया गया है । इसके साथ ही पारण के बाद जलालपुर समेत दो जगहों पर लोगों के बीच छोला और चाय का वितरण किया गया है । दोनों जगह करीब 5000 लोगों बीच दोनों चीज का वितरण किया जाएगा । इस मौके पर राजेंद्र महतो ,मनोज महतो ,ढल्लू ,राजू चौधरी ,प्रेम कुमार, सुनील महतो, अरविंद कुमार, पवन कुमार ,विवेक कुमार ,अरुण पासवान, रवि कुमार, कुणाल कुमार के अलावे मोहल्ले के कई लोगों ने सहयोग किया ।

  • अब ऑटो में सफर करना होगा और महंगा, इन शहरों में बढ़ेगा Auto Fare


    डेस्क: इस समय हर कुछ के दाम बढ़ रहा है। इसी क्रम में सीएनजी (CNG) के दामों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा और टैक्सी (Auto-rickshaw and Taxi) के किराये(Auto Fare) में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकार कर दिया है। संशोधित किराया ढांचे के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) को 5 रूपए बढ़ा दिया गया है।

    अब 25 रुपये से बढ़ाकर न्यूनतम किराया 30 रुपये कर दिया गया है। इस सीमा के बाद हरेक किलोमीटर पर किराये को 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है। बगैर AC वाले टैक्सियों के लिए अब कम से कम 17 रुपयों का भुगतान प्रति किमी यात्रियों को देना होगा। इसके पहले ये शुल्क 14 रूपए का होता है। एसी टैक्सियों के लिए लोगों को न्यूनतम किराये(Auto Fare) के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, पहले ये किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर था।

    वेटिंग और नाइट चार्ज

    वेटिंग और नाइट चार्ज : पहले ऑटो के लिए नाइट चार्ज 25% था जो की अभी भी वही है। बता दें नाइट चार्ज 11 बजे के बाद सुबह के 5 बजे तक लगता है। इसके अलावा टैक्सी का वेटिंग चार्ज पर मिनट 0.75 रुपये था जो अभी भी वही है। साथ ही एक्स्ट्रा सामान का चार्ज बढ़ गया है। जो पहले 7.5 रूपए था अब वो 10 रूपए हो गया है।

    2020 में हुआ था बदलाव

    2020 में हुआ था बदलाव : बताते चले ऑटो-रिक्शा के भाड़े(Auto Fare) में ऐसा परिवर्तन साल 2020 में हो गया था। काली और पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी के किराये में संशोधन नौ साल पहले साल 2013 में किया गया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को वाहन किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटो-रिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे। इसके बाद किराये में वृद्धि को मंजूरी दी मिली।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

    महाभारत कालीन भगवान भास्कर के उपासना का केंद्र बड़गांव में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया । छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया । छठ व्रती माताए बाजे गाजे के साथ दोपहर बाद छठ घाटों पर पहुंचने लगी । इसके बाद पवित्र स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार और इष्ट मित्रों की सुख में जीवन की कामना की ।

    न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

    बड़गांव की ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम कुष्ठ रोग से पीड़ित थे । वे यहाँ प्रवास कर भगवान सूर्य की आराधना किए थे । जिससे उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली थी । तब से लेकर बिहार ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से छठव्रती 4 दिनों तक यहाँ प्रवास कर इस महापर्व को करते हैं ।

    इसके अलावे बिहारशरीफ के कोसुक , बाबा मणिराम , सोहसराय सूर्य मंदिर , मोरा तालाब समेत अन्य घाटों पर लोग आस्था में डूबे दिखें |

  • न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….

    छठ महापर्व के तीसरे दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा एतवारी बाजार मोड़ के समीप छठव्रतियों के बीच दउरा पर रखकर प्रसाद का वितरण किया गया । इस मौके पर समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व पवित्रता का पर्व है इसी के उद्देश्य से हर साल समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है । इस साल भी 301 पैकेट छठ के प्रसाद का वितरण किया गया है । जिनके घरों में छठ महापर्व होता है और जो इस रास्ते से माथे पर दउरा रखकर छठ घाट जाते हैं उन्हें प्रसाद दिया जाता है । इस मौके पर संजय कुमार उर्फ मुन्ना जी , वंशी साव, अजय सिंह, नरेश राम, भारतेंदु कुमार ,पप्पू कुमार, अशोक यादव, मुन्ना कुमार ,मुकेश कुमार, मधु किशोर शर्मा, रंजीत साव,कारू कुमार,नरेश कुमार, चंद्रदीप चौधरी, गुड्डू कुमार ,अजीत कुमार ,आशीष कुमार ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया ।

    न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….

  • डूबता हुआ सूर्य बताता है, जिसका अस्त हुआ है उसका उदय होता है

     

    पूर्णियाँ/रौशन राही

    मीरगंज: अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पुर्णिया जिलेवासियों ने शान्ति सद्गति व उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । सूर्योपासना के महापर्व छठ के मौके पर जिले भर के छठ घाट को फूलों से सुसज्जित किया गया था । वहीं अधिकांश लोग अपने अपने घरों में सूर्योपासना का महापर्व का संध्या कालीन अर्घ्य देकर ईश्वर से कामना किया । जिले के सभी छठ घाटों पर पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद दिखे 

    खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने अपने ही गांव में अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर बिहारवासियों की सुख-शांति की कामना किया । मीरगंज लिबरी कोशी छठ घाट को जय माता रानी कोचिंग सेंटर के संचालक गौरव गुप्ता द्वारा मीरगंज मुख्य बाजार से करीब दो किलोमीटर लिबरी कोशी छठ घाट तक लाइट से सजाया था साथ ही आधे दर्जन टेंट के पंडाल बनाए गए थे

    जिससे सूर्य उपासक को किसी प्रकार की परेशानी न हो , कोचिंग संचालक गौरव गुप्ता ने बताया कि डूबता हुआ सूर्य हमें बताता है जिसका अंत हुआ है उसका उदय होना निश्चित है । छठ घाट का निरीक्षण करते हुए पूनम मुखिया थानाध्यक्ष विजय प्रकाश, ए एस आई कैलाश सौरेन, सीओ रविप्रसाद दिखे ।

  • बाराहाट दुर्गा छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट,बांका।लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाराहाट प्रखंड के विभिन्न छठ घाट पर श्रद्धालुओ ने अस्ताचलगामी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। जिससे की चारों तरफ वातावरण छठी मईया के सुन्दर गीत से भक्तिमय होता रहा। इसी कड़ी में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाराहाट बाजार स्थित दुर्गा छठ घाट पर स्थापित की गई

    भगवान सूर्य के भव्य और आकर्षक पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बांका विधायक राम नारायण मंडल ने कहा, लोक आस्था का महापर्व छठ आज पूरे देश धार्मिक दृष्टिकोण से नेम निष्ठा के साथ मनाया जा रहा है, छठी मईया सभी श्रद्धालुओ के उपर विषेश कृपा रखती हैं

    इस मौके पर बांका विधायक राम नारायण साईं के आलावे जिला भाजपा महामंत्री हीरालाल मंडल, भाजपा नेता राजीव लोचन मिश्रा, शंकर चौधरी,सुभाष साह, महेश गुप्ता, उज्जवल कुमार, रामानंद चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद साह, अमित कुमार साह, बबलू चौधरी,  दीप नारायण राय, मंटू राय,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

  • लोक आस्था एवं विश्वास का ऐसा महापर्व जहां डूबते हुए सूर्य की होती है पूजा

     

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: आज डगरूआ प्रखंड के लसनपुर गांव में लोक आस्था के इस महान पर्व में छठ पूजा के घाटों पर लोगों की लगी भीड़। कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष बंटी कुमार पोद्दार ने बताया कि हम लोगों का छठ पूजा ऐसा पर्व है जिसमे डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है।आस्था का ऐसा पर्व जहाँ भगवान भास्कर के साक्षात दर्शन होते है

    लोकआस्था का महापर्व छठ पुरे आस्था के साथ मनाया जा रहा जा रहा है। वही अपना विधानसभा क्षेत्र के सभी जाति के धर्मों को शुभकामना दिए और शांति ढंग से छठ पूजा मनाने कामना किए। खरना को व्रतियों के आत्मिक और शारीरिक शुद्धिकरण के रूप में देखा जाता है.अब रविवार को शाम में नदी-तालाब के किनारे डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.उसके बाद अगले दिन यानी सोमवार सुबह को उगते हुए सूर्य देवता को जल दिया जाएगा

    इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है।वही डगरूआ थाना के थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल दल बल के साथ छठ घाट पर मौजूद रहे। वही मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मासिक आलम, सरपंच उपाध्यक्ष मजहरूल हक, डॉ अविनाश कुमार, बीजेपी प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, 4 गणमान्य लोग मौजूद रहे।