Category: News

  • पूर्णियाँ में छठ घाट कोसी नदी में डूबकर 3 बच्चें की मौत

     

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    छठ पूजा के बीच पूर्णियाँ में एक हृदय विदारक घटना घटी है। जिले के कसबा थाना क्षेत्र में कोसी नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चे की डूबकर मौत हो गई। कसबा फोरलेन मदार घाट चौक के समीप कोसी नदी में घटी है।मृत बच्चें की पहचान नगर पंचायत वार्ड 13 दोगाछि निवासी मुकेश चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, अरविंद चौरसिया के 18 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार और मधुबनी जिला निवासी संजीव भगत का 12 वर्षीय पुत्र रितिक राज हैं

    सभी आपस मे चचेरे फुफेरे भाई थे। घटना कैसे घटी यह किसी ने नहीं देखा। छठ घाट पर सभी का चप्पल देख पानी मे डूबे होने की आशंका हुई।परिजनों ने बताया कि बॉबी कुमार अपने चचेरे भाई हिमांशु और फुफेरे भाई ऋतिक के साथ स्कूटी लेकर अपना छठ घाट देखने गया था। मगर काफी देर हो जाने के बाद भी वापस नही लौटा, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो छठ घाट पर स्कूटी और चप्पल मिला

    तब स्थानिय गोताखोरों ने नदी में सबकी तलाश शुरू की तो एक एक कर सभी का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पूरे कसबा में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी मु.फहीमुद्दीन और थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुँचे। देर शाम तक परिजनों का क्रदन हो रहा था, परिजन बच्चें का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं थे।

  • अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूरे परिवार की कुशलता की कामना की

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    अमौर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंंचायत सहित अन्य जगहों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया, साथ ही अमौर के एतिहासिक शिव-दुर्गा मंदिर छठ घाट पर छठ पुजा धुमधाम से मनाया जा रहा है, अपने हाथों में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने फल और पकवान से भरा हुआ सूप डलिया लेकर अर्घ्य अर्पित कर सबों के लिए कुशलता की कामना कीI संध्या होते ही रविवार को श्रद्धालुओं ने पूरे परिवार के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूरे परिवार की कुशलता की कामना कीI त्योहार को लेकर अनेक माता-बहन व श्रद्धालु भक्त कष्टी के रूप में तथा दंडवत देकर भी छठ घाट तक जाते दिखे, घाटो को अत्याधुनिक रोशनियों द्वारा सजाया गया था, कई घाटो पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया

    इसके साथ ही श्रद्वालुओं ने अर्घ्य देकर मंगलमय भविष्य की कामना की, आस्था के इस पर्व में लोग दोपहर 3 बजे से ही डालिया लेकर लोग घाट की ओर जाते दिखे। सभी घाटों पर समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी रहीI इस पर्व का अनुष्ठान में सर्व प्रथम छठ घाट की सफाई और नहाय खाय से होती है, फिर खरना होता है, खरना के दिन प्रसाद के रूप में पूरी, खीर ,रसिया ,केला आदि के प्रसाद को घर पर अर्घ्य देकर प्रसाद बांटते हैं, इस पर्व में साफ सफाई व पवित्रता पर विशेष ध्यान रखा जाता है , यह पर्व जिन घर मनाया जाता है उस घर में छठ महापर्व के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो होता है

    आज रविवार के दिन संध्या कालीन सूर्य को अर्घ्य दिया गया, वहीं, छठ घाट पर भगवान सूर्य की पूजा, हवन और आरती की गई। जबकि लोगों ने भी अर्घ्य देकर छठ माईया और भगवान सूर्य से कामना की। इस पर्व में व्रती सूर्य भगवान की पूजा कर उनसे आरोग्यता, संतान और अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति का आर्शीवाद मांगते हैंI वहीं सोमवार को प्रातःकालीन बेला में उगते हुए सूरज को अर्घ्य दान देकर लोक आस्था के महापर्व की समाप्ति होगी।

  • पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता

    उत्तर प्रदेश/हमीरपुर में पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के लिये किसान संघोष्ठी में कई जानकारियां दिये गए। इसअवसर पर महिला किसानों की भागीदारी व जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह आयोजन मौदहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, रमना/ किशनपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग से हेमंत पांचाल (पशुधन प्रसार अधिकारी )और अतिथि के रूप में अवधेश (ग्राम प्रधान) कृषि विभाग से सत्यनारायण सिंह (कृषि रक्षा प्रभारी )तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ममता देवी,
    कृत्रिम गर्भाधान केंद्र प्रभारी,छिरका शिवेद्र प्रताप, की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बाएफ के जिला प्रभारी एस के सिंह ने बाएफ का परिचय देते हुए बाएफ की स्थापना व संस्थापक मणिभाई देसाई के बारे में जानकारी दी और फील्ड कोऑर्डिनेटर गीता कौर ने रमना ग्राम में चल रहे महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया और महिलाओं को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही बताया कि बुंदेलखंड स्पेशल प्रोजेक्ट में बायफ महिला साक्षरता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 3 जिले बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर के 50 गांव में चल रहा है जिसमे 25 असाक्षर महिलाएं चिन्हित करके उन्हे व्यवहार शिक्षा खेल खेल के माध्यम से दिया जाता है जिसमे वे अपने काम के महत्व को जानना, अंको का ज्ञान,अक्षरों का ज्ञान, डिजिटल उपकरणों के बारे में समझ, डिजिटल में मोबाइल के माध्यम से, कालकुलेट, थर्मामीटर आदि । साथ ही आपातकालीन/हेल्प लाइन नंबर के विषय में जानकारी विस्तृत जानकारी दी ।

    इसके पश्चात कृषि विभाग से सत्यनारायण सिंह ने फसलों में लगने वाले रोग व खरपतवार के बारे में बताया तथा उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी जिसमें कुछ कीटनाशक, खरपतवार नाशक में दवाओं के बारे में बताया । पशुपालन विभाग से हेमंत पांचाल ने ग्राम वासियों को समय समय पर रोगों से बचाव के टीके लगवाने और पशुओं को रोगो से किस प्रकार बचा सकते हैं की जानकारी दी और लम्पी स्किन रोग से पशुओं को बचाने के लिए उपाय भी बताएं।
    रमना के ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए ग्रामीण इलाके में चल रहे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। मेल मोटीवेटर ऋतुराज त्रिपाठी ने अतिथियों एवं ग्रामवासियों तथा महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
    इस कार्यक्रम के संचालक श्याम नारायण और सहयोगी हरिओम, , गोविंद पांचाल, राजेश कुमार त्रिपाठी, शैलेश कुमार मेहता कार्यक्रम में सहयोगी रहे। वही दूसरी तरफ
    बायफ महिला साक्षरता केंद्र दरियापुर (नारायणपुर) मे महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन भी संस्था द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि योगेन्द्र कुमार (इंडियन बैंक -ग्रामीण रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान, हमीरपुर) ग्राम प्रधान आशाराम प्रजापति, पंचायत सहायक सचिव एवं गर्भाधान केंद्र प्रभारी सी एल शर्मा शामिल हुए।
    कार्यक्रम प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा डा मणि भाई देसाई की तस्वीर पर माला अर्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
    योगेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्वरोजगार संस्थान जिला में केवल एक मात्र है जिसमें स्वरोजगार सम्बन्धी 56 कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, टेडी बीयर बनना, मोमबत्ती बनाना आदि कई प्रकार के प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि
    •एक योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड के माध्यम से मनरेगा में 100 दिन काम के पूरा करता है तो उसका प्रशिक्षण नमामि गंगे के तहत करवाया जा रहा है, इसमें प्रशिक्षित व्यक्ति को हर घर नल जल योजना के लिए गांव में 2 प्लंबर नियुक्ति की जानी है।शिक्षिका साधना देवी और मोटीवेटर निर्दोष कुमार ने सभी उपस्थिति प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किये।इस अवसर पर
    सहयोगी कार्यकर्ता विमल कुमार, रामकुमार, ऐश कुमार, अशोक कुमार,श्याम नारायण उपस्थित रहे।
    महिला साक्षरता केंद्र इन्गोहटा में महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्टी एवं जागरूकता कार्यक्रम में
    मुख्य अतिथि डा० सोमवंशी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा हमीरपुर एवं अंकुर सचान पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु धन प्रसार अधिकारी रामबहादुर पशु चिकित्शालय सुमेरपुर से तथा जिला उद्द्यान विभाग हमीरपुर से ज्ञानेंद्र तिवारी उद्द्यान निरीक्षक ग्राम इन्गोहटा के प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह उपस्थित रहे ।
    बाएफ़ के तरफ से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वंश नारायण विश्वकर्मा बाँदा , बाएफ़ केंद्र प्रभारी इन्गोहटा बेनी माधव तिवारी व शिक्षिका पद पर तैनात संध्या देवी, मेल मोटिवेटर अशोक कुमार एवं ग्रामीण महिलाये एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे |
    इस मौके पर जिला उद्द्यान विभाग से आये हुए उद्द्यान निरीक्षक ज्ञानेंद्र तिवारी के द्वारा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी एवं विभाग की वेबसाईट पर पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक किसान भाइयो को योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
    अंकुर सचान पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर के द्वारा लम्पी स्किन डिजीज लक्षण बचाव एवं टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं पशुधन बीमा के बारे में एवं कीड़े की दवा के लाभ के बारे में भी चर्चा की गयी ।
    श्री रामबहादुर पशु चिकित्सालय सुमेरपुर के द्वारा मुर्गी पालन, पैकयार्ड पोल्ट्री योजना, पशु पालन, पशुधन बीमा इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
    कल्लू सिंह प्रधान इन्गोहटा के द्वारा महिलाओं एवं किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन करवा करके लाभ लें |
    प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, बाँदा के द्वारा महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं आजीविका मिशन के बारे में चर्चा की गयी ,
    मुख्य अतिथि डा० सोमवंशी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा हमीरपुर के द्वारा पशुपालन प्रबंधन, नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान के फायदे, रोग नियंत्रण पशुधन के फायदे कम्पोस्ट खाद इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी
    इस मौके पर सहयोगी राम कुमार, निर्दोष कुमार, ऐश कुमार एवं ग्रामीण किसान भाई एवं महिलाये भारी संख्या में उपस्थित रही । अध्यक्षता कर रहे मेल मोटिवेटर अशोक कुमार द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं किसानों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया |

  • राजू दानवीर ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर किया प्रणाम

    नालंदा जिला के रहुई प्रखंड क्षेत्र के मोरा तालाब में : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने छठ घाट पर जाकर महापर्व छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया। इस मौके पर उन्होंने छठ व्रतियों से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर मेरी तरफ से आप सभी माता-बहनों और सम्पूर्ण बिहार वासियों को मंगल कामना देता हूं। छठी मइया की कृपा से हमारे प्रदेश में सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे। छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है।

    वहीं, पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में राजू दानवीर ने कहा कि हमारे नेता ने स्पष्ट कह दिया है कि भाजपा के लोगों ने झूठे वादे कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। झूठे चुनावी वादे करने वाली भाजपा उपचुनाव में अगर कहती है कि वे कुछ देंगे कुछ करेंगे, तो ये सरासर झूठ है। हमारे नेता श्री पप्पू यादव जी ने साफ कहा है कि हमारा समर्थन प्रदेश हित में है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव कहीं न कहीं देश को बड़ा संदेश देगा। भाजपा ने हर बार झूठे वादे से लोगों को गुहमराह करने का काम किया। जनता इस बात को बखूबी समझती है, इसलिए इस चुनाव का परिणाम भाजपा के खिलाफ आएगा और उनकी करारी हार होगी।

  • छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया

    सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। अपने परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के बाद व्रती हवन और पारण करने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

    इस महापर्व को लेकर बिहार शरीफ शहर के सभी छठघाट को पूरी तरह से सजाया गया। छठ पूजा को लेकर कौसुक मोरा तालाब बड़गांव औगारी मंगराही छठघाट की साफ सफाई भी किया गया। ईस बार छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर चेंजिंग रूम भी बनाया गया है एवं सभी छात्र घाट पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नाव और गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। नालंदा जिला अधिकारी एवं नालंदा पुलिस कप्तान खुद छठपूजा को लेकर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

  • भारत-नेपाल को जोड़ने वाली मेची नदी पर छठ में जुटते हैं लाखों श्रद्धालु

    नेपाल से आदित्यनाथ

    लोक आस्था का महापर्व छठ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है। इसका नजारा नेपाल में भी देखने को मिला। यहां के लोग दीपावली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारी में जुट गए थे। घाट की सफाई का जिम्मा दोनों देशों के लोग स्वयं उठाते हैं। नेपाल के लोग कहते हैं कि भारत की संस्कृति हमारी आत्मा है। हर त्योहार में दोनों देश के लोग आपस में मिलते-जुलते हैं।बिहार के किशनगंज की सीमा से सटे नेपाल के भद्रपुर जिला और पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से सटे झापा जिला को मेची नदी जोडती है। नदी के पूरब दिशा में बिहार बंगाल और पश्चिम में नेपाल के श्रद्धालु छठ पूजा के लिए जुटते हैं। नेपाल से भारत को जोड़ने के लिए सीमा पर दो बड़ा पुल भी है। सीमा पर 24 घंटे दोनों देशों की पुलिस इंडो नेपाल-बीएसएफ जवान चौकसी के लिए तैनात रहती है। भारत की सीमा से सटे भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत की सीमा से सटे छठ घाट को तैयार करने में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए गए हैं

    पंचायत से घाट तक रोशनी और सजावट की भी व्यवथा की गई है। घाट पर पंचायत के साहनी टोला, गलगलिया, नेमुगुडी, पासवान टोला, दरभंगिया टोला, पानीटंकी, खोरीबाडी, घोषपुर आदि स्थानों के श्रद्धालु अंतराष्ट्रीय सीमा के मेची नदी किनारे छठ पूजा करने आते हैं। यहां पर आस्था का आलम है कि मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग भी छठ पूजा में श्रद्धा भाव से सहयोग करते हैं। नेपाल के श्रद्धालु विनायक चौधरी ने कहा कि यहां पर बिहार और उत्तर प्रदेश के काफी संख्या में लोग रहते हैं। नेपाल के भद्रपुर, चंद्रगुडी, बिर्तामोड, काकरभिटा धुलावाडी आदि स्थानों के लोग मेची नदी में अर्घ्य डालने आते हैं। घाट की सफाई कर रहे मो रेहान ने कहा कि हमलोग हर साल छठ घाट की सफाई करते हैं। यहां पर त्योहार मनाने में कोई भेदभाव नहीं है। हमलोगों का परिवार भी पूजा में शामिल होते हैं। सीमा पर बसे गांवों में बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। खास बात है कि नेपाल के बाजार में छठ पूजा का सामान बिहार-बंगाल से भेजे जाते हैं। सीमा पर चौकसी रहने के कारण नदी के रास्ते सामानों की ढुलाई की जाती है

    हालांकि छठ पूजा के दिन सीमा पर चौकसी में ढिलाई रहती है लेकिन संदिग्धों पर सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा उपक्रम से निगरानी रखी जाती है। हालांकि भद्रपुर के कांग्रेस विधायक ओपी सरावगी भी नेपाल के श्रद्धालुओं को सहयोग करते हैं। यहां कि सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए खड़ी रहती है। भद्रपुर में छठ पर्व को लेकर एक बड़ा बाजार लगा है जो दिपावली में ही सजकर तैयार हो गई थी। यहां पर नेपाली और भोजपुरी भाषा की छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है। मेची नदी का पार्ट करीब दो किलो मीटर चौड़ा है। भद्रपुर और काकरभिटटा पुल के दोनों ओर करीब एक-एक किलो मीटर का छठ घाट बनाया गया है। हालांकि सीमा से जुड़े गांव के लोग अलग-अलग स्थानों पर घाट तैयार कर पूजा कर रहे हैं। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के नहाय-खाय के दिन से दोनों देशों के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे गांवों में उत्साह और उत्सव का माहौल है।

  • नव्या नंदा दे सकती हैं शादी किए हुए बिना बच्चे को जन्म…नानी जया बच्चन ने खोली परिवार की दबी बात


    यह सभी को पता है कि जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ कैसे रिश्ते हैं। उनकी पोती नव्या नंदा नवेली का पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ काफी लोकप्रिय है। ऐसे में शो में जया अब तक कई खुलासे करती आई हैं. हालांकि इस बार जया बच्चन ने रिलेशनशिप को लेकर बेहद दिलचस्प बातें कही हैं। वहीं वह अपनी पोती के बारे में कई ऐसी बातें शेयर करती हैं, जो उनकी पोती के साथ उनके बंधन को साफ तौर पर दर्शाती हैं और यह भी दर्शाती हैं कि जया बच्चन आज के जमाने की दादी हैं और इस पीढ़ी को वह कितनी अच्छी तरह समझती हैं।

    फैंस के लिए मिसाल हैं अमिताभ-जया: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का रिश्ता लाखों फैंस के लिए एक मिसाल है। ऐसे में हाल ही में जया बच्चन ने रिलेशनशिप को लेकर खास बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि किसी भी रिश्ते को अंत तक चलने के लिए शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है। जया बच्चन ने कही ये बात: अपनी पोती नव्या नंदा नवेली के मशहूर पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में जया बच्चन ने बताया कि हमारे समय में हम रिश्तों के साथ इतना प्रयोग नहीं कर सकते। शारीरिक बनावट बहुत महत्वपूर्ण है।

    ‘नौसेना भले ही बिना शादी के: जया ने कहा कि प्यार, ताजी हवा और समायोजन पर आधारित रिश्ते अकेले नहीं टिक सकते। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि नव्या नवेली नंदा की शादी के बिना, उन्हें बच्चा पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रिश्तों के बारे में कही खास बातें: जया ने कहा, “लोग इस पर आपत्ति जताएंगे, लेकिन मेरा मानना ​​है कि शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है।” यह प्रयोग हमारे समय में नहीं हो सकता था, लेकिन आज की पीढ़ी कर सकती है और क्यों नहीं? यही बात दीर्घकालिक संबंधों के लिए भी जिम्मेदार होती है।

    युवाओं को दी खास सलाह: नई पीढ़ी को विशेष सलाह देते हुए जया ने कहा कि आज कहीं न कहीं भावनाओं की कमी है. मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपका कोई अच्छा दोस्त होगा जिसके साथ आप कई काम कर सकते हैं। जैसे मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। चलो शादी करते है। क्योंकि समाज यही चाहता है। ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर: मुझे शादी से पहले बच्चे पैदा करने में भी कोई आपत्ति नहीं है। मुझे वास्तव में कोई आपत्ति नहीं है। जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के बारे में भी खूब बातें कीं।

    फिल्म में नजर आएंगी जया बच्चन: श्वेता बच्चन जया और अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी संतान हैं। श्वेता बच्चन का जन्म 1974 में हुआ था और अभिषेक बच्चन का जन्म जय में हुआ था और अमिताभ ने जया बच्चन से शादी की थी, जो करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। फिल्म में रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी हैं। साल में रिलीज होगी फिल्म

    [rule_21]

  • Train Boarding: रेलवे ने बोर्डिंग को लेकर दी ये बड़ी अपडेट, ट्रेन पकड़ने से पहले करना होगा ये


    Train Boarding update, डेस्क: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यदि आप भी रेगुलर रेल यात्री हैं या अक्सर रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंडियन रेलवे ने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। हाल ही में IRCTC ने ट्रेन में बोर्डिंग(Boarding) से जुड़े एक नियम में बदलाव कर दिया है। तो चलिए आपको बताएं की आपको क्या बदलाव का सामना करना होगा।

    रेलवे ने बदला ये नियम

    रेलवे ने बदला ये नियम : रेलवे के जरिए प्रतिदिन इस्तेमाल किए जाएं वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। IRCTC ने हाल ही में ट्रेन बोर्डिंग(Boarding) से जुड़े नियम में परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन के बाद अब यात्रियों को अपने ट्रेन के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। ओरिजनल रेलवे स्टेशन की जगह पर अपने बोर्डिंग स्टेशन(Boarding station) किसी अन्य जगह से भी बदला जा सकता है। रेलवे इसके लिए न तो आपसे कोई चार्ज करेगा और न ही कोई फाइन लगाएगा।

    कब बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन : वजह  कुछ भी हो पर आप टिकट बुक करने के बाद भी आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल पाएंगे। जैसे की यदि आपका बोर्डिंग स्टेशन (Boarding station) किसी बहुत दूर जगह पर है तो उसे बदलकर करीब की जगह वाले स्टेशन को बोर्डिंग स्टेशन बनाया जा सकता है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा सिर्फ़ उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने टिकट ऑनलाइन IRCTC पोर्टल से बुक हुई होगी। एजेंट की मदद से बुक कराई गई टिकट पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।

    घर बैठे-बैठे बदले बोर्डिंग स्टेशन

    1. सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train पर जाएं।
    2. इसके बाद, अपना लॉग इन और पासवर्ड डालकर ‘Booking Ticket History’ सेक्शन पर जाएं।
    3. अब आपको ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट बदलने का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
    4. अब आपको पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
    5. नए रेलवे स्टेशन वगैरह का नाम डाल देने के बाद इसे सबमिट कर दें
    6. आपको इसके बारे में कंफर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा.

    ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे पहले करना होगा बदलाव : किसी भी यात्री को यदि अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना है तो ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले ये परिवर्तन करना है। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ये चेंज बिलकुल जरूरी समय में करना चाहिए।  क्योंकि अगर एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर बोर्डिंग स्टेशन को लेकर बदलाव कर दिए गए तो फिर पैसेंजर अपने ओरिजनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता।

    वर्ना देना होगा फाइन : बोर्डिंग स्टेशन से जुड़ी सभी जानकारी सिस्टम में अपडेट हो जायेगी। जिसके बाद ही आप अपना स्टेशन बदल सकते हैं। पर याद रहे कि ये प्रक्रिया IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही की जाएगी। साथ ही कोई भी पैसेंजर यदि बोर्डिंग स्टेशन का बदलाव किए बिना किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे फाइन देना पड़ सकता है। इसके वाला केवल एक ही बार बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकता है। बार-बार बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदल सकते हैं।

    [rule_21]

  • निरंकारी सेवा मंडल की ओर से चलाया गया सफाई अभियान – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। निरंकारी सेवा मंडल की ओर से छठ पर्व को लेकर सफाई अभियान चलाया गया और सरबहदा, खुशहालपुर गांव होते हुए पैमार नदी तक सड़कों एवं गलियों में लगी गंदगी, कुड़ा कचड़ों को हटाकर साफ सफाई किया गया।

    Cleanliness campaign launched by Nirankari Seva Mandal 1

    इस दौरान सेवा मंडल प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि नर सेवा नारायण पूजा धर्म से जोड़ता है, तोड़ता नहीं है। स्वच्छ गांव या शहर नली या गली रहने से वातावरण स्वच्छ रहता है और गंदगी कारण होने वाली विभिन्न प्रकार के बीमारियों से लोगों का बचाव होता है।

    इस मौके पर खुशहालपुर गांव के व्यवस्थापक सागर प्रसाद, साधुशरण, कृष्णा प्रसाद, संतोष कुमार, योगेन्द्र, डोमन राम, भोला प्रसाद, विनोद यादव, सरबहदा गांव के व्यावस्थापक लीला देवी, विमला देवी, फुल कुमारी, गिरजा देवी, धानो देवी, कारी देवी, भूतपूर्व मुखिया रामवली यादव, चंद्रिका सिंह, जानकी पासवान समेत दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे।

  • औंधे मुंह गिरे Gold के दाम – अब ₹30,000 से भी कम में खरीदें एक तोला सोना..


    दिवाली के बाद आज छठ का पवन महापर्व है। आप सभी लोगों को छठ के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। छठ महापर्व के मौके पर अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। छठ पर्व से पहले एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है।

    इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति 10 gm की दर और चांदी 221 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ती हुई। इस तरह शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 57419 रुपये प्रति किग्रा के सस्त पर जाकर बंद हुई।

    शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है दाम :

    शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है दाम : गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को ही जारी होगा।

    शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का भाव :

    शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का भाव : शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50779 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। जबकि चांदी (Silver Rate) 211 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

    [rule_21]